Written by , (शिक्षा- बैचलर ऑफ मास कम्युनिकेशन)

मेकअप फाउंडेशन आज के समय में लड़कियों के लिए एक जरूरी प्रोडक्ट है। मेकअप करने और आकर्षक लुक पाने के लिए आवश्यक फाउंडेशन को चुनना कई बार संवेदनशील त्वचा वालों के लिए चुनौती बन जाता है। इसी वजह से स्टाइलक्रेज के इस लेख में हम संवेदनशील त्वचा के लिए बेस्ट फाउंडेशन की जानकारी दे रहे हैं। यूं तो मार्केट में मौजूद कई प्रोडक्ट संवेदनशील त्वचा के लिए अच्छा फाउंडेशन होने का दावा करते हैं, लेकिन यहां हम ग्राहकों के अनुभव के आधार पर चुने गए संवेदनशील त्वचा के लिए बेस्ट फाउंडेशन की जानकारी देंगे। साथ ही उनकी खूबियों व खामियों से भी आपको अवगत कराएंगे।

नीचे विस्तार से पढ़ें

आर्टिकल के पहले भाग में हम संवेदनशील त्वचा (सेंसिटिव स्किन) के लिए सबसे अच्छे फाउंडेशन के नाम जानते हैं।

संवेदनशील त्वचा (सेंसिटिव स्किन) के लिए सबसे अच्छे फाउंडेशन के नाम

बाजार में कई तरह के फाउंडेशन उपलब्ध हैं, लेकिन उनमें से सेंसिटिव स्किन के लिए सबसे अच्छे फाउंडेशन की पहचान होना जरूरी है। इसी वजह से हम नीचे संवेदनशील त्वचा के लिए बेस्ट फाउंडेशन के नाम बता रहे हैं।

1. मेबेलिन न्यू यॉर्क फिट-मी मैट + पोरलेस लिक्विड फाउंडेशन

Mabelin New York Fit-Me Mat

अगर आप सोच रहे हैं कि सेंसिटिव स्किन के लिए कौन सा फाउंडेशन यूज करना चाहिए, तो आप मेबेलिन न्यू यॉर्क फिट-मी मैट पोरलेस लिक्विड फाउंडेशन एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इस कंपनी का दावा है कि यह फाउंडेशन डर्मेटोलॉजिकली और एलर्जी टेस्टेड है। इसी वजह से मेबेलिन के इस फाउंडेशन को संवेदनशील त्वचा के अनुकूल माना जाता है।

गुण:

  • मध्यम कवरेज देता है।
  • स्किन में आसानी से मिल जाता है।
  • नैचुरल फिनिश दे सकता है।
  • नॉर्मल से लेकर ऑयली स्किन के लिए उपयुक्त है।
  • दाग-धब्बों को कवर करके स्किन को एक जैसा दिखाता है।
  • नॉन-कॉमेडोजेनिक है, जो मुहांसों से बचाव कर सकता है।
  • मुंहासे की समस्या को कम करने में मदद कर सकता है।
  • फाउंडेशन में पंप डिस्पेंसर है, जिस वजह से इसे निकालना आसान है।
  • 18 शेड्स में उपलब्ध है।

अवगुण:

  • पैराबेंस युक्त है।

2. अल्मा स्मार्ट शेड एंटी-एजिंग स्किनटोन मैचिंग मेकअप

Alma Smart Shade Anti-aging Skintone Matching

अल्मा के इस फाउंडेशन को संवेदनशील त्वचा के लिए सबसे अच्छे फाउंडेशन की लिस्ट में शामिल किया जा सकता है। ब्रांड की मानें, तो यह फाउंडेशन एंटी-एजिंग है, जो बढ़ती उम्र के प्रभाव को धीमा कर सकता है। साथ ही यह हाइपोएलर्जेनिक है यानी ऐसा उत्पाद, जो एलर्जी का कारण नहीं बनता है। यही वजह है कि इसे संवेदनशील त्वचा के लिए उपयुक्त माना जाता है।

गुण:

  • त्वचा को टोन करने का काम कर सकता है।
  • इसमें सन-प्रोटेक्शन फैक्टर (एसपीएफ-21) है।
  • यह 6 स्किन-टोन-एडजस्टिंग शेड्स में उपलब्ध है।
  • संवेदनशील त्वचा के लिए उपयुक्त है।
  • त्वचा और नेत्र विशेषज्ञ द्वारा टेस्टेड है।
  • यह गंध मुक्त होता है।
  • यह फाउंडेशन सफेद कलर का है, जो लगाने के बाद त्वचा के रंग के हिसाब से एडजेस्ट हो जाता है।
  • स्किन को मध्यम कवरेज दे सकता है।
  • त्वचा को प्राकृतिक दिखा सकता है।

अवगुण:

  • यह महंगा है।

3. शिमरज नैचुरल/ऑर्गेनिक लाइट टू मीडियम लिक्विड मिनरल फाउंडेशन मेकअप

Organic Light to Medium Liquid

सेंसिटिव स्किन के लिए सबसे अच्छे फाउंडेशन की लिस्ट में शिमराज का यह लिक्विड मिनरल फाउंडेशन मेकअप भी है। इस फाउंडेशन में एलोवेरा जैसे प्राकृतिक तत्व होने का दावा किया गया है। साथ ही इसमें किसी तरह के नुकसानदायक केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया गया है।

गुण:

  • संवेदनशील त्वचा के लिए उपयुक्त है।
  • चेहरे के दाग-धब्बों को छुपा सकता है।
  • यह ऑर्गेनिक स्किन हीलिंग फाउंडेशन है।
  • यह नॉन-टॉक्सिक है और हानिकारक केमिकल से मुक्त है।
  • त्वचा में जलन का कारण न बनने का दावा किया गया है
  • चेहरे को मुलायम फिनिश दे सकता है।
  • फाउंडेशन पसंद न आने पर 30 दिन की मनी बैक गारंटी है।
  • यह फाउंडेशन वाटरप्रूफ है।
  • शिया बटर, विटामिन-ई, जैतून पत्तों का अर्क व लैवेंडर जैसे प्राकृतिक तत्वों से युक्त होना का दावा किया गया है।
  • ये सभी प्राकृतिक तत्व त्वचा का पोषण करने के साथ ही स्किन को मॉइस्चराइज कर सकते हैं।

अवगुण:

  • इसकी कीमत अधिक है।

4. न्यूट्रोजीना हेल्दी स्किन कॉम्पैक्ट लाइटवेट क्रीम फाउंडेशन मेकअप

Neutrogena Healthy Skin Compact Lightweight

अगर आप सेंसिटिव स्किन के लिए फाउंडेशन की तलाश में हैं, तो इस फाउंडेशन का उपयोग कर सकते हैं। कंपनी का दावा है कि यह विटामिन-ए, बी-5, सी और ई से समृद्ध है, जो त्वचा को पोषण प्रदान कर बढ़ते उम्र के प्रभाव को धीमा करने का काम कर सकता है।

गुण:

  • इसमें सन प्रोटेक्शन फैक्टर (एसपीएफ-55) है, जो सूरज के हानिकारक किरणों से सुरक्षा प्रदान करता है।
  • सनबर्न से बचा सकता है।
  • यह प्रोडक्ट डर्मेटोलॉजिस्ट द्वारा टेस्टेड है।
  • यात्रा के अनुकूल पैकेजिंग होती है।
  • लाइटवेट है, जिस वजह से चेहरे पर आसानी से मिल जाता है।
  • मिडियम कवरेज दे सकता है।
  • लंबे समय तक चेहरे पर टिका है।
  • चेहरे को शाइन-फ्री रखता है।
  • यह नॉन-ग्रिसी फाउंडेशन है।

अवगुण:

  • कुछ लोगों का मानना है कि गर्मियों में तैलीय त्वचा के लिए यह अच्छा नहीं होता है।
  • कॉस्मेटिक्स स्टोर में आसानी से उपलब्ध होना मुश्किल है, लेकिन ऑनलाइन इसे खरीदा जा सकता है।

5. कवरगर्ल क्लीन सेंसिटिव स्किन लिक्विड फाउंडेशन क्लासिक आइवरी

Covergirl Clean Sensitive Skin Liquid Foundation

संवेदनशील त्वचा के लिए इस फाउंडेशन का उपयोग किया जा सकता है। इस फाउंडेशन की बनावट क्रीमी है, जिस वजह से यह आसानी से त्वचा के साथ मिल जाता है। साथ ही यह नुकसानदायक केमिकल से मुक्त है।

गुण:

  • यह खुशबू और तेल से मुक्त है।
  • क्रीमी और लाइटवेट है।
  • चेहरे पर प्राकृतिक लगता है।
  • इसमें हाइपोएलर्जेनिक प्रभाव होते हैं, जो एलर्जी होने से रोकने का काम कर सकते हैं।
  • यह चर्मरोग विशेषज्ञों द्वारा प्रमाणित है।
  • पोर्स को ब्लॉक नहीं करता है।
  • छिद्रों का आकार कम कर सकता है।

अवगुण:

  • महंगा है।
  • कांच की बोतल में आने के कारण टूट सकता है।

6. ईएलएफ एक्ने फाइटिंग फाउंडेशन सैंड 1 फ्लूइड औंस

ELF Acne Fighting Foundation Sand 1 Fluid

ईएलएफ एक्ने फाइटिंग फाउंडेशन सैंड को सेंसिटिव स्किन के लिए बेस्ट फाउंडेशन माना जा सकता है। कंपनी का दावा है कि इसे बनाने के लिए सैलिसिलिक एसिड, विच-हेजेल, कपूर, टी-ट्री और एलोवेरा का इस्तेमाल किया जाता है। यह सभी तत्व त्वचा को पोषण और निखार दे सकते हैं।

गुण:

  • त्वचा के मुंहासे को कम करने में मदद कर सकता है।
  • चेहरे की रेडनेस और दाग-धब्बों को छुपा सकता है।
  • स्किन टोन को एक जैसा बना सकता है।
  • एक्ने को कम कर सकता है, क्योंकि इसमें सैलिसिलिक एसिड है
  • स्किन ऑयल को कंट्रोल कर सकता है।
  • मुलायम और मैट फिनिश देता है।
  • इसकी पैकेजिंग यात्रा के अनुकूल होती है।
  • थोड़ी-सी मात्रा स्किन को अच्छी कवरेज देती है।

अवगुण:

  • कई लोगों के अनुसार, इससे मुंहासे की समस्या कम होती है, लेकिन कुछ यूजर्स ने इसे मुंहासे का कारण भी बताया है।

7. मैरी के टाइम वाइज मैट वियर लिक्विड फाउंडेशन

Mary Kay Time Wise Matt Wear Liquid

त्वचा को आकर्षक लुक देने के लिए इस फाउंडेशन का इस्तेमाल का कर सकते हैं। यह एक लिक्विड फाउंडेशन है, जो त्वचा में आसानी से ब्लेंड हो जाता है। इस फाउंडेशन में विटामिन-ई और पेप्टाइड्स (एक तरह का एमिनो एसिड) होने का दावा किया गया है। जलन और एलर्जी का कारण नहीं बनता है, जिस वजह से इसे संवेदनशील त्वचा के लिए सबसे अच्छे फाउंडेशन में से एक माना जाता है।

गुण:

  • चेहरे की झुर्रियों, फाइन लाइन्स व दाग-धब्बों को कम करने का काम कर सकता है।
  • त्वचा को चमक प्रदान करने का काम कर सकता है।
  • इसमें एसपीएफ होता है।
  • त्वचा में जलन और एलर्जी का कारण नहीं बनता है।
  • यात्रा के अनुकूल पैकेजिंग होती है।
  • क्लिनिकली और त्वचा विशेषज्ञ द्वारा टेस्टेड है।
  • नॉन-कॉमेडोजेनिक है, जो मुंहासों को होने से रोक सकता है।
  • सुगंध मुक्त और ऑयल-फ्री है।
  • लंबे समय तक चेहरे पर टिक सकता है।

अवगुण:

  • कुछ ग्राहकों का कहना है कि इस फाउंडेशन का असर उनकी त्वचा पर लंबे समय तक नहीं रहता है।

अंत तक पढ़ें

आर्टिकल के अगले भाग में हम संवेदनशील त्वचा के लिए बेस्ट फाउंडेशन का चुनाव कैसे करें, इस संबंध में जानकारी देंगे।

संवेदनशील त्वचा के लिए बेस्ट फाउंडेशन कैसे चुनें?

अगर आप बेस्ट फाउंडेशन का चुनाव करना चाहते हैं, तो नीचे बताई जा रही बातों को ध्यान में जरूर रखें।

  • फाउंडेशन में प्राकृतिक तत्वों का उपयोग किया गया हो।
  • फाउंडेशन में त्वचा को नुकसान पहुंचाने वाले रसायन न हों।
  • यूनाइटेड स्टेट्स डिपार्टमेंट ऑफ एग्रीकल्चर या किसी अन्य प्रमाणित संस्था द्वारा सर्टिफाइड लेबल लगा हो।
  • प्रोडक्ट के डिब्बे पर कंपनी का सील लगी होनी चाहिए।
  • फाउंडेशन में एसपीएफ हो तो अच्छा होगा
  • इसे हमेशा विश्वसनीय दुकान से ही खरीदें।
  • अगर ऑनलाइन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो इंटरनेट पर रिव्यू जरूर पढ़ें।
  • एक्सपायरी डेट अवश्य चेक करें।

आर्टिकल के अंतिम भाग में हम सेंसिटिव स्किन पर फाउंडेशन लगाने का सही तरीका बता रहे हैं।

सेंसिटिव स्किन पर फाउंडेशन लगाने का सही तरीका

कई लोगों को फाउंडेशन का सही तरीका पता नहीं होता है, जिसकी वजह से त्वचा पर फाउंडेशन अलग-सा दिखाई देने लगता है। इससे बचने के लिए आप नीचे बताए गए तरीके से फाउंडेशन लगा सकते हैं।

  • सबसे पहले चेहरे को क्लींजर से अच्छी तरह साफ करें।
  • फिर चेहरे पर मॉइस्‍चराइजर लगाएं और कुछ सेकंड के लिए हल्की मसाज करें।
  • उसके बाद चेहरे पर प्राइमर लगाएं।
  • अब फाउंडेशन को दो उंगलियों पर लेकर पूरे चेहरे पर छोटी-छोटी बिंदी की तरह लगा लें।
  • फिर मेकअप ब्रश या हाथों की मदद से फाउंडेशन को चेहरे पर फैला लें
  • ध्यान रखें कि गर्दन वाला हिस्सा छूट न जाएं।
  • इसके बाद कंसीलर और कॉम्पैक्ट पाउडर लगा सकते हैं।

संवेदनशील त्वचा के लिए फाउंडेशन से संबंधित इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद अब आप आसानी से अपने लिए बेस्ट फाउंडेशन का चुनाव कर सकते हैं। यहां हमने फाउंडेशन लगाने का सही तरीका और इसके चयन से जुड़े कुछ खास टिप्स भी दिए हैं, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं। बस अब आप बाय नाउ बटन पर क्लिक करके आज ही ऑर्डर करें संवेदनशील त्वचा के लिए बेस्ट फाउंडेशन। इस तरह के त्वचा संबंधी अन्य प्रोडक्ट की जानकारी के लिए आप हमारे दूसरे आर्टिकल पढ़ सकते हैं।

Was this article helpful?
thumbsupthumbsdown

Community Experiences

Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals.

Arpita Biswas
Arpita Biswasब्यूटी एंड लाइफस्टाइल राइटर
.

Read full bio of Arpita Biswas