Written by , (एमए इन जर्नलिज्म)

मां ऐसा शब्द है, जिसमें भावुकता और ममता दोनों छुपी हैं। इस शब्द को बोलने भर से ही दिल को सुकून मिलता है। वहीं, मां की हर दुआ में बच्चों की तरक्की और सलामती होती है। इसलिए, कहा जाता है कि दुनिया में मां का महत्व न तो कम हो सकता है और न ही उनके जैसा दुनिया में कोई दूसरा हो सकता है। मां के प्रेम और ममता का मूल्य अपना पूरा जीवन देकर भी नहीं चुकाया जा सकता। फिर भी अपनी भावनाओं को जाहिर करने के लिए मदर्स डे से बेहतर और क्या हो सकता है। ऐसा माना जाता है कि मदर्स डे की शुरुआत अमेरिका से हुई और धीरे-धीरे यह प्रचलन विश्वभर में फैल गया। आधुनिकता के दौर में इस दिन को खास बनाने और मां को थैंक-यू कहने के कई तरीके हैं, जिनके बारे में हम इस लेख में बता रहे हैं। साथ ही हम आपके लिए कुछ यादगार मदर्स डे गिफ्ट आइडियाज भी लेकर आए हैं।

आप इन 50 मदर्स डे गिफ्ट आइडियाज की मदद से इस मदर्स डे को बेहद खास बना सकते हैं।

मदर्स डे के लिए गिफ्ट – Mothers Day Gift Ideas in Hindi

1. ज्वैलरी बॉक्स

Jewelry box

मदर्स डे के दिन मां के प्रति अपने प्यार का इजहार करने और उन्हें एक बहतरीन तोहफा देने की सोच रहे हैं, तो हाथों से बना लकड़ी का बना ज्वैलरी बॉक्स बेहतर विकल्प हो सकता है। शानदार डिजाइन वाला यह बॉक्स आपकी मां को जरूर पसंद आएगा।

यहां से खरीदें

2. कस्टमाइज्ड 3 डी हार्ट क्रिस्टल शोपीस

Customized 3D Heart Crystal Showpiece

अगर आप मदर्स डे गिफ्ट कुछ अलग और हटकर देना चाहते हैं, तो कस्टमाइज्ड 3 डी हार्ट क्रिस्टल शोपीस पर भी एक नजर जरूर डालें। यह दिखने में खूबसूरत होने के साथ-साथ काफी थॉटफूल भी है। इसमें आप अपनी मम्मी की तस्वरी या पूरे परिवार की एक सुंदर-सी फोटो लगाकर मां को भेंट कर सकते हैं।

यहां से खरीदें

3. गोल्डन रोज

Golden Rose

मम्मी के लिए गिफ्ट लेने की सोच रहे हैं, तो एक बार गोल्डन रोज पर भी नजर डाल सकते हैं। मां ही है जिनकी वजह से हमारे जीवन में सुनहेरी चमक रहती है। इस चमक को बरकरार रखने के लिए मां को इस मदर्स डे अगर गोल्डन रोज दिया जाए, तो बात ही क्या है। जी हां, गोल्ड प्लेटेड रोज और इसके साथ एक ग्रीटिंग कार्ड देकर आप मदर्स डे को स्पेशल बना सकते हैं।

यहां से खरीदें

4. मोर्स कोड नेकलेस

Morse Code Necklace

मदर्स डे पर आप अपनी मम्मी को उपहार स्वरूप मोर्स कोड नेकलेस भी गिफ्ट कर सकते हैं। यह दिखने में शानदार और वजन में काफी हल्का होता है। इसे खासतौर पर हाथों से बनाया जाता है। लाइट ज्वैलरी पसंद करने वाले लोगों के लिए यह एक बेहतरीन उपहार हो सकता है।

यहां से खरीदें

5. स्मार्ट वॉच

Smart Watch

मदर्स डे के दिन उपहार में आप अपनी मां को स्मार्ट वॉच भी दे सकते हैं। यह वॉच मां की हृदय की गति, प्रतिदिन चले हुए कदमों व बर्न कैलोरी पर नजर रखेगा। इसमें इन सभी की जानकारी के साथ ही कॉल व मैसेज के नोटिफिकेशन भी आएंगे। एक स्वस्थ जीवनशैली के लिए यह गिफ्ट मां को दिया जा सकता है। विभिन्न प्रकार के ऐसे फिटनेस ट्रेकर आपको आसानी से मिल जाएंगे।

यहां से खरीदें

6. बेकिंग किट

Baking Kit

अगर आपकी मॉम को बेकिंग का बहुत शौक है, तो आप उन्हें ये किट गिफ्ट कर सकते हैं। इस किट में 42 तरह के बेकिंग टूल मौजूद हैं

यहां से खरीदें

7. स्मार्ट स्पीकर

Smart Speaker

अपनी स्मार्ट मॉम को आप स्मार्ट चीजें उपहार में दे सकते हैं। अगर आपकी मॉम गाने सुनने की शौकिन हैं या फिर फिट रहने के लिए म्यूजिक लगाकर रोज डांस करती हैं, तो यह गिफ्ट उनके लिए एकदम सटीक है। स्मार्ट म्यूजिकल बॉक्स में अलॉर्म सेट करने के साथ ही कॉल करने की भी सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा, इसमें एक हजार स्पेशियलिटी हैं, जो आपकी मां के जीवन को आसान बना सकती हैं।

यहां से खरीदें

8. स्पोर्ट्स शूज

Sports Shoes

इस मदर्स-डे मॉम को फिट रहने के लिए स्पोर्ट्स शूज भी गिफ्ट कर सकते हैं। आरामदायक और बेहतरीन रनिंग शूज आपकी मॉम को जरूर पसंद आएंगे।

यहां से खरीदें

9. लव शेप्ड नेकलेस

 Love shaped necklace

मॉम को आप लव शेप्ड यानी हार्ट के आकार का एक नेकलेस भी दे सकते हैं। खासकर, उस नेकलेस में अगर मॉम या मां लिखा हो, तो और भी बेहतर होगा। इससे आप मां के प्रति अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं। मॉम लिखा हुआ हार्ट शेप्ड नेकलेस पहनने पर सुंदर और आकर्षक लगता है।

यहां से खरीदें

10. टैन रिमूवल क्रीम

Tan Removal Cream

मदर्स डे में टैन रिमूवल क्रीम भी आप मां को बतौर गिफ्ट दे सकते हैं। अगर उन्हें धूप में निकलते ही टैन होने का खतरा बना रहता है, तो मदर्स डे गिफ्ट में टैन रिमूवल क्रीम से बेहतर और क्या हो सकता है। जैसे वो आपका ख्याल रखती हैं, वैसे ही आप भी यह तोहफा देकर उन्हें बता सकते हैं कि आपको भी उनकी फिक्र है।

यहां से खरीदें

11. इंग्रेव्ड वुडन फोटो प्लैक

Ingrewed Wooden Photo Plaque

नॉर्मल फोटो या फोटो फ्रेम गिफ्ट के तौर पर देकर बोर हो गए हैं, तो इस मदर्स डे मम्मी के लिए गिफ्ट लेते हुए आप यह वुडन का फोटो प्लैक खरीद सकते हैं। इसमें आप फोटो के साथ ही चंद लाइन में मां के प्रति अपने प्यार का इजहार भी कर सकते हैं।

यहां से खरीदें

12. स्किन टोनर

Skin Toner

अगर आपकी मां की दिनचर्या इतनी व्यस्त है कि वो अपनी त्वचा के प्रति ध्यान नहीं दे पातीं, तो आप उनकी मदद कर सकते हैं। आप मदर्स डे गिफ्ट के तौर पर उन्हें स्किन टोनर गिफ्ट कर सकते हैं। यह उनकी त्वचा के पीएच स्तर को संतुलित रखने के साथ-साथ पोषित भी करेगा।

यहां से खरीदें

13. कुशन

Cushion

मां के प्रति अपने प्यार को जाहिर करने के लिए उन्हें वर्ल्ड बेस्ट मॉम लिखा हुआ कुशन या फिर कुशन कवर भी गिफ्ट कर सकते हैं। आप मदर्स डे पर मां के कमरे में इसे अच्छे से सजाकर रख दें।

यहां से खरीदें

14. पर्सनलाइज्ड कैंडल शैडो क्यूब कैन

Personalized Candle Shadow Cube Can

मदर्स डे के परफेक्ट गिफ्ट में पर्सनलाइज्ड कैंडल शैडो क्यूब कैन भी शामिल है। जैसे कि नाम से ही आप समझ गए होंगे कि यह शैडो से संबंधित है। जी हां, इसे जलाने पर लव यू की शैडो नजर आती है। इसे आप कस्टमाइज करके लव यू मॉम, यू आर बेस्ट मॉम, लवेबल मॉम जो भी आपके मन में हो, वो लिखवा सकते हैं। इसे मॉम के रूम में टेबल पर रख सकते हैं, यह देखने में भी काफी खूबसूरत लगता है।

यहां से खरीदें

15. शोल्डर, बैक और फुट मसाजर

Shoulder, Back and Foot Massager

मां को दिनभर व्यस्त और थका हुआ देखकर आपको जरूर बुरा लगता होगा। कई बार आपने सोचा भी होगा कि अब से रोज मम्मी की मदद करेंगे, लेकिन कर नहीं पाते होंगे। अगर ऐसा है, तो आप इस मदर्स डे पर एक गिफ्ट से मां की सारी थकान दूर कर सकते हैं। आप मदर्स डे गिफ्ट के तौर पर उन्हें मसाजर दे सकते हैं। एक ऐसा मसाजर जो आपकी मॉम के शोल्डर, बैक और फुट की मसाज करके उन्हें रिलेक्स महसूस करा सके। यह थोड़ा महंगा जरूर है, लेकिन मां से बढ़कर कुछ नहीं है।

यहां से खरीदें

16. फेशियल किट

Facial Kit

मॉम की स्किन को बरकरार रखने के लिए मदर्स डे गिफ्ट में फेशियल किट को भी शामिल किया जा सकता है। जी हां, त्वचा को स्वस्थ और जवां बनाए रखने के लिए आप उन्हें मदर्स डे के गिफ्ट के तौर पर फेशियल किट भेंट कर सकते हैं। यह आसानी से ऑनलाइन उपलब्ध है।

यहां से खरीदें

17. स्टेनलेस लव यू मग

Stainless Love You Mug

मां द्वारा रोज कॉफी या चाय पीने के इस्तेमाल किया जाने वाला मग अगर आपके द्वारा गिफ्ट किया गया हो, तो निश्चित रूप से उन्हें बहुत अच्छा लगेगा। आप एक स्टेनलेस मग, जिस पर लव यू लिखा हो, वो उन्हें भेंट कर सकते हैं। स्टील होने की वजह से यह काफी क्लासी भी लगेगा।

यहां से खरीदें

18. किंडल पेपर वाइट

Kindle Paper White

अगर आपकी मॉम बुक पढ़ने की शौकिन हैं, तो उनके लिए किंडल पेपर वाइट परफेक्ट गिफ्ट होगा। इसे आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरह से खरीद सकते हैं। ऑनलाइन आपको इसकी कई वैरायटी मिलेंगी। आपकी मॉम चाहे घर के अंदर हो या फिर बाहर धूप में बैठी हों, इस पर किताब पढ़ना बेहद आसान है। इसमें एक साथ हजारों किताबें उपलब्ध हैं।

यहां से खरीदें

19. रिडिंग लैंप

Reading Lamp

अगर आपकी मां किंडल की जगह किताब को हाथ में लेकर पढ़ना पसंद है, तो आप उन्हें रिडिंग लैंप भी भेंट कर सकते हैं। यह रिचार्जेबल होने के साथ ही 40 घंटे बैकअप देता है। साथ ही इसे इस्तेमाल करना आसान है। यह वजन में हल्का है और इसे किसी भी किताब के साथ आसानी से अटैच किया जा सकता है। यह ज्यादा महंगा भी नहीं है।

यहां से खरीदें

20. बेस्ट मॉम ट्रॉफी

Best Mom Trophy

अगर बेस्ट मॉम का कॉम्पिटिशन होता, तो शायद हर कोई अपनी मां को बेस्ट मॉम के खिताब से नवाजना पसंद करता। अपनी इस ख्वाहिश को आप इस मदर्स डे पूरी कर सकते हैं। यह मां के लिए परफेक्ट गिफ्ट है। यह वो ट्रॉफी होगी, जो उनके निस्वार्थ ममता, हरदम साथ खड़े रहने और घर को बड़े ही प्यार से संभालने के जज्बे को सलाम करेगी। यह ट्रॉफी ग्रीटिंग कार्ड के साथ आती है।

यहां से खरीदें

21. स्पा गिफ्ट बास्केट

Spa Gift Basket

मॉम को आप स्पा बास्केट भी मदर्स डे पर गिफ्ट के तौर पर दे सकते हैं। ध्यान रहे कि गिफ्ट बास्केट में शावर जेल से लेकर अन्य स्पा संबंधी सभी जरूरी चीजें उपलब्ध हों।

यहां से खरीदें

22. लव फिल जर्नल (Love fill Journal)

Love Fill Journal

यह गिफ्ट आजकल ट्रेंड में है। इसकी मदद से आप मदर्स डे के दिन अपनी मां को यह बता सकते हैं कि कितनी सारी वजह हैं आपके पास उन्हें प्यार करने के लिए। मां के प्रति अपनी फिलिंग को जाहिर करना के लिए यह बॉक्स काफी अच्छा तरीका है। इस बॉक्स को खरीदकर बस आपको खाली जगह में लव लिखना होगा और मां को भेंट कर देना है।

यहां से खरीदें

23. इंग्रेव्ड रॉक

Ingrewed Rock

अगर मदर्स डे के लिए अब तक कोई गिफ्ट पसंद नहीं आया है, तो आप इंग्रेव्ड रॉक के बारे में भी सोच सकते हैं। यह बिल्कुल हटकर और आकर्षक दिखने वाला गिफ्ट है। इस रॉक में अपनी मां के लिए कुछ भी मैसेज लिखकर उन्हें दे सकते हैं।

यहां से खरीदें

24. स्क्रॉल कार्ड

Scroll Card

मदर्स डे के लिए गिफ्ट के तौर कुछ अलग-सा देना चाहते हैं, तो आप स्क्रॉल कार्ड को भी चेकआउट कर सकते हैं। इस कार्ड में मां के लिए कुछ अच्छी बातें और उन्हें धन्यवाद का संदेश दे सकते हैं। यह राजा महराजा के जमाने में इस्तेमाल होने वाले पत्र जैसा दिखता है, जो इसे दूसरे मदर्स डे गिफ्ट से अलग बनाता है और महंगा भी नहीं है।

यहां से खरीदें

25. मैसेज बॉक्स

Message Box

मदर्स डे गिफ्ट के रूप में आप मैसेज बॉक्स भी मां को दे सकते हैं। यह काफी प्यारा-सा बॉक्स होता है, जिसमें मां के लिए कोट्स और मैसेज लिखे होते हैं। यह सुनने में जितना अच्छा लग रहा है, दिखने में भी उतना ही प्यारा और अलग लगता है।

यहां से खरीदें

26. लेदर इंग्रेव्ड लॉक डायरी

Leather Engraved Lock Diary

अगर आपकी मॉम लिखने की शौकिन हैं, तो आप उन्हें डायरी भी गिफ्ट कर सकते हैं। नॉर्मल डायरी नहीं, बल्कि लेदर इंग्रेव्ड लॉक डायरी। इसमें अपने दिल की बातें लिखने के बाद आपकी मम्मी को आप गिफ्ट कर सकते हैं। इसका लेदर कवर इसे काफी अच्छा लुक देता है और यह हर किसी के बजट में भी है।

यहां से खरीदें

27. वॉच बैंगल

 27. वॉच बैंगल

अगर आप असमंजस में हैं कि इस मदर्स डे गिफ्ट के रूप में मां को घड़ी या बैंगल, तो आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं हैं। आप ये दोनों चीजें एकसाथ दे सकते हैं। जी हां, इन दिनों वॉच बैंगल काफी चलन में है। बैंगल में बड़ी ही खूबसूरती से वॉच को फिट किया गया है। यह आपकी मां की कलाई में बेहद खूबसूरत और ट्रेंडी लगेगी।

यहां से खरीदें

28. कस्टमाइज्ड वॉल क्लॉक

Customized Wall Clock

दिवार घड़ी मदर्स डे के गिफ्ट के लिए काफी बोरिंग गिफ्ट है, लेकिन इसी को अगर कस्टमाइज करके मां की तस्वीर को बैकग्राउंड में लगा दिया जाए, तो यह शानदार गिफ्ट बन सकता है। यह मां के कमरे की शोभा पर चारचांद लगा देगा। मां की कोई भी प्यारी-सी फोटो और मैसेज वॉल क्लॉक में लगवाकर आप उन्हें दे सकते हैं।

यहां से खरीदें

29. पायल

Payal

आपको अपनी मां के पैरों में पायल और उसकी खनक बहुत पसंद है, तो आप उन्हें पायल दे सकते हैं। पायल खरीदते समय डिजाइन का खास ख्याल रखिएगा। मां की पसंद के ही डिजाइन को चुनें। वैसे आप  मदर्स के लिए गिफ्ट के रूप में पायल को ऑनलाइन खरीद सकते हैं। यह बेहतरीन डिजाइन वाली पायल है, जो आपके मां के मन को जरूर मोह लेगी।

यहां से खरीदें

30. सेंसर फ्लावर लैंप

Sensor Flower Lamp

महीने की शुरुआत में ही सारे पैसे खत्म हो गए और अचानक याद आया की मदर्स डे है? अगर ऐसा कुछ आपके साथ हुआ है, तो कम बजट में आप एक आकर्षक तोहफा मां को दे सकते हैं। यह फ्लावर सेंसर लैम्प आपकी मॉम के रूम की शोभा बढ़ाएगा। यह ऑटो ऑन और ऑफ होता है। इसमें सेंसर है, जो कमरे में दूसरी लाइट के जलते ही खुद-ब-खुद बंद हो जाता है।

यहां से खरीदें

31. मोती रानी हार

Moti Rani Necklace

मदर्स डे के लिए गिफ्ट के रूप में आप मोती रानी हार भी खरीद सकते हैं। भले ही कितने किस्म के हार व नेकलेस मार्केट में मौजूद हों, लेकिन मोती रानी हार की बात ही अलग है। अगर आपकी मॉम ज्वैलरी की शौकीन हैं, तो उन्हें मोतियों का ये हार जरूर पसंद आएगा।

यहां से खरीदें

32. बोनसाई प्लांट (Bonsai Plants)

Bonsai Plants

आप अपनी मॉम को बोनसाई प्लांट भी गिफ्ट कर सकते हैं। यह इनडोर यानी घर के अंदर रखा जाने वाला प्लांट है। यह दिखने में काफी आकर्षक लगता है।

यहां से खरीदें

33. पोर्टेबल कॉस्मेटिक्स ट्रैवल बॉक्स

Portable Cosmetics Travel Box

मदर्स डे के लिए गिफ्ट ऐसा चुनना चाहते हैं, जिससे मां खुश हो जाए, तो आप पोर्टेबल कॉस्मेटिक्स ट्रैवल बॉक्स भी दे सकते हैं। कहीं भी ट्रैवल करते समय मॉम अपने कॉस्मेटिक्स को आराम से केरी कर सकती हैं।

यहां से खरीदें

34. स्कल्पटेड मेमोरी बॉक्स (Sculpted hand-painted memory box)

Sculpted hand-painted memory box

मदर्स डे के गिफ्ट में आप कुछ हटकर देना चाहते हैं और आपके पास बजट भी है, तो आप इसके बारे में सोच सकते हैं। यह तोहफा आपके और मां के बीच बीते हुए लम्हों की एक झलक देगा। यह गिफ्ट देखते ही मां की आंखों में खुशी के आंसू जरूर आएंगे। साथ ही यह उनके चेहर पर अलग-सी चमक भी जरूर लेकर आएगा। इस बॉक्स में छोटी-छोटी काम की चीजें संभाल कर रखी जा सकती हैं।

यहां से खरीदें

35. रोज बेस एलईडी लाइट

Rose Base LED Light

मां को इस मदर्स डे आप खाने पर कही बाहर ले जा सकते हैं या फिर खुद अपने हाथों से बनाकर डिनर करा सकते हैं। बेशक, इससे बेहतर तोहफा मां के लिए कुछ और नहीं हो सकता है। इस दौरान अपने प्यार का इजहार करने के लिए आप रोज बेस एलईडी लाइट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसमें मां के लिए कुछ खास लिखा हो। इसे डायनिंग टेबल में अच्छे से सजाकर मां को खाना सर्व किया जा सकता है।

यहां से खरीदें

36. वुडन फोटो एल्बम

Wooden Photo Album

वुडन फोटो एल्बम भी मदर्स डे के गिफ्ट का बेहतरीन विकल्प हो सकता है। इसमें आप अपनी, मां की और पूरे परिवार की कुछ तस्वीरों को डालकर उन्हें यादों से भरी एल्बम गिफ्ट कर सकते हैं। सुनहरी यादों को संजोकर रखने का इससे बेहतर तरीका और क्या हो सकता है।

यहां से खरीदें

37. वायर लेस हेड फोन

Wire lace head phone

अगर आपकी मां को सॉन्ग सुनने का काफी शौक है, तो आप उन्हें वायरलेस हेड फोन भी गिफ्ट कर सकते हैं। वायर वाले एयर फोन से फ्री रहकर वो आराम से गाने का लुत्फ उठा सकती हैं। चार्ज करने के बाद यह 20 घंटे तक का पावर बैकअप देता है। एमआई के इस हेड फोन में वॉयस कंट्रोल फंक्शन भी है यानी आप सिर्फ बोलकर ही अपनी पसंद के गाने सुन सकते हैं। साथ ही जरूरी कॉल्स भी सुन सकते हैं।

यहां से खरीदें

38. प्रिमिटिव (Primitives)

Primitives

इस मदर्स डे आप मॉम को प्रिमिटिव भी उपहार में दे सकते हैं। यह टेबल पर रखा हुआ बेहद सुंदर लगता है। खासकर, तब जब प्रिमिटिव पर मां के लिए कुछ खास संदेश लिखा हो।

यहां से खरीदें

39. विंड चाइम

Wind chime

मॉम के रूम के लिए आप एक विंड चाइम भी दे सकते हैं। यह देखने में बेशक साधारण-सा गिफ्ट हो, लेकिन जब यह हवा के चलते ही बजेगा, तो मां को आपके प्यार का एहसास दिलाएगा। साथ ही आपकी मां के कमरे की शोभा भी बढ़ाएगा।

यहां से खरीदें

40. लेडिज वॉलेट

Ladies Wallet

आप अपनी मां को लेडिज वॉलेट भी दे सकते हैं। इसमें आपकी मां एटीएम कार्ड, डीएल, वोटर आईडी और अन्य जरूरी कार्ड्स को संभाल कर रख सकती हैं। इस आकर्षक लेडिज वॉलेट के साथ पैन भी उपलब्ध है।

यहां से खरीदें

41. पर्सनलाइज्ड रिंग

Personalized Ring

मदर्स डे में मां को आप पर्सनलाइज्ड रिंग भी गिफ्ट कर सकते हैं। ऐसी रिंग की अंदर की साइड में आप अपनी मॉम के लिए अपनी भावनाओं को व्यक्त करता मैसेज लिखवा सकते हैं।

यहां से खरीदें

42. टेबल टॉप विंड मील फ्रेम (Tabletop Windmill)

Tabletop Windmill

अगर आपने सुंदर और आकर्षक मदर्स डे गिफ्ट खरीदने का मन बनाया है, तो आप टेबल टॉप विंड मील फ्रेम खरीद सकते हैं। यह दूसरे उपहारों के मुकाबले कुछ हटकर है और एक अलग ही छाप छोड़ता है। इसमें आप मां के साथ बिताए गए शानदार लम्हों की तस्वीरों को डाल सकते हैं। यह घर में टेबल पर रखा बेहद खूबसूरत नजर आता है।

यहां से खरीदें

43. वुडन ग्रीटिंग कार्ड

Wooden Greeting Cards

मां को आई लव यू कहने के लिए वुडन ग्रीटिंग कार्ड से बेहतर शायद ही कोई विकल्प हो सकता है। इसमें अंदर आप अपने मन की बातें लिखने के साथ ही उनके द्वारा किए गए सभी कामों के लिए शुक्रिया अदा कर सकते हैं। यह आम कागज के ग्रीटिंग कार्ड से बिल्कुल हट कर है और कभी न खराब होने वाली चीज है।

यहां से खरीदें

44. लाफिंग बुद्धा

Laughing Buddha

मम्मी के लिए गिफ्ट आइडिया पढ़ने के बाद भी कुछ समझ नहीं आ रहा है, तो आप उन्हें लाफिंग बुद्धा भी दे सकते हैं। लाफिंग बुद्धा को खुशहाली, समृद्धि और सभी मनोकामना को पूरा करने वाला माना जाता है।

यहां से खरीदें

45. कांचीपुरम साड़ी

Kanchipuram saree

आप मां को इस मदर्स डे सुंदर-सी साड़ी भी गिफ्ट कर सकते हैं। कांचीपुरम साड़ी अगर आप उन्हें मदर्स डे गिफ्ट के रूप में दें तो उन्हें बहुत अच्छा लगेगा। यह काफी फेमस किस्म की साड़ी है और आपकी मां इस साड़ी में बेहद सुंदर लगेंगी।

यहां से खरीदें

46. बेल ब्रास वॉल हैंगिंग गणेश भगवान

Bel Brass Wall Hanging Ganesh Bhagwan

भला किस मां को पूजा-पाठ पसंद नहीं होता। इसलिए, आप उनकी धार्मिक भावना को ध्यान में रखते हुए उन्हें सुंदर-सा हैंगिंग गणेश भगवान गिफ्ट कर सकते हैं। यह दिखने में भी खूबसूरत लगता है। इसमें बनी दीपक जलाने की जगह इसे और आकर्षक बनाती है।

यहां से खरीदें

47. फिटनेस रोप

Fitness rope

अगर आप मम्मी के लिए गिफ्ट खरीदने की सोच रहे हैं, तो फिटनेस रोप भी अच्छा विकल्प हो सकता है। इस मदर्स डे मां को फिट रखने के लिए यह गिफ्ट दें, ताकि वह हमेशा स्वस्थ रहें।

यहां से खरीदें

48. प्लेट शोपीस टॉरटॉइज

Plate Showpiece Tortoises

वास्तु, गुड लक और करियर के लिए कछुए को काफी अच्छा माना जाता है। अब अगर आपको मदर्स के लिए गिफ्ट में कुछ भी पसंद नहीं आ रहा है, तो आप इस गुड लक टॉरटॉइज प्लेट शोपीस के बारे में सोच सकते हैं। यह घर में खुशियाली लाने के साथ ही मां के जीवन में तरक्की भी ला सकता है।

यहां से खरीदें

49. फायर टीवी स्टिक

Fire TV Stick

अगर आपकी मम्मी HD प्रिंट वाली नई-नई मूवी देखने की शौकिन हैं, तो आप उन्हें अमेजन की फायर स्‍टिक दे सकते हैं। इसमें नेटफ्लिक्‍स और अमेजन प्राइम वीडियो के अलावा कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म उपलब्ध हैं। इस फायर टीवी स्टिक की मदद से आपकी मां का कोई भी पसंदीदा टीवी सीरियल मिस नहीं होगा। वह उसे जब चाहे तक देख सकती हैं। साथ ही सारी वेब सीरिज भी बस क्लिक की दूरी पर होंगी।

यहां से खरीदें

50. म्यूजिकल ट्री क्लोस

50. म्यूजिकल ट्री क्लोस

इस मदर्स डे आप अपनी मॉम को मां और बच्चे का म्यूजिकल ट्री क्लोस भी गिफ्ट कर सकते हैं। यह उन्हें हर दम आपकी याद दिलाता रहेगा। यह दिखाने में भी काफी खूबसूरत है। यह गिफ्ट भले ही थोड़ा महंगा है, लेकिन मां के प्रति अपने प्यार को जाहिर करने का शानदार तरीका है।

यहां से खरीदें

मदर्स डे गिफ्ट आइडियाज तो अब आपको मिल ही गए हैं। इन गिफ्ट में से आप अपनी मम्मी के लिए गिफ्ट चुनकर उनके मदर्स डे को खास बना सकते हैं। इनके अलावा, आपके पास कुछ अन्य मदर्स डे गिफ्ट आइडियाज हैं, तो उन्हें हमारे साथ साझा करें। आपके उन आइडिया को हम पाठकों तक पहुंचाएंगे। साथ ही आप मॉम को गिफ्ट के अलावा किस-किस तरह से खास महसूस कराते हैं, यह भी हमें जरूर बताएं। इस लेख के संबंध में आप कोई सुझाव हमें देना चाहते हैं, तो नीचे दिए कमेंट बॉक्स के जरिए हमारे साथ जुड़ सकते हैं।

और पढ़े:

Was this article helpful?
thumbsupthumbsdown

Community Experiences

Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals.

Mona Narang
Mona Narangब्यूटी एंड लाइफस्टाइल राइटर
.

Read full bio of Mona Narang