Written by , (शिक्षा- बैचलर ऑफ मास कम्युनिकेशन)

फिट रहने के लिए वजन पर पैनी नजर रखना जरूरी है। कम वर्क आउट और जंक फूड की वजह से हेल्थी वेट को ओवर वेट में तब्दील होने में ज्यादा समय नहीं लगता। ऐसे में डिजिटल वेट मशीन से वजन को समय-समय पर चेक किया जाए, तो फिटनेस बनाए रखने और वजन नियंत्रित करने में मदद मिल सकती है। बेशक, बार-बार बाहर जाकर इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन से वजन चेक करना किसी परेशानी से कम नहीं है। इसी वजह से हम आपके लिए बाजार में मौजूद बॉडी वेट मशीन से जुड़ी जानकारी लाए हैं। इनमें से आप बेस्ट वेट मशीन चुनकर खरीदें और अपने वजन पर करीब से निगाह बनाए रखें।

शुरू करते हैं लेख

शुरुआत करते हैं कुछ टिप्स के साथ, जो बेस्ट वेट मशीन का चुनाव करने में मदद करेंगे।

वेट मशीन कैसे चुनें?

बेस्ट वेट मशीन का चुनाव करने के लिए आप नीचे दिए कुछ टिप्स को फॉलो कर सकते हैं। इनकी मदद से समय और पैसे दोनों की बर्बादी को बचाया जा सकता है।

  • मशीन का प्लेटफॉर्म मजबूत और एंटी-स्किड (Anti-skid) होना चाहिए।
  • बॉडी वेट मशीन में ‘जी सेंसर’ लगे हों, जो सटीक वजन बताने में मदद कर सकते हैं।
  • डिस्प्ले बड़ी और स्पष्ट रूप से माप दिखाने वाली हो।
  • प्लेटफॉर्म का साइज भी बड़ा होना चाहिए, जिस पर आसानी से पैर रखे जा सकें।
  • बेस्ट वेट मशीन वही होती है, जो स्मार्ट हो। इसी वजह से वेट मशीन खरीदते समय सुनिश्चित करें कि उसमें स्टेप-ऑन और स्टेप-ऑफ टेक्नोलॉजी हो। इस तकनीक से मशीन अपने आप किसी के चढ़ने पर ऑन और उतरने पर ऑफ होती है।
  • अधिकतम वजन 180 किलो तक उठाने में सक्षम हो, तो बेहतर है।
  • लो बैटरी और ओवर वेट का इंडिकेटर भी जरूर देख लें।
  • कंपनी की ओर से वारंटी या गारंटी दी गई हो, जिससे तकनीकी खराबी होने पर उसे रिपेयर या रिप्लेस किया जा सके।
  • मशीन का वजन अधिक न हो, ताकि उसे एक स्थान से दूसरे स्थान पर आसानी से ले जाया जा सके।
  • बेस्ट वेट मशीन चुनने के बाद ऑथराइज्ड डिलर से ही उसे खरीदें। आप लेख में दिए गए बाय नाउ बटन पर क्लिक करके भी बॉडी वेट मशीन खरीद सकते हैं।

नीचे स्क्रॉल करें

ऊपर बॉडी वेट मशीन के चुनाव की जानकारी मिलने के बाद बेस्ट डिजिटल वेट मशीन के बारे में नीचे पढ़ें।

बेस्ट वेट मशीन के नाम

बाजार में कई प्रकार की वेट मशीन आसानी से उपलब्ध हैं, लेकिन सही मशीन का चुनाव करना आसान नहीं है। इसी वजह से हम यहां अच्छी डिजिटल वेट मशीन और उनके गुणों के बारे में बता रहे हैं, जिसकी मदद से आप एक अच्छी वेट मशीन खरीद सकते हैं।

1. हेल्थसेंस अल्ट्रा-लाइट पीएस 126 डिजिटल पर्सनल स्केल

HealthSense Ultra-Light

बेस्ट बॉडी वेट मशीन में हेल्थ सेंस कंपनी का नाम भी शामिल है। यह डिजिटल वेट मशीन अल्ट्रा-लाइट यानी बहुत हल्की है। कंपनी का कहना है कि इसे एबीएस (एक्रेलोनाइट्राइल ब्यूटाडाइन स्टाइरीन) प्लास्टिक से बनाया गया है, जो मजबूत होता है। इसमें स्टेप-ऑन तकनीक मौजूद है यानी पैर रखते ही यह मशीन खुद-ब-खुद ऑन हो जाती है।

गुण:

  • इस बॉडी वेट मशीन की क्षमता अधिकतम 180 किलोग्राम है।
  • यह वेट मशीन स्किड प्रूफ है यानी इसमें पैर फिसलते नहीं हैं।
  • शरीर का वजन दिखाने के लिए इसमें लार्ज एलसीडी स्क्रीन लगी है।
  • इसकी बैटरी लगभग 1 साल तक चल सकती है।
  • बैटरी लो होने पर इंडीकेटर संकेत देता है।
  • इसमें चार ‘जी’ सेंसर हैं, जो लगभग सटीक वजन बता सकते हैं। 100 ग्राम वजन ऊपर नीचे होने की आशंका भी कंपनी ने जताई है।
  • मशीन का इस्तेमाल न होने पर खुद बंद हो जाती है, जिससे बैटरी बचती है।
  • यह प्रोडक्ट एक साल की वारंटी के साथ आता है।

अवगुण:

  • वेट मशीन बैटरी कम होने पर वजन में अंतर दिखा सकती है।
  • लोगों का कहना है कि वारंटी के लिए प्रोडक्ट खरीदते ही कंपनी की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होता है। इसके बिना वारंटी कवर नहीं होती।

2. हॉफ्फन हो-18 डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक एलसीडी पर्सनल बॉडी फिटनेस वेइंग स्केल

Hoffen HO-18 Digital Electronic

हॉफ्फन की वेट मशीन जिम, घर और आउटडोर कहीं भी वजन चेक करने के लिए इस्तेमाल की जा सकती है। इसे 280×280 mm ग्लास से बनाया गया है। कंपनी ने बताया है कि मशीन ऑन करने के लिए बैटरी के नीचे लगे प्लास्टिक कवर को हटाना जरूरी है।

गुण:

  • वजन की सटीक जानकारी देने के लिए इसमें ‘जी’ सेंसर तकनीक का उपयोग किया गया है।
  • इसका ग्लास टेम्पर्ड है, जो अधिकतम 180 किलो तक के वजन को वहन कर सकता है।
  • मशीन ओवर लोड और लो बैटरी होने पर इंडीकेट करती है।
  • उपयोग न करने पर ऑटो शट-डाउन हो जाती है।
  • डिस्प्ले के लिए लार्ज डिजिटल स्क्रीन लगी हुई है, जो वजन के साथ तापमान भी दर्शाती है।
  • मशीन की एक साल की वारंटी है।

अवगुण:

  • वजन की एक्यूरेसी यानी सटीकता पर कुछ यूजर्स ने सवाल उठाए हैं।

3. हेल्थसेंस ग्लास-टॉप पीएस 117 डिजिटल पर्सनल बॉडी वेट स्केल

HealthSense Glass-Top PS117

हेल्थसेंस की यह वेट मशीन चौड़ी है यानी इसमें खड़े होने के लिए पर्याप्त जगह है। इसके अलावा, यह देखने में आकर्षक और रखरखाव में आसान है। इसमें वजन को तीन यूनिट किलो, पाउंड या स्टोन (St) में चेक किया जा सकता है। इस डिवाइस को कहीं भी रखा सकते हैं, जैसे – जिम, बाथरूम या फिर बेडरूम।

गुण:

  • वजन प्रदर्शित करने वाली एलसीडी स्क्रीन 50×35 mm बड़ी है। इसमें बैक लाइट भी है।
  • ऑटो शट-डाउन की सुविधा है।
  • एंटी-स्किड प्लेटफॉर्म है, जो पैर फिसलने से रोक सकता है।
  • इसमें ‘जी’ सेंसर लगे हैं, जो सटीक वजन दिखाने में मदद कर सकते हैं।
  • 180 किलो तक के वजन को मापने की क्षमता है। वेट अधिक होने पर एरर मैसेज दिखाता है।
  • मशीन 2 एएए बैटरी के साथ आती है, जो लगभग 6 महीने तक चलती है।
  •  बैटरी कम होने पर स्क्रीन में लो लिखकर आता है।
  • यह मशीन किनारे से घुमावदार यानी कर्वी है।
  • एक साल की वारंटी है।

अवगुण:

  • इसका प्लेटफॉर्म बड़े साइज के पैर वालों को छोटा लग सकता है।
  • वजन की सटीकता पर लोगों ने सवाल उठाए हैं, लेकिन सभी वेइंग मशीन 200 से 500 ग्राम वजन कम या ज्यादा दिखाती हैं ।

4. एमसीपी डीलक्स मैनुअल एनालॉग वेइंग स्केल

MCP Deluxe Manual Analog Weighing Scale

दिखने में स्टाइलिश और बिना बैटरी के काम करने वाली एनालॉग मशीन खरीदना चाहते हैं, तो एमसीपी के इस प्रोडक्ट के बारे में सोच सकते हैं। इसमें किलो और पाउंड दो यूनिट में वजन को चेक करने की सुविधा उपलब्ध है।

गुण:

  • रस्ट प्रूफ और नॉन-स्लिप है।
  • मशीन का प्लेटफॉर्म बड़ा है यानी इसमें खड़े होने की पर्याप्त जगह है।
  • इसका उपयोग कही भी किया जा सकता है, लेकिन जगह समतल और कठोर होनी चाहिए।
  • वेट मशीन की डिस्प्ले स्क्रीन बड़ी है।
  • इस मशीन पर अधिकतम भार 130 किलोग्राम तक चेक किया जा सकता है।
  • टिकाऊ और लंबे समय तक चलने वाले मटीरियल को इस्तेमाल करने का दावा किया गया है।

अवगुण:

  • वेट एक्यूरेसी के लिए पैमाने को शून्य पर मैनुअली सेट करना पड़ता है।

5. अगारो डब्ल्यूएस 503W अल्ट्रा-लाइट डिजिटल पर्सनल बॉडी वेइंग स्केल

Agaro WS 503W Ultra-Light Digital

बेहतर डिजिटल वेट मशीन की शृंखला में यह एक और बेस्ट वेट मशीन है। यह मजबूत और टिकाऊ फाइबर से निर्मित है और दिखने में स्टाइलिश लगती है। इसका डिजाइन अल्ट्रा स्लिम है, जो इसे और आकर्षक बनाता है। इससे संबंधित शिकायत या अन्य किसी जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1800-120-7897 पर कॉल किया जा सकता है।

गुण:

  • इसमें स्टेप-ऑन और स्टेप-ऑफ सुविधा है। मतलब मशीन पर पैर रखने पर यह खुद ऑन और उतरने पर ऑफ हो जाती है।
  • एंटी-स्किड प्लेटफॉर्म है।
  • मशीन पर बैकलाइट एलसीडी डिस्प्ले है, जो किलोग्राम, पाउंड और स्टोन में वजन दिखाती है।
  • इसकी क्षमता 5 किलो से 180 किलो तक है।
  • वेट मशीन के चारों कोनों में सेंसर लगे हैं, जो सटीक वजन बताने में मदद कर सकते हैं।
  • 2 एएए बैटरी से संचालित हाेती है और बैटरी का स्तर कम होने पर स्क्रीन में मैसेज दिखता है।

अवगुण:

  • बैटरी जल्दी ड्रेन हो सकती है।

पढ़ते रहें लेख

6. डॉ. ट्रस्ट (यूएसए) डिजिटल स्मार्ट इलेक्ट्रॉनिक रिचार्जेबल ब्लूटूथ फिटनेस बॉडी कंपोजिशन मॉनिटर

Digital Smart Electronic Rechargeable

डॉ. ट्रस्ट की यह वेट मशीन आधुनिक तकनीक से लेस है। यह वेट मशीन वजन के साथ ही प्रोटीन रेट, बोन मास जैसी फिटनेस संबंधित अन्य जरूरी जानकारियां भी दिखाती है। ब्लूटूथ से भी कनेक्ट करने की सुविधा इसमें उपलब्ध है। इस वेट मशीन को अच्छे से समझने के लिए इसके साथ यूजर मैनुअल भी आता है।

गुण:

  • यह मशीन 18 एसेंशियल बॉडी मेट्रिक्स को ट्रैक कर सकती है, जैसे – उम्र, वजन व बॉडी फैट आदि।
  • इसके साथ एंड्रॉइड यूएसबी केबल आती है, जिससे इसे चार्ज किया जा सकता है।
  • इसमें सेंसर लगे हैं, जो सटीक वजन बताने और अन्य मेट्रिक्स को ट्रैक करने में मदद कर सकते हैं।
  • ब्लूटूथ तकनीक की वजह से वेट मशीन को मोबाइल से कनेक्ट किया जा सकता है।
  • इसकी क्षमता अधिकतम 180 किलोग्राम है।
  • यह फाेन से कनेक्ट होने पर फिटनेस को ट्रैक करके पूरी जानकारी मोबाइल पर देता है, जिसे शेयर भी किया जा सकता है।
  • यह मशीन वजन के साथ ही कमरे के तापमान की जानकारी भी देती है।

अवगुण:

  • वेट मशीन प्राइस कुछ लोगों को ज्यादा लग सकता है।
  • इस मशीन के फंक्शन को पूरी तरह समझने में थोड़ा समय लग सकता है।

7. ओमरॉन एचएन 286 अल्ट्रा थिन डिजिटल वेट स्केल

Omron HN286 Ultra Thin Digital Weight Scale

ओमरॉन डिजिटल वेट मशीन भी सबसे अच्छी वेट मशीन की लिस्ट में शामिल है। यह दिखने में काफी आकर्षक है। इसमें बड़ी डिस्प्ले लगी है, जिसकी मदद से आसानी से वजन देखा जा सकता है। कंपनी ने प्रोडक्ट संबधी किसी भी जानकारी या शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 18004190492 दिया है। यह मशीन बैटरी कॉन्टेक्ट प्लास्टिक स्ट्रैप के साथ आती है, जिसे हटाकर ही इसका उपयोग करना चाहिए।

गुण:

  • वेट मशीन के सभी कोने सेंसर से युक्त हैं, जो वजन मॉनिटर करते हैं।
  • कंपनी खरीद की तारीख से एक साल तक की ब्रांड वारंटी देती है।
  • इसमें स्टैप ऑन तकनीक है यानी मशीन पर पैर रखते ही यह ऑन हो जाती है।
  • उपयोग न करने पर डिवाइस 16 सेकंड में अपने आप बंद हो जाती है।
  • इसमें लिथियम बैटरी है, जो एक साल तक चल सकती है। बाद में बैटरी को चेंज किया जा सकता है।
  • यह डिजिटल वेट मशीन अधिकतम 180 किलो तक का भार उठा सकती है।
  • सिल्वर कोटेड टेम्पर्ड ग्लास इसे ड्यूरेबल यानी टिकाऊ बनाता है।

अवगुण:

  • बैटरी कम होने पर यह वजन की सटीक जानकारी नहीं देती है।

8. वीनस ईपीएस-2001 इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल एलसीडी बॉडी फिटनेस वेट मशीन

Venus EPS-2001 Electronic Digital

वेट मेजर करने के लिए आप वीनस का यह इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका डिजाइन, पर्पल कलर और लुक इसे आकर्षक बनाते हैं। इस मशीन को कहीं भी रखा जा सकता है। बस जगह समतल और कठोर होनी चाहिए।

गुण:

  • सटीक वजन के लिए इसमें ‘जी’ सेंसर का उपयोग किया गया है।
  • यह डिवाइस 5 से लेकर 180 किलो तक वजन के बारे में बता सकती है।
  • इस वेट मशीन की 2 साल की वारंटी है।
  • स्टेप ऑन टेक्नोलॉजी से लैस है।
  • यह मशीन स्किड प्रूफ और बड़ी एलसीडी स्क्रीन के साथ आती है।
  • मशीन लो बैटरी और ओवर लोड होने पर इंडिकेट करती है।

अवगुण:

  • कभी-कभी वजन ज्यादा या कम दिखा सकती है।

9. हेल्थजिनी  डिजिटल वेइंग स्केल

Healthjini Digital Weighing Scale

वजन चेक करने के लिए हेल्थजेन डिजिटल बॉडी वेट मशीन भी खरीद सकते हैं। यह मशीन मजबूत टेम्पर्ड ग्लास से बनी है, जिससे यह मशीन आकर्षक और फैशनेबल दिखती है। इसके अलावा, मशीन पर मैसेज भी लिखे हुए हैं, जो फिट रहने के लिए प्रेरणा बन सकते हैं।

गुण:

  • शरीर के वजन के साथ कमरे का तापमान भी दिखाती है।
  • इस बॉडी वेट मशीन को बैटरी की जरूरत नहीं है। इसे यूएसबी से चार्ज किया जा सकता है।
  • इसमें लो बैटरी और ओवरलोड इंडिकेटर हैं, जो बैटरी के कम होने और वजन के अधिक होने पर मैसेज देते हैं।
  • इस वेट मशीन में स्टेप-ऑन और स्टेप-ऑफ फंक्शन है, जो पैर रखते ही खुद ऑन और नीचे उतरने के 5 सेकंड बाद बंद हो जाती है।
  •  इसका टेम्पर्ड ग्लास 5 एमएम मोटा है, जिस वजह से यह आसानी से नहीं टूटता है।
  • इसमें ‘जी’ सेंसर लगा है, जो वजन को लगभग सटीक बताने में मदद करता है।
  • मशीन की एलसीडी डिस्प्ले 7×2.7 सेमी साइज की है।

अवगुण:

  • अगर फर्श थोड़ा-सा भी असमतल होगा, तो यह ठीक से काम नहीं करती है। इसे हमेशा समतल जमीन पर ही रखें।
  • यह मशीन 12 महीने की ऑफ साइट वारंटी के साथ आती है। ऑफ साइट वारंटी मतलब डिवाइस को सर्विस सेंटर लेकर जाना होगा, रिपयेर के लिए होम विजिट नहीं होगी।

10. चार्ज जीरो बैटरीफ्री टेक्नोलॉजी 6-इन-1 ऑटोमेटिक बॉडी कंपोजिशन

Charge Zero Batteryfree Technology

आप बेहतरीन फीचर्स वाली डिजिटल वेट मशीन खरीदना चाहते हैं, तो इस डिवाइस पर भी गौर करें। यह मशीन वजन के साथ ही बॉडी वेट, बॉडी फैट, बॉडी वॉटर, बोन मास, मसल मास और बीएमआई की जानकारी भी देती है। आकर्षक लुक और दमदार 6 इन 1 फीचर्स इसे एक आदर्श इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन बनाते हैं।

गुण:

  • इसमें बैटरी की जरूरत नहीं है। इसमें दिए स्विच को 4 से 5 बार दबाने पर यह वजन बताने लगती है।
  • कंपनी का दावा है कि यह मशीन सटीक शारीरिक वजन माप कर बताती है।
  • यह घुमावदार किनारों, स्किड फिनिश और 5 एमएम मोटे टेम्पर्ड ग्लास के साथ आती है।
  • इसमें बड़ी एलसीडी डिस्प्ले है।
  • मशीन में ऊंचाई, आयु और लिंग का डेटा दर्ज करके प्रोफाइल भी बना सकते हैं।
  • जर्मनी में निर्मित यह मशीन अच्छी गुणवत्ता और 6 महीने की वारंटी के साथ आती है।

अवगुण:

  • यह नाॅनरिटर्नेबिल है, लेकिन कंपनी ने 6 माह की वारंटी दी है।

11. टेकसन मार्ट इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल टेम्पर्ड ग्लास वेइंग बॉडी पर्सनल बाथरूम स्केल

Tekson Mart Electronic Digital

पॉकेट फ्रेंडली और आकर्षक डिजिटल वेट मशीन चाहिए, तो टेकचुन को खरीदने के बारे में सोच सकते हैं। यह गर्ली पिंक व पर्पल जैसे कई मनमोहक कलर में उपलब्ध है। इसके पैर रखने वाले प्लेटफार्म पर डिजाइन भी बना हुआ है, जो इसे स्टाइलिश लुक देता है।

गुण:

  • 16 सेकंड के बाद ऑटो स्विच ऑफ हो जाती है, जिससे बैटरी लंबे समय तक चलती है।
  • वेट मशीन प्राइस की कीमत कम है।
  • इसमें लो-वोल्टेज डिटेक्शन और ओवर लोड चेक करने के लिए सेंसर दिया गया है।
  • यह इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन अधिकतम 180 किलो तक डिस्प्ले कर सकती है।
  • ऑटो-ऑन और ऑफ सुविधा से लैस है।
  • वजन के साथ कमरे का तापमान भी बताती है।
  • डिजिटल वेट स्केल में बेकलाइट एलसीडी डिस्प्ले है।
  • बाथरूम में भी इस्तेमाल के लिए कंपनी ने उपयुक्त बताया है।

अवगुण:

  • कुछ लोगों को यह मशीन साइज में छोटी लग सकती है।
  • इसके प्लेटफॉर्म पर जगह कम है।

आपने फिटनेस के लिए जिम ज्वॉइन किया हो या घर में ही एक्सरसाइज और योग करते हो, वजन को ट्रैक करने के लिए वेट मशीन मस्ट बाय प्रोडक्ट है। इस लेख को पढ़कर आप अपने लिए बेस्ट वेट मशीन चुन सकते हैं। इतना ही नहीं हर प्रोडक्ट के नीचे दिए बाय नाउ बटन पर क्लिक करके घर बैठे इसे आसानी से मंगवाया भी जा सकता है।

Was this article helpful?
thumbsupthumbsdown

Community Experiences

Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals.

Arpita Biswas
Arpita Biswasब्यूटी एंड लाइफस्टाइल राइटर
.

Read full bio of Arpita Biswas