Written by , (शिक्षा- बैचलर ऑफ मास कम्युनिकेशन)

कौन नहीं चाहता कि उसकी त्वचा क्लियर और निखरी हुई लगे। हर किसी का ब्यूटी रूटीन अलग-अलग त्वचा के अनुसार अलग-अलग है। कोई फेसवॉश लगाना पसंद करता है, तो कोई सौम्य साबुन का उपयोग करते हैं। इन्हीं सब के बीच चारकोल युक्त फेस क्लीनिंग प्रोडक्ट्स ने मार्केट में अपनी अलग जगह बनाई है। त्वचा को हील करना हो या त्वचा से अशुद्धियों को निकालना हो, चारकोल काफी उपयोगी हो सकता है (1)। चारकोल युक्त फेसवॉश और फेसपैक तो बाजार में पहले से उपलब्ध हैं, लेकिन अब चारकोल साबुन भी मार्केट में आ चुका है। स्टाइलक्रेज के इस लेख में हम बेस्ट चारकोल साबुन के बारे में जानकारी दे रहे हैं। यहां हम 10 से भी ज्यादा सबसे अच्छे चारकोल साबुन की सूची रिव्यू के साथ साझा कर रहे हैं। बेस्ट चारकोल साबुन के बारे में विस्तार से जानने के लिए लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

नीचे है पूरी जानकारी

पहले जान लेते हैं कि सबसे अच्छे चारकोल साबुन का चुनाव कैसे किया जाए।

बेस्ट चारकोल साबुन कैसे चुनें?

नीचे पढ़ें बेस्ट चारकोल साबुन का चुनाव करने के कुछ टिप्स:

  • चारकोल सोप की खूबी है कि यह तरह की त्वचा के लिए उपयुक्त हो सकता है। अगर किसी को चारकोल साबुन के उपयोग के बाद त्वचा शुष्क लगे, तो मॉइस्चराइजर का उपयोग करना सही हो सकता है।
  • अच्छे ब्रांड का चुनाव करें। अगर वो सर्टिफाइड हो (एफडीए) और डर्मेटोलॉजिस्ट से प्रमाणित हो, तो और बेहतर है।
  • इसे किसी अच्छे या ऑथराइज्ड सेलर या दुकान से ही खरीदें।
  • ऑर्गेनिक चारकोल साबुन का भी चुनाव कर सकते हैं।
  • साबुन में मौजूद सामग्री के बारे में भी ध्यान से पढ़ें, अगर किसी सामग्री से एलर्जी हो, तो उसका चुनाव न करें।

नीचे स्क्रॉल करें

अब जान लेते हैं सबसे अच्छे चारकोल साबुन के नाम रिव्यूज के साथ।

सबसे अच्छे चारकोल साबुन के नाम

जानिए बेस्ट चारकोल साबुन कौन से हैं और रिव्यूज पढ़कर अपनी त्वचा अनुसार करें इनका चुनाव करें:

1. सोलिमो एक्टिवेटेड चारकोल सोप

Solimo Activated Charcoal Soap

सोलिमो अमेजन का अपना ब्रांड है और इसी ब्रांड का है यह एक्टिवेटेड चारकोल सोप। शिया बटर और एक्टिवेटेड चारकोल युक्त यह साबुन त्वचा में छिपी अशुद्धियों को प्रभावी ढंग से निकालने का दावा करता है। साथ ही त्वचा की प्राकृतिक चमक को बरकरार रखने में सहायक हो सकता है। चेहरे और शरीर दोनों त्वचा के लिए उपयुक्त यह साबुन हर रोज उपयोग किया जा सकता है। यहां एक पैक में तीन साबुन उपलब्ध हैं। इसके अन्य गुण इस प्रकार हैं :

गुण :

  • हर रोज उपयोग करने के लिए उपयुक्त हो सकता है।
  • डर्मेटोलॉजिकली टेस्टेड है।
  • कंपनी का दावा है कि यह सल्फेट और पैराबेन्स फ्री है।
  • त्वचा से अतिरिक्त तेल को कम कर सकता है।
  • त्वचा की गंदगी को निकाल सकता है।
  • त्वचा को मॉइस्चराइज कर सकता है।

अवगुण :

  • इसके उपयोग के बाद त्वचा ड्राई हो सकती है।
  • कुछ लोगों को यह थोड़ा चिपचिपा लग सकता है।
  • इसकी खुशबू कुछ खास नहीं है।

2. न्यूट्रीहर्ब्स एक्टिवेटेड चारकोल सोप

Nutriharbs Activated Charcoal Soap

चारकोल और एलोवेरा के गुण एक साथ आ जाए, तो बात ही कुछ और है। कुछ ऐसा ही कॉम्बिनेशन न्यूट्रीहर्ब्स के इस चारकोल साबुन में है। चारकोल और एलोवेरा के साथ-साथ इसमें ग्लिसरीन भी है, जो त्वचा को स्वस्थ बना सकती है। यह ऐसा साबुन है, जो न सिर्फ त्वचा की चिपचिपाहट को दूर कर सकता है, बल्कि ब्लैकहेड्स को भी हटा सकता है। यह प्राकृतिक खूबियों के साथ-साथ त्वचा से गंदगी की सफाई कर, त्वचा में निखार लाने वाला एक्टिवेटेड चारकोल साबुन है।

गुण :

  • हर तरह की त्वचा के लिए उपयुक्त हो सकता है।
  • महिला और पुरुष दोनों उपयोग कर सकते हैं।
  • त्वचा को एक्सफोलिएट करने में सहायक हो सकता है।
  • रोमछिद्रों को कम कर सकता है।
  • कंपनी का दावा है कि इसमें केमिकल्स का उपयोग नहीं किया गया है।

अवगुण :

  • कुछ लोगों को पिंपल्स हो सकते हैं।
  • अन्य सामान्य साबुन की तुलना में कीमती है।

3. ग्रीनबेरी ऑर्गेनिक डिटॉक्स चारकोल सोप बार

Greenberry Organic Detox Charcoal Soap Bar

क्लीन, क्लियर और स्वस्थ त्वचा पाने के लिए ग्रीनबेरी का चारकोल साबुन सहायक हो सकता है। इसमें चारकोल के साथ टी ट्री और स्पियरमिंट ऑयल के भी गुण हैं। कंपनी के अनुसार, यह एक प्राकृतिक तत्व युक्त साबुन है, जो त्वचा पर कठोर नहीं है। चारकोल त्वचा से धूल-मिट्टी व गंदगी को निकालकर प्रदूषण के प्रभाव को कम कर सकता है। इसे मॉइस्चराइजिंग और सन प्रोटेक्शन गुणों के साथ तैयार किया गया। यह चारकोल सोप त्वचा को फ्रेश लुक देने में सहायक हो सकता है।

गुण :

  • हर तरह की त्वचा वाले लोग इसका उपयोग कर सकते हैं।
  • टी ट्री ऑयल होने के कारण इसमें एंटीबैक्टीरियल, एंटी फंगल और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण हो सकते हैं।
  • कील-मुंहासों से बचाव कर सकता है।
  • दाग-धब्बों को कम कर सकता है।
  • नारियल तेल त्वचा को पोषण और चमकदार बना सकता है।
  • त्वचा को डिटॉक्सिफाई कर सकता है।
  • तन की दुर्गंध और संक्रमण से बचाव कर सकता है।
  • कंपनी के अनुसार यह सुरक्षित और सर्टिफाइड साबुन है।

अवगुण :

  • कुछ यूजर्स का कहना है कि इसे उपयोग करने के बाद त्वचा खुरदुरी हो सकती है या फिर त्वचा का रंग गहरा हो सकता है।

4. हैंडक्राफ्टेड ग्लिसरिन एक्टिवेटेड चारकोल बाथिंग बार

Handcrafted Glycerin Activated Charcoal Bathing Bar

जैसा कि इसके नाम से ही पता चल रहा है कि यह एक हैंडमेड चारकोल सोप है। यह साबुन रोमछिद्रों को कम करने और त्वचा को साफ दिखाने में सहायक हो सकता है। यह एक्सफोलिएटर की तरह भी काम कर सकता है और त्वचा के अतिरिक्त तेल को भी नियंत्रित कर सकता है। चारकोल के साथ-साथ इसमें कैस्टर आयल, ग्लिसरीन व नारियल तेल के गुण भी मौजूद हैं, जो त्वचा को पोषण देकर स्वस्थ बना सकते हैं।

गुण :

  • यह खासतौर से तैलीय त्वचा के लिए लाभकारी हो सकता है।
  • त्वचा की गहराई तक जाकर अशुद्धियों को निकाल सकता है।
  • तैलीय त्वचा से अतिरिक्त तेल को नियंत्रित कर सकता है।
  • त्वचा से विषाक्त पदार्थों को निकालकर ताजगी का एहसास दिला सकता है।
  • कील-मुंहासों को कम कर सकता है, लेकिन यह मुंहासों के आकार और स्थिति पर भी निर्भर करता है।
  • त्वचा की डेड स्किन सेल्स को निकाल सकता है, लेकिन कुछ लोगों को यह थोड़ा दरदरा लग सकता है।

अवगुण :

  • इस साबुन में झाग कम बनता है, इसलिए इसे थोड़ा ज्यादा लगाने की जरूरत पड़ सकती है।

5. नीव हर्बल हैंडमेड सोप चारकोल सोप

Nive Herbal Handmade Soap Charcoal Soap

इस साबुन को चारकोल के साथ-साथ ऑर्गेनिक नारियल तेल,  पाम ऑयल व रोजमैरी ऑयल जैसे प्राकृतिक तत्वों से तैयार किया गया है। कंपनी ने इसके पैक पर ही लिखा है कि यह त्वचा की गहराई तक जाकर अशुद्धियों को निकालता है। इससे त्वचा साफ रह सकती है। यह कम कीमत का चारकोल साबुन त्वचा को पोषण देने के साथ-साथ कसावट भी ला सकता है।

गुण :

  • यह एक हैंडमेड साबुन है।
  • यह सामान्य से तैलीय त्वचा के लिए उपयुक्त हो सकता है।
  • कंपनी का कहना है कि इसमें रसायानिक पदार्थ या आर्टिफिशियल सामग्रियां शामिल नहीं है।
  • यह त्वचा के पीएच को संतुलित रख सकता है।
  • इसमें मौजूद नींबू का तेल त्वचा को डिटॉक्सिफाई कर सकता है।
  • वहीं, इसमें मौजूद पचौली ऑयल एंटीसेप्टिक की तरह काम कर सकता है।

अवगुण :

  • रोम छिद्रों को साफ करने में खास असरदार नहीं हो सकता है।
  • त्वचा रूखी हो सकती है।
  • यह जल्दी गल सकता है।

6. नैचुरल वाइब्स टी ट्री और एक्टिवेटेड चारकोल सोप

Natural vibes tea tree and activated charcoal soap

नैचुरल वाइब्स के इस टी ट्री और एक्टिवेटेड चारकोल साबुन को 7 हीलिंग सामग्रियों से तैयार किया गया है। इसमें टी ट्री व एक्टिवेटेड चारकोल के साथ-साथ ओटमील, रोजमेरी, इलांग-इलांग (Ylang Ylang), सिट्रस पील और लैवेंडर भी शामिल है। यह एक आयुर्वेदिक साबुन है, जो प्यूरीफाई करने के साथ-साथ अरोमाथेरेपी का भी एहसास दिला सकता है। इसके अन्य गुण कुछ इस प्रकार हैं :

गुण :

  • यह ऑल स्किन टाइप प्रोडक्ट है।
  • यह एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल और एंटीसेप्टिक की तरह काम कर सकता है।
  • यह रोमछिद्रों से अशुद्धियों को निकाल सकता है।
  • त्वचा को मॉइस्चराइज और हाइड्रेट रख सकता है।
  • विटामिन-सी, पिगमेंटेशन और सन डैमेज से बचाव कर सकता है।
  • एंटीएजिंग गुण है, जो झुर्रियों को कम कर सकता है।
  • इसमें एक्सफोलिएटिंग गुण है, जो त्वचा को निखारने में और कंडीशन करने में सहायक हो सकता है।
  • निर्माताओं का दावा है कि इसमें किसी प्रकार के केमिकल का उपयोग नहीं किया गया है।

अवगुण :

  • यह महंगा है।
  • त्वचा ड्राई हो सकती है।
  • संवेदनशील त्वचा वालों को जलन या असुविधा महसूस हो सकती है।
  • हो सकता है कि इसकी खुशबू संवेदनशील नाक वालों को पसंद न आए।

7. सोलफ्लावर डियोडराइजिंग चारकोल सोप

Soulflower Deodorizing Charcoal Soap

यह सोलफ्लावर साबुन त्वचा की अशुद्धियों को निकालने के साथ-साथ तन की दुर्गन्ध से भी छुटकारा दिला सकता है। यह हर तरह की त्वचा के लिए उपयुक्त है। अगर इस साबुन का उपयोग सुबह के वक्त किया जाए, तो पूरे दिन तन की बदबू की समस्या से छुटकारा मिल सकता है। प्राकृतिक एंटीसेप्टिक की तरह काम करने के साथ-साथ यह साबुन त्वचा को मॉइस्चराइज करने का भी काम कर सकता है। इसमें मौजूद ऑलिव ऑयल और कैस्टर ऑयल त्वचा को मुलायम और जवां बनाने में सहायक हो सकते हैं। इस साबुन के उपयोग से त्वचा स्वस्थ और निखरी हुई बन सकती है।

गुण :

  • यह साबुन तैलीय और कॉम्बिनेशन स्किन के लिए उपयुक्त हो सकता है।
  • त्वचा से विषैले तत्वों को निकालकर डिटॉक्सिफाई कर सकता है।
  • त्वचा के अधिक तेल को निकाल सकता है।
  • कील-मुंहासों को कम कर सकता है।
  • पोर्स को साफ कर सकता है
  • रोम छिद्रों के आकार को छोटा कर सकता है।
  • त्वचा को हाइड्रेट कर सकता है।
  • दाग-धब्बों को कम कर सकता है।

अवगुण :

  • यह अन्य चारकोल सोप की तुलना में यह महंगा है।
  • इसकी गंध तीव्र है।
  • संवेदनशील त्वचा वाले लोगों को रैशेज की समस्या हो सकती है।
  • यह साबुन जल्दी गल जाता है।

8. खादी चारकोल (हैंडमेड प्रीमियम सोप)

Khadi Charcoal

आजकल आयुर्वेदिक ब्यूटी प्रोडक्ट ब्रांड्स की बात की जाए, तो इसमें खादी ने बहुत कम वक्त में अपनी जगह बना ली है। खादी के कई प्रोडक्ट्स मार्केट और ऑनलाइन उपलब्ध हैं। उन्हीं में से एक है खादी चारकोल साबुन। यह हैंडमेड साबुन है, जिसमें चारकोल मुख्य सामग्री है। यह विशेष रूप से स्किन केयर को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। यह एंटी-ऑक्सीडेंट की तरह काम करके, प्रदूषण के कारण त्वचा में जमी अशुद्धियों को प्रभावी ढंग से निकाल सकता है और रोम छिद्रों को खोल सकता है।

गुण :

  • यह हर तरह की त्वचा के लिए उपयुक्त हो सकता है।
  • यह नैचुरल, ऑर्गेनिक और वीगन प्रोडक्ट है।
  • यह एक्ने, ब्लैकहेड्स, एक्जिमा और सोरायसिस की समस्या से बचाव करने या लड़ने में सहायक हो सकता है।
  • यह साबुन त्वचा को कोमल बना सकता है।
  • त्वचा के मॉइस्चर को बरकरार रख सकता है।
  • तन की दुर्गन्ध को कम करने में सहायक हो सकता है।

अवगुण :

  • हो सकता है इसकी गंध हर किसी को पसंद न आए।
  • इसमें ज्यादा झाग नहीं होता है।
  • यह जल्दी गल सकता है ।

9. ग्लो हैंडक्राफ्टेड ऑर्गेनिक चारकोल सोप

Glow Handcrafted Organic Charcoal Soap

एक्टिवेटेड चारकोल के साथ तैयार किया गया यह ग्लो हैंडक्राफ्टेड ऑर्गेनिक चारकोल साबुन सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त हो सकता है। मुंहासों के साथ-साथ त्वचा के अतिरिक्त तेल को भी प्रभावी ढंग से कम कर सकता है। चारकोल त्वचा में कसावट लाने में सहायक हो सकता है और पोर्स को भी कम कर सकता है। इसके उपयोग से फ्लॉलेस स्किन पाने में मदद मिल सकती है।

गुण :

  • यह एक प्राकृतिक प्रोडक्ट है।
  • त्वचा को डिटॉक्सीफाई कर सकता है।
  • त्वचा स्मूद हो सकती है।
  • त्वचा कोमल हो सकती है।
  • यह साबुन एंटीबैक्टीरियल एजेंट की तरह काम कर सकता है।
  • इसके उपयोग से त्वचा मॉइस्चराइज भी हो सकती है।

अवगुण :

  • यह शरीर की त्वचा के लिए ज्यादा उपयुक्त है।
  • चेहरे की त्वचा को ड्राई कर सकता है।
  • अधिक ड्राई स्किन के लिए उपयुक्त नहीं है।

10. सैकरेड साल्ट्स कॉफी चारकोल

Sacred Salts Coffee Charcoal

चारकोल त्वचा की अशुद्धियों को निकालने में सहायक हो सकता है। वहीं, अगर इसके साथ कॉफी के गुण भी मिल जाएं, तो फायदा और ज्यादा हो सकता है। कई लोग कॉफी को घरेलू स्क्रब की तरह उपयोग करते हैं। ऐसे में इस सबसे अच्छे चारकोल साबुन में कॉफी के गुण भी शामिल हो चुके हैं। इन दोनों का मिश्रण एंटीऑक्सीडेंट की तरह काम कर त्वचा को क्लियर करने में सहायक हो सकते हैं। यह चारकोल सोप त्वचा को एक्सफोलिएट करने के साथ-साथ कोमलता भी प्रदान कर सकता है।

गुण :

  • यह सामान्य से तैलीय त्वचा के लिए उपयुक्त हो सकता है।
  • इसमें मौजूद कोको बटर त्वचा को मॉइस्चराइज कर सकता है।
  • यह त्वचा पर कठोर नहीं है।
  • कॉम्प्लेक्शन में निखार ला सकता है।
  • इस साबुन में पैराबेंस, मिनरल ऑयल व सल्फेट नहीं है।
  • इसमें किसी भी तरह की आर्टिफिशियल खुशबू नहीं है।
  • दाग-धब्बे कम हो सकते हैं।
  • त्वचा सॉफ्ट हो सकती है।

अवगुण :

  • यह अन्य चारकोल सोप की तुलना में महंगा है।
  • झाग होने में वक्त लग सकता है।

11. मीराः बेले मिरेकल एक्टिवेटेड चारकोल क्लींजिंग सोप

Meera Belle Miracle Activated Charcoal Cleansing Soap

यह साबुन त्वचा को डीप क्लीन करके और अशुद्धियों को गहराई से निकालकर त्वचा को क्लियर लुक दे सकता है। कंपनी का दावा है कि प्रीमियम सामग्रियों का उपयोग करके इस साबुन को तैयार किया गया है। रोमछिद्र में जमा गंदगी को साफ करना हो या त्वचा के असमान रंगत से छुटकारा पाना हो, यह साबुन लाभकारी हो सकता है। एंटीमाइक्रोबियल, एंटीवायरल और एंटीफंगल गुणों से युक्त यह चारकोल साबुन मुंहासों की समस्या से बचाव कर सकता है। इसे सिर्फ प्राकृतिक तेल और जड़ी बूटियों का उपयोग करके तैयार किया गया है। यह चारकोल सोप त्वचा को स्वस्थ बना सकता है।

गुण :

  • यह ऑयली त्वचा के लिए उपयुक्त हो सकता है।
  • यह ऑर्गेनिक साबुन है।
  • यह ब्लैकहेड्स को कम कर सकता है।
  • सीबम को हटा सकता है।
  • पोर्स को गहराई से साफ कर सकता है।

अवगुण :

  • संवेदनशील या ड्राई स्किन वालों को इसके उपयोग से पपड़ीदार त्वचा की परेशानी हो सकती है।

12. टीएनडब्ल्यू नैचुरल वॉश हैंडमेड चारकोल सोप

TNW Natural Wash Handmade Charcoal Soap

यह हर्बल चारकोल सोप है, जो त्वचा में मौजूद गंदगी और प्रदूषण को असरदार तरीके से साफ कर सकता है। कंपनी का दावा है कि इसमें कोई भी हानिकारक रसायन मौजूद नहीं है। इसे प्राकृतिक तत्वों से तैयार किया गया है, जो त्वचा पर सौम्यता से काम कर सकता है। अतिरिक्त तेल को निकालने के साथ-साथ यह त्वचा को एक्सफोलिएट कर निखार ला सकता है।

गुण :

  • इसमें नीम के गुण हैं, जो त्वचा के लिए एंटीसेप्टिक की तरह काम कर सकते हैं।
  • यह एक्ने से बचाव कर सकता है।
  • इसमें मौजूद दालचीनी स्किन इंफेक्शन से बचाव कर सकती है।
  • ब्लैकहेड्स और वाइटहेड्स को कम कर सकता है।
  • त्वचा को डिटॉक्सीफाई कर सकता है।
  • त्वचा को चमकदार बना सकता है।
  • पैराबेन्स, सल्फेट और सिलिकॉन फ्री है।
  • डब्ल्यूएचओ (WHO), आईएसओ (ISO), एफएसएसएआई (FSSAI) द्वारा प्रमाणित है।

अवगुण :

  • संवेदनशील त्वचा वाले लोगों को यह साबुन थोड़ा कठोर लग सकता है।
  • हो सकता है एक्ने पर कुछ खास असरदार न हो।

13. हर्बल ट्रेंड्स एक्टिवेटेड चारकोल बाथिंग सोप

Herbal Trends Activated Charcoal Bathing Soap

यह हर्बल साबुन ऐक्टिवेटेड चारकोल और शुद्ध ग्लिसरीन से बना है। चारकोल और ग्लिसरीन के कॉम्बिनेशन वाला यह चारकोल सोप, त्वचा पर सौम्यता से काम कर सकता है। इसकी उत्तम क्वालिटी और मनमोहक खुशबू इसे बार-बार उपयोग करने के लिए आकर्षित कर सकती है।

गुण :

  • यह त्वचा को मॉइस्चराइज कर सकता है।
  • त्वचा से अतिरिक्त तेल, गंदगी और प्रदूषण को हटा सकता है।
  • त्वचा को एक्सफोलिएट कर चमकदार बना सकता है।
  • एफएसएसएआई (FSSAI) और जीएमपी (GMP) से प्रमाणित है।

अवगुण :

  • अभी तक एक भी अवगुण उपलब्ध नहीं है।

नोट : यहां दिए गए बेस्ट चारकोल साबुन काफी असरदार हो सकते हैं, लेकिन बेहतर है इन्हें पैच टेस्ट कर के उपयोग करें।

तो ये थे कुछ सबसे अच्छे चारकोल साबुन। बेस्ट चारकोल साबुन को खरीदने के लिए आपको बाजार जाने की जरूरत नहीं है, बल्कि आप उसे आसानी से यहां दिए गए अमेजन लिंक पर क्लिक करके ऑर्डर कर सकते हैं। इनमें से अपनी त्वचा के अनुसार बेस्ट चारकोल साबुन का चुनाव कर और अपने जीवन शैली में थोड़े बदलाव कर त्वचा को स्वस्थ बना सकती हैं। फिर देर किस बात की, आज ही ऑर्डर करें सबसे अच्छे चारकोल साबुन।

References

Articles on thebridalbox are backed by verified information from peer-reviewed and academic research papers, reputed organizations, research institutions, and medical associations to ensure accuracy and relevance. Read our editorial policy to learn more.

  1. Activated Charcoal
    https://medlineplus.gov/druginfo/natural/269.html
Was this article helpful?
thumbsupthumbsdown

Community Experiences

Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals.

Arpita Biswas
Arpita Biswasब्यूटी एंड लाइफस्टाइल राइटर
.

Read full bio of Arpita Biswas