Written by

‘सजना है मुझे सजना के लिए’ इस गाने को हर लड़की अपने प्यार, अपने पति के लिए गाना चाहती है। अपने पति को इम्प्रेस करने के लिए महिलाएं हर संभव प्रयास करती हैं। इसके लिए वे हमेशा कुछ न कुछ ट्राय करती रहती हैं, लेकिन क्या आप सबकुछ ट्राय करके बोर हो चुकी हैं? अगर आप पति को खुश रखने के लिए कुछ नया करना चाहती हैं, तो मॉमजंक्शन का यह लेख आपके काफी काम का साबित हो सकता है। इस लेख में हम पति को प्रभावित करने के उपाय लेकर आए हैं, जो आपके और आपके पति के बीच प्यार ही प्यार भर देंगे।

लेख की शुरुआत करते हैं पति को खुश रखने के तरीके से।

40+ पति को इम्प्रेस करने के टिप्स | Tips to Impress a husband in hindi

कहते हैं छोटी-छोटी बातों पर अगर गौर किया जाए, तो पति पत्नी के बीच हमेशा खुशियां बनी रहती हैं। ऐसी ही कुछ छोटी लेकिन जरूरी बातों को ध्यान में रखते हुए हमने आपके लिए पति को प्रभावित करने के उपाय यहां शामिल किए हैं, जिन्हें अमल में लाकर पति और पत्नी दोनों ही अपने बीच की नाराजगी को भी दूर कर सकते हैं।

  1. सुबह हो प्यार भरी- बिस्तर पर सुबह-सुबह अगर पति को पत्नी अपना प्यार जताए, किस करे और छेड़ते हुए जगाए तो क्या ही कहने। पति ऐसा ही कुछ रोमांटिक हमेशा से चाहते हैं। खासकर जब वो रूठे हो और पत्नी उन्हें खुश करने के लिए सुबह सुबह उनपर ऐसे प्यार लुटाए, तो वो सारे गिले शिकवे भूल जाएंगे।
  1. गुनगुनाती रहें- पति का दिल जीतने के लिए आप गाने भी गा सकती हैं। कुछ हल्के-फुल्के शरारती गाने उनके आसपास होते हुए गुनगुनाए। देखिएगा उनके दिल में गुदगुदी होने लगेगी।
  1. पसंदीदा खाना बनाएं- ये तो आप वैसे भी करती होंगी, लेकिन पति को इम्प्रेस करने के लिए वो डिश बनाए जो रोजाना के खाने से अलग और उनकी फेवरेट हो। खाने के साथ अपना खूब सारा प्यार डाल कर सर्व करें, फिर देखिए स्वाद और आपके प्यार का जादू।
  1. उनकी तारीफ करें- दफ्तर जाने के लिए पति रोज ही तैयार होते होंगे, लेकिन इस बार जब वो रेडी हो, तो उनकी खास अंदाज में तारीफ करें। उन्हें टच करते हुए बताएं कि वो कैसे लग रहे हैं। आपका इस तरह से छूना उन्हें खुश कर सकता है या हो सकता है वो रोमांटिक मूड में आ जाएं, तो ट्राय जरूर करें।
  1. दिन भर भेजें प्यार के संदेश- पति को दिन भर प्यार भरे मैसेज भेजिए, सिर्फ लव यू लिखने से काम नहीं बनेगा। इसलिए कुछ खास लिखें, अपनी पहली मुलाकात, पहला किस या उनको मिस कर रही हैं, इन बातों को दिलकश अंदाज में लिख कर भेजें।
  1. ऑफिस के बाहर जाकर दें सरप्राइज- पति को खुश करने के लिए अपने ऑफिस से जल्दी निकलकर कुछ खास गिफ्ट लेकर उन्हें उनके ऑफिस पिक करने जाएं। कहीं बीच में रुक कर कॉफी या ड्रिंक लें। वहां मौका देखकर पति को गिफ्ट देकर प्यार जताएं।
  1. पति की हाइजीन का रखे ख्याल- यूं ही बैठे बैठे पति के नाखूनों को काटें, बालों में तेल लगाएं या उनके बाल संवार दें। कभी उनके हाथों का मेनिक्योर कर दें, इससे उन्हें खुशी भी मिलेगी और उनकी हाइजीन भी बनी रहेगी।
  1. खबरें पढ़कर सुनाएं- पति जल्दबाजी में तैयार होते हैं और चाहते हुए भी अखबार पर नजर नहीं डाल पाते, तो आप उनका ये काम करिए। उनके तैयार होने तक अखबारों की सुर्खियां उन्हें पढ़कर सुनाएं। इससे आप दोनों अपडेट भी रहेंगे और दोनों के बीच समझ भी बनी रहेगी।
  1. किसी से तुलना न करें- कभी भी अपने पति की तुलना अपने किसी दोस्त या दोस्त के पति से न करें। ऐसा करना गलत है। इससे उन्हें दुख तो होगा ही, साथ ही आप दोनों में दूरियां भी आ जाएंगी। इसलिए, हसबैंड को कुछ भी समझाना हो तो किसी से तुलना करने की बजाय प्यार से समझाएं।
  1. दोस्तों के साथ जाने की दें परमिशन- शादी के बाद अधिकतर परिवारों में पति-पत्नी सिर्फ घर से लेकर दफ्तर में ही रह जाते हैं। उनकी सोशल लाइफ न के बराबर हो जाती है, ऐसे में अपने पति को खुश करने के लिए उन्हें अपने दोस्तों संग बाहर जाने की परमिशन दें। इससे उन्हें उनका स्पेस भी मिल जाएगा और वो रोजाना की लाइफ से ब्रेक भी ले सकेंगे और यकीन मानिए आपका ये आईडिया उनका दिल जीत लेगा।
  1. झगड़ें को न बढ़ाएं- आपसी बहस को बढ़ावा न दें। पति जब भी किसी बात को लेकर सुनाएं, तो आप सामने से उल्टा जवाब न दें। जब ऐसा बार-बार होगा, तो पति खुद ही आपके प्रति कृतज्ञता से भर जाएंगे।
  1. परिवार का साथ दें- शादी के बाद पति का परिवार ही पत्नी का पहला परिवार होता है और उसकी जिम्मेदारी भी। जब आप अपने सास, ससुर, देवर, ननद की जिम्मेदारी भी अपने ऊपर लेने लगेंगी, तब पति की नजरों में आपका दर्जा और ऊंचा हो जाता है। हर पति इन बातों को ध्यान देता है और आपके प्रति सम्मान दर्शाता है।
  1. जिम्मेदारियां बांटें- घर के खर्चों से लेकर ज्यादातर जिम्मेदारियां पति पर होती हैं। ऐसे में पति का हेल्पिंग हैंड बनें। इसके लिए अपने पति के कुछ कामों को अपने हिस्से में ले लें। खास कर वो काम जिनके लिए उन्हें ऑफिस से छुट्टी लेनी पड़ती है या छुट्टी का दिन भी खपाना पड़ता हो। देखिएगा पति आपके इस कदम से आप पर कुर्बान हो जाएंगे।
  1. महिला मित्रों या सहकर्मियों को लेकर संदेह न करें- दफ्तर में महिला सहकर्मी से ज्यादा बातचीत को लेकर पति पर शक न करें। उनका फोन चेक करना या उन पर नजर रखना, रिश्ते में खटास पैदा कर सकता है। पति को कितना स्पेस देना यह आपको अच्छे से मालूम होना चाहिए।
  1. जन्मदिन को बनाएं खास- पति के जन्मदिन को कुछ खास बनाने की प्लानिंग करें। उनके पुराने दोस्तों को बुलाएं। खास डिशेज और ड्रिंक्स का इंतजाम करें। बर्थडे को खास बनाने के लिए पुरानी तस्वीरों से वीडियो तैयार कर सकती हैं। आपका यह सरप्राइज आपके पति को जरूर पसंद आएगा।
  1. अंडरस्टैंडिंग- हर बात को लेकर जरूरी नहीं कि आप दोनों की समझ मिले, लेकिन फिर भी एक दूसरे की समझ को समझें, कभी आप उन्हें ज्यादा समझ लें और कभी वो। इस तरह से अच्छी समझ का रिश्ता भी बनता है।
  1. कभी प्यारा सा डिनर और मूवी का करें प्लान- रुटीन लाइफ से अलग हट कर कुछ करना हो, तो पति को उनके फेवरेट रेस्टोरेंट में डिनर पर ले जाएं और फिर वहीं से ही लेट नाईट शो देख कर घर आएं। ये क्वालिटी टाइम निश्चित ही आपके पति का मूड बना देगा।
  1. समझ को बढ़ाएं- पति के साथ महिलाएं भी काम करती हैं और यदि आपको उन्हें लेकर इनसिक्योरिटी की फीलिंग होती है, तो आपको यह समझना होगा और इसे नार्मल लेना होगा। आपका ये बिहेवियर निश्चित ही आपके पति को आपके और करीब ले आएगा
  1. अपने फैसलों में शामिल करें- आप परिवार के लिए जो भी फैसला लें, उसमें पति को जरूर शामिल करें। भले ही दिनभर वे घर से बाहर रहते हो, लेकिन हर फैसले में उन्हें शामिल करना एक अच्छा कदम होगा। इससे पति को अपनी इम्पोर्टेंस का पता चलता है और वो इस बात से खुश होते हैं कि आप उनकी राय लेना नहीं भूलती हैं।
  1. लड़ाईयों को भूल जाएं- हर कपल के बीच लड़ाईयां होती हैं, लेकिन इसका यह मतलब बिल्कुल भी नहीं है कि आप उन लड़ाई के मुद्दों को लेकर बैठे रहें। इन लड़ाईयों को भुला दें और हर दिन नई शुरूआत करें। आप देखेंगी आपके पति आपकी इस आदत से आप पर फिदा हो बैठेंगे।
  1. डिपेंडेंट न रहें- घर के या अपने कामों के लिए आप पति पर डिपेंड न रहें। अपने हिस्से के सभी काम खुद निपटाएं। इससे आप खुद भी एक्टिव होगे और साथ ही आपके पति को भी आराम करने का समय मिल पाएगा।
  1. खुद को फिट और स्वस्थ रखें- सबके स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए आप अपना भी ख्याल रखें। पति आपके प्रति चिंतित न रहें, इसलिए खुद को फिट और हेल्थी रखें। हर पति चाहता है कि उसकी पत्नी परिवार के साथ अपना भी ख्याल रखे। अगर आप ठीक रहेंगी, तो आपके पति भी टेंशन फ्री रहेंगे।
  1. लव ट्रिप पर जाएं- रोज की आपाधापी से निकल कर पति संग साल में एक बार लव टूर पर जरूर जाएं। इसे सरप्राइज रखें। ट्रिप पर अपने प्यार की पुरानी यादों को याद करें और एक दूसरे के साथ को एंजॉय करें। देखिएगा ये ट्रिप आपको आपके पति के और करीब ले आएगा।
  1. तस्वीरें लें- पति और अपनी तस्वीरें लेना कभी न भूलें। कहीं भी जाएं साथ सेल्फी या एक दूसरे की तस्वीरें जरूर लें। ये आदत बताती है कि आप अपने पति संग कितनी यादें बनाना चाहती हैं।
  1. नामों से जताएं प्यार- हस्बैंड को प्यार का नाम दीजिए। नाम से आजकल पुकारना चलन में है और अच्छा भी लगता है, तो आप भी अपने पति को कोई प्यारा सा नाम दीजिए और मन करें मस्ती का, तो उन्हें हर बार नए नाम से पुकारिए, ऐसा करने से आप देखेंगी कि आपके पति भी आपकी तरह चचंल होने लगेंगे।
  1. रात को लॉन्ग ड्राइव कर जाएं- दिन भर के कामों से निजात पाकर थोड़ी देर के लिए आप अपने और पति के लिए समय निकालें। खाना खाने के बाद दोनों लॉन्ग ड्राइव पर जाएं। दिन भर की बातें शेयर करें और साथ में अपनी फेवरेट आइसक्रीम का मजा लें।
  1. फोन से रहें दूर- अगर पति आसपास हो, तो फोन से दूरी बनाकर उनके साथ समय बिताएं। आपके मन में कुछ परेशानी हो या आप उनसे कुछ शेयर करना चाहते हो, तो इसके बारे में उनसे बात करें। ऐसा करने से पति आपके जीवन में अपनी अहमियत को समझ पाएंगे। साथ ही, इससे आप दोनों के रिश्तों में भी सुधार होगा।
  1. साथ डांस करें- किसी पार्टी और फंक्शन में जाएं, तो पति संग डांस जरूर करें। ऐसे मौके रोज नहीं आते, लेकिन जब आएं, तो हाथ से न जानें दें। यकीन मानिए पति अपनी पत्नी के ऐसे साथ के लिए तरसते हैं। इसलिए अगर पति आपको डांस फ्लोर पर बुलाते हैं, तो आप इसमें उनका साथ दें। इससे उनकी खुशी सर चढ़ कर बोलेगी।
  1. खेल खेलें- कभी कभी पति को खुश करने के लिए आप उनके साथ कोई भी खेल खेलें और उन्हें हराने की कोशिश करें। आप देखेंगी कि आपके पति खेल खेल में आपसे याराना लहजे में पेश आने लगे हैं। आप दोनों के बीच पति-पत्नी से पहले दोस्ती का रिश्ता बनेगा। आपके साथ ये बॉन्डिंग उन्हें दिल से पसंद आएगी।
  1. अपने बीच कुछ राज न रखें- पति और अपने बीच किसी बात को राज की तरह न रखें। सब कुछ शेयर करने की आदत डालें। ऐसे ही पति की तरफ से भी होना चाहिए ताकि आप दोनों के बीच ईमानदारी का रिश्ता बना रहे। यही असली खुशी की वजह भी होता है।
  1. गलतियों पर मांग लें माफी और माफ कर दें- साथ रहते हुए गलतियां होना आम बात है, लेकिन उसके लिए झगड़े न करें बल्कि आगे बढ़कर माफी मांग लें। पति अगर नाराज होकर दफ्तर गए हैं, तो झगड़े को बढ़ाने की बजाय पति को सॉरी मैसेज करके मनाएं। पति की गलती है, तो उन्हें भी आसानी से माफ कर दें। यही बातें रिश्तों को मजबूत और खुशहाल बनाती हैं।
  1. दोस्त बन जाएं- अपने पति की पत्नी बनने से पहले आप उनकी दोस्त बनें। इससे वो आपसे हर मुद्दे पर सहजता के साथ बात कर सकेंगे। वो हर मुद्दे पर बेझिझक आपसे राय ले सकेंगे। इसके साथ ही आप दोनों का प्यार इस दोस्ती से समझदारी की डोर में बंधा हुआ सुरक्षित रहेगा। आप दोनों के बीच की दूरियां भी कम होंगी और आपके पति आपसे खुश भी रहेंगे।
  1. दोस्तों की बन जाएं दोस्त- जैसे आपके दोस्त कब आपके पति के भी दोस्त बन जाते हैं, ठीक उसी तरह आप भी उनके दोस्तों और उनके पार्टनर्स के साथ याराना बढ़ाएं। अपने पति और उनके फ्रेंड सर्कल के साथ आउटिंग पर जाएं। यही मौके होते हैं जब पति आपको सराहते हैं और आपसे इम्प्रेस होते हैं।
  1. पति को भी दें साथ का मौका- अगर आपके पति घर के कामों को करने की चाह दिखाते हैं, तो निश्चित रूप से उन्हें ऐसा करने दें। उनका यही सहयोग और बराबरी की भावना आप दोनों के बीच प्यार बढ़ाता है। साथ ही पति भी आपकी मदद करके ख़ुशी महसूस करते हैं।
  1. मनी कंट्रोलर बने- पति का पैसा हो या आपका, आप उसे सही दिशा में खर्चे और जोड़ें ताकि पति बेफिक्री से रहें और सबके सामने शान से कहे कि मेरी बीवी सब संभाल लेती है। इससे आपके पति तो इम्प्रेस रहेंगे ही आपकी वैल्यू परिवार में पहले से भी ज्यादा बढ़ जाएगी।
  1. हेल्पफुल रहें- सिर्फ काम के लिए ही नहीं बल्कि हर मामले में आप पति के साथ खड़ी रहें, उनकी मदद के लिए हमेशा आगे हाथ बढ़ाएं। भले ही वो आपसे मदद न लें, लेकिन आपका मदद के लिए कहना उनका दिल जीत लेगा।
  1. रखें कोई नॉटी डिमांड- पति पत्नी के बीच कोई भी पर्दा नहीं होता और इसलिए पत्नी को हक है कि वो पति के सामने कोई भी डिमांड रख सकती है। तो आप भी पति का मूड बनाने के लिए कुछ नॉटी डिमांड करें। वो आपकी डिमांड को सुन कर समझ जाएंगे कि आप उनसे क्या चाहती हैं और फिर उनका प्यार आप को बारिश की तरह भिगो देगा।
  1. पहल करें- बिस्तर पर जरूरी नहीं कि पति ही हमेशा पहल करें। आप भी ऐसा कर सकती हैं। पति इस पहल का हमेशा इंतजार करते हैं और जब उन्हें ये मौका मिलता है, तो उसका अंजाम काफी हसीन होता है।
  1. करें कुछ नया ट्राय- हमेशा एक ही तरह का सेक्स आपके पति को बोर कर सकता है। इसलिए आप इसमें कुछ नया ट्राय कर सकती हैं। इसके लिए कई तरह की किताबें ऑनलाइन मौजूद हैं, या कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स भी ऑनलाइन मिल जाएंगी। आप ऐसा ही कुछ नया ट्राय करके अपने पति को खुश कर सकती हैं।
  1. साथ में लें शावर- भरपूर प्यार के बाद एक अच्छा शावर लेना जरूरी हो जाता है। ऐसे में अगर आप अपने पति को भी अपने साथ बाथटब तक खींच लाएं, तो फिर प्यार के सागर में आप हिलोरें मारने लगेंगी। ये ट्रिक आप दोनों को और करीब लाएगी।
  1. किस करना न भूलें- सुबह-शाम या जब भी मौका लगे आप अपने पति को किस करने की आदत जरूर डालें। ये आपके प्यार का डोज है, जो आपके पति तक पहुंचते रहना चाहिए। साथ ही ये किस करने की आदत आप दोनों के प्यार को साल दर साल जवां बनाए रखेगी।
  1. यादें संजोएं- आप अपने पति संग जब कभी भी कहीं घूमने जाएं, तो वहां की एक याद जरूर बनाएं। तारीखें लिख कर, दिन और एक प्यारा सा नोट भी, ताकि भविष्य में यही सब यादें आपके प्यार को जिंदा रखें और यही सब कुछ आपके पति को आपके प्यार का एहसास दिलाता रहेगा।

पति और पत्नी एक ही सिक्के के दो पहलू होते हैं, अलग होते हुए उनका अस्तित्व एक ही होता है। पत्नी अगर पति का साथ और प्यार चाहती है, तो पति भी बदले में सम्मान, समझ और प्यार चाहता है। अपने पति को खुश करने के लिए आप उपरोक्त लेख में बताए गए पति को इम्प्रेस करने के टिप्स को फॉलो करें, तो निश्चित ही पति का प्यार आपके लिए बढ़ जाएगा। हम उम्मीद करते हैं कि पति को प्रभावित करने के उपाय आपकी लव लाइफ को बेहतर बनाने में कारगार रहेंगे। रिलेशनशिप से जुड़े ऐसे ही अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें मॉमजंक्शन के साथ।

Was this article helpful?
thumbsupthumbsdown

Community Experiences

Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals.