विषय सूची
हर किसी के जीवन में पिता की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। पिता जीवन के हर मोड़ पर अपने बच्चों का साथ निभाते हैं। कई बार जीवन में पिता का साथ जल्दी छूट जाता है। ऐसे में उनकी याद हरदम सताती है। इस दर्द को लोग कभी अपनों के साथ शेयर करते हैं, तो कभी शायरी के रूप में स्टेटस लगा लेते हैं। हम भी मॉमजंक्शन के इस आर्टिकल में स्वर्गीय पापा की याद में कोट्स, स्टेटस व शायरी लेकर आए हैं। इन्हें पढ़कर अपना दिल हल्का करने के साथ ही दर्द को भी बयां करने में मदद मिल सकती है।
चलिए, सीधे पढ़ते हैं स्वर्गीय पापा के याद में लिखे कुछ कोट्स, शायरी और स्टेटस।
100+ स्वर्गीय पापा की याद में कोट्स,स्टेटस व शायरी | Miss U Papa After Death Status, Quotes And Shayari In Hindi
पिता के देहांत के बाद उन्हें अपनी यादों में बसाकर जिन्दा रखा जाता है। उन्हीं यादों को समय-समय पर कोट्स, स्टेटस और शायरियों के जरिए अपनों तक पहुंचाया भी जा सकता है। इस लेख में आगे हम स्वर्गीय पापा की याद में शायरी, कोट्स और स्टेटस को अलग-अलग भागों में दे रहे हैं।
लेख में सबसे पहले हम स्वर्गीय पिताजी के लिए स्टेटस लेकर आए हैं।
स्वर्गीय पिताजी के लिए स्टेटस | Miss U Papa Status In Hindi After Death
स्वर्गीय पिता की याद में स्टेटस डालने का मन करता है, लेकिन यादों से जुड़ा सही कंटेंट नहीं मिल रहा है, तो लेख का यह हिस्सा मददगार साबित हो सकता है।
- जब भी पापा की याद आती है,
मेरी आंखों में नमी आ जाती है,
उसके बाद हंसते हुए चेहरे पर,
एकदम से खामोशी छा जाती है।
- पापा के बाद अकेला महसूस करता हूं,
हर पल तन्हाई के आलम में रहता हूं,
कोई पूछे कैसा है, तो अच्छा हूं कह देता हूं,
पर अंदर से मैं बिल्कुल टूटा हुआ रहता हूं।
- पापा आप मेरा सहारा थे,
मेरी मंजिल का किनारा थे,
अब मैं अकेला हो गया हूं,
आप मेरे एक अच्छे साथी थे।
- जिंदगी जीना आपने सिखाया,
हर मुसीबत में साथ निभाया,
आपके जाने के बाद,
मैंने खुद को अकेला पाया।
- हर मंजिल अधूरी है आपके बिना,
ये जीवन अधूरा है आपके बिना,
आप थे तब सब आसान लगता था,
अब जीना भी मुश्किल है आपके बिना।
- पापा मेरी यादों में हमेशा रहोगे आप,
हमेशा हमें खुश रखते थे आप,
जब से छोड़कर गए हो हमें,
ये जीवन लगने लगा है श्राप।
- इतनी जल्दी चले जाओगे ये सोचा नहीं था,
आपसे दूर होने के लिए मैं तैयार नहीं था,
आपकी बातें मुझे अब जीवन का ज्ञान देती हैं,
मुझे माफ करना तब मैं आपकी बातें नहीं सुनता था।
- पिता की याद आती है,
अक्सर मुझे रुलाती है,
उनकी कुछ कहीं बातें,
चेहरे पर मुस्कान लाती हैं।
- आपने जीवन का जरूरी ज्ञान दिया,
हमेशा मेरे फैसलों का सम्मान किया,
कभी मुसीबत में अकेला नहीं छोड़ा,
जीवन के हर मोड़ पर मेरा साथ दिया,
फिर क्यों अब हमेशा के लिए हाथ छुड़ा लिया।
- आपके जैसा कोई प्यार नहीं करेगा,
आप जैसा मेरे लिए कोई नहीं लडे़गा,
जब आप थे तब मैं बहुत खुश थी,
आपके बिना ये जीवन खुशी से नहीं कटेगा।
- पिता की याद आती है, तो उनकी तस्वीर देख लेता हूं,
छोड़कर तो चले गए हैं, फिर भी उन्हें अपने पास महसूस कर लेता हूं।
- पिता का प्यार मेरे साथ है,
न होकर भी पिता मेरे पास है,
आपके होने का मुझे एहसास है,
तभी तो जिंदगी खुशहाल है।
- बचपन में गोदी में खिलाया,
सीने में सिर रखकर सुलाया,
आपके जाने के बाद हर दिन,
आपकी यादों ने मुझे रुलाया।
- कभी-कभी अकेले बैठकर आपको याद करता हूं,
आपसे फिर मिलने के लिए खुदा से फरियाद करता हूं,
जिस जगह छोड़कर गए हो आप,
मैं उसी जगह पर अक्सर आपका इंतजार करता हूं।
- काम करने का मन नहीं करता,
किसी भी काम में मन नहीं लगता,
जब से आप दूर गए हो पापा,
तब से जीना आसान नहीं लगता।
- आपके साथ खुलकर हंसता था,
मैं अपने मन की करता था,
कभी-कभी आपसे लड़ता था,
पर पापा मैं आपकी परवाह करता था।
- आपके जैसा कोई प्यार नहीं करता,
आपके जैसा मेरे लिए कोई नहीं लड़ता,
अब आप नहीं हो मेरे पास,
इसलिए अक्सर मेरा जी है डरता।
- मेरी सफलता आपकी वजह से है,
मेरी कामयाबी आपकी वजह से है,
मेरी इस कामयाबी का क्या मतलब,
जब आप मेरे जीवन में नहीं हैं।
- आपकी याद में ही दिन बीतता है,
आपसे ही तो दिन शुरू होता है,
जब आपकी याद सताने लगती है,
तब मेरी ये आंखें जी भरकर रोती हैं।
- आप अच्छाई का प्रतिक हो,
न होकर भी दिल के करीब हो,
पापा आपके न होने से फर्क पड़ता है,
आप ही तो मेरे लिए सबसे खास हो।
- पापा ये जिंदगी बस चल रही है,
आपकी कमी मुझे खल रही है,
आपके जाने के बाद पापा,
मेरी आंखें सिर्फ नम हो रही हैं।
- यादों की बारात आती है,
जब रात आती है,
फिर आंखों में मेरी,
आंसू ले आती है।
- अपने जज्बात को छुपाता हूं,
दुख है आपके जाने का बहुत,
पर मैं किसी को नहीं बताता हूं।
- उनकी डांट में भी प्यार था,
वो मेरा जिगरी यार था,
यूं छोड़कर चले गए पापा
आपसे ही तो सपना साकार था।
- वैसे तो सारे गम इस दुनिया के मैं हंस कर यूं ही ढो लेता हूं,
पर याद आपकी जब भी आती है मैं तन्हाई में रो देता हूं।
- मुझे अपना कहने वाला कोई रहा नहीं,
अब और जीने की मुझे चाह नहीं,
पापा आप मुझसे हमेशा के लिए दूर हो गए,
अब किसी और के पास रहने की चाह नहीं।
- एहसास हर एक पल होता है,
आप यही हो, लगता है जैसे,
मुमकिन काश ये हो जाता,
लेकिन मुमकिन हो कैसे।
- धूप में आप मेरे छांव थे,
कटे भरे रास्ते में मेरे पांव थे,
हर दुख के सागर को पार कर दे,
आप मेरी ऐसी नाव थे।
- आपकी कमी जब भी है खलती,
यादों में आपसे मुलाकात कर लेते हैं,
आपसे अब मिलना मुमकिन ही नहीं,
इसलिए आपकी तस्वीर से बात कर लेते हैं।
- कदम-कदम पर साथ देते थे,
गिरने पर उठाने के लिए हाथ देते थे,
कभी मुझे बुरा-भला नहीं कहा,
हमेशा मेरे लिए अच्छी बात कहते थे।
- पहले डरता था डांट से आपकी,
अब आपकी खामोशी बहुत सताती है,
एक बार आप वापस आ जाओ लौटकर,
हमें आपकी याद बहुत रुलाती है।
- जीवन में रास्ता दिखाया आपने,
मुश्किल से लड़ना सिखाया आपने,
बिगड़ा हुआ था मैं बहुत पापा,
एक अच्छा इंसान बनाया आपने।
- अब तो ये दुनिया सूनी-सूनी सी लगती है,
आपके जाने के बाद अब तो तन्हाई डसती है,
निकल आते हैं आंसू और थम जाता है वक्त,
आप नहीं हैं लेकिन आपकी परछाई दिखती है।
- मेरे पिता का कर्ज है मेरे ऊपर,
कांपते हाथों से मेरी तकदीर बना दी थी,
कैसे चुकाऊंगा उनका एहसान जीवन में,
मेरे भविष्य की सुंदर तस्वीर बना दी थी।
- अब मैं काफी बदल गया हूं,
आपके जाने से सहम गया हूं,
अब अकेले में डर लगता है मुझे
मैं पहले जैसा नहीं रहा हूं।
आइए, अब पढ़ते हैं स्वर्गीय पापा की याद में लिखी गई कुछ न्यू व बेहतरीन शायरी।
स्वर्गीय पिता की याद में शायरी | Miss U Papa Shayari In Hindi After Death
स्वर्गीय पापा की यादों को शायरी के माध्यम से अपनी स्टोरी या स्टेटस में डाल सकते हैं। साथ ही अपने रिश्तेदारों और भाई-बहनों के साथ इन शायरियों के माध्यम से अपने दुख को बयां भी कर सकते हैं।
- भीड़ में खो जाता हूं,
आपकी याद में रो देता हूं,
छोड़कर चले गए आप,
पर आपको मैं साथ देखता हूं।
- एक कलाकार पत्थर को मार-मार कर भगवान बनाता है,
पापा अब मुझे आपके डांटने का मतलब समझ आता है।
- मैं आपके नाम से जाना जाता हूं,
आपके नाम से पहचाना जाता हूं,
आप नहीं हो मेरे साथ में पापा,
पर जीवन भर आपका बेटा कहलाना चाहता हूं।
- मेरे दिल के अरमान दिल में ही रह गए,
आपकी याद में आज फिर आंसू बह गए।
- आपके न होने से बहुत फर्क पड़ता है,
हर दिन मेरा दुख में कटता है,
नहीं रोना चाहता हूं मैं भी अब,
पर आपकी याद में आंसू गिर ही जाता है।
- पापा ने कंधे पर बैठाकर घुमाया,
उंगली पकड़कर चलना सिखाया,
आपके जाने के बाद मुझे,
आपकी यादों ने हरदम सताया।
- मेरे पापा की हंसी सबसे प्यारी थी,
मेरे और पापा के बीच अच्छी यारी थी।
- मैं सारी जिंदगी आपके दिखाए रास्ते पर चलूंगा,
अपने इस जीवन में कभी गलत काम नहीं करूंगा,
जब तक जिंदा रहूंगा मैं, तब तक आपको याद करूंगा।
- आपके संस्कार को आगे बढ़ाना है,
पापा अपने जो सिखाया है,
वो अपने बच्चों को सिखाना है,
मुझे भी एक दिन आपके पास आना है।
- आपका एहसान कभी चूका नहीं सकता,
आपका सिर कभी झुका नहीं सकता,
जितना आप मेरे लिए कर गए हो पापा,
कोई उतना किसी के लिए कर नहीं सकता।
- आपकी बातें मुझे राह दिखाती है,
सही गलत का मतलब बताती है,
जब मैं कुछ गलत करने का सोचता हूं
तब मुझे वो बातें सही राह में लाती है।
- अगले जन्म फिर अपना बच्चा बनाना,
अगली बार साथ मेरा पूरी उम्र निभाना,
अभी अकेला छोड़कर चले गए हो आप,
अगले जन्म में जल्दी छोड़कर न जाना।
- आप समय से पहले छोड़ गए,
हमेशा के लिए मुंह मोड़ गए,
जाते-जाते हमारी आंखों में,
जिंदगी भर के लिए आंसू दे गए।
- आपकी तस्वीर को देखते रहता हूं,
आपको जल्दी क्यों ले गए,
ये मैं भगवान से कहता रहता हूं।
- पापा आपके बिना ये दुनिया वीरान लगती है,
जहां भी जाऊं वो जगह मुझे श्मशान लगती है,
आप मेरी पूरी दुनिया थे पापा,
आपके बिना मुझे सारी दुनिया बेगानी लगती है।
- ये जीवन आपका है पापा
आपके ही गुण गाऊंगा,
अपने जो मेरे किया है
वो मैं कभी नहीं भूल पाऊंगा।
- घर अब वीरान हो गया है,
अपने अब अनजान हो गए हैं,
जब से पापा छोड़ गए हैं,
तब से हर काम रुक गया है।
- पापा आपको कंधे पर उठाकर रोया,
आपके जाने पर पूरी रात नहीं सोया,
आपके साथ बिताया लम्हा याद आ रहा था,
उन यादों को मैंने अच्छे से है संजोया।
- पापा आपने कभी कोई गम न होने दिया,
अपना सब कुछ मेरे नाम किया,
मुझे यूं छोड़कर चले गए हो आप ,
जिस पर मैंने कभी यकीन नहीं किया।
- पापा छोड़कर चले गए, फिर भी लगता है कि वो साथ है,
मुझे अब भी लगता है कि मेरे सिर पर उनका हाथ है।
- इस दुनिया में कोई नहीं रहा अपना,
अब अधूरा हो गया है मेरा हर सपना,
सब आपसे ही था पापा,
अब मेरा कुछ भी नहीं रहा जो है मेरा अपना।
- आपकी डांट में प्यार था,
मैं उस बात से अनजान था,
जब आपकी डांट का मतलब समझा,
तब न आप मेरे और न मैं आपके पास था।
- आपसे परिवार पूरा होता था,
आपके बिना परिवार अधूरा है,
आपसे ही मेरा दिन शुरू होता था,
आपके बिना मेरा दिन अधूरा है।
- आपकी याद आती है, तो जी भर के रो लेता हूं,
खुशी के मौके पर भी अक्सर दुखी हो जाता हूं।
- समय चला गया, छोड़ गई परछाई,
पापा के बाद सिर्फ रह गई तन्हाई,
आ जाते हैं अक्सर आंखों में आंसू,
जब याद आती है हमारी छोटी-छोटी लड़ाई।
- अब हर पल तनहा रहता हूं मैं,
पापा के याद में खोया रहता हूं मैं,
जब उनकी यादें हद से ज्यादा सताती है
तब अकेले बैठकर रोते रहता हूं मैं।
- मेरी आंसू से ज्यादा कीमती पापा की याद है,
उनकी यादें ही तो मेरी असली जायदात है।
- धन दौलत से बढ़कर ज्ञान दिया,
मुझपर बचपन से ध्यान दिया,
अंतिम समय में भी पापा ने मेरा ही नाम लिया।
- आपके साथ बिताए हर दिन हसीन थे,
भले ही कम थे, लेकिन खुशियों के दिन थे,
कोई भी हो स्थिति आप मेरे साथ खड़े थे,
मेरे लिए पापा तो कई लोगों से लडे़ थे।
- आप धूप में मेरे छांव थे,
डूबते दरिया में मेरी नाव थे,
जहां हर कोई खुश रह सके,
आप ऐसे ही सबके गांव थे।
- आपकी हर बात मुझे अच्छे से याद है,
आपके साथ बिताया हर साथ मुझे याद है,
उन यादों के जरिए ही आप मेरे पास हैं।
- आप से ही हर खुशी है,
आप से ही ये जिंदगी है,
अब आप नहीं हो,
तो कुछ अच्छा नहीं लगता,
आपसे ही तो मेरी खुशी है।
- अब दिन बिताना मुश्किल हो गया है,
पापा आपके बिना रहा नहीं जाता है,
आपकी कमी हर पल सताती है
आपके बिना कुछ भी नहीं भाता है।
- हमारी यादों में जिंदा हो आप,
हर पल हमारे साथ हो आप।
- बाबा आपका प्यार सबसे अलग था,
आपके साथ होने का एहसास सबसे अलग था।
लेख के अगले भाग में हम स्वर्गीय पापा की याद में कुछ बेहतरीन कोट्स बता रहे हैं।
स्वर्गीय पापा की याद में कोट्स | Miss U Papa Quotes In Hindi After Death
पिता के देहांत के बाद उनकी याद सताने लगे, तो कुछ यादों से जुड़े कोट्स को स्टोरी में डाल सकते हैं। स्वर्गीय पापा की याद में कोट्स कुछ इस प्रकार हैं।
- अच्छे इंसान को भगवान अपने पास ले जाता है,
पापा आपके जाने के बाद मैंने ये बात समझी है।
- पिता का प्यार निश्वार्थ होता है, वो अपने बच्चों के लिए कुछ भी कर सकता है।
- जीवन भर अपने बच्चों के लिए कमाता है
फिर भी अपने बच्चों से कुछ नहीं चाहता है।
- पिता-पुत्र को संस्कार देता है,
बदले में उनसे कुछ नहीं लेता है।
- पुत्र की हर ख्वाहिश पूरी करता है,
पुत्र के लिए दुनिया से लड़ता है,
अगर पुत्र को कुछ हो जाए,
तो पिता का दिल डरता है।
- पापा आपने मेरे लिए बहुत कुछ किया,
बिन मांगे मुझे सब कुछ दिया,
आज आप साथ नहीं हो मेरे,
इसलिए मेरा ये दिल रो दिया।
- पापा ने हमे हमेशा छांव में रखा
कभी गम की धूप नहीं लगने दिया।
- मेरा हौसला बढ़ाता रहा,
रास्ते से कांटे हटाता रहा।
- उंगली पकड़ कर चलाया है
हर तकलीफ में साथ निभाया है,
आपके जाने के बाद आज,
दोबारा आपकी याद ने रुलाया है।
- अब आपके साथ गुजरे लम्हों के सहारे जी रहे हैं,
आपके बिना पापा हर दिन हम गम के आंसू पी रहे हैं।
- पापा आपकी दौलत से नहीं, हमें आपसे प्यार है,
पास न होकर भी हमें आपका साथ महसूस होता है।
- पापा के गुजरने पर अकेला लगता है,
पापा के बिना कुछ अच्छा नहीं लगता है।
- आपके बिन एक और दिन नहीं बिता सकता,
आपके जाने का दुख शब्दों में नहीं बता सकता।
- हमें अकेला छोड़कर चले गए,
हमसे हमेशा के लिए मुंह मोड़ गए,
जाते-जाते कुछ हसीन यादें दे गए,
हमेशा के लिए आंखों में आंसू दे गए।
- मेरे लिए आपसे बढ़कर कोई नहीं था,
पापा अब आप नहीं हैं साथ मेरे,
फिर भी आप ही रहेंगे खास मेरे।
- आपका प्यार मिला मुझे
बेशुमार मिला मुझे,
कभी किसी चीज की कमी नहीं होने दी,
हर वक्त मेरी ही परवाह की।
- पापा आपने अपने हाथों से खिलाया,
हमेशा खुश रहने का तरीका सिखाया,
अपने अंतिम समय में भी
आपने मेरा साथ निभाया।
- आप सिर्फ पिता नहीं अच्छे दोस्त भी थे,
आपके जाने के बाद मैंने एक अच्छा दोस्त खो दिया ,
जब आपकी याद आई तो मैं जी भरके रो लिया।
- पापा मेरा सहारा थे आप,
मेरे लिए सबसे खास थे आप।
- पापा आप मेरी हिम्मत थे,
पापा आप ही मेरा जुनून थे,
आपके गोद में सुकून था।
- गिरने पर उठाया मुझे,
गलती करने पर सबक सिखाया मुझे,
जब भटक गया था राह,
तब सही रास्ता दिखाया मुझे।
- पापा आपके बिना सब सुना लगता है,
किसी भी काम में मेरा मन नहीं लगता है।
- पापा आपके जाने से जीवन अधूरा लग रहा है,
आंखें तो सो जाती हैं, पर दिमाग जग रहा है।
- पापा आपके स्वर्ग में जाने की देवताओं ने खुशियां मनाई होगी,
आपके आने की खुशी में हर जगह दीपक की रोशनी की होगी।
- हर दिन मुझे पापा की याद आती है,
उनकी यादें मुझे हर दिन रुलाती है।
- पिता का सहारा मिला,
खुशी का दिन मिला,
आपके जाने के बाद,
ऐसा दिन न दोबारा मिला।
- मेरे सपनों को उड़ान दिया,
मेरे शब्दों को जुबान दिया,
कभी न कोई गलत काम किया,
पापा ने सभी का सम्मान किया।
- पापा के साथ खुश रहता था,
कभी छोड़कर न जाना पापा से कहता था,
फिर भी पापा हमें छोड़ गए,
हमसे हमेशा के लिए मुंह मोड़ गए।
- हर वक्त खुश रखा मुझे,
कभी आंखों में आंसू नहीं आने दिया,
मेरे हिस्से के गम को भी,
पापा ने अपने नाम कर लिया।
- मां की कमी नहीं होने दी,
आंखों को नमी आने नहीं दी,
पिता होकर भी उन्होंने बखूबी,
एक मां की भी भूमिका अदा की।
- मां से मेरे लिए लड़ लेते थे,
मुझे कोई कमी नहीं होने देते थे,
वो पिता अब मेरे साथ नहीं हैं,
पर उनकी यादें अब भी मेरे साथ है।
पिता की परिवार में सबसे मुख्य भूमिका होती है। वो अपने बच्चों को खुश रखने के लिए हर हद से गुजारने के लिए तैयार रहते हैं। अगर किसी कारणवश पिता की मृत्यु हो जाए, तो उनकी याद बच्चों को भी खूब सताती है। ऐसे में पिता की यादों को अपनों के साथ साझा करने के लिए इस लेख की शायरी और कोट्स की मदद ले सकते हैं। समय-समय पर स्वर्गीय पापा की याद में लिखे गए कोट्स को पढ़कर अपना दिल भी हल्का कर सकते हैं।
Community Experiences
Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals.