Dr. Suvina Attavar, MBBS, DVD
Written by , (शिक्षा- बैचलर ऑफ मास कम्युनिकेशन)

धूल-मिट्टी, प्रदूषण और खराब खानपान का असर त्वचा पर साफ नजर आता है। इससे त्वचा 35 वर्ष की उम्र में ही 45 वर्ष जैसी नजर आने लगती है। इस समस्या से बचने के लिए लोग ब्यूटी पार्लर में अपनी जेब खाली कर देते हैं और तब भी फर्क नजर नहीं आता। ऐसे में इस समस्या से बचने के लिए आप घर में ही एंटी एजिंग सीरम द्वारा अपनी त्वचा को जवां और खिला-खिला बना सकते हैं। बेस्ट एंटी एजिंग सीरम न सिर्फ त्वचा की रंगत को निखारती है, बल्कि उसे तरोताजा भी रखती है। स्टाइलक्रेज के इस आर्टिकल में हम बाजार में मिलने वाले सबसे अच्छे एंटी एजिंग सीरम के बारे में बता रहे हैं। अगर आप जानना है कि आपकी त्वचा के हिसाब से सबसे अच्छा एंटी एजिंग सीरम कौन सा है, ताे आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें।

आगे पढ़ें विस्तार में

यहां हम आपको बता रहे हैं कि सबसे अच्छा एंटी एजिंग सीरम कौन सा है।

सबसे अच्छे एंटी एजिंग सीरम के नाम

1. बायोटीक बायो डंडेलियन विजीविली एजलेस सीरम

Best Anti Aging Serum Names in Hindi

अगर आप चेहरे पर झुर्रियों की समस्या और प्रदूषण के कारण होने वाले नुकसान से परेशान हैं, तो बायोटीक कंपनी का एजलेस सीरम आपके काम आ सकता है। बायोटीक कंपनी दावा करती है कि इस बेस्ट सीरम को सिंहपर्णी, जायफल तेल और मिनिरल्स से मिलाकर बनाया गया है। साथ ही इसमें विटामिन-ई के गुण भी मौजूद होते हैं, जो त्वचा के लिए फायदेमंद हो सकते हैं।

गुण:

  • त्वचा को चमकदार बनाने के साथ ही त्वचा पर मौजूद महीन रेखाओं और काले धब्बे को मिटाने में मदद कर सकता है।
  • त्वचा पर होने वालीं झुर्रियों की समस्या को दूर कर साफ और कोमल त्वचा प्रदान कर सकता है।
  • सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त है।
  • इसका उपयोग महिला और पुरुष दोनों कर सकते हैं।
  • त्वचा को अच्छी तरह से मॉइस्चराइज कर सकता है।
  • त्वचा की बनावट और टोन को सुधारने में मदद कर सकता है।
  • इसका उपयोग नियमित रूप से कर सकते हैं।

अवगुण:

  • इसकी गंध अच्छी नहीं है।
  • अधिक मात्रा में उपयोग करने पर त्वचा को नुकसान हो सकता है।

2. ब्लू नेक्टर कुमकुमादि आयुर्वेदिक रेडिएशन ग्लो नाइट सीरम

Best Anti Aging Serum Names in Hindi

ब्लू नेक्टर कंपनी का दावा है कि कुमकुमादि आयुर्वेदिक रेडिएशन ग्लो नाइट सीरम 100 प्रतिशत आयुर्वेदिक सीरम है। इसमें केसर, चंदन और 26 अन्य जड़ी बूटियों जैसे प्राकृतिक तत्वाें को शामिल किया गया है। इसका उपयोग करने सुस्त त्वचा में भी चमक आ सकती है और काले घेरों में सुधार हो सकता है।

गुण:

  • इसमें एंटी एजिंग गुण होते हैं, जो फाइन लाइंस और झुर्रियों को कम करने में मदद कर सकते हैं।
  • ड्राई स्किन को हाइड्रेट कर सकता है।
  • बढ़ती उम्र के कारण होने वाले धब्बों को दूर कर त्वचा की रंगत को निखार सकता है।
  • इसे पुरुष और महिला दोनों यूज कर सकते हैं।
  • पिगमेंटेशन को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है।
  • स्किन कॉम्प्लेक्शन और रेडिएशन में सुधार कर सकता है।

अवगुण:

  • संवेदनशील त्वचा के लिए उपयुक्त नहीं है।
  • कांच की शीशी में आता है।

Why We Think It's Worth Buying

More than 2,931 customers have given the product positive reviews on Amazon.

3. ओले सीरम टोटल इफैक्ट्स 7 इन 1, एंटी-एजिंग स्मूथिंग सीरम

Best Anti Aging Serum Names in Hindi

ओले एक भरोसेमंद कंपनी है, जो त्वचा और ब्यूटी से जुड़े हुए उत्पादों का निर्माण करती है। उन्हीं में से एक यह एंटी-एजिंग स्मूदिंग सीरम है। कंपनी का दावा है कि यह अच्छा सीरम 7 प्रकार से फायदेमंद हो सकता है, जिनके बारे में नीचे दिया गया है। यह त्वचा को जवां बनाए रखने के साथ ही बैक्टीरिया, प्रदूषण और फ्री रेडिकल्स से बचाने में भी मदद कर सकता है।

गुण:

  • यह त्वचा को प्रभावित करने वाली झुर्रियों की समस्या को कम कर सकता है।
  • त्वचा में नमी बनाए रखने के साथ ही हाइड्रेट करने में मदद कर सकता है।
  • त्वचा की टोन में सुधार करके चमकदार त्वचा प्रदान कर सकता है।
  • त्वचा के रोम छिद्रों को साफ कर सकता है।
  • यह एसपीएफ 20 यानी सन प्रोटेक्शन फॉर्मूला के साथ आता है, जो सूर्य की हानिकारक यूवीए और यूवीबी किरणों से त्वचा को सुरक्षा प्रदान कर सकता है।
  • यह चिपचिपा नहीं है और त्वचा में जल्दी अवशोषित हो जाता है।

अवगुण:

  • सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त नहीं है।

4. द बॉडी एवेन्यू विटामिन-सी सीरम

Best Anti Aging Serum Names in Hindi

बेस्ट एंटी-एजिंग सीरम की श्रेणी में द बॉडी एवेन्यू विटामिन-सी सीरम भी एक बेहतरीन उत्पाद है। इसमें अदरक का तेल, विच हेजल अर्क, ह्यालुरोनिक एसिड जैसे फायदेमंद तत्वों के साथ ही विटामिन-सी और विटामिन-ई जैसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं। ये अच्छा सीरम सभी त्वचा काे चमकदार बनाने के साथ ही सुंदरता को बढ़ाने में मदद कर सकते हैं।

गुण:

  • यह त्वचा को सूरज की हानिकारक यूवीए और यूवीबी किरणों से बचा सकता है और इसका उपयोग बेस्ट सनस्क्रीन के साथ भी कर सकते हैं।
  • यह सीरम त्वचा के कोलेजन को बढ़ाकर और स्किन टोन सुधारने के साथ ही त्वचा को निखारने और लंबे समय तक जवां दिखाने में मदद कर सकता है।
  • त्वचा को कोमल बनाने के साथ ही झुर्रियों को दूर कर सकता है।
  • सनस्पॉट, ब्राउन सपॉट और मुंहासे व उसके निशान को दूर करने में मदद कर सकता है।
  • यह त्वचा की रंगत और टोन को सुधारने में मदद कर सकता है।
  • त्वचा को मॉइस्चराइज करने के साथ ही पोषण प्रदान कर सकता है।
  • सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त है।

अवगुण:

  • इसकी गंध अच्छी नहीं है।
  • कांच की शीशी में आता है।

5. हिमालयन ऑर्गेनिक्स विटामिन-सी सीरम

Best Anti Aging Serum Names in Hindi

हिमालयन कंपनी का यह बेस्ट सीरम भी बढ़ती उम्र के प्रभाव को दूर करने में मदद कर सकता है। इसमें विटामिन-सी और विटामिन-ई के साथ-साथ रेटिनोल, नियासिनमाइड और ह्यालुरोनिक एसिड जैसे आवश्यक तत्वों को शामिल किया गया है। इसके अलावा, इसमें एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जिस कारण यह बेस्ट सीरम त्वचा को जवां बनाए रखने के साथ ही उसे पोषण प्रदान कर सकता है।

गुण:

  • यह त्वचा को रेडिएंट ग्लोइंग इफेक्ट प्रदान करता है, जिससे त्वचा चमकदार बनती है।
  • त्वचा के काले धब्बों को हल्का करने के साथ ही झुर्रियों की समस्या को दूर करने में मदद कर सकता है।
  • इसमें पैराबेंस, सल्फेट, प्रिजर्वेटिव और आर्टिफिशल सेंट का इस्तेमाल नहीं किया गया है।
  • त्वचा को हाइड्रेट करने के साथ ही पोषण प्रदान कर सकता है।
  • त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से होने वाली क्षति से बचा सकता है।
  • उम्र बढ़ने के संकेतों और प्रभाव को कम करने में मदद कर सकता है।
  • त्वचा की टोन में सुधार कर मॉइस्चराइज कर सकता है।

अवगुण:

  • संवेदनशील त्वचा वालों को इसका उपयोग नहीं करना चाहिए।
  • किसी-किसी को इसका इस्तेमाल करने से व्हाइटहेड्स की समस्या हो सकती है।

6. सेंट बॉटेनिका रेटिनॉल प्रोफेशनल फेशियल सीरम

Best Anti Aging Serum Names in Hindi

चेहरे से बढ़ते उम्र के प्रभाव को कम करने के लिए और एंटी एजिंग गुणों से भरपूर यह एक और सीरम है। प्रोफेशनल ब्यूटीशियन भी इसे इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। इस सीरम में विटामिन-ए, विटामिन-ई, सी, बॉटेनिकल अर्क और ह्यालुरोनिक एसिड जैसे जरूरी तत्व होते हैं, जो त्वचा के लिए कई प्रकार से फायदेमंद साबित हो सकते हैं।

गुण:

  • त्वचा की फाइन लाइंस को ठीक करने और झुर्रियों की समस्या को कुछ हद तक कम करने में फायदेमंद हो सकता है।
  • इसका उपयोग करने पर न सिर्फ त्वचा की टोन में सुधार हो सकता है, बल्कि त्वचा की बनावट को भी ठीक किया जा सकता है।
  • त्वचा के पिगमेंटेशन को दूर कर रंग को साफ करने में मदद कर सकता है।
  • सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त है।
  • इसमें पैराबेंस, सिलिकॉन और मिनरल ऑयल का इस्तेमाल नहीं किया गया है।

अवगुण:

  • अच्छे परिणामों के लिए 2 से 3 महीने तक लगातार उपयोग करना पड़ता है।
  • इसकी गंध में केमिकल जैसी खुशबू आती है।

7. ऑर्गेनो गोल्ड विटामिन-सी सीरम

Best Anti Aging Serum Names in Hindi

ऑर्गेनो गोल्ड कंपनी का यह सीरम भी उपभोक्ताओं के पसंदीदा सीरम में से एक है। इस सीरम को बनाने के लिए फेरुलिक, ह्यालुरोनिक एसिड के साथ ही विटामिन-सी और विटामिन-ई जैसे पोषक तत्वों का उपयोग किया गया है। इसमें एंटी एजिंग गुणों के साथ ही फेशियल ऑयल, एंटी रिंकल व स्किन लाइटनिंग प्रभाव मौजूद होता है। ये सभी त्वचा को निखारने के साथ ही कई प्रकार की समस्याओं को दूर कर सकते हैं।

गुण:

  • यह सीरम कोलेजन सिंथेसिस को बढ़ाकर त्वचा की फाइन लाइन्स और झुर्रियों को कम कर सकता है।
  • सूरज की हानिकारक किरणों के कारण बनने वाले सनस्पॉट्स को दूर कर सकता है।
  • मुंहासे के कारण होने वाले से काले धब्बों को कुछ हद तक कम करने में मदद कर सकता है।
  • यह बिल्कुल भी चिपचिपा नहीं है और त्वचा में जल्दी अवशोषित हो जाता है।
  • फ्री रेडिकल्स को दूर कर त्वचा को जवां बनाए रख सकता है।
  • महिला व पुरुष दोनों इस्तेमाल कर सकते हैं।

अवगुण:

  • सही परिणाम देखने के लिए इसका उपयोग 2 से 3 महीने तक लगातार करना पड़ सकता है।
  • सभी प्रकार की त्वचा वालों के लिए उपयुक्त नहीं है।

8. ओले रीजेनेरिस्ट माइक्रो स्क्लपटिंग सीरम

Best Anti Aging Serum Names in Hindi

यह ओले कंपनी का एक और भरोसेमंद व पसंदीदा एंटी एजिंग सीरम है। यह सीरम अल्ट्रा-लाइटवेट और स्किन-प्लंपिंग फॉर्मूला के तहत बनाया गया है। इस सीरम में पेंटापेप्टाइड, कैरब एक्सट्रैक्ट और मीका रेडिएंस जैसे उपयोगी तत्व शामिल होते हैं। ये तत्व त्वचा पर बढ़ती उम्र के लक्षणों को दूर कर जवां और आकर्षक बनाने में मदद कर सकते हैं।

गुण:

  • यह सीरम त्वचा को हाइड्रेट करता है और त्वचा की रंगत में सुधार कर सकता है।
  • सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त है।
  • इसका उपयोग सुबह और रात को दिन में दो बार कर सकते हैं।
  • त्वचा को बेहतर तरीके से मॉइस्चराइज कर सकता है।
  • त्वचा को निखारने के साथ ही फाइल लाइंस और झुर्रियों को कम कर सकता है।
  • त्वचा की अच्छी तरह से क्लींजिंग और टोनिंग कर सकता है।

अवगुण:

  • बहुत महंगा है।
  • अधिक मात्रा में उपयोग करने पर चेहरे पर तेज खुजली की समस्या हो सकती है।

9. लोटस हर्बल्स यूथ आरएक्स यूथ एक्टिवेटिंग सीरम

Best Anti Aging Serum Names in Hindi

लोटस हर्बल्स कंपनी के इस सीरम को इसके गुणों के कारण हमारी लिस्ट में शामिल किया जा सकता है। यह सीरम त्वचा पर दो प्रकार से कार्य करता है। एक तो यह एंटी एजिंग गुणों के कारण उम्र बढ़ने के प्रभाव को कम कर सकता है। दूसरा त्वचा को अच्छी तरह से हाइड्रेट कर सकता है और त्वचा की नमी को बनाए रखता है।

गुण:

  • यह त्वचा में जल्दी से अवशोषित हो जाता है और कोलेजन उत्पादन को बढ़ाकर त्वचा की लोच में सुधार कर सकता है।
  • यह त्वचा पर हल्का है और बिल्कुल भी चिपचिपा नहीं है।
  • यह सीरम डार्क स्पॉट्स को कम करके स्किन टोन को सुधारने में मदद कर सकता है।
  • इसमें त्वचा को नुकसान पहुंचाने वाले प्रिजर्वेटिव का उपयोग नहीं किया गया है।
  • इसका उपयोग करने पर त्वचा को प्राकृतिक रूप से चमक प्राप्त होती है और चेहरा सुंदर दिखाई देता है।
  • यह फाइन लाइंस और झुर्रियों की समस्या को कुछ हद तक कम कर सकता है।
  • त्वचा को जवां, कोमल और निखारा हुआ बनाने के लिए इसका उपयोग किया जा सकता है।
  • इसका उपयोग सभी प्रकार की त्वचा वाले कर सकते हैं।

अवगुण:

  • संभव है कि कुछ लोगों को इसकी गंध पसंद न आए।

10. इरेम रिस्टोरिंग सीरम

Best Anti Aging Serum Names in Hindi

इरेम कंपनी का यह एंटी एजिंग सीरम कई गुणों से युक्त होता, जो त्वचा के लिए लाभदायक हो सकता है। इसमें पेप्टाइड और विटामिन बूस्टर के साथ ही एंटी-एजिंग व कोलेजन बूस्टिंग गुण होते हैं, जो त्वचा की रक्षा करने, टोन को सुधारने और त्वचा को चमकदार बनाने में मदद कर सकते हैं।

गुण:

  • त्वचा को गहराई से पोषण देने के साथ ही हाइड्रेट और मॉइस्चराइज कर सकता है।
  • यह त्वचा की झुर्रियों, फाइन लाइंस, पिगमेंटेशन और गंदगी को दूर करने में फायदेमंद हो सकता है।
  • त्वचा को इंस्टेंट ग्लो प्रदान करने के साथ ही लोच बढ़ाने में मदद कर सकता है।
  • यह सभी प्रकार की त्वचा के लिए फायदेमंद हो सकता है।
  • इसका उपयोग महिला और पुरुष दोनों कर सकते हैं।
  • पैकेजिंग अच्छी और यात्रा के अनुकूल है।

अवगुण:

  • जल्दी असर नहीं दिखता है।
  • कुछ लोगों को इससे जलन की समस्या हाे सकती है।

11. ऑनेस्ट चॉइस रेटिनोल फेस सीरम

Best Anti Aging Serum Names in Hindi

यह फेस सीरम त्वचा पर बढ़ते उम्र के प्रभाव को दूर करने के लिए अच्छा विकल्प हो सकता है। इस सीरम में विटामिन-सी और विटामिन-ई के साथ ग्लाइकोलिक एसिड होता है, जो त्वचा को चमकदार बनाने में मदद कर सकता है।

गुण:

  • यह त्वचा को बेहतर चमक दे सकता है।
  • यह तेजी से काले धब्बों को कम कर सकता है।
  • कोलेजन के उत्पादन को बढ़ाने में मदद कर सकता है।
  • इसका उपयोग करके आप ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स को कम कर सकते हैं।
  • अतिरिक्त ऑयल और डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद कर सकता है।
  • यह झुर्रियाें और मुंहासे की समस्या को भी दूर कर सकता है।

अवगुण:

  • इसका असर नजर आने में 3 से 6 महीने का समय लग सकता है।
  • अधिक मात्रा में उपयोग करने पर त्वचा में जलन पैदा हो सकती है।

12. वीएलसीसी एंटी एजिंग विटालिफ्ट सीरम

Best Anti Aging Serum Names in Hindi

वीएलसीसी कंपनी का यह एंटी एजिंग विटालिफ्ट सीरम त्वचा पर असरकारक साबित हो सकता है। यह सीरम त्वचा की नई कोशिकाओं को बढ़ाने के साथ ही स्वस्थ त्वचा को बनाए रखने और त्वचा की सूजन को कम करने में मदद कर सकता है। इसके अलावा, यह त्वचा को स्मूद और चमकदार बनाने में मदद कर सकता है।

गुण:

  • सूरज की हानिकारक किरणों से त्वचा की रक्षा कर सकता है।
  • झुर्रियों और फाइन लाइंस को कम करने में मदद कर सकता है।
  • त्वचा को अच्छी तरह से हाइड्रेट और नमी प्रदान कर सकता है।
  • सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त है।
  • यह त्वचा के काले धब्बों को दूर कर निखारने में मदद कर सकता है।

अवगुण:

  • पैकेजिंग अच्छी नहीं है, लीक हो सकता है।
  • इसका असर जल्द ही खत्म हो सकता है।

13. डर्माफिक एज डिफाइंग सीरम

Best Anti Aging Serum Names in Hindi

डर्माफिक कंपनी का यह सीरम प्लांट स्टेम सेल टेक्नोलॉजी के साथ आता है, तो त्वचा को फिर से जवां बनाने में फायदेमंद हो सकता है। इसके अलावा, यह सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त है और त्वचा विशेषज्ञों ने इसे प्रमाणित किया है। इसलिए, अगर आप अपनी त्वचा के हिसाब से सबसे अच्छे एंटी एजिंग सीरम को ढूंढ रहे हैं, तो यह एक बेहतर विकल्प हो सकता है।

गुण:

  • यह त्वचा को यूवी किरणों के साथ ही प्रदूषण से होने वाले नुकसान से बचा सकता है।
  • झुर्रियों की समस्या और मुंहासों को कुछ हद तक कम करने में मदद कर सकता है।
  • त्वचा पर उम्र बढ़ने के निशान जैसे कि फाइन लाइंस और पिगमेंटेशन को दूर करने में मदद कर सकता है।
  • कंपनी का दावा है कि यह सिर्फ 2 सप्ताह में स्किन टोन में सुधार करके सुस्त और ड्राई स्किन को फिर से तरोताजा बना सकता है।
  • त्वचा को हाइड्रेट करके उसे जवां बना सकता है।
  • डर्मेटोलॉजिकली टेस्टेड है।
  • त्वचा को कई प्रकार की समस्याओं और नुकसान से बचा सकता है।

अवगुण:

  • यह सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त नहीं है।
  • इसका असर 4 महीने तक उपयोग करने के बाद ही दिखाई देता है।

आगे जाने

यहां हम आपको बता रहे हैं त्वचा पर एंटी एजिंग सीरम काे कैसे लगाना चाहिए।

त्वचा पर एंटी एजिंग सीरम लगाने का सही तरीका

वैसे तो लगभग सभी सीरम की पैकेजिंग पर इसे लगाने का तरीका दिया हुआ होता है। फिर भी हम यहां पर आपको बेस्ट एंटी एजिंग सीरम लगाने का एक आसान तरीका बता रहे हैं।

  • सबसे पहले अपने चेहरे को अच्छे फेसवॉश से धोकर तौलिये से पोंछ लें।
  • अब अपनी हथेली पर कुछ बूंदें सीरम की लें।
  • इसके बाद सीरम को चेहरे पर लगाकर 3-4 मिनट तक या फिर जब तक सीरम त्वचा में अवशोषित न हो जाए, तब तक हल्के हाथों से मसाज करें।
  • सीरम को चेहरे के साथ-साथ गर्दन पर भी लगाएं।

बेस्ट एंटी एजिंग सीरम की मदद से त्वचा पर झुर्रियों और कई समस्याओं को दूर किया जा सकता है। आर्टिकल के माध्यम से आपने कई प्रकार के सबसे अच्छे एंटी एजिंग सीरम के बारे में जाना। साथ ही यह भी जाना कि बेस्ट एंटी एजिंग सीरम को कैसे यूज करना है। इसलिए, आप अपनी त्वचा के हिसाब से आर्टिकल में दिए गए किसी भी एंटी एजिंग सीरम का चुनाव कर सकते हैं। सबसे अच्छे एंटी एजिंग सीरम को खरीदने के लिए आप हर प्रोडक्ट के साथ दिए गए अमेजन लिंक पर क्लिक कर सकते हैं। त्वचा से संबंधित अन्य प्रोडक्ट्स की जानकारी के लिए पढ़ते रहें स्टाइलक्रेज।

Was this article helpful?
thumbsupthumbsdown

Community Experiences

Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals.

Dr. Suvina Attavar
Dr. Suvina Attavar - I have a thirst for learning and a passion for Dermatology, Cosmetology and hair transplantation. I am well versed with lasers, chemical peels, and other minor dermatologic procedures. I have been doing hair transplants since 2018.

Read full bio of Dr. Suvina Attavar
Arpita Biswas
Arpita Biswasब्यूटी एंड लाइफस्टाइल राइटर
.

Read full bio of Arpita Biswas