विषय सूची
आजकल ब्यूटी प्रोडक्ट्स के तौर पर फेसक्रीम, स्क्रब, लोशन और सीरम काफी चलन में हैं। वहीं, जब बात संवेदनशील त्वचा की हो, तो इन प्रोडक्ट्स का चुनाव काफी मुश्किल हो जाता है। खासतौर से अगर सीरम की बात की जाए, तो सेंसिटिव स्किन के लिए सबसे अच्छे सीरम का चुनाव करने के लिए प्रोडक्ट से जुड़ी उचित जानकारी होना जरूरी है। यही वजह है कि इस लेख में हम टॉप-7 सेंसिटिव स्किन के लिए सबसे अच्छे सीरम के नाम बता रहे हैं। साथ ही यहां हम उनके गुण और अवगुण का भी जिक्र करेंगे। इसे जानकर आप खुद तय कर पाएंगे कि इनमें से आपकी संवेदनशील त्वचा के लिए बेस्ट सीरम कौन-सा है।
पढ़ते रहें लेख
सबसे पहले हम टॉप-7 सेंसिटिव स्किन के लिए सबसे अच्छे सीरम के नाम जान लेते हैं। बाद में हम इससे जुड़ी अन्य बातों पर भी ध्यान देंगे।
संवेदनशील त्वचा (सेंसिटिव स्किन) के लिए सबसे अच्छे सीरम के नाम
यहां हम सेंसिटिव स्किन के लिए सबसे अच्छे सीरम के नाम के साथ उनके रिव्यूज भी बता रहे हैं, जो कुछ इस प्रकार हैं:
1. लग्जरा साइंसेज विटामिन सी सीरम
संवेदनशील त्वचा के लिए सीरम के तौर पर लग्जरा साइंसेज विटामिन-सी सीरम को उपयोग में लाया जा सकता है। जैसा कि नाम से जाहिर है, यह प्राकृतिक सामग्रियों से प्राप्त विटामिन सी से समृद्ध सीरम है। साथ ही इस सीरम में गुलबहार और एलोवेरा भी शामिल है, जो त्वचा की सुरक्षा करने में मददगार साबित हो सकते हैं।
गुण :
- बढ़ती उम्र के प्रभाव (झुर्रियां और फाइन लाइंस) को कम करने में मददगार हो सकता है।
- त्वचा को पुनर्जीवित करने का काम कर सकता है।
- त्वचा को नर्म, मुलायम और चमकदार बनाने में सहायक हो सकता है।
- त्वचा को नमी प्रदान कर सकता है।
- सूरज की हानिकारक किरणों के कारण त्वचा पर दिखने वाले प्रभाव जैसे – सनबर्न को कम करने में मदद कर सकता है।
- त्वचा की रंगत में सुधार ला सकता है।
अवगुण :
- कुछ लोगों को यह सीरम दावे के विपरीत उतना प्रभावी नहीं लग सकता है।
- यह पूरी तरह से प्राकृतिक नहीं है।
2. अनलॉक मिक्सीफाई स्किन सीरम
अनलॉक मिक्सीफाई स्किन सीरम को मुख्य रूप से अल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड और विटामिन-सी के उपयोग से तैयार किया गया है। वहीं, इस सीरम में प्राकृतिक उत्पाद के रूप में शहतूत और मुलेठी का अर्क शामिल है। इस कारण यह सीरम त्वचा की देखभाल करने में मददगार साबित हो सकता है। इसका उपयोग हर रोज मॉइस्चराइजर या सनस्क्रीन लोशन के साथ किया जा सकता है।
गुण :
- महिला और पुरुष दोनों के लिए उपयुक्त है।
- सभी तरह की त्वचा के लिए उपयुक्त हो सकता है।
- दाग-धब्बों को कम करने में मदद कर सकता है।
- रोम छिद्रों को बंद नहीं करता है।
- ऑयल फ्री है यानी त्वचा पर चिपचिपाहट पैदा नहीं करता है।
- गर्मियों के मौसम के लिए भी उपयोगी साबित हो सकता है।
- त्वचा को नर्म, मुलायम और चमकदार बनाने में मदद कर सकता है।
- डेड स्किन सेल्स को हटाने का काम कर सकता है।
- 100 प्रतिशत वीगन (पशु उत्पाद शामिल नहीं) है।
- पैराबेंस और सल्फेट शामिल नहीं है।
अवगुण :
- यह एक गाढ़ा सीरम है, जिस कारण कुछ लोगों को उपयोग के बाद चिपचिपाहट महसूस हो सकती है।
3. एमकैफीन नेकेड डिटॉक्स ग्रीन टी फेस सीरम
एमकैफीन के इस सीरम को खासतौर पर त्वचा की सुंदरता और निखार को बनाए रखने के लिए तैयार किया गया है। इसके लिए इसमें मुख्य रूप से ग्रीन टी, विटामिन-सी, ह्यलुरोनिक एसिड और कैफीन को शामिल किया है। इसके गुण कुछ इस प्रकार हैं:
गुण :
- सभी तरह की त्वचा के लिए उपयुक्त हो सकता है।
- महिला और पुरुष दोनों के लिए उपयुक्त है।
- त्वचा को तरोताजा बनाए रखने में मदद कर सकता है।
- त्वचा में गहराई तक जाकर, उसे नमी प्रदान कर सकता है।
- त्वचा को पुनर्जीवित करने का काम कर सकता है।
- दाग-धब्बों को हल्का करने में मदद कर सकता है।
- फाइन लाइंस को कम कर सकता है।
- यह स्किन कंडिशनिंग का काम कर सकता है।
- त्वचा की रंगत में सुधार कर सकता है।
- त्वचा को दूषित पदार्थों से मुक्त करने में मदद कर सकता है।
- सूरज के हानिकारक प्रभाव से राहत दिलाने में मदद कर सकता है।
- एफडीए द्वारा एप्रूव किया गया है।
- इसका उपयोग हर मौसम में किया जा सकता है।
- मिनरल ऑयल का उपयोग नहीं किया गया है।
- कंपनी का दावा है कि इसमें पैराबेंस भी नहीं है।
- डर्मेटोलॉजिकली टेस्टेड है।
अवगुण :
- कुछ लोगों को यह लगाने के बाद मुहांसे हो सकते हैं।
4. कामा आयुर्वेदा कुम्कुमदी मिरैक्लस ब्यूटी आयुर्वेदिक नाइट सीरम
संवेदनशील त्वचा के लिए बेस्ट सीरम के तौर पर कामा का यह सीरम उपयोगी साबित हो सकता है। कंपनी का दावा है कि यह सीरम 100 प्रतिशत आयुर्वेदिक है। इसे बनाने के लिए मुख्य रूप से केसर, बरगद, वेतिवर, कमल और मुलेठी का अर्क इस्तेमाल किया गया है। इस कारण यह त्वचा में गहराई तक जाकर पूर्ण सुरक्षा प्रदान कर सकता है।
गुण :
- त्वचा को नर्म, मुलायम और चमकदार बना सकता है।
- त्वचा में आसानी से अवशोषित हो सकता है।
- बंद रोम छिद्रों को खोलकर मुंहासों की समस्या को ठीक करने में मदद कर सकता है।
- सन टैन दूर करने में सहायक साबित हो सकता है।
- त्वचा पर सौम्य है।
- सभी तरह की त्वचा के लिए उपयुक्त है।
अवगुण :
- इसका असर दिखने में वक्त लग सकता है।
- डार्क सर्कल पर कुछ खास प्रभाव नहीं डालता है।
- पिंपल्स हो सकते हैं।
- अन्य सीरम की तुलना में इसकी कीमत अधिक है।
5. डॉट एंड की वाटर ड्रेंच हाइड्रेटिंग ह्यलुरोनिक सीरम कंसंट्रेट
इस सीरम को मुख्य रूप से एकै बेरीज (Acai berries) और बल्गेरियन रोज (Bulgarian Rose) के इस्तेमाल से तैयार किया गया है। इस सीरम में विटामिन-सी और ई के साथ ही ह्यलुरोनिक एसिड और सेरामाइड-3 जैसे खास तत्व शामिल हैं। इन सामग्रियों की मौजूदगी के कारण यह त्वचा से संबंधित कई आम समस्याओं को दूर करने में उपयोगी साबित हो सकता है।
गुण :
- त्वचा को नमी प्रदान कर त्वचा की प्राकृतिक लोच को बरकरार रख सकता है।
- त्वचा पर दिखने वाले मुक्त कणों के प्रभाव को कम करने में मदद कर सकता है।
- त्वचा को पुनर्जीवित करने में सहायक साबित हो सकता है।
- एजिंग के प्रभाव को कम कर सकता है।
- त्वचा पर सौम्य है।
- इसके उपयोग से त्वचा पर चमक आ सकती है।
- कोई हानिकारक रसायन शामिल नहीं हैं।
अवगुण :
- नमी प्रदान करने के मामले में कुछ लोगों को उतना प्रभावी नहीं लग सकता है।
- अन्य सीरम की तुलना में इसकी कीमत अधिक लग सकती है।
6. काया यूथ ऑक्सी इन्फ्यूज फेस सीरम
जैसा कि नाम से ही जाहिर है, काया का यह सीरम त्वचा की लेयर में समाकर ऑक्सीजन को सक्रिय कर सकता है। इससे त्वचा के प्राकृतिक निखार को बनाए रखने में मदद मिल सकती है। इस सीरम को कंपनी ने अपने खास फॉर्मूला के तहत तैयार किया है, ताकि त्वचा को सुरक्षा प्रदान हो सके। यही कारण है कि इसे संवेदनशील त्वचा के लिए बेस्ट सीरम के तौर पर इस्तेमाल में लाया जा सकता है।
गुण :
- क्रीम के उपयोग से पहले या अकेले ही इस सीरम को उपयोग किया जा सकता है।
- दिन और रात दोनों ही समय के लिए उपयुक्त हो सकता है।
- बेजान त्वचा में नई जान डाल सकता है।
- दाग-धब्बों को कम करने में सहायक साबित हो सकता है।
- फाइन लाइंस को कम करने में मदद कर सकता है।
- त्वचा को चमकदार बनाने का काम कर सकता है।
- यह हल्का सीरम है, इसलिए त्वचा में आसानी से अवशोषित हो जाता है।
- त्वचा पर चिपचिपाहट पैदा नहीं करता है।
- डर्मेटोलॉजिस्ट द्वारा तैयार किया गया है।
अवगुण :
- कुछ लोगों की त्वचा थोड़ी शुष्क हो सकती है।
7. प्राकृता सीरम ऑफ यूथ
इस सीरम को मुख्य रूप से शुद्ध नारियल तेल के अलावा बादाम, अनार, कलौंजी और एवोकाडो का इस्तेमाल करके तैयार किया गया है। इसमें शामिल प्राकृतिक उत्पादों के कारण, यह त्वचा में गहराई से समाकर त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं से राहत दिलाने का काम कर सकता है। साथ ही इसमें विटामिन-ई और सेओक्यू 10 (coq10-एक प्रकार का कंपाउंड) मौजूद है, जो त्वचा को स्वस्थ रखने में सहायक हो सकता है। यही वजह है कि इसे टॉप-7 सेंसिटिव स्किन के लिए बेस्ट फेस सीरम में शामिल किया गया है।
गुण :
- त्वचा पर आसानी से अवशोषित हो जाता है।
- त्वचा की कोशिकाओं को पुनर्जीवित करने में मदद कर सकता है।
- प्रदूषण और सूरल के हानिकारक प्रभाव से बचाव कर सकता है।
- मैच्योर और अतिसंवेदनशील त्वचा के लिए उपयुक्त हो सकता है।
- त्वचा को नमी प्रदान करने का काम कर सकता है।
- इसमें पेग, पैराबेंस, मिनरल ऑयल और इमिड यूरिया जैसे एलर्जी पैदा करने वाली सामग्रियों का इस्तेमाल नहीं किया गया है।
अवगुण :
- हो सकता है कि ऑयली और मुंहासे युक्त त्वचा वालों के लिए उपयुक्त न हो।
आगे पढ़ें
लेख के अगले भाग में अब हम आपको सेंसिटिव स्किन के लिए बेस्ट फेस सीरम चुनने के तरीके के बारे में बताएंगे।
संवेदनशील त्वचा के लिए सबसे अच्छा सीरम कैसे चुने?
निम्न बिन्दुओं के माध्यम से हम सेंसिटिव स्किन के लिए बेस्ट फेस सीरम चुनने के तरीके को आसानी से समझ सकते हैं।
- सीरम का टेक्सचर हल्का होना चाहिए ताकि त्वचा में आसानी से अवशोषित हो जाए।
- त्वचा को नमी प्रदान कर सके।
- दाग-धब्बों को कम करने में सहायक हो।
- त्वचा पर चिपचिपाहट न पैदा करता हो।
- एफडीए द्वारा एप्रूव किया गया हो।
- प्राकृतिक सामग्रियों से युक्त हो, तो बेहतर है।
- कोशिश करें कि केमिकल रहित या कम केमिकल वाले सीरम का चुनाव करें।
- डर्मेटोलॉजिकली टेस्ट किया गया हो।
नीचे स्क्रॉल करें
लेख के अगले भाग में हम संवेदनशील त्वचा के लिए सीरम का उपयोग करने का आसान तरीका बताएंगे।
सेंसिटिव स्किन पर सीरम लगाने का सही तरीका
- नीचे बताए गए टिप्स के माध्यम से पाठक संवेदनशील त्वचा के लिए सीरम उपयोग करने के तरीके को आसानी से समझ सकते हैं।
- सबसे पहले अपने चेहरे को किसी सौम्य फेसवॉश या क्लींजर से धो लें।
- अब चेहरे को साफ व नर्म तौलिये से पोंछ लें।
- अब अपनी हथेली पर दो से तीन बूंदें सीरम निकालें।
- फिर इसे उंगलियों की सहायता से चेहरे व गर्दन पर डॉट-डॉट के रूप में लगाएं।
- बाद में हल्के-हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन में मसाज करें।
- मसाज तब तक करें, जब तक कि सीरम त्वचा में अच्छी तरह अवशोषित न हो जाए।
संवेदनशील त्वचा के लिए सीरम किस तरह से उपयोगी साबित हो सकता है और इसके फायदे क्या-क्या हैं, यह तो आप समझ ही गए हैं। साथ ही लेख के माध्यम से सेंसिटिव स्किन के लिए बेस्ट फेस सीरम के गुण और अवगुण भी पता चल गए हैं। इसलिए, अब ज्यादा मत सोचिए और अपनी त्वचा के अनुसार ऊपर दिए गए सेंसिटिव स्किन के लिए सबसे अच्छे सीरम में से किसी एक का चुनाव कर अमेजन लिंक के जरिए ऑर्डर करें। उम्मीद है कि संवेदनशील त्वचा के लिए बेस्ट सीरम का यह लेख आपको पसंद आया होगा। ऐसे ही अन्य प्रोडक्ट्स की जानकारी के लिए पढ़ते रहें स्टाइलक्रेज।
Community Experiences
Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals.