विषय सूची
दामाद और बहू दोनों की जिंदगी में सासु मां एक अहम सदस्य होती हैं। जब कोई लड़की अपनी मां का घर छोड़कर ससुराल आती है, तो वो सास में ही मां ढूंढती है और सांस भी कोशिश करती है कि उसे मां की कमी महसूस न हो। कुछ ऐसा ही दामाद के साथ भी है, वो अपनी सास को मां समान दर्जा देते हैं। जब सास की जगह जीवन में बिल्कुल मां जैसी ही होती है, तो क्यों न उनके जन्मदिन को कुछ शायरियों की मदद से यादगार बनाया जाए। इसमें आपकी मदद करेगा मॉमजंक्शन का यह लेख। यहां हमने खास आपकी मदर इन लॉ के जन्मदिन के लिए 50 बेस्ट शुभकामना संदेश लिखे हैं।
चलिए, बिना वक्त गवाए पढ़ते हैं सासु मां के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं।
सासु मां के लिए बर्थडे विशेज (Sasu Maa Birthday Quotes In Hindi)
शादी के बाद यदि कोई सबसे नाजुक बंधन है, तो वह है सासु मां का रिश्ता। इस रिश्ते को निभाने और संभालने के लिए कई जतन करने पड़ते हैं। कभी सास प्यार से मां बनकर बातें समझाती हैं, तो कभी सास बनकर डांट-फटकार भी लगाती हैं। कभी-कभी छोटी-छोटी बहस की वजह से रिश्ते में इतनी खटास भी आ जाती है कि दोनों को ही बुरा लगता है। इस खटास को आप उनके जन्मदिन के दिन मिठास में बदल सकते हैं। ये संदेश कुछ इस प्रकार हैं :
- मेरी शादी ने मुझे मेरे पति के अलावा एक और प्यारी चीज दी है और वो है मेरी दूसरी मां। इतने सालों तक इतना सारा प्यार व सपोर्ट देने के लिए शुक्रिया। हैप्पी बर्थडे सासु मां!
- आप दूसरी सासुओं के लिए स्टैंडर्ड सेट कर रही हैं,
मेरे सपनों की सासु मां से परफेक्टली मैच कर रही हैं।
हैप्पी बर्थडे सासु मां!
- आपको पाकर हरदम मैं खुशी का एहसास कर रही हूं,
आपके दिल में जगह पाकर अच्छा महसूस कर रही हूं,
आपके प्यार के लिए मैं तहे दिल से शुक्रगुजार हूं।
जन्मदिन की बधाई!
- सास होने के बाद भी मुझे एक दोस्त की तरह समझने, मां की तरह प्यार करने वाली महिला को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई।
- समान में हैं जितने तारे,
उनसे ज्यादा हैं आप प्यारे,
रहना हमेशा साथ हमारे,
हम सब आप बिन हैं अधूरे।
बर्थडे की बधाई सासु मां!
- दुनिया की सबसे बढ़िया सासु मां को जन्मदिन की बधाइयां,
आप क्लासी, होशियार होने के साथ ही केयरिंग भी हैं,
साधारण शब्दों में कहूं, तो आप वो हैं जो मैं बनना चाहती हूं।
- जिंदगी ने मुझे खुश रहने की कई वजह दी हैं,
उन सारी वजह में से सबसे प्यारी वजह आप हैं।
हैप्पी बर्थडे सासु मां!
- मुझे पता है कि मैंने आज तक आपको धन्यवाद नहीं बोला है, लेकिन आपके जन्मदिन पर बधाइयां देने के साथ ही मैं आपको मेरा साथ देने के लिए थैंक्यू कहना चाहती हूं।
- मैं आप से अच्छी सासु मां की कल्पना भी नहीं कर सकती। प्यारी सास को जन्मदिन की बधाई।
- ज्यादातर सासु मां को एक बुरे किरदार के रूप में दिखाया जाता है, लेकिन आपने मेरी जिंदगी का किरदार बनाने में मेरी सहायता की। बेस्ट सासु मां को जन्मदिन की बधाई!
- जब जब मैं राह से भटकी, आपने मुझे रास्ता दिखाया,
अंधेरे में आपने मेरा हाथ थामकर परेशानी को दूर किया,
सही काम पर तारीफ की और गलतियों पर प्यार से समझाया,
इतनी प्यारी मदर इन लॉ को जन्मदिन की ढेरों बधाइयां।
- मेरे पति को समझाया,
मुझे सब कुछ सिखाया,
घर का सुख आपके पल्लू में लिपटा है,
आपने घर को अच्छे से समेटा है।
सासु मां को जन्मदिन की बधाइयां!
- इस दुनिया में बहुत सी ऐसी चीजें हैं, जो चमकती हैं,
लेकिन आपसे ज्यादा चमकदार कोई नहीं है,
आपके सामने सब फीके पड़ जाते हैं,
चांद, सितारे और सारे किमती पत्थर भी।
हैप्पी बर्थडे सासु मां!
- खुद जो एक तोहफा है उसे मैं क्या तोहफा दूं,
आप ही बताओ सासु मां आपको कैसे हैप्पी बर्थडे कहूं।
- आपको दुनिया की सबसे अच्छी मां और प्यारी सासु मां होने की बधाइयां,
दुआ करती हूं कि यह दिन आपकी झोली में भर दे खुशियां ही खुशियां।
- सासु मां मैं अपनी बेटी को भी आप जैसा बनाना चाहती हूं। आप एक रोल मॉडल हैं। आपसे सकारात्मक ऊर्जा आती है और आप हर दम मदद के लिए हाथ बढ़ाती हैं। इन सभी चीजों के लिए धन्यवाद। हैप्पी बर्थडे सासु मां!
- मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य और आपकी खुशहाली की कामना करती हूं। जन्मदिन की बधाइयां सासु मां!
- मैं खुश किस्मत हूं कि मुझे सास के रूप में एक दोस्त मिली है। मैं आशा करती हूं आपका हर साल अच्छा बीते और हर दिन बेहतरीन जाए। हैप्पी बर्थडे सासु मां!
- मुझे खुशी है कि आपने हमेशा मुझे एक बहू नहीं, बल्कि एक बेटी की नजर से देखा है। मेरी मां को जन्मदिन की शुभकामनाएं।
- उस सास को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं, जिन्होंने मेरी जिंदगी को इतना आसान और खास बना दिया। भगवान आपके सारे सपने पूरे करे।
- हां मुझे पता है कि दुनिया की नजरों में सास बहू का रिश्ता खामियों भरा माना जाता है,
लेकिन आपके साथ रहकर मुझे लगता है कि हमारा नाता खुद भगवान ने बनाया है।
जन्मदिन मुबारक हो मदर इन लॉ!
- दुनिया की कोई भी महिला आप का मुकाबला नहीं कर सकती। आप बहुत सुलझी हुई और अच्छी सासु मां हैं। आपको अपने खास दिन की हार्दिक बधाई।
- आप अपने आप में एक दम परफेक्ट हैं। हैप्पी बर्थडे सासु मां।
- आप हमेशा मुझे सास कम और मां ज्यादा लगती हैं।
मैं बता नहीं सकती की दो मां पाकर मैं कितनी खुश हूं।
जन्मदिन की बधाइयां सासु मां।
- यदि आप न होती तो मेरी जिंदगी इतनी खुशहाल न होती,
आप के बिना जीने की मैं सोच भी नहीं सकती।
सास को जन्मदिन की बधाई!
- हमारा रिश्ता चाइनीज फूड जैसा है,
कभी यह स्वादिष्ट, तो कभी तीखा है।
प्यारी सास को जन्मदिन की बधाई!
- आप सबसे कूलेस्ट और बेस्ट सास हैं। हैप्पी बर्थडे सासु मां!
- हां, कभी-कभी हमारी सोच मेल नहीं खाती है, लेकिन हम दोनों एक बात पर सहमत हैं कि आप दुनिया की सबसे शानदार सास हैं। आपको जन्मदिन की बधाई!
- आप एक ऐसी डोर हैं, जिसने पूरे परिवार को साथ जोड़कर रखा हुआ है। हैप्पी बर्थडे सासु मां!
- आपके लिए आपका फेवरेट केक लाए हैं,
बधाई देने के लिए कई सारे उपहार भी लाए हैं,
आप जितना किमती कोई गिफ्ट नहीं मिला,
क्योंकि आप जैसा बेशकीमती कुछ नहीं है बना।
हैप्पी बर्थडे सासु मां!
- भगवान का मैं शुक्रिया अदा करती हूं,
उन्होंने मुझे इतनी केयरिंग और लविंग सासु मां दी है,
आपके जन्मदिन पर मैं भगवान से दुआ करती हूं,
मैं आपका वैसा ही ख्याल रख पाऊं, जैसा आप सबका रखती हैं।
- एक और शानदार साल का सासु मां हंसकर स्वागत कीजिए। आपको जन्मदिन की ढेरों बधाई!
- बचपन से खुद को अकेला पाया,
मां की कमी ने हर वक्त सताया,
सास के रूप में मैंने अपनी मां को पाया।
हैप्पी बर्थडे सासु मां!
- आपने सासु मां हर दम साथ निभाया है,
अपनी बेटी देकर मुझे कर्जदार बनाया है,
हर सुख-दुख में मैंने आपको साथ पाया है,
आपने सास होकर भी मां का फर्ज निभाया है।
जन्मदिन मुबारक हो सासु मां!
- मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना करता हूं! हैप्पी बर्थडे सासु मां!
- मां क्या होती है यह एहसास आपने दिलाया है,
सास होकर भी मां से बढ़कर प्यार दिखाया है,
आपने मेरी जिंदगी संवारने में कोई कसर नहीं छोड़ी,
अब मुझे दामाद होकर भी अच्छा बेटा बनकर दिखाना है।
- हम दोनों के इस रिश्ते में कुछ तो खास है,
सास होकर भी मिलता आपसे मां जैसा एहसास है,
भले ही हमारे घरों के बीच मिलों की दूरियां हैं,
लेकिन हर वक्त आपके साथ होने का एहसास है।
- आप ही खुशियों की सड़क हैं,
माना सासु मां आप थोड़ी कड़क हैं,
आप महिला भी बड़ी बेधड़क हैं,
चाहे जो भी हो आप मेरे चेहरे की चमक हैं।
हैप्पी बर्थडे सासु मां!
- रिश्ते भी बहुत अजीब हैं,
मां बेटे नहीं है, फिर भी करीब हैं,
एक प्यारी सी सास मिली है मुझे,
यह कुछ और नहीं, मेरा अच्छा नसीब है।
हैप्पी बर्थडे सासु मां!
- ससुराल में अब मन लगा रहता है,
सासु मां से प्यार और सहयोग मिलता है,
मैं जानती हूं हरदम आपको मेरी चिंता रहती है,
मेरे लिए आप बहुत कुछ सहती हैं।
जन्मदिन मुबारक हो सासु मां!
- माना आपने जन्म नहीं दिया,
मां से बढ़कर मेरे लिए किया,
सासु मां आप धन्य हो,
जो मुझे बेटे का प्यार दिया।
मदर इन लॉ को जन्मदिन की बधाई!
- मेरी हर खामोशी को आप पहचानती हैं,
नम होते ही आंखें, आप मेरे पास आ जाती हैं,
बिना दर्द बयां किए, आप सब जान जाती हैं,
इस तरह मुझे सासु मां सिर्फ आप ही समझ पाती हैं।
- मैं खुशनसीब हूं, जो आपका दामाद हूं,
आप मेरी सास नहीं मां हो,
यही दुआ करता हूं कि हर जन्म,
किस्मत में आपका साथ लिखा हो।
- हर बात मैं आपसे बयां कर सकता हूं,
सास नहीं मां हो यह हक से कह सकता हूं,
आपके लिए हर काम मैं बेझिझक कर सकता हूं,
जिंदगी की क्या कीमत आपके लिए जान भी दे सकता हूं।
- मुझे दुखी देखकर आपकी आंखें नम हो जाती हैं,
बहू होने के बावजूद आप मुझे खूब प्यार करती हैं,
गलतियां करने पर आप मुझे प्यार से डांटती भी हो,
इसलिए सासु मां आप मेरे दिल में बसती हो।
हैप्पी बर्थडे!
- वो चाय की चुस्की और ससुराल की मस्ती,
डूबते समन्दर में सासु मां आप ही हैं मेरी कस्ती।
जन्मदिन की बधाई!
- पूरी दुनिया जहां का आपने मुझे प्यार दिया,
मेरी मां नहीं है, ऐसा एहसास नहीं होने दिया,
सास होकर भी मुझे बेटी जैसा सम्मान दिया,
मां क्या होती है, आपको पाकर मुझे एहसास हुआ।
हैप्पी बर्थडे लवली मदर इन लॉ!
- सासु मां मैं आपका करती हूं सम्मान,
आप ही हो मेरा गुरूर और अभिमान,
महिलाओं में हो आप सबसे महान।
जन्मदिन की शुभकामनाएं सासु मां!
- मेरे हर कामयाबी के पीछे आप हैं,
हर काम में साथ देने वाली भी आप हैं,
आपने मेरी नादानियों को भी है छुपाया,
हर दिन मुझे जीवन का एक नया पाठ पढ़ाया।
हैप्पी बर्थडे सासु मां!
- मेरे हिस्से पूरी दुनिया की खुशियां तब आई,
जब मैं बहू बनकर इस घर में आई,
सास के रूप में मैंने आप में देखी अपनी ‘आई’,
कई बार हुई है हम दोनों के बीच लड़ाई,
लेकिन आपने प्यार से मुझे हर बात समझाई।
हैप्पी बर्थ डे एंड आई लव यू सासु मां!
- बहु हूं पर बेटी की तरह प्यार किया,
मेरी पहचान बनाने में साथ दिया,
रिश्तेदारों की बातें सुनकर भी,
मेरे लिए अनसुना किया,
इतना सपोर्ट करने के लिए शुक्रिया।
सासु मां आपको जन्मदिन की बधाइयां।
आप अपनी सास को इन शुभकामना संदेश की मदद से जन्मदिन की बधाई दे सकते हैं। ये सभी संदेश आपकी सासु मां को यह एहसास दिलाएंगे कि वो आपके लिए कितनी अहम हैं। बेशक, इन जन्मदिन शायरी और कोट्स को पढ़कर आपकी सासु मां के चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान जरूर आएगी, लेकिन इसके साथ आप उन्हें एक प्यारा सा गिफ्ट भी जरूर दें। आप इन कोट्स और शायरियों को उन्हे मैसेज के रूप में भेजने के साथ ही गिफ्ट के ऊपर एक नोट के रूप में लिख भी सकते हैं।
Community Experiences
Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals.