विषय सूची
इसमें कोई शक नहीं है कि पिता और पुत्र के बीच में बेहद ही खास रिश्ता होता है। कहते हैं पिता का सबसे करीबी दोस्त उसका बेटा ही होता है। हालांकि, आजकल की व्यस्त दिनचर्या के कारण पिता-पुत्र एक दूसरे के प्रति अपने प्यार को जाहिर नहीं कर पाते हैं। ऐसे में इस डिजिटल युग में स्टेट्स और कोट्स के जरिए सोशल मीडिया पर पिता-पुत्र अपने स्नेह को जरूर जाहिर कर सकते हैं। यही कारण है कि मॉमजंक्शन के इस लेख में हम पिता-पुत्र पर अनमोल वचन, शायरी और स्टेटस लेकर आए हैं। इसके जरिए वे एक दूसरे के प्रति अपने प्यार को जाहिर कर सकते हैं। इतना ही नहीं, यहां हमने पिता-पुत्र के रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए कुछ टिप्स भी बताए हैं। इन्हें जानने के लिए लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।
इस क्रम में सबसे पहले पढ़ें पिता-पुत्र के रिलेशनशिप के लिए शानदार स्टेटस।
पिता-पुत्र के रिलेशनशिप पर स्टेटस | Papa Beta Status In Hindi
यहां हम पिता और पुत्र के रिश्तों पर आधारित कुछ बेहतरीन स्टेटस लेकर आए हैं। इन्हें बाप-बेटे एक दूसरे के प्रति अपना प्यार जताने के लिए उपयोग कर सकते हैं। साथ ही इसका इस्तेमाल सोशल मीडिया के लिए भी कर सकते हैं। तो बिना देर करते हुए पढ़िए शानदार स्टेटस-
- खुशियों से भरा हो वो संसार,
जिसमें ताउम्र हो पापा का प्यार।
- उस जीवन में नहीं होता कोई गम,
जिसमें होता हैं पिता का संग।
- सारे जग से सुंदर मेरा राज दुलारा,
मेरा बेटा मुझको जान से प्यारा।
- मेरा बेटा मेरा गुरूर है,
चांद भी शर्मा जाए, वो ऐसा कोहिनूर है।
- बेटा तुम मेरा अभिमान बनोगे,
मेरी कुल की शान बनोगे।
- दुआ है मेरी रब से, तरक्की के झूले में तुम झूलना,
लेकिन अपने इस बाप को बेटा तुम कभी न भूलना।
- बेटे के सिर पर जब पिता का हाथ होता है,
उसका हर लम्हा खुशहाल होता है।
- अपने पिता का बेटा होता है सहारा,
इसलिए तो वो उनको होता है जान से प्यारा।
- इस पिता की भगवान से यही दुआ है,
बेटे को वो सब मिले जो उसकी चाह है।
- पिता होता है बेटे की जान,
और बेटा होता है पिता की शान।
- ये जिंदगी मेरे लिए खास है,
क्योंकि मेरे पिता मेरे पास हैं।
- इस दुनिया में नहीं कोई दूजा हमारा,
पापा आप सा नहीं कोई प्यारा।
- दुनिया में नहीं है ऐसी कोई मजबूरी,
जो पिता और पुत्र के बीच में बढ़ाए दूरी।
- जब एक बच्चे को पिता की बाहें मिल जाती है,
समझ लो उसे सारी दुनिया की खुशियां मिल जाती है।
- बेटा तुम मेरी जान हो,
मेरा मान सम्मान हो,
करो तुम इतनी तरक्की,
कि पूरी दुनिया में तुम्हारी पहचान हो।
- मेरी कामयाबी का आप ही हो सहारा
डैड आप सा नहीं है कोई प्यारा।
- पिता की आंखों का तारा होता है जो,
बेटा कहते हैं उसे, बुढ़ापे का सहारा होता है जो।
- बाप बेटे का रिश्ता हमारा,
सबसे अनोखा और प्यारा।
- भीड़ हो चाहे तन्हाई हो,
जो कभी न छोड़े साथ,
पापा आप वो परछाईं हो।
- पिता से ही रोटी कपड़ा और मकान है,
इस चार दिवारी के वो ही तो शान हैं।
- पिता से मिला हमें ढेरों प्यार, वही तो हैं हमारा संसार,
रब से है मेरी इतनी सी दुआ है, खुशियां देना उन्हें अपार।
- हमें पानी देकर खुद पसीने से नहाते हैं,
हमारी मुस्कान देखकर अपना हर दर्द भूल जाते हैं,
हमारे सपने हो पूरे इसलिए वो काम पर जाते हैं,
वो इंसान नहीं आम जो पिता कहलाते हैं।
- हमारे हर सपने अधूरे होते,
अगर हमारे जीवन में पापा आप न होते।
आई लव यू पापा!
- दुनिया में चलने के लिए लाखों लोगों का साथ होता है,
लेकिन जो दुख में भी न छूटे वो पिता का हाथ होता है।
लेख के इस भाग में पढ़ें पिता-पुत्र पर आधारित रिलेशनशिप कोट्स।
पिता-पुत्र के रिलेशनशिप पर कोट्स | Father Son Relationship Quotes In Hindi
यहां दिए गए रिलेशनशिप पर कोट्स को पिता और पुत्र एक दूसरे को भेज सकते हैं और उन्हें बता सकते हैं कि उनके जीवन में वो कितनी अहमियत रखते हैं।
- पिता उस ढाल की तरह होते हैं, जो संतान पर उठने वाले हर तलवार को रोक लेते हैं।
- मेरे जीवन में वो दिन कभी न आए, जब पापा कोई आपको हम से दूर ले जाए।
- हर वो लम्हा होता है खास, जब पापा होते हैं पास।
- अगर बेटियां होती हैं वरदान, तो बेटा होता है पिता की शान।
- अगर बेटियां होती हैं पापा की परी तो बेटे होते हैं बुढ़ापे की छड़ी।
- एक बेटा जब बड़ा होता है, तो उसमें उसके पिता की झलक होती है।
- जब पुत्र आज्ञाकारी होता है, तो पिता का बुढ़ापा बड़े आसानी से गुजर जाता है।
- बेटे की जितनी शोहरत होती है, वो पिता की ही बदौलत होती है।
- इस दुनिया में कोई भी चीज इतनी खास नहीं होती, जितना एक बाप और बेटे का रिश्ता होता है।
- शुक्रिया करता हूं उस रब का, जिसने मुझे आपका बेटा बनाया।
- मेरे कंधों पर आपका हाथ और जीवन भर आपका साथ, बस यूं ही बना रहे, डैड…आई लव यू।
- मेरे पापा हमेशा मुस्कुराते रहे मेरे लिए यही काफी है।
- बेटा कितना भी बड़ा क्यों न हो जाए, अपने पापा के लिए वो हमेशा आंखों का तारा ही रहता है।
- अगर एक बेटा अपना पूरा जीवन भी अपने पिता को समर्पित कर दे, तो भी उनका क़र्ज नई चुका पाएगा।
- पिता का सहारा होता है बेटा, इसलिए तो पिता का प्यारा होता है बेटा।
- खुदा भी क्या खूब चित्रकार है, जब खुद नहीं आ सका तो अपनी छवि में पिता का किरदार बना दिया।
- पिता-पुत्र की यारी, इस दुनिया में होती सबसे प्यारी।
- बेमतलब की इस दुनिया में बिना घबराए, मुश्किलों को आसान बनाकर जीवन जीना पापा आपने ही सिखलाया है। थैंक्यू पापा!
- बेटे के लिए तो डैड ही उसके हीरो होते हैं, बाकी सब तो जीरो होते हैं।
- पापा आप जियो हजारों साल, यही प्रार्थना करता है आपका ये लाल।
- एक अच्छा पुत्र वही होता है, जो अपने पिता के विश्वास को कभी नहीं तोड़ता है।
- पापा आपके सिवा नहीं है कोई दूजा, आपके बिना ये जीवन है अधूरा।
- पापा आपका नहीं है कोई मोल, आप है हमारे लिए सबसे अनमोल।
- बेटा होता है पिता का गुरूर और पिता होते हैं भगवान का स्वरूप।
- डियर डैड, आपने हमारी जिंदगी को संवारा है, सच कहूं आपसा नहीं कोई प्यारा है- लव यू सो मच।
- पापा आपका मेरे पर अटल विश्वास, यही बनाता है मुझे सबसे खास।
लेख के इस भाग में पढ़िए पिता-पुत्र से जुड़ी कुछ खास शायरीयां।
पिता-पुत्र शायरी | Father Son Shayari In Hindi
यहां दिए गए पिता-पुत्र शायरी को आप किसी खास मौके पर इस्तेमाल कर सकते हैं। पिता हो या पुत्र, इनके जरिए वो एक दूसरे के प्रति अपने मन की भावनाओं को बड़ी ही खूबसूरती से प्रकट कर सकते हैं। तो पिता-पुत्र शायरी कुछ इस प्रकार हैं:
- बेमतलब की इस दुनिया में एक ही वो इंसान है,
पिता कहते हैं उन्हें, जिनसे हमारी पहचान है।
- बड़ी किस्मत वाले होते हैं वो, जिनके सिर पर पिता का हाथ होता है,
हर जिद होती है पूरी, अगर पिता का साथ होता है।
- दुनिया की हर खुशी अपने पिता को दिलाउं,
हे ईश्वर, दे इतनी शक्ति कि बेटा होने का फर्ज निभाउं।
- मेरे सिर का तू ताज है,
बेटा तूझ पर मुझे नाज है।
- है जिन पर सब कुछ कुर्बान,
वो है मेरे पिता, मेरी शान।
- मांगता हूं यही मन्नत, हर बार यही परिवार मिले,
आप जैसा महान पिता मुझे हर बार मिले।
- पापा मेरे यार हैं, पापा से ही संसार है,
उनके होने से हमारी खुशियां अपरमपार हैं।
- पापा का जब साथ होता है,
खुशियों से घर आबाद होता है।
- सारे जग से हैं वो न्यारे,
पापा मेरे मुझको जान से प्यारे।
- आपसे जुड़ी है हमारी सारी खुशियां,
पापा आप ही तो हैं हमारी दुनियां।
- जिनकी डांट से हैं हम डरते,
वो ही पिता सबसे ज्यादा हमको प्यार करते,
सच्चाई का पाठ सिखाते,
पापा ही हमें सही राह दिखाते।
- बेमतलब की इस दुनिया में हर तरफ मारा मार है,
पापा के गुस्से में भी छिपा उनका प्यार है।
- दुनिया की इस भीड़ में आप सबसे करीब हैं,
पापा आप से दुनिया मेरी, आप ही मेरी तकदीर हैं।
- पापा की गोद में जो एक झपकी मिल जाती,
उस एक पल में पूरी दुनिया की खुशी मिल जाती।
- पापा आपके होने से हमारी मुस्कान हंसती है,
आप ही हैं वो, जिसमें पूरे परिवार की जान बस्ती है।
- नहीं चाहिए मुझको चांद सितारे,
मेरे डैडी मुझको जान से प्यारे।
- जिन कंधों ने पूरी दुनिया घुमाया,
पापा से खूबसूरत इस दुनिया में खुदा ने कुछ न बनाया।
- पिता और बेटे से जुड़ा होता है घर का सम्मान,
जब साथ होते हैं दोनों, तो बढ़ जाता है मान।
- पिता के होने से परिवार लगता है पूरा,
उनके बिना जीवन होता है अधूरा।
- पापा आप हमारा सहारा हैं,
हमारी हर मंजिल का किनारा हैं।
- पिता से ही हमारी पहचान है,
क्योंकि वही तो परिवार की जान हैं।
- एक पिता ही अपने बेटे का यार होता है,
तभी को उसकी हर डांट में छिपा प्यार होता है।
- हर रात मेरा इंतजार करते हैं,
मेरे पापा मुझे बहुत प्यार करते हैं।
आई लव यू डैड!
- इस जहां में मुझे कभी कोई डरा नहीं सकता,
और जब तक मेरे पापा हैं साथ, मुझे कोई हरा नहीं सकता।
- ईश्वर का वरदान होता है,
हर बेटा अपने पिता की शान होता है।
- अपने पिता की पहचान है,
मेरा बेटा मेरी जान है,
- ईश्वर का ये चमत्कारी करिशमा,
बेटे के रूप में भेजा छोटा सा फरिश्ता।
- बेटा, तेरी उंचाईयों पर मुझको नाज है,
मेरा आशीर्वाद हमेशा तुम्हारे साथ है।
- बेटे के रूप में तूझे पाकर खुशियां हो गई पूरी,
है रब से एक ही दुआ, बाप-बेटे के इस रिश्ते में कभी न आए दूरी।
- एक पिता ही अपने बेटे का सच्चा दोस्त होता है,
किसी भी परिस्थिति में उसका साथ नहीं छोड़ता है।
- जिस पिता को अपने बेटे पर अटल विश्वास होता है,
वो बेटा जिंदगी भर खुशहाल होता है।
- हम बाप-बेटे एक दूसरे की पहचान हैं,
मेरे पिता से ही तो मेरा जहान है।
- पापा आपकी हर मुस्कान में बस्ती हमारी जान है,
आप ही तो हमारे परिवार का अभिमान हैं।
- खुद को कष्ट में डालकर,
हमें आगाह करते हैं,
हमारे सपनों की खातिर,
पिता अपने सपनों को तबाह करते हैं।
- हर मुश्किल में उन्होंने मेरा हौसला बढ़ाया,
जब भी जरूरत हुई मैंने आपने पिता को पाया।
थैंक्यू सो मच पापा!
- मैं जब भी गिरा मेरे पापा ने मुझे संभाला,
बेमतलब की इस दुनिया में उन्होंने ही मुझे जीना सिखलाया।
- मेरे पापा कभी न हों मुझसे जुदा,
बस यही एक विनती है आप से मेरे खुदा।
अब आगे पढ़ें बाप-बेटे के रिश्तों को मजबूत बनाने के कुछ टिप्स।
पिता-पुत्र के रिलेशनशिप को मजबूत करने के टिप्स
यहां हम कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं, जो पिता-पुत्र के रिलेशनशिप को मजबूत करने में महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं। बाप-बेटे के रिश्ते को मजबूत करने के टिप्स कुछ इस प्रकार हैं:
- अगर बेटा छोटा है, तो पिता को उसके साथ अधिक से अधिक समय व्यतीत करना चाहिए। इससे बचपन से
ही पिता और पुत्र के बीच एक गहरा संबंध जुड़ जाता है।
- पिता-पुत्र के बीच संबंध मजबूत करने के लिए, जो सबसे महत्वपूर्ण चीज है वो है- विश्वास। बाप और बेटे दोनों को एक दूसरे पर भरोसा करना चाहिए।
- कभी भी पिता-पुत्र दोनों को एक दूसरे से अपने भावनाओं को छुपाना नहीं चाहिए। इससे उनके बीच का रिश्ता
और गहरा हो सकता है।
- पिता-पुत्र को हमेशा एक दूसरे को समय देना चाहिए, इससे उनके बीच की दूरियां नहीं आ सकती है और उनका रिश्ता और मजबूत हो सकता है।
- जैसे पुत्र को पिता का आदर-सम्मान करना चाहिए, वैसे ही पिता को भी पुत्र का मान रखना चाहिए। इससे उनके बीच की बॉन्डिंग और मजबूत हो सकती है।
- कई बार ऐसा होता है कि बाप -बेटे एक दूसरे से फॉर्मेलिटी निभाते हैं, उन्हें ऐसा करने से बचना चाहिए। दोनों के बीच बेहतर संबंध बनाने के लिए उन्हें एक दूसरे को समझना चाहिए।
- पिता को हमेशा अपने बेटे का एक अच्छा दोस्त बनना चाहिए। इससे वह अपना सुख-दुख सबकुछ पिता के साथ शेयर करने में सहज महसूस करेगा और पिता-पुत्र के बीच का रिश्ता और गहरा हो सकेगा।
- पिता-पुत्र के बीच के रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए, आप जब भी मुमकिन हो बेटे को अपने काम में शामिल कर सकते हैं। उसे घर के छोटे-मोटे काम भी सिखा सकते हैं, इससे आपके बीच बॉन्डिंग और मजबूत होगी।
- अपने बीच के रिश्ते को मजबूत करने के लिए पिता और पुत्र दोनों को अपने बीच कभी अंहकार नहीं आने देना चाहिए। अंहकार से रिश्ते खराब हो सकते हैं।
- पिता-पुत्र दोनों को एक दूसरे के कार्य की सराहना करनी चाहिए। इससे दोनों के बीच का विश्वास और मनोबल बढ़ता है।
- अगर बेटा कमा रहा है, तो उसे अपने पिता की हर छोटी-मोटी जरूरतों का ख्याल रखना चाहिए।
- वहीं पिता को भी बेटे के बड़े हो जाने के बाद, उसे स्पेस देना चाहिए और उसे थोड़ी छूट देनी चाहिए। ऐसा करने से बेटा खुद अपनी सारी बात पिता से शेयर कर सकेगा और दोनों के रिश्ते में पारदर्शिता बनी रहेगी।
- बाप-बेटे के रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए पुत्र को अपने छुटट्टियों के दिनों में पिता को बाहर घूमने ले जाना चाहिए या पिता के साथ वक्त बिताना चाहिए।
- अगर बेटा अपनी नौकरी के कारण मजबूरी में बाहर रह रहा है, तो वो समय-समय पर अपने पिता को कॉल कर, खासकर वीडियो कॉल कर सकता है। इससे दोनों के बीच दूरियां नहीं आएंगी और वो एक दूसरे का ख्याल भी रख सकेंगे।
- पिता और पुत्र दोनों को एक दूसरे के विचारों का आदर करना चाहिए। इससे उनके बीच कभी मन मुटाव नहीं होगा।
- अगर बेटा पढ़ाई कर रहा हो, तो उसके पिता को हमेशा उसे सपोर्ट करना चाहिए। उसपर अपनी सोच नहीं थोपनी चाहिए। इससे दोनों के बीच दरारें नहीं आएगी।
- पिता-पुत्र के रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए अपने वीकेंड पर दोनों मूवी प्लान कर सकते हैं या कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं।
- कोई भी नया कार्य शुरू करने से पहले एक बेटे को उस बारे में अपने पिता से जरूर चर्चा करनी चाहिए। इससे उन्हें अच्छा लगेगा। साथ ही वो सही गलत भी समझा सकेंगे।
- अगर अपनी व्यस्त दिनचर्या के कारण पिता-पुत्र अपनी फिलिंग्स शेयर नहीं कर पाते हैं, तो वो एक दूसरे के लिए एक नोट छोड़ सकते हैं। उसे पढ़कर दोनों को जरूर खुशी मिलेगी और आपस में प्यार भी बढ़ेगा।
- पिता और पुत्र के बीच प्यार बढ़ाने के लिए दोनों को एक दूसरे के पसंद और नापसंद के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए। साथ ही उन्हें एक दूसरे की पसंद से जुड़ी चीजें एक दूसरे को गिफ्ट देनी चाहिए। इससे वो समझ पाएंगे कि वो दोनों एक दूसरे के लिए कितनी अहमियत रखते हैं।
- बाप और बेटे के रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए, उन्हें आपस में कभी झगड़ना नहीं चाहिए। अगर कभी एक नारज भी होता है, तो दूसरे को तुरंत उसे मन लेना चाहिए।
हम उम्मीद करते हैं कि लेख में दिए गए ये पिता-पुत्र पर अनमोल वचन, स्टेटस व शायरी आपको पसंद आई होगी। इन कोट्स और टिप्स के जरिए पिता-पुत्र एक दूसरे के प्रति अपनी भावनाओं को आसानी से व्यक्त कर सकते हैं। आर्टिकल में दिए गए शायरी को आप अपने स्टेटस के रूप में भी लगा सकते हैं। इससे आपको अपने मन की बात कहने में आसानी होगी। इस तरह के अन्य रिलेशनशिप शायरी और कोट्स के लिए पढ़ते रहें मॉमजंक्शन।
Community Experiences
Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals.