विषय सूची
मदर्स डे यानी मां का दिन। यूं तो हर दिन मां का ही होता है और उनके बिना अधूरा भी, लेकिन पूरे साल में यह एकमात्र ऐसा दिन है, जो पूरी तरह से मां को समर्पित है। इस स्पेशल दिन पर आप अपनी मां को तोहफा देकर, डिनर पर ले जाकर, सरप्राइज देकर या फिर उनके साथ टाइम बिताकर उन्हें खुश कर सकते हैं। इनके अलावा, इस खास मौके पर आपके द्वारा भेजा गया प्यार भरा संदेश उनकी खुशियों पर चार चांद लगा सकता है। मॉमजंक्शन के इस आर्टिकल में हम आपके लिए लाए हैं ऐसे ही कुछ खास व बेहतरीन मातृ दिवस कोट्स और संदेश, जिन्हें भेजकर आप अपनी मां को बता सकते हैं कि वो आपके जीवन में कितनी खास हैं।
सबसे पहले जानिए मदर्स डे आखिर कब मनाया जाता है।
मातृ दिवस कब मनाया जाता है?
मातृ दिवस यानी मदर्स डे हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को सेलिब्रेट किया जाता है। इसी वजह से हर साल मदर्स डे की तारीख बदलती रहती है। साल 2021 में मदर्स डे रविवार 9 मई को मनाया जाएगा। यह दिन पूरी दुनिया की मांओं के प्रेम, स्नेह और ममता का सम्मान करते हुए उन्हें समर्पित किया जाता है।
आर्टिकल में अब पढ़ते हैं कुछ हार्ट टचिंग मदर्स डे मैसेज।
दिल छू लेने वाली मातृ दिवस की शुभकामनाएं
इस मदर्स डे पर आप अपनी मां को नीचे दिए गए दिल को छू लेने वाले बेहतरीन संदेश भेजकर उन्हें बता सकते हैं कि वो आपके लिए कितनी खास हैं और आपके जीवन में उनकी क्या अहमियत है।
- मेरी किस्मत में धन-दौलत न हो तो कोई गम नहीं। तू साथ हो मां तो मैं वैसे भी दुनिया का/की सबसे अमीर शख्स हूं। मातृ दिवस की शुभकामनाएं मां!
- बाहर की दुनिया बड़ी मतलबी है मां, तू कैसे अपने अंदर इतना धैर्य और प्यार समेटे हुए है। हैप्पी मदर्स डे प्यारी मां!
- दुनिया की नजरों में लाख बुरा/बुरी बन जाऊं मैं, लेकिन मुझमें अच्छाई की उम्मीद का तिनका तक ढूंढ लेती है मां। तुम्हें मातृ दिवस मुबारक हो मां!
- तेरी गोद के सामने इन मखमली बिस्तरों की क्या बिसात, सुकून तो बस तेरे आंचल में ही बसा है मां। हैप्पी मदर्स डे!
- वैसे तो हर दिन तेरा है मां, तुझे तेरे ही दिन के लिए क्या शुभकामनाएं दूं। बस इतना कहना चाहता/चाहती हूं, तू है तो मैं हूं और तेरे बिना मेरा कोई वजूद नहीं।
- मां की ममता और मां का आंचल जब मिल जाए, तो उम्र चाहे कोई भी हो बचपन अपने आप आ जाता है। मातृत्व दिवस की शुभकामनाएं मां!
- मां के रहते मुझे कभी कोई गम नहीं सताता,
लाख बुरा करूं पर मां का प्यार कभी कम नहीं होता।
मां के दिन की मां को शुभकामनाएं!
- जिंदगी में मौत के कई रास्ते हैं, लेकिन जीवन का सिर्फ एक रास्ता है और वो है मां। मेरी प्यारी मां को मातृत्व दिवस की शुभकामनाएं!
- इस मतलबी दुनिया में हर रिश्ता मतलब का हो सकता है पर मां एक ऐसा रिश्ता है, जिसमें कोई फरेब नहीं। हैप्पी मदर्स डे!
- इस दौर में प्यार का मतलब अक्सर एक लड़का और लड़की के बीच के प्यार से समझा जाता है, लेकिन मत भूलो कि हर किसी का पहला प्यार उसकी मां ही होती है। मातृत्व दिवस की शुभकामनाएं मां!
- सैकड़ों फूलों से एक माला बनती है, दसों दीपक चाहिए एक आरती को सजाने के लिए, लेकिन एक मां ही काफी होती है अपने बच्चों का जीवन संवारने के लिए। मां आपको आपके दिन की ढेरों शुभकामनाएं!
- तुझसे जुड़ी है मेरी हर एक धड़कन मां,
तेरे ही आंचल में खिला है मेरा बचपन मां,
लोग पूजे पत्थर की मूरत
लेकिन मेरे लिए तो तू ही है भगवान मां।
मातृ दिवस की शुभकामनाएं प्यारी मां!
- बिना खुशबू के जैसे फूल नहीं अच्छे,
तारों बगैर जैसे आसमां नहीं अच्छा,
पंछियों बिना जैसे उपवन सूना,
ठीक वैसे ही मां तेरे बिना मेरा जीवन है अधूरा।
हैप्पी मदर्स डे मां!
- इस कलयुगी दुनिया में हर रिश्ते में मिलावट देखी,
लेकिन सालों से न आपके चेहरे पर कभी थकावट देखी,
न कभी मां आपकी ममता में मिलावट देखी।
मातृ दिवस मुबारक हो प्यारी मां!
- कौन सी ऐसी चीज है, जो इस जहां में नहीं मिलती?
सब कुछ तो मिलता है यहां बस एक मां नहीं मिलती।
मां हैप्पी मदर्स डे!
- खुद जागकर बच्चों को सुलाती है मां,
बच्चों की मुस्कुराहट से अपनी थकान मिटाती है मां,
चाहे हम खुशियों में भूल जाएं क्यों न भूल जाए उसे,
पर मुसीबत में सबसे पहले याद आती है मां।
हैप्पी मदर्स डे!
- मां के दूध का कर्ज कभी न चुका पाएंगे,
गर खुश न रखा मां को, क्या खुदा को खुश कर पाएंगे।
मातृ दिवस की शुभकामनाएं मां!
- जिस घर में मां होती है, वो घर नहीं जन्नत होता है,
इसलिए मां का होना सबसे जरूरी होता है।
हैप्पी मदर्स डे मां!
- मां की ममता की कीमत चुकाई नहीं जा सकती,
बिना मां के ये जिंदगी बिताई नहीं जा सकती।
मां तुम्हें तुम्हारे दिन मदर्स डे की ढेरों शुभकामनाएं!
- मुझमें इतनी ताकत कहां कि तकदीर लिख दूं,
ए-खुदा बस इतना काबिल जरूर बनाना,
उस मां के हिस्से में जमाने की सारी खुशियां लिख दूं।
हैप्पी मदर्स डे अम्मा!
- अगर तकदीर लिखना मेरे बस में होता, तो तेरे सारे गम मिटाकर दुनिया जहां की खुशियां तेरी किस्मत में लिख देता मां। मातृत्व दिवस की शुभकामनाएं मां।
मदर्स डे पर आप अपनी मां को ये फनी मैसेज भी भेज सकते हैं।
मजेदार मातृ दिवस की शुभकामनाएं
इस मातृ दिवस पर आप मां को कुछ मजेदार मैसेज भी भेज सकते हैं। ये मजेदार शुभकामना संदेश उनके चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान बिखेर देंगे।
- मैं बहुत खुशनसीब हूं मां कि तुम मेरे साथ हो, क्योंकि इस दुनिया में तुम्हारे अलावा किसी और में इतनी सहनशक्ति नहीं कि मुझे झेल सके। हैप्पी मदर्स डे मां!
- घर की जज और पापा की डांट से बचाने वाली मेरी वकील को हैप्पी मदर्स डे!
- तेरे बेलन और चप्पलों का प्रहार,
इनमें भी तो छिपा है तेरा प्यार।
मातृ दिवस की शुभकामनाएं मां!
- घर में अक्सर मुझे निकम्मा और कामचोर बुलाने वाली मां, बाहर वालों को मेरी खूबियां गिनाते नहीं थकती। मां हैप्पी मदर्स डे!
- हमारे परिवार की ‘होम मिनिस्टर’, जिसके बिना घर नहीं चलता उन्हें मातृ दिवस की ढेरों शुभकामनाएं!
- इस स्पेशल डे पर, अपून को तुझे कसकर गले लगाकर मतलब ‘जादू की झप्पी’ देकर थैंक्यू बोलने का है मां। हैप्पी मदर्स डे, यू आर द बेस्ट!
- सारी दुनिया के लिए मैं भले ही बड़ा हो गया हूं मां, लेकिन आज भी तेरे सामने बच्चों सी शैतानियां करने को जी चाहता है। मां हैप्पी मदर्स डे!
- हमसे तो ठीक से मैगी तक नहीं बनती, हमारी लंबी-चौड़ी फरमाइशों को कैसे पूरा करती हो तुम मां। हैप्पी मदर्स डे मां!
- मेरी सबसे पहली बेस्ट फ्रेंड जो मुझे इस दुनिया से नौ महीने पहले से जानती है, उसे मातृ दिवस की अनंत शुभकामनाएं।
- मेरी बचपन की शैतानियों को एक डांट से ठीक करने वाली मेरी मां को हैप्पी मदर्स डे।
आगे पढ़िए छोटी शुभकामनाएं, जिन्हें मातृ दिवस पर भेजा जा सकता है।
मां के लिए छोटी शुभकामनाएं
इन छोटे-छोटे मदर्स डे मैसेज के जरिए आप अपनी मां को कम शब्दों में ही प्यार और सम्मान का इजहार कर सकते हैं।
- सारी दुनिया की दौलत तेरे कदमों में डाल दूं, तो भी तेरा कोई मोल नहीं मां। हैप्पी मदर्स डे!
- मां, मुझे इंसान बनाकर इंसानियत सिखाने के लिए शुक्रिया। हैप्पी मदर्स डे प्यारी मां!
- तेरा हाथ मेरे सिर पर हो मां, तो बड़े से बड़ा तूफान भी अपना रास्ता मोड़ लेता है। मां हैप्पी मदर्स डे!
- पूरी दुनिया बेशक मेरे खिलाफ हो जाए, इक मां हमेशा मेरे साथ होती है। हैप्पी मदर्स डे मां!
- मेरी प्यारी और सबसे स्पेशल मां को स्पेशल दिन की ढेरों शुभकामनाएं। हैप्पी मदर्स डे मम्मा!
- स्वर्ग में भगवान और धरती पर मां दोनों का दर्जा एक समान है। हैप्पी मदर्स डे!
- मां शब्द से प्यारा और खूबसूरत शब्द कोई नहीं। हैप्पी मदर्स डे प्यारी मां!
- पूरी दुनिया में नहीं मिलता जो सुकून मां, वो तेरी गोद में सिर रखकर मिलता है। हैप्पी मदर्स डे!
- मां न होती तो क्या होता, न ये दुनिया होती और न ही वो खुदा होता। मां तुम्हें मातृ दिवस मुबारक हो!
- तू प्यार से सिर पर हाथ फेर दे मां, तो सारी दुनिया की परेशानियां गुम हो जाती हैं। हैप्पी मदर्स डे मां!
- मां वो होती है, जो हमारे बिना कुछ कहे हमारी हर बात समझ लेती है। हैप्पी मदर्स डे!
- रिश्तों में तभी मिठास होती है, जब मां मेरे पास होती है। प्यारी मां को हैप्पी मदर्स डे!
अब मैं कैसे करूं तेरा खुद गुणगान,
मां तेरे आगे फीका लगता है भगवान।
हैप्पी मदर्स डे प्यारी मां!
- जीवन में एक मां ही है सबसे जरूरी,
चाहे फिर बाकी दुनिया रह जाए अधूरी,
मां हैप्पी मदर्स डे!
- ‘मां’ शब्द में ही वो एहसास है, जो दुनिया के किसी और शब्द में नहीं। मातृत्व दिवस की ढेरों शुभकामनाएं मां!
- मेरी प्यारी सुपर मॉम, तुम्हें मदर्स डे की ढेरों शुभकामनाएं।
- भगवान भी जानता है कि वो हर जगह मौजूद नहीं हो सकता, इसलिए तो उसने ‘मां’ को बनाया। मां हैप्पी मदर्स डे!
- मां तुम मेरी रोल मॉडल हो। मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता कि मैं तुमसे कितना प्यार करता हूं।
- मां खुश होकर मुस्कुरा दे बस मेरे चारधाम उनके कदमों में ही पूरे हो जाते हैं। मातृ दिवस की शुभकामनाएं!
- मुझे घेरने जब भी मुश्किलें आईं मां, तेरी दुआओं के ढाल ने मुझे महफूज रखा। हैप्पी मदर्स डे प्यारी मां!
- एक मां सबकी जगह ले सकती है, लेकिन उसकी जगह कोई नहीं ले सकता। मां हैप्पी मदर्स डे!
मां के प्रति बच्चों के मन में प्यार और सम्मान को मापने का कोई पैमाना नहीं होता। अगर ममता का अथाह सागर भी ‘मां’ के प्यार को जताने लगे, तो शायद वो भी कम पड़ जाएं। फिर भी हमने इस आर्टिकल के जरिए मां के प्यार को शब्दों में पिरोने की कोशिश की है। आप इस मातृत्व दिवस पर इन संदेशों के जरिए अपने दिल की बात अपनी मां तक पहुंचा सकते हैं। साथ ही उन्हें बता सकते हैं कि वो आपके लिए कितनी खास हैं। हैप्पी मदर्स डे!
Community Experiences
Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals.