विषय सूची
दो दिन बाद फ्रेंड की इंगेजमेंट पार्टी है और समझ नहीं आ रहा है कि ऑयली स्किन पर मेकअप कैसे टिकेगा? वैक्स, मैनीक्योर, पेडिक्योर सब हो चुका है, लेकिन चेहरे को ग्लोइंग और ब्राइट लुक कैसे दें, ये सोच-सोचकर स्ट्रेस ले रही हैं? ओह हो! माथे से चिंता की लकीरें हटाकर इस लेख को पढ़ें। यहां हमने ऐसे बेस्ट फेशियल किट्स की जानकारी दी है, जो ऑयली स्किन का ख्याल रखते हुए पार्टी रेडी लुक दे सकते हैं। बेशक, ज्यादातर फेशियल किट्स चेहरे को नमी देने के लिए ऑयल बेस से तैयार किए जाते हैं, लेकिन हम ऐसे चुनिंदा फेशियल किट्स के बारे में बता रहे हैं, जो फेस ऑयल को कंट्रोल कर मेकअप को चेहरे पर टिकाने और आत्मविश्वास को बढ़ाने में मदद करेंगे।
ऑयली स्किन के लिए फेशिअल किट के नाम
स्क्रॉल करके आगे पढ़ें
आइए, अब जानते हैं कि ऑयली स्किन के लिए फेशियल किट की लिस्ट में कौन-कौन से ब्रांड शामिल हैं।
ऑयली स्किन के लिए फेशिअल किट के नाम
इस लेख में ऑयली स्किन के लिए फेशियल किट के बारे में जो जानकारी दी गई है, वो ग्राहकों के अनुभवों और कंंपनी के दावों पर आधारित है। अगर किसी व्यक्ति की त्वचा संवेदनशील है, तो वो पैच टेस्ट करके ही इन किट्स का इस्तेमाल करें।
1. वीएलसीसी नेचुरल साइंस पर्ल फेशियल किट
वीएलसीसी प्रोफेशनल मेकअप और स्किन केयर प्रोडक्ट का जाना-माना ब्रांड है। इसका यह उत्पाद ऑयली स्किन के लिए बेस्ट फेशियल किट हो सकता है। इसमें फेशियल के लिए 6 स्किन केयर प्रोडक्ट – कॉम्फ्रे क्लींजर टोनर, इंडियन बरबेरी फेस स्क्रब, सेफ्रॉन मसाज जेल, सिंगधा फेस क्रीम, इंस्टा ग्लो फेसपैक और ऑयल-फ्री मॉइस्चराइजिंग जेल शामिल हैं।
गुण :
- सुस्त और बेजान त्वचा को ताजगी और कसावट दे सकती है।
- हर प्रोडक्ट की मात्रा अच्छी है।
- चेहरे पर कूलिंग इफेक्ट देने में सहायक हो सकती है।
- त्वचा को न तो अधिक रूखा बनाती है और न ही अधिक ऑयली।
- इसमें शहद, पर्ल ऑक्साइड, विटामिन-ई, चंदन, हल्दी, व्हीटग्रास, मेथी और सूरजमुखी के अर्क जैसे प्राकृतिक तत्व हैं।
- चेहरे की मृत कोशिकाओं को हटा सकती है।
- इससे आसानी से घर में फेशियल किया जा सकता है।
- यह फेशियल किट ब्लैकहेड्स और दाग-धब्बों को कम करके त्वचा को निखार सकती है।
अवगुण :
- अल्कोहल, कृत्रिम सुगंध और प्रिजर्वेटिव का इस्तेमाल किया गया है।
- कुछ यूजर्स का कहना है कि चेहरे पर इसकी चमक अधिक समय तक नहीं रहती है।
2. हिमालया प्योर स्किन नीम फेशियल किट
हिमालया अपने प्राकृतिक उत्पादों के लिए जाना जाता है। इसका यह फेशियल किट प्राकृतिक तत्वों के गुणों से समृद्ध है। अगर आप अपने फेशियल सेशन को चुटकियों में निपटाना चाहते हैं, तो यह किट काम आ सकती है। इसमें फेशवाश, स्क्रब और फेसपैक यानी कुल तीन ही स्टेप शामिल हैं।
गुण :
- इसमें शामिल फेस पैक में नीम, मुल्तानी मिट्टी और हल्दी के गुण हैं।
- यह किट चेहरे से अतिरिक्त तेल को निकालने में मदद कर सकती है।
- रोमछिद्रों को साफ करने में कारगर हो सकती है।
- मृत कोशिकाओं को हटाने में सहायक हो सकती है।
- मुंहासों की स्थिति में सुधार ला सकती है।
- इस किट में शामिल स्क्रब चेहरे से ब्लैकहेड्स को हटा सकते हैं।
- त्वचा को हाइड्रेट करने में सहायता कर सकते हैं।
- यह फेशियल किट स्किन को मुलायम और रेडिएंट बनाने में मदद कर सकती है।
- महिला और पुरुष दोनों इस्तेमाल कर सकते हैं।
अवगुण :
- यह किट चेहरे की गहराई से सफाई के लिए अच्छी है, लेकिन ज्यादा ग्लोइंग लुक नहीं दे पाती है।
3. न्यूट्रीग्लो गोल्ड केसर फेशियल किट
ऑयली स्किन के लिए फेशियल किट के रूप में यह भी एक अच्छा उत्पाद है। न्यूट्रीग्लो की इस फेशियल किट में डीप क्लींजर, एक्सफोलिएटिंग स्क्रब, नरिशिंग जेल, व्हाइटनिंग क्रीम, मास्क पैक और फेस सीरम हैं, जो चेहरे की संपूर्ण देखभाल कर सकते हैं।
गुण :
- यह फेशियल किट चेहरे की मृत और क्षतिग्रस्त कोशिकाओं को हटा सकती है।
- त्वचा को ब्राइट बनाने में सहायक हो सकती है।
- किट चेहरे को कसावट दे सकता है और उसे मुलायम टेक्स्चर देने का वादा करती है।
- यह किट डार्क स्पॉट्स, फाइन लाइन्स और झुर्रियों से बचाने का वादा करती है।
- त्वचा की प्राकृतिक चमक को बढ़ाने में मदद कर सकती है।
- स्किन को जीवंत और नमीयुक्त बनाने का दावा किया गया है।
- इसमें गोल्ड डस्ट, केसर और लैवेंडर जैसे तत्व हैं।
- पैराबेंस और अन्य हानिकारक तत्वों से मुक्त बताया गया है।
अवगुण :
- इसकी खुशबू तेज है, जो शायद कुछ लोगों को पसंद न आए।
4. रूप मंत्रा हर्बल फेशियल किट
रूप मंत्रा को प्राकृतिक जड़ी-बूटियों से शानदार सौंदर्य उत्पाद बनाने के लिए जाना जाता है। इसका यह फेशियल किट ऑयली स्किन के लिए बेहतर विकल्प हो सकता है। यह हर्बल फेस किट स्किन को ग्लोइंग, फ्लॉलेस, मॉइस्चराइज और स्किन टोन को ब्राइट बनाने में मदद कर सकती है।
गुण:
- यह किट काले-धब्बों और झुर्रियों को कम करने में मदद कर सकती है।
- त्वचा को नरम, मुलायम और स्वस्थ बनाने में सहायक हो सकती है।
- यह फेशियल किट क्लींजिंग मिल्क, फेस स्क्रब, मसाज जेल, फेस पैक व मसाज क्रीम के साथ आती है।
- पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए उपयोगी बताया गया है।
- इसमें खीरा, एलोवेरा और संतरे के गुण हैं।
- स्किन को जवां ग्लो दे सकता है।
अवगुण :
- संवेदनशील त्वचा वालों को इसके इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट कर लेना चाहिए।
5. रूप मंत्रा फ्रूट फेशियल किट
ऑयली स्किन के लिए फेशियल किट खरीदना चाहते हैं, तो रूप मंत्रा का एक और अच्छा प्रोडक्ट मार्केट में उपलब्ध है। यह फेशियल किट प्राकृतिक फलों के अर्क और त्वचा के लिए अनुकूल सामग्री से बनी है। त्वचा को गहराई से साफ करने के साथ-साथ यह उचित पोषण भी दे सकती है।
गुण:
- इसमें क्लींजिंग मिल्क, फेस स्क्रब, मसाज जेल, फेस पैक, मसाज क्रीम और फेस ब्लीच क्रीम शामिल है।
- पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए समान रूप से उपयोगी है।
- इस फेशियल किट में तरबूज, स्ट्राबेरी, मलबेरी और संतरे समेत कई फलों की अच्छाइयां हैं।
- त्वचा को हाइड्रेट रख सकती हैं, क्योंकि इसमें मॉइस्चराइजिंग गुण हैं।
- चेहरे की अशुद्धियों को दूर कर सकती है।
- त्वचा को जीवंत बनाए रखने में सहायक है।
- यह एक अच्छे नेचुरल टोनर की तरह काम कर सकती है।
अवगुण:
- इसमें सल्फेट और पैराबेंस हैं।
6. O3+ ग्लो एज यू गो होम केयर किट
ऑयली स्किन के लिए फेशियल किट खरीदते समय अगर आप सुपर ग्लोइंग स्किन का ख्वाब देखते हैं, तो आपके लिए यह एकदम सही फेशियल किट है। O3+ फेशियल किट में हाइड्रेटिंग फेस वाश, डर्मा फ्रेश मास्क और डर्मा फ्रेश क्रीम मॉइस्चराइजर हैं। ये सभी प्रोडक्ट स्किन को ब्राइट और खूबसूरत दिखाने में मदद कर सकते हैं।
गुण:
- इस फेशियल किट से त्वचा की चमक बढ़ सकती है।
- इससे त्वचा के अतिरिक्त तेल को नियंत्रित किया जा सकता है।
- महिला और पुरुष दोनों इस्तेमाल कर सकते हैं।
- त्वचा को रेडिएंट ग्लो देने में सहायक हो सकती है।
- इसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण है, जो त्वचा को संक्रमण से बचा सकता है।
- ब्लैकहेड्स को हटाने में कारगर हो सकती है।
- त्वचा विशेषज्ञों द्वारा इटली में तैयार की गई है।
अवगुण:
- लोकल बाजार में आसानी से उपलब्ध नहीं है।
- अन्य फेशियल किट के मुकाबले महंगी है।
- संवेदनशील त्वचा वाले इस किट का इस्तेमाल करने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें।
7. नेचर एसेंस रैविशिंग गोल्ड किट
यह फेशियल किट भी ऑयली स्किन के लिए बेस्ट फेशियल किट साबित हो सकती है। इस क्रीम बेस्ड फेशियल किट में गोल्डन डस्ट, पेपरमिंट ऑयल और ऑरेंज ऑयल के विशेष गुण मौजूद हैं। ये सामग्रियां चेहरे को चमक, ठंडक और पोषण दे सकती हैं।
गुण :
- यह फेशियल किट सौम्यता से चेहरे की स्क्रबिंग करती है।
- इससे चेहरे की गहराई से सफाई हो सकती है।
- त्वचा के PH को संतुलित रखने में यह किट मदद कर सकती है।
- इसमें मौजूद प्राकृतिक तत्व त्वचा को कंडीशन करने में सहायक हो सकते हैं।
- यह फेशियल किट त्वचा को कोमल और मुलायम बना सकती है।
- मैटेलिक लुक की चाहत रखने वालों के लिए अच्छी फेशियल किट है।
अवगुण :
- इसमें ग्लिटर (गोल्डन डस्ट) है, जो फेशियल के बाद भी चेहरे पर चमक ला सकती है।
- कुछ लोगों को यह किट थोड़ी महंगी लग सकती है।
8. वैदिक लाइन कूल मिंट फेशियल किट
गर्मियों में तैलीय त्वचा के लिए फेशियल किट खरीदना चाहते हैं, तो वैदिक एक बेहतर विकल्प है। इसमें पुदीना और लैवेंडर ऑयल की ताजगी है, जो चेहरे को कोमलता और ठंडक भरा एहसास दे सकती है। यह किट त्वचा को रिलैक्स करने के साथ ही पोषण भी दे सकती है।
गुण :
- इसमें चार उत्पाद शामिल हैं – स्क्रब, फेस पैक, फेस क्रीम और मसाज जेल।
- यह किट चेहरे को फ्रेश लुक देने में मदद कर सकती है।
- पुदीना के साथ इसमें जैतून और शिया बटर के गुण भी हैं।
- यह त्वचा को जीवंत और सुंदर बनाने का दावा करती है।
- स्किन को ग्लोइंग लुक दे सकती है।
- सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयोगी बताया गया है।
अवगुण :
- इसका स्क्रब कुछ लोगों को चेहरे पर चुभ सकता है, क्योंकि इसके कण मोटे व दानेदार हैं।
- पैराबेंस और प्रिजर्वेटिव से युक्त है।
9. काया क्लिनिक एडवांस्ड एक्ने केयर किट
काया के स्किन केयर प्रोडक्ट्स विश्वसनीय माने जाते हैं। इसकी यह फेशियल किट चेहरे को चमकदार और खूबसूरत बनाने में सहायक हो सकती है। भले ही त्वचा कितनी भी ऑयली क्यों न हो, यह स्किन को अच्छा परिणाम दे सकती है। यह किट अतिरिक्त तेल, गंदगी और अशुद्धियों को हटाकर रोमछिद्रों को साफ करने का वादा करती है।
गुण :
- यह फेशियल किट त्वचा को मुलायम और कोमल बना सकती है।
- इसमें चार उत्पाद हैं – स्पॉट करेक्टर, प्यूरिफाइंग नरिशर, प्यूरिफाइंग टोनर और प्यूरिफाइंग क्लींजर
- इसकी पैकेजिंग अच्छी है।
- यह किट पिंपल को 24 घंटे में हटाने का दावा करती है।
- दाग-धब्बों को कम कर सकती है।
- इस किट में शामिल सभी उत्पाद डर्मेटोलॉजिस्ट द्वारा डेवलप किए गए हैं।
अवगुण :
- यह फेशियल किट महंगी है।
- इससे दवा जैसी महक आती है, जो शायद हर किसी को पसंद न आए।
इस लेख में आपने जाना कि ऑयली स्किन के लिए बेस्ट फेशियल किट कौन-कौन सी हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि इन फेशियल किट सेट को आप घर बैठे-बैठे ऑर्डर कर सकते हैं। अगर इनमें से कोई भी फेशियल किट आपको पसंद आएं, तो उसके नीचे दिए अमेजन लिंक्स पर क्लिक करके आप अपने स्किन केयर रूटीन में एक शानदार पैकेज को जोड़ सकते हैं। उम्मीद करते हैं की ये जानकारी आपको पसंद आई होगी। इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें।
और पढ़े:
- जानिए 8 बेस्ट डायमंड फेशियल किट के नाम
- चमकती त्वचा पाने के लिए 15 बेस्ट फेशिअल किट
- ड्राई स्किन के लिए बेस्ट फेशियल किट
Community Experiences
Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals.