विषय सूची
दोस्ती का रिश्ता हर किसी के लिए सबसे अहम होता है। हम अपने जीवन में कई सारे दोस्त बनाते हैं, कई साथ रह जाते हैं, तो कई जीवन की भाग दौड़ में पीछे छूट जाते हैं। हालांकि, इन दोस्तों में एक ऐसा दोस्त हम सभी के पास होता है, जो भले ही हमारे पास ना हो लेकिन दूर रहकर भी वो हमेशा हमारे दिल के करीब होता है। ऐसे ही दोस्तों के लिए स्टाइलक्रेज के इस लेख में हम बेस्ट पुराने दोस्त पर शायरी लेकर आए हैं। इन शायरियों को आप पुराने दोस्त को भेजकर उन्हें खास महसूस करा सकते हैं।
शुरू करते हैं लेख
स्क्रॉल कर पढ़ें बेस्ट पुराने दोस्त पर शायरी।
65+ बेस्ट पुराने दोस्त पर शायरी : Old Friend Shayari in Hindi | पुराने दोस्तों के लिए शायरी
यहां हम पुराने दोस्तों पर 65 से भी ज्यादा शायरी लेकर आये हैं। इनमें से अपनी पसंद की शायरी को चुनकर आप अपने जिगरी दोस्त को भेज सकते हैं। चाहें तो इसका इस्तेमाल स्टेटस या फिर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए भी कर सकते हैं। अब पढ़ें पुराने दोस्त पर शायरी :
- दोस्तों का साथ नहीं छोड़ते है,
मुसीबत में हाथ नहीं छोड़ते हैं,
दोस्ती किया है, तो जिंदगी भर निभाएंगे,
दूर रहने पर भी मुंह नहीं मोड़ते है।
- बिछड़ना मिलना किस्मत का सब खेल है,
नफरत कभी तो कभी दिलों का मेल है,
बिक रहा हर रिश्ता इस जमाने में,
दोस्ती ही सिर्फ यहां नॉट पर सेल है।
- दीपक तो आंधी में भी जला करते हैं,
कांटों में ही गुलाब खिला करते हैं,
बहुत खुशनसीब होती है वो शाम,
जिसमें तुम्हारे जैसे यार मिला करते हैं।
- खुशियों से खूबसूरत तुम्हारी शाम कर दूं,
अपना सारा प्यार तेरे नाम कर दूं,
जो मिल जाए दोबारा ये जिन्दगी ऐ दोस्त,
तो हर बार ये जिंदगी तुम पर कुर्बान कर दूं।
- गलतियां करके सजा पाने से डरते हैं,
जहर पीकर दवा खाने से डरते हैं ,
अब तो दुश्मनों का भी खौफ नहीं हमें,
पुराने दोस्तों से हम खफा होने से डरते है।
- बड़ी चाहत रिश्तों से और क्या होगी,
बड़ी इबादत दोस्ती से और क्या होगी,
मिल सके जिसे दोस्त कोई तुझ जैसा,
शिकायत उसे जिन्दगी से क्या होगी।
- दोस्ती का यूं फर्ज हम अदा करते हैं,
दोस्तों के नाम पर हम जान फिदा करते हैं,
छोटा सा जख्म भी तुम्हें भी न आने पाए,
भगवान से हम बस हर रोज यही दुआ करते है।
- दुनिया की सारी हंसी तेरे नाम कर देंगे,
इस जहां की हर खुशी तुम पर कुर्बान कर देंगे,
हो कमी जिस दिन मेरी दोस्ती में तुम बता देना,
जिन्दगी को उस दिन आखरी सलाम कह देंगे।
- जय-वीरू जैसी दोस्ती है हमारी,
दूसरों से अलग बात है तुम्हारी,
साथ रहना हमेशा तुम
मुझे बहुत परवाह है तुम्हारी।
- वो दिल ही क्या जो दुआ मिलने की न करे,
भूलकर तुम्हें जियूं ये कभी खुदा न करे,
तेरी दोस्ती रहे मेरी जिन्दगी बन कर,
खुदा करे ये जिन्दगी हम से कभी दगा न करे।
पढ़ते रहें पुराने दोस्तों पर शायरी
- पुराना दोस्त जीवन का चांद होता है,
दिल उसका खुला आसमान होता है,
दूसरों के लिए वो महान होता है,
इसलिए तो वो हमारी जान होता है।
- तन्हाई थी इस दुनिया की भीड़ में,
सोचा था मैंने नहीं कोई अपना इस तकदीर में,
जब एक दिन दोस्ती की तुझ से तो यूं लगा,
कुछ तो है खास मेरे हाथों की लकीरों में।
- वो वादा ना करो कभी जो तुम निभा ही ना सको,
चाहो ना उसको कभी जिसे तुम कभी पा ना सको,
दुनिया में दोस्त तो बहुत होते हैं,
पर एक रखो ऐसा खास दोस्त
जिसके बिना तुम खुद मुस्कुरा ना सको।
- कृष्ण-सुदामा जैसी हमारी यारी है,
इस दुनिया में मुझे वो सबसे प्यारी है।
- चिंगारी एक अंगार से कभी कम नहीं होती,
सादगी दोस्त की किसी श्रृंगार से कम नहीं होती,
सबकी सोच का बस फर्क है,
वरना दोस्ती कभी प्यार से कम नहीं होती।
- दोस्ती हमारी ऐसी है कि मौत भी जुदा नहीं कर सकती है,
चाहे लोग कितनी भी कोशिश कर लें हमारे बीच दूरियां नहीं आ सकती है।
- नहीं हमें जिन्दगी दोस्तों से प्यारी,
हाजिर है दोस्तों के लिए जान हमारी,
हमारी आंखों में आंसू है तो क्या,
भगवान से भी प्यारी है मेरे दोस्त मुस्कान तुम्हारी।
- सूरज के सामने कभी यूं रात नहीं होती
दिल की बात सितारो से नहीं होती,
पुराने दोस्त जिन्हें हम सच्चे दिल से चाहते है,
उनसे ही न जाने क्यों मुलाकात नहीं होती।
- पुराने दोस्तों को भूल जाना गलत बात है,
अगर भूल गए उन्हें तो फिर जिंदगी खाली हाथ है,
जो साथ रहे अगर हमेशा उनका
तो जमाना भी कहे वाह…क्या बात है।
- पुराने दोस्तों को दोस्ती जताना नहीं पड़ता है,
एक-दूसरे की कितनी परवाह है यह बताना नहीं पड़ता है।
जारी है पुराने दोस्तों पर शायरी
- गुरुर हम अपने पर कभी नहीं करते,
किसी को मजबूर याद करने के लिए कभी नहीं करते,
किसी को दोस्त जब एक बार बना ले,
अपने दिल की बात उससे कोई भी दूर नहीं करते।
- दौलत पर कोई नाज करते हैं,
शोहरत पर कोई नाज करते हैं,
तुझ जैसा दोस्त जिसके पास हो,
किस्मत पर वो अपनी नाज करते हैं।
- यार की कमी को पहचानते हैं हम,
इस दुनिया के छलावे को जानते हैं हम,
तुझ जैसे पुराने दोस्त का ही सहारा है,
तभी तो हंसकर जिंदगी गुजरते हैं हम।
- चाहे जो भी तू वो तेरा हो,
खुशियों से भरा सवेरा हो,
चलता रहे हमारी दोस्ती का सिलसिला यूं ही,
खुदा करे हर मंजिल पर कामयाब दोस्त सिर्फ मेरा हो।
- एक-दूसरे से घंटों बात करते हैं,
छोटी-छोटी बातों पर लड़ते हैं,
पर दोनों को बखूबी पता है
हम एक दूसरे की फिक्र करते हैं।
- पक्के यार है हम,
नहीं है किसी से कम,
हम दोनों को अलग कर दें
इतना नहीं है किसी में दम।
- बड़ी मुश्किल से दिल से दिल मिलते हैं,
बड़ी मुश्किल से तूफानों में साहिल मिलते हैं,
यूं तो जीवन के सफर में मिल जाता है हर कोई,
तेरे जैसा दोस्त तो बस नसीब वालों को ही मिलते हैं।
- हमारी दोस्ती की कहानी लोग एक दूसरे को सुनाया करेंगे,
फिर हमारे जैसी दोस्ती करने की कसमें खाया करेंगे।
- चुराया है सितारों के बीच से तुझे,
अपना दोस्त दिल से बनाया है तुझे,
ख्याल रखना मेरे इस दिल का,
इस दिल में क्योंकि बसाया है मैंने तुझे।
- हमने कुछ खोये बिना पाया है,
बिना कुछ मांगे हमें सब मिला है,
हमें अपनी तकदीर पर नाज है
तुझ जैसे दोस्त से जिसने मिलाया है।
आगे पढ़ें पुराने दोस्तों पर शायरी
- एक झोका है प्यार की हवा का,
एक नाम है दोस्ती वफा का,
दुनिया के लिए चाहे जो कुछ भी हो,
मेरे लिए दोस्ती एक हसीन तोहफा है खुदा का।
- तेरी दोस्ती जिन्दगी में रोशनी कर देती है,
दोगुनी हर खुशी कर देती है,
झूम कर बरसती है जब इस बंजर दिल पर,
ये तो अमावस को कभी चांदनी कर देती है।
- दोस्ती के इस चिराग को जलाए रखना,
दोस्ती की ये खुशबू को तुम महकाए रखना,
तेरे दिल में हम रहे हमेशा के लिए,
दिल में हमारे लिए इतनी जगह बनाए रखना।
- तुझ जैसे दोस्त का होना हर किसी का ख्वाब होता है,
जिनका जिंदगी में एक अपना अलग अंदाज होता है,
आसमा में माना कि लाखों हैं तारे मगर,
दोस्त तारों में भी तुझसा आफताब होता है।
- रेगिस्तान को रेत की जरूरत होती है,
आसमान को सितारों की जरूरत होती है,
भूल न जाना तुम हमें क्योंकि,
हर इंसान को अपने पुराने दोस्त की जरूरत होती है।
- कभी कोई दोस्त पुराना नहीं होता,
बात हो ना हो लेकिन वो कभी बेगाना नहीं होता,
दूरी तो दोस्ती में आती जाती रहती है लेकिन,
इस दूरी का मतलब पुराने दोस्तों को भूलाना नहीं होता।
- लोग हमारी दोस्ती की कसमें खाते हैं,
तभी तो वे दोस्ती जिंदगी भर निभाते हैं।
- हर तरफ जब कोई भी किनारा न होगा,
अपनों का भी तब सहारा न होगा,
आजमाइश कर लो तुम सारी दुनिया से,
कोई और मेरे जैसा दोस्त तुम्हारा न होगा।
- दिया रौशनी के लिए जलता है,
परवाना शमा के लिए जलता है,
कोई दोस्त न हो तो ये दिल जलता है,
तेरे जैसा यार हो तो पूरा जमाना जलता है।
- बीत जाते है दिन सुहानी सी यादें बनकर,
रह जाती है बातें कहानी बनकर,
दोस्त तो हमेशा दिल के हमारे करीब रहते है,
कभी चेहरे की मुस्कुराहट तो कभी, आंखों का बहता पानी बनकर।
- मुझसे तू दूर है और मेरे पास भी है,
तेरे न होने का मुझको एहसास भी है,
दोस्त तो हैं लाखों इस जहां में,
पर तेरे जैसा पुराना दोस्त मेरा विश्वास भी है।
- यह दुनिया है रिश्तों की निराली,
प्यारी है सब रिश्तों से दोस्ती तुम्हारी,
आंसू भी मंजूर है आंखों में मेरी,
मुस्कान अगर आ जाये होंठों पे तुम्हारी।
- भरोसा है खुद पे तो खुदा साथ है
भरोसा है अपनों पे तो दुआ साथ है
हारना मत जिंदगी से ऐ दोस्त,
ना हो जमाना तो क्या हुआ
ये दोस्त हमेशा तेरे साथ है।
- बड़ी चाहत रिश्तों से और क्या होगी,
बड़ी इबादत दोस्ती से और क्या होगी,
मिल सके जिसे दोस्त कोई आप जैसा,
जिंदगी से कोई उसे और शिकायत भला क्या होगी।
- मेरी सांसों में खुशबू की तरह रहना,
मेरी नस-नस में लहू बनके बहना
होती है दोस्ती रिश्तों का अनमोल गहना
दोस्त को अपने इसलिए कभी अलविदा न कहना।
स्क्रॉल करते रहें
- सलामत रहे कयामत तक यह दोस्ती, दुआ यही करता हूं,
कभी दूर न जाना मेरे पुराने दोस्त मैं हमेशा तुझे खोने से डरता हूं।
- तेरे जैसे दोस्त को खोने से डरता हूं,
माना कभी-कभी तुझसे लड़ता हूं,
पर तुझे पता नहीं है कि
मैं तेरी कितनी परवाह करता हूं।
- मुकाम हर मोड़ पर नहीं होता,
रिश्तों का दिल के कोई नाम नहीं होता,
चिराग लेकर ढूंढा है मैंने आपको,
दोस्त मिलना आप जैसा आसान नहीं होता।
- शुक्रिया दोस्ती का कुछ इस तरह अदा करूं,
भूल भी जाओ आप तो मैं हर पल याद करूं,
बस इतना खुदा ने सिखाया है मुझे,
खुद से पहले मैं आपके लिए दुआ करूं।
- दोस्ती ने तेरी बहुत कुछ सीखा दिया,
खामोश मेरी दुनिया को तूने हंसा दिया,
मैं खुदा का कर्जदार हूं, जिस ने मुझे
आप जैसे अनमोल दोस्त से मिला दिया ।
- खुशबू गुलाब की चुराया नहीं जाता,
रोशनी सूरज की छुपाया नहीं जाता,
कितनी भी हो दूरियां चाहे दोस्तों में,
चाहकर भी पुराने दोस्तों को भुलाया नहीं जाता।
- हमारी लकीरें तो बहुत खास है,
आप जैसा इसलिए दोस्त हमारे पास है।
- सच्ची दोस्ती हमेशा बेजुबान होती है,
आंखो से ये तो सिर्फ बयां होती है,
दर्द मिले दोस्ती में तो क्या,
दोस्ती की दर्द में ही पहचान होती है।
- न हो भगवान तो फिर बंदगी का क्या काम,
न हो तेरे जैसे पुराने दोस्त तो फिर इस जिंदगी का क्या काम।
- दोस्ती को आपकी हमें बस एक नजर चाहिए,
बेघर दिल को एक बसेरा चाहिए,
यूही बस साथ चलते रहो ‘ऐ दोस्त’
दोस्ती हमे ये उम्र भर चाहिए।
- सारे एहसास मेरी दोस्ती के लेलो,
प्यार के सारे दिल से जज्बात लेलो,
छोड़ेंगे नहीं साथ तुम्हारा,
इस दोस्ती के चाहे इम्तिहान हमसे हजार लेलो।
- फितरत है हर दोस्त से बात करना हमारी,
खुश रहे हर दोस्त हसरत है हमारी,
याद करे या ना करे कोई हमें,
सबको याद करना लेकिन आदत है हमारी।
- चाहे जैसे भी हो हालत,
चाहे महीनों न हो बात,
पर कभी दोस्ती कम नहीं होगी,
हमारे बीच दूरी कभी नहीं होगी।
- हमारी दोस्ती है अनमोल,
उसे पैसे से नहीं सकता कोई तोल,
धन दौलत काम की नहीं है,
दोस्ती है सबसे अनमोल।
- हम थोड़े दुनियादारी में कच्चे हैं,
दोस्ती में लेकिन हम सच्चे हैं,
सच्चाई बस हमारी इस बात पर कायम है,
हमारे पुराने दोस्त हमसे भी ज्यादा अच्छे हैं।
- खुदा से करनी है गुजारिश,
दोस्ती के सिवा तेरी कोई बंदगी न मिले,
मिले हर जनम में दोस्त तेरे जैसा,
या तो फिर हमें कभी यह जिंदगी न मिले।
- तेरी दोस्ती पर ऐ दोस्त नाज हैं,
मिलने की हर वक्त फरियाद करते हैं,
नहीं पता हमें लेकिन बताते हैं घर वाले
नींद में भी हम तेरे जैसे पुराने दोस्त से बात करते हैं।
- खुशियां मांगी तो तूने जिंदगी हमें दे दी,
हमें अंधेरों ने भी रोशनी दे दी,
पूछा मैंने रब से क्या हसीन तोहफा है मेरे लिए,
उसने जवाब में तेरे जैसे पुराने दोस्त की ताउम्र दोस्ती दे दी।
- आंधी में भी दिए तो जला करते हैं,
गुलाब कांटों में भी तो खिला करते हैं,
होती है बहुत खुशनसीब वो शाम,
आप जैसे पुराने दोस्त जब हमें मिला करते हैं।
- साथ दोगे तुम तो मुस्कुराएंगे हम जरूर,
दिल से करोगे प्यार तो निभाएंगे हम जरूर,
दूरियां कितनी भी हो इस दोस्ती की राहों में,
दिल से दोगे आवाज तो मेरे दोस्त
सात समंदर पार करके भी हम आएंगे जरूर।
- हर खुशी से तेरी शाम भर दूं,
अपना सब कुछ तेरे नाम कर दूं,
अगर मिल जाये दोबारा यह जिन्दगी मेरे दोस्त,
ये जिन्दगी हर बार मैं तुझ पर यूं ही कुर्बान कर दूं।
- हमारी दोस्ती खुशियों की सौगात है,
किसी अपने का जिंदगी भर का साथ है,
प्यार का खूबसूरत सा है एहसास,
दम से जिसके रोशन ये पूरी कायनात है।
इसमें कोई दोराय नहीं कि पुराने दोस्तों का साथ जीवन में बहुत अनमोल होता है। ऐसे में इस खास दोस्ती की यादों को एक बार फिर से ताजा करने के लिए आप यहां दिए गए पुराने दोस्तों के लिए शायरी का इस्तेमाल कर सकते हैं। चाहें तो इन शायरियों का इस्तेमाल आप अपने दोस्त के लिए स्टेटस लगा कर भी कर सकते हैं। इसके अलावा, यहां दिए गए शायरी को आप फ्रेम करा कर उन्हें गिफ्ट भी कर सकते हैं।
Community Experiences
Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals.