विषय सूची
प्यार के रिश्ते को अगर बरकरार रखना है तो छोटे-मोटे बदलाव जरूरी हैं। खासकर, प्रेमी इसकी शुरुआत अपनी प्रेमिका के लिए क्यूट निकनेम से कर सकते हैं। देखा जाता है कि लड़कियां अपने असल नाम के साथ-साथ अपने व्यक्तित्व से मिलते-जुलते निकनेम भी बहुत पसंद करती हैं। ऐसे में स्टाइलक्रेज आपके लिए लाया है प्रेमिका के लिए 100 से अधिक प्यारे नामों की लिस्ट, जिसमें से नामों का चुनाव कर आप अपनी प्रेमिका को इंप्रेस कर सकते हैं। तो बिना देरी करते हुए पढ़ें प्रेमिका के लिए प्यारे और नटखट नाम।
प्रेमिका के लिए क्यूट नाम जानने के लिए पढ़ते रहें।
गर्लफ्रेंड के लिए क्यूट निकनेम – Cute Nicknames for Girlfriend in Hindi
नीचे पढ़ें गर्लफ्रेंड के लिए क्यूट निकनेम।
- बेबी – यह नाम अपने में ही बहुत क्यूट है। एक क्यूट प्रेमिका के लिए बेबी नाम बहुत ही प्यारा हो सकता है। यह तो लगभग सभी जानते हैं कि बेबी का मतलब होता है बच्चा, तो बच्ची जैसी प्रेमिका के लिए बेबी नाम का चुनाव किया जा सकता है।
- छुईमुई – एक नाजुक प्रेमिका के लिए ‘छुईमुई’ नाम सही रहेगा। नाजुक से हमारा मतलब है, वो जिनका दिल बहुत कोमल है और जो छोटी सी छोटी बात पर बच्चों की तरह रूठ जाए।
- बाबू – यह भले ही एक आम निकनेम हो, लेकिन यह बहुत ही प्यारा नाम है, एक क्यूट सी गर्लफ्रेंड के लिए।
- परी- एक खूबसूरत परी जैसी क्यूट सी प्रेमिका के लिए यह निकनेम सही हो सकता है।
- एंजल – हिंदी में परी और अंग्रेजी में एंजल का मतलब एक ही है, बस स्टाइल थोड़ा अलग हो जाता है। एक प्यारी से प्रेमिका के लिए क्यूट सा नाम।
- छोटा पैकेट – छोटा पैकेट बड़ा धमाका, यह लाइन तो कई बार सुनी होगी, इसलिए यह नाम एक प्यारी सी, छोटी सी, लेकिन तेज गर्लफ्रेंड के लिए।
- स्क्विरल – एक प्यारी सी प्रेमिका के लिए एक प्यारा सा नाम, जो अपने प्रेमी से हाइट में छोटी और नटखट सी हो।
- शोनु – बंगाली शब्द ‘शोना’ से ही मिलता-जुलता ‘शोनु’ एक छोटा, लेकिन प्यारा निकनेम, एक प्यारी सी गर्लफ्रेंड के लिए जो बॉयफ्रेंड की शोना है।
- गीगल – इसका मतलब होता है, खिलखिलाना या जो बहुत हंसता हो, इसलिए यह नाम उस क्यूट प्रेमिका के लिए, जो बात-बात पर दांत दिखाने या खिलखिलाने लगे।
- आइसी- यह उस क्यूट प्रेमिका के लिए जिसका स्वभाव बहुत ही शांत और ठंडा है या जिसे जल्दी गुस्सा नहीं आता हो।
- एंग्री बर्ड – यह एक कार्टून कैरेक्टर है, जिसे गुस्सा बहुत आता है। ऐसे में यह नाम एक क्यूट प्रेमिका के लिए जिसे जितनी जल्दी गुस्सा आता है, उतनी ही जल्दी उसका गुस्सा ठंडा भी हो जाता है।
- बनी – इसका मतलब होता है खरगोश, यह नाम उस क्यूट प्रेमिका के लिए जिसके प्यारे-प्यारे खरगोश से दांत हों।
- डॉल – यह नाम एक क्यूट सी गुड़िया जैसी प्रेमिका के लिए।
- गुड़िया – अगर कोई प्रेमी अपनी प्रेमिका को इंग्लिश में डॉल नहीं बोलना चाहता, तो उनके लिए उनकी गुड़िया जैसी गर्लफ्रेंड के लिए ‘गुड़िया’ नाम।
- चेरी- चेरी मीठी होती है तो यह नाम एक मीठी और शांत स्वभाव की प्रेमिका के लिए।
- मीठी – यह प्यारा और मीठा सा नाम बहुत ही मीठी बोली बोलने वाली प्यारी प्रेमिका के लिए।
- स्लीपिंग ब्यूटी – अगर प्रेमिका को नींद से बहुत प्यार है और वो किसी भी वक्त नींद की आगोश में चली जाती है तो यह नाम उनके लिए सही रहेगा।
- बार्बी – बार्बी डॉल जैसी क्यूट प्रेमिका के लिए एक प्यारा सा नाम।
- मिनी – मिक्की और मिनी माउस के कार्टून लगभग हर किसी को पसंद होंगे। उसी के आधार पर प्रेमिका का क्यूट सा नाम मिनी। मिनी का किरदार बहुत ही प्यारा है, तो प्यारी सी प्रेमिका के लिए यह नाम सही रहेगा।
- डिंपल – एक क्यूट सी प्रेमिका के लिए जिसके गालों पर डिंपल पड़ते हो।
- गोलू-मोलू – एक क्यूट सा निकनेम एक गोल-मटोल और चबी प्रेमिका के लिए।
- मिस शेफ – एक क्यूट सा निकनेम उस प्रेमिका के लिए जिसे खाना बनाना बहुत पसंद है या जो बहुत अच्छा खाना बनाती हो।
- टेडी – यह क्यूट निकनेम उस प्रेमिका के लिए हो सकता है, जिसे प्रेमी टेडी बीयर की तरह प्यार से गले लगाना पसंद करता हो या जिसे गले लगाकर प्रेमी को सुकून मिले और प्रेमी अपनी सारी परेशानी भूल जाए।
- चिकन – यह परफेक्ट क्यूट नाम उस प्रेमिका के लिए जिसे नॉन-वेज खाना ज्यादा पसंद हो और जो कहीं भी जाकर चिकन आर्डर कर देती हो।
- क्यूटी – जैसा कि शब्द ही क्यूटी है तो एक क्यूट सा नाम एक प्यारी सी प्रेमिका के लिए।
- पढ़ाकू – अगर किसी की प्रेमिका को पढ़ने का काफी शौक है, तो पढ़ाकू नाम भी उनके लिए बहुत क्यूट हो सकता है।
- चश्मिश – उस क्यूट सी प्रेमिका के लिए जो चश्मा पहनती हो।
- शर्मीली बिल्ली – यह नाम उस प्रेमिका के लिए जिसका स्वभाव काफी शर्मीला हो और जो ज्यादातर घर में रहना पसंद करती हो।
- स्वीटू – प्यारी सी प्रेमिका पर प्यार जताने का एक प्यारा सा नाम।
- कुक्कू – इसका मतलब होता है कोयल। यह क्यूट सा नाम उस प्रेमिका के लिए जिसकी आवाज सुरीली है या जिसे गाना बहुत पसंद है।
- शोना – प्रेमिका के लिए इस खास नाम का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। यह एक बंगाली शब्द है, जिसे अक्सर प्यार जताने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
- बेस्टी – एक क्यूट नाम उस प्रेमिका के लिए जो न सिर्फ प्रेमिका है, बल्कि एक प्यारी और अच्छी दोस्त भी है।
- जेम – इसका मतलब होता है एक कीमती मणि या पत्थर। अगर प्रेमी अपनी प्रेमिका को अपने जीवन में सबसे मूल्यवान समझता है तो इस खास नाम का चुनाव कर सकता है।
- ट्वीटी – मिनी माउस की तरह ही ट्वीटी भी एक प्यारा सा कार्टून किरदार है। प्रेमी अपनी प्यारी प्रेमिका को इस नाम से बुला सकता है।
- बच्चा या बच्चू – अगर प्रेमी अपनी प्रेमिका को यह बताना चाह रहा है कि वो उसे उतना ही प्यार करता है जितना उसके माता-पिता करते हैं तो बच्चा या बच्चू जैसे प्यारे नाम का इस्तेमाल किया जा सकता है।
प्रेमिका के लिए रोमांटिक नाम जानने के लिए स्क्रॉल करें।
अब बारी आती है प्रेमिका के लिए कुछ रोमांटिक नामों का चुनाव करने की।
प्रेमिका के लिए रोमांटिक नाम -Romantic Nicknames Girlfriend in Hindi
- जानू – भले ही यह नाम सामान्य है, लेकिन यह नाम प्यार जताने का एक अच्छा तरीका है। प्रेमिका के लिए रोमांटिक नाम की बात करें तो यह एक अच्छा निकनेम हो सकता है।
- ड्रीम गर्ल – यह नाम भी रोमांटिक है, इससे यह पता चलता है कि प्रेमी के लिए उसकी प्रेमिका कितनी मायने रखती है। इससे यह भी पता चलता है कि यह वही लड़की है जिसके सपने प्रेमी ने देखे थे और आज वो उसके साथ है।
- प्रिंसेस – इसका मतलब होता है राजकुमारी। प्रेमी के दिल पर राज करने वाली उसकी राजकुमारी के लिए एक रोमांटिक नाम।
- अनमोल – जिसका कोई मोल नहीं, प्रेमी अपनी प्रेमिका को यह रोमांटिक सा नाम देकर यह बता सकता है कि वो उसके जिंदगी में कितना मायने रखती है।
- लाइफ – यह शब्द ही काफी है प्रेमिका को उनका महत्व बताने के लिए। अगर प्रेमी के लिए उसकी प्रेमिका ही जिंदगी है तो यह नाम रोमांटिक हो सकता है।
- सोनिये – यह प्यारा और रोमांटिक नाम भी प्रेमिका के लिए उत्तम हो सकता है। सीधी-सादी प्रेमिका जिसकी सादगी में ही खूबसूरती छिपी हो।
- शनशाइन – प्रेमिका, प्रेमी के जीवन को सूरज की किरणों की तरह रौशन कर देती है, ऐसे में शनशाइन रोमांटिक नामों में से एक हो सकता है।
- पार्टनर – यह भी एक अच्छा रोमांटिक नामों हो सकता है। जब प्रेमी ने प्रेमिका को अपना हमसफर चुन ही लिया है तो यह नाम ठीक रहेगा।
- माही – प्रेमी, प्रेमिका को यह रोमांटिक नाम देकर यह बता सकता है कि वो उनके लिए कितनी खास है।
- जान – यह भी एक रोमांटिक नाम है, जिससे यह जाहिर होता है कि प्रेमी के लिए उसकी प्रेमिका उसकी जिंदगी है।
- डियर – प्रेमिका को प्यार से बुलाने के लिए ‘डियर’ जैसे रोमांटिक शब्द का उपयोग भी किया जा सकता है।
- माय गर्ल – प्रेमिका को ‘माय गर्ल’ कहकर पुकारना भी रोमांटिक हो सकता है। ऐसा सुनकर प्रेमिका को भी अच्छा लगेगा कि प्रेमी उनके लिए कितने प्रोटेक्टिव और केयरिंग हो रहे हैं।
- लव – प्यार को अगर प्यार के नाम यानी ‘लव’ कहकर बुलाया जाए तो इससे रोमांटिक और क्या हो सकता है।
- मिस वर्ल्ड या यूनिवर्स – प्रेमिका को यह एहसास दिलाने के लिए कि वो कितनी खास है और वो ही प्रेमी की दुनिया है, यह नाम काफी रोमांटिक हो सकता है।
- स्वीटहार्ट – भले ही यह निकनेम आम हो, लेकिन यह नाम काफी चर्चित है। किसी ने सच ही कहा है ‘ओल्ड इज गोल्ड’, तो भले ही यह नाम थोड़ा पुराना हो, लेकिन इसे काफी पसंद भी किया जाता है।
- सजनी – प्रेमिका को यह बताने के लिए वो प्रेमी के लिए कितनी खास है, तो यह नाम भी रोमांटिक हो सकता है।
- मृगनैनी – मृग (हिरण) जैसी खूबसूरत आंखों वाली गर्लफ्रेंड के लिए एक रोमांटिक नाम मृगनैनी।
- प्रेमिका – गर्लफ्रेंड को प्यार से ‘प्रेमिका’ नाम से भी बुलाया जा सकता है।
- जानम – यह नाम भी रोमांटिक है और बॉलीवुड के कई गानों में इस नाम का इस्तेमाल किया गया है।
- ब्यूटीफुल – यह नाम न सिर्फ उनकी बाहरी खूबसूरती बल्कि खूबसूरत स्वभाव के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
- सोलमेट – इस नाम से ज्यादा रोमांटिक भला और क्या नाम हो सकता है।
- डार्लिंग – भले ही यह ओल्ड फैशन नाम हो, लेकिन जब कभी भी रोमांटिक निकनेम की बात आए तो यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
- हिना – हिना का मतलब होता है मेहंदी। जैसे मेहंदी का रंग किसी को भी आकर्षित कर सकता है, वैसे ही यह रोमांटिक नाम एक आकर्षक प्रेमिका के लिए।
- हमसफर – इस शब्द का मतलब ही है वो इंसान जो जिंदगी भर साथ निभाए, अब इससे ज्यादा रोमांटिक नाम और क्या हो सकता है।
- बेला – यह एक इटालियन शब्द है, जिसका मतलब होता है ‘खूबसूरत’। प्रेमी अपनी प्रेमिका के लिए इस रोमांटिक शब्द को निकनेम के तौर इस्तेमाल कर सकते हैं।
- तारा – प्रेमिका, जो प्रेमी के लिए एक जगमाते तारे की तरह है, उसके लिए यह रोमांटिक नाम।
- हनी – प्रेमिका के मीठे स्वभाव के लिए एक मीठा सा रोमांटिक नाम।
- मिस परफेक्ट – यह नाम उस प्रेमिका के लिए जो हर काम में परफेक्शन ढूंढती हो या खुद भी हर काम परफेक्शन से करती हो।
- यारा – उस प्रेमिका के लिए जो एक परफेक्ट गर्लफ्रेंड होने के साथ-साथ एक अच्छी दोस्त भी है।
- हीर – अपनी खूबसूरत सी प्रेमिका के लिए प्रेमी इस खास नाम का चुनाव कर सकते हैं।
- लेडी लक – अगर किसी प्रेमी को लगता है कि उसकी प्रेमिका उसकी लेडी लक है तो यह नाम उनके लिए काफी रोमांटिक हो सकता है।
- लाइफलाइन – इससे पता चलता है कि प्रेमी के लिए उसकी प्रेमिका ही सबसे अनमोल है और उनकी जिंदगी है।
- माई बेटर हाफ – इस रोमांटिक नाम से प्रेमी यह जता सकता है कि उसकी प्रेमिका उसके लिए कितनी खास है।
- माई वर्ल्ड – यह रोमांटिक शब्द काफी है प्रेमिका को उसकी अहमियत बताने के लिए।
- सोलमेट – अगर प्रेमी, प्रेमिका को यह बताना चाहता है कि उसका प्यार कितना सच्चा है तो यह रोमांटिक नाम भी दे सकता है।
आगे कुछ और नामों को जानने के लिए स्क्रोल करें।
अब बारी आती है गर्लफ्रेंड के लिए कुछ मजाकिया निकनेम का चुनाव करने की।
प्रेमिका के लिए फनी निकनेम – Funny Nicknames for Girlfriend in Hindi
- गूगली – यह फनी नाम उस प्रेमिका के लिए जो बात-बात पर गूगल करने लगे।
- कीडो – अगर प्रेमी को लगता है कि उसकी प्रेमिका में बचपना है तो यह निकनेम प्रेमिका के लिए सही रहेगा।
- पांडा – एक गोल-मटोल सी क्यूट सी प्रेमिका के लिए एक फनी नाम।
- पहेली – जो सीधे-सीधे बातों को न बोले और पहेलियां ज्यादा बनाए।
- भुक्कड़ – उस प्रेमिका के लिए जिसे खाना ज्यादा पसंद है।
- सोशल मीडिया – यह नाम उस प्रेमिका के लिए जिसे सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना पसंद है। जो छोटी सी छोटी बात सोशल मीडिया पर पोस्ट करती हो।
- घुमक्कड़ – यह नाम उस प्रेमिका के लिए उत्तम है जिसे घूमने का बहुत शौक हो।
- झल्ली – जिसकी उटपटांग हरकतें न सिर्फ क्यूट हो बल्कि फनी भी हो।
- रोतलू – यह उस प्रेमिका के लिए जो बात-बात घबरा जाती हो, परेशान हो जाती हो या रोने लगती हो।
- गड़बड़ – यह फनी नाम उस प्रेमिका के लिए जो हमेशा गिरती-पड़ती हो या कुछ न कुछ गड़बड़ कर देती हो।
- चटोरी – यह नाम भी फनी है। जिन लड़कियों को तीखी-चटपटी चीजें खाना ज्यादा पसंद हो, उनके लिए यह नाम उत्तम हो सकता है।
- लेडी डॉन – प्रेमिका है तो दादागिरी तो दिखाएगी ही। यह नाम उस प्रेमिका के लिए जो हमेशा सब पर अपना रोब झाड़ती हो।
- मूडी – यह उस प्रेमिका के लिए फनी निकनेम हो सकता है जिसका हर कुछ देर में मूड बदलता हो।
- चैटर बॉक्स – जिसे बातें करना बहुत पसंद हो।
- गप्पी – यह भी कुछ-कुछ चैटर बॉक्स जैसा ही है, फर्क बस इतना है कि यह नाम उस प्रेमिका के लिए उत्तम हो सकता है, जो हमेशा अपने प्रेमी को नई-नई गॉसिप सुनाती हो।
- ड्रामा – यह नाम उस प्रेमिका के लिए जो बात-बात पर फिल्मी हो जाती हो।
- पार्टनर इन क्राइम – यह उस प्रेमिका के लिए जो अपने प्रेमी के हर अच्छे और नटखट कामों में उसका साथ दे।
- शेरनी – यह उस प्रेमिका के लिए जिसे किसी से डर नहीं लगता और जो अपने प्रेमी के लिए किसी से भी लड़ने को तैयार हो।
- पीनट – अगर किसी की प्रेमिका कद में थोड़ी छोटी और क्यूट है तो उसके लिए यह नाम।
- चालू – यह उस लड़की के लिए एक फनी निकनेम हो सकता है, जो काफी चालाकी से अपना काम करवा लेती है।
- विकिपीडिया – यह नाम भी प्रेमिका के लिए रखा जा सकता है। यह नाम उनको काफी सूट कर सकता है जिनके पास हर चीज की पूरी जानकारी हो।
- न्यूज रूम – खबरों में दिलचस्पी रखने वाली गर्लफ्रेंड के लिए एक फनी नाम।
- पार्टी एनिमल – यह उस प्रेमिका के लिए जिसे पार्टी करने का बहुत शौक हो।
- कछुआ – जिनकी गर्लफ्रैंड बहुत धीरे-धीरे काम करती है, वे इस नाम से गर्लफ्रैंड को बुला सकते हैं।
- बब्ली – एक फनी और प्यारा निकनेम उस प्रेमिका के लिए जो हमेशा हंसती-मुस्कुराती रहती है।
- टेंशन की दुकान – यह उस प्रेमिका के लिए जो बात-बात पर परेशानी हो जाए या टेंशन में जाए।
- भोंदू – यह फनी निकनेम उसके लिए जिसे बातें थोड़ी देर से समझ आती हो।
- कार्टून – बड़े होने के बाद भी कई लोगों को कार्टून देखना पसंद होता है, तो यह निकनेम उस प्रेमिका के लिए जिसे कार्टून देखना पसंद है।
- फ्रीजर – जिन लड़कियों को ठंड ज्यादा लगती हो।
- नीमो – यह नाम एक काफी चर्चित फिल्म के नाम पर रखा जा सकता है, जिसमें नीमो नाम की प्यारी सी मछली बार-बार खो जाती है। तो यह नाम उस प्रेमिका के लिए जो रास्ते के मामले में कच्ची होती हैं और बार-बार मैप देखने के बावजूद खो जाती हैं।
- जिराफ – अगर किसी की प्रेमिका लंबी है।
- फायर क्रैकर – इसका मतलब होता है पटाका, जो प्रेमिका बात-बात पर गुस्सा हो जाए, उनके लिए यह फनी नाम।
- फोर आईज – ‘फोर आईज’(चार आंखें) एक फनी हो सकता है। अगर किसी की प्रेमिका चश्मा लगाती हो और वो बिना अपने चश्मे के एक पल नहीं रह पाती है तो यह नाम रखा जा सकता है।
- चायपत्ती – अगर प्रेमिका को चाय पीना बहुत पसंद है तो ‘चायपत्ती’ एक फनी निकनेम हो सकता है।
- पिकी – यह उस प्रेमिका के लिए जो किसी भी चीज को खरीदने के लिए काफी वक्त लगाती है या देख-परखकर चीजों को खरदती है।
उम्मीद करते हैं कि ऊपर बताए गए प्रेमिका के लिए 100 से भी ज्यादा निकनेम आपको पसंद आए होंगे। आप इनमें से किसी भी फनी या रोमांटिक नाम का चुनाव कर अपनी गर्लफ्रेंड को इंप्रेस कर सकते हैं और अपने प्यार के रिश्ते में नई ताजगी भर सकते हैं। सिर्फ प्रेमिका ही नहीं बल्कि प्रेमी के लिए भी हमारे पास कई निकनेम हैं, उसके लिए आप हमारा ‘प्रेमी के लिए प्यारे नामों का लिस्ट’ लेख पढ़ सकते हैं।
और पढ़े:
- मैरिज एनिवर्सरी (शादी की सालगिरह) कोट्स और विशेस
- Engagement Quotes and Wishes in Hindi
- Best Motivational Quotes in Hindi
- लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप शायरी हिंदी में
Community Experiences
Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals.