Dr. Suvina Attavar, MBBS, DVD
Written by , (शिक्षा- बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एंड मीडिया कम्युनिकेशन)

स्कैल्प स्वस्थ रहता है, तो बाल भी स्वस्थ रहते हैं। अगर स्कैल्प में किसी तरह की समस्या है, तो इससे बालों को नुकसान होना आम बात है। स्कैल्प में होने वाली कई समस्याओं में से एक खुजली भी है। यह खुजली बालों को ठीक से साफ न रखने, बालों में रूसी या सिर में इस्तेमाल किए जाने वाले कॉस्मेटिक उत्पादों के दुष्प्रभावों के कारण हो सकती है। स्कैल्प में खुजली को ठीक करने के लिए विभिन्न प्रकार के हेयर प्रोडक्ट्स बाजार में उपलब्ध हैं, लेकिन इनके दुष्प्रभाव समस्या को और जटिल बना सकते हैं। यही वजह है कि स्टाइलक्रेज सिर में खुजली के लिए घरेलू उपचार और सिर में खुजली होने के कारण की जानकारी लेकर आया है।

नीचे विस्तार से पढ़ें

लेख में सबसे पहले हम सिर में खुजली होने के कारण के बारे में बता रहे हैं।

सिर में खुजली होने के कारण – Causes of Itchy Scalp in Hindi

सिर में खुजली की समस्या को आमतौर पर हम रूसी से ही जोड़कर देखते हैं, जबकि इसके अन्य कारण भी हो सकते हैं। इसके बारे में हम नीचे क्रमवार बता रहे हैं (1)

  • डर्मेटोलॉजिक- सिर में खुजली होने का एक कारण डर्मेटोलॉजिक समस्या हो सकती है। इसके पीछे सिर में होने वाले इंफ्लेमेटरी एटोपिक जैसे सीबोरआ, सोरायसिस और फाइब्रोसिंग एलोपेसिया जिम्मेदार हो सकते हैं।
  • इन्फेक्शस डर्माटोज: बैक्टीरिया और वायरल जैसे त्वचा को नुकसान पहुंचाने वाले जीवाणु के कारण भी स्कैल्प में खुजली हो सकती है।
  • न्यूरोपैथिक- तंत्रिका तंत्र से जुड़ी समस्याओं के उत्पन्न होने पर मस्तिष्क पर असर नजर आ सकता है। इसके चलते सिर में खुजली हो सकती है।
  • जूं (Lice)- जब सिर में जूं हो जाती है, तो यह काटने लगती है, जिस कारण सिर में खुजली होने लगती है। जिन लोगों के सिर में ज्यादा जूं होती है, उन्हें ज्यादा खुजली हो सकती है।
  •     तनाव- यह ऐसी मानसिक समस्या है, जिसके चलते व्यक्ति का दिमाग ठीक तरह से काम नहीं कर पाता है। इस समस्या के कारण भी सिर में खुजली हो सकती है (2)
  • एलर्जी – हेयर डाई, सिंदूर या अन्य केमिकल युक्त पदार्थों से अगर एलर्जी हो, तो भी सिर में खुजली की समस्या हो सकती है।
  • फंगल संक्रमण – टिनिया कैपिटिस जैसे फंगल संक्रमण के कारण भी सिर में खुजली की समस्या हो सकती है।

स्क्रॉल करें

चलिए, अब जानते हैं कि सिर में खुजली के लिए घरेलू उपाय में क्या-क्या शामिल किया जा सकता है।

सिर में खुजली कम करने के लिए घरेलू उपाय – Home Remedies For Itchy Scalp in Hindi

सिर की खुजली से छुटकारा पाने के लिए इस लेख में बताए जा रहे सभी घरेलू उपाय को ध्यान से पढ़िए। इनके जरिए घर बैठे सिर की खुजली की समस्या से छुटकारा मिल सकता है। ध्यान रहे कि कुछ लोगों की त्वचा संवेदनशील होती है। ऐसे लोग इन घरेलू उपचार को इस्तेमाल करने से पहले त्वचा विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

1. नारियल तेल का इस्तेमाल

सामग्री:

  • नारियल तेल एक चम्मच

कैसे करें इस्तेमाल:

  • नारियल तेल को हल्के हाथों से स्कैल्प और बालों में लगाएं।
  • इसे नहाने से पहले लगाएं और कुछ घंटों बाद बालों को शैम्पू से धो लें।
  • इस प्रक्रिया को हफ्ते में एक से दो बार दोहराया जा सकता है।

कैसे है लाभदायक :

सिर में खुजली के लिए घरेलू उपचार के रूप में नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस संबंध में प्रकाशित एक वैज्ञानिक शोध में दिया हुआ है कि फंगस के कारण खुजली की समस्या हो सकती है। वहीं, नारियल तेल में एंटी फंगल प्रभाव पाया जाता है। इस गुण के कारण नारियल तेल फंगल को नष्ट करने का काम कर सकता है। इससे खुजली की समस्या कुछ हद तक कम हो सकती है (3)। हालांकि, कुछ मरीजों में यह डैंड्रफ की समस्या पैदा कर सकता है।

2. सेब का सिरका

सामग्री:

  • एक चौथाई कप सेब का सिरका
  • पानी एक चौथाई कप
  • एक स्प्रे बोतल

कैसे करें इस्तेमाल:

  • सबसे पहले एक स्प्रे बोतल में सेब का सिरका डालें।
  • फिर इसमें पानी मिला लें।
  • अब बालों को शैम्पू से धो लें।
  • इसके बाद स्प्रे के जरिए पूरे बालों में इस मिश्रण को लगाएं।
  • इसे करीब 15 मिनट तक लगा रहने दें।
  • अब बालों को पानी से धोकर साफ कर लें।
  • इस प्रक्रिया को हफ्ते में दो बार दोहराया जा सकता है।

कैसे है लाभदायक :

सिर की खुजली का इलाज सेब के सिरका से भी किया जा सकता है। एनसीबीआई की वेबसाइट पर प्रकाशित एक वैज्ञानिक शोध में दिया हुआ है कि सेब के सिरका का इस्तेमाल कर बालों और स्कैल्प से जुड़ी समस्या का इलाज किया जा सकता है। इससे खुजली की समस्या को कम करने में कुछ हद तक मदद मिल सकती है (4)

3. टी ट्री ऑयल

सामग्री:

  • दो चम्मच टी ट्री ऑयल
  • जैतून के तेल की 4-5 बूंदें

कैसे करें इस्तेमाल:

  • एक कटोरी में टी ट्री ऑयल और जैतून के तेल को मिला लें।
  • अब हल्के हाथों से इसे पूरे बालों और स्कैल्प में लगाएं और 10 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
  • बाद में ठंडे पानी और शैंपू से बाल धो लें।

कैसे है लाभदायक :

टी ट्री ऑयल और जैतून के तेल में सैलिसिलिक एसिड की मात्रा पाई जाती है, जो एंटी डैंड्रफ के रूप में कार्य कर सकता है। इस कारण बालों में इन तेल को इस्तेमाल करने से सिर में होने वाली खुजली की समस्या से राहत मिल सकती है (5)। यही वजह है कि सिर में खुजली के उपाय के तौर पर टी ट्री ऑयल और जैतून के तेल का उपयोग किया जाता है।

4. बेकिंग सोडा

सामग्री:

  • दो-तीन चम्मच बेकिंग सोडा
  • पानी आधा कप

कैसे करें इस्तेमाल:

  • एक कटोरी में बेकिंग सोडा और पानी डालकर पेस्ट तैयार कर लें।
  • अब इस पेस्ट को स्कैल्प पर लगाकर करीब आधे घंटे के लिए छोड़ दें।
  • अंत में शैम्पू से बालों को धो लें।
  • इस उपाय को हफ्ते में एक बार इस्तेमाल किया जा सकता है।

कैसे है लाभदायक :

जैसा कि ऊपर जानकारी दी गई है कि फंगल संक्रमण के कारण भी सिर में खुजली की समस्या हो सकती है। वहीं, बेकिंग सोडा में एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं, जो फंगल इंफेक्शन से स्कैल्प की रक्षा करने में मदद कर सकते हैं (6) इसका सीधा प्रभाव सिर की खुजली को दूर करने के काम आ सकता है।

5. जैतून का तेल

सामग्री:

  • जैतून का तेल (आवश्यकतानुसार)

कैसे करें इस्तेमाल:

  • आवश्यकतानुसार जैतून तेल को स्कैल्प और बालों में अच्छे से लगाएं।
  • करीब 30 मिनट तक इसे बालों में लगाए रखें।
  • फिर इसे शैम्पू की सहायता से धो लें।
  • इस घरेलू उपचार को हफ्ते में दो बार इस्तेमाल किया जा सकता है।

कैसे है लाभदायक :

जैतून का तेल सिर में खुजली के लिए घरेलू उपचार का काम कर सकता है। दरअसल, जैतून के तेल में सैलिसिलिक एसिड पाया जाता है, जो रूसी की समस्या से राहत दिला सकता है। रूसी से राहत मिलने पर खुजली की समस्या कुछ हद तक कम हो सकती है (5)

6. नींबू का रस

सामग्री:

  • नींबू रस दो चम्मच
  • पानी आधा चम्मच

कैसे करें इस्तेमाल:

  • नींबू रस में पानी मिक्स करके इसे बालों में अच्छी तरह लगाएं।
  • फिर करीब आधे घंटे बाद इसे पानी से धो लें।

कैसे है लाभदायक :

सिर में खुजली के उपाय के लिए नींबू के रस का उपयोग लाभदायक हो सकता है। दरअसल, नींबू के रस में एंटी डैंड्रफ गुण पाया जाता है। यही वजह है कि यह बालों से रूसी की समस्या को खत्म करके रूसी के कारण सिर में होने वाली की खुजली को दूर करने में मदद कर सकता है (7)

7. एलोवेरा

सामग्री:

  • दो-तीन एलोवेरा के कटे हुए टुकड़े
  • एक चम्मच मेथी पाउडर

कैसे करें इस्तेमाल:

  • एलोवेरा की ऊपरी सतह को काटकर जेल निकाल लें।
  • अब इस जेल में मेथी पाउडर को मिलाएं।
  • फिर इस हेयर मास्क को बालों और स्कैल्प पर लगाएं।
  • इसके बाद बालों को शॉवर कैप या तौलिया से ढकें और मास्क को कम से कम 1 घंटे के लिए लगा रहने दें।
  • अंत में शैम्पू करें।
  • इस घरेलू उपाय को सप्ताह में एक बार लगाया जा सकता है।

कैसे है लाभदायक :

सिर पर खुजली होने का इलाज एलोवेरा से किया जा सकता है। इससे जुड़े एक मेडिकल रिसर्च के मुताबिक, एलोवेरा को बालों और स्कैल्प की समस्या को ठीक करने के लिए उपचार के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं, जो डैंड्रफ की समस्या को कुछ कम कर सकते हैं। इससे खुजली की समस्या से कुछ राहत मिल सकती है। यह रिसर्च एनसीबीआई की साइट पर उपलब्ध है (8)

8. पीपरमेंट तेल

सामग्री:

  • एक चम्मच पीपरमेंट का तेल
  • दो-तीन बूंद पानी

कैसे करें इस्तेमाल:

  • पीपरमेंट में पानी की बूंदें मिलाकर मिश्रण तैयार कर लें।
  • अब इसे बालों में और स्कैल्प की सतह पर लगाएं।
  • करीब 15 मिनट तक इसे लगा रहने दें।
  • उसके बाद इसे अच्छे शैम्पू के जरिए धो लें।
  • इस प्रक्रिया को हफ्ते में एक बार इस्तेमाल कर सकते हैं।

कैसे है लाभदायक :

सिर की खुजली को दूर करने के लिए पीपरमेंट तेल का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। एनसीबीआई (नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन) की वेबसाइट पर पब्लिश एक वैज्ञानिक अध्ययन में बताया गया है कि पीपरमेंट तेल में एंटीफंगल और एंटीमाइक्रोबियल गतिविधि पाई जाती है। यह गतिविधि फंगल संक्रमण के कारण सिर में होने वाली खुजली से राहत दिलाने का काम कर सकती है (9)

नोट कुछ लोगों की सिर की त्वचा संवेदनशील होती है, जिन पर इसका दुष्प्रभाव पड़ सकता है। इसलिए, पहले केवल 1 बूंद इस्तेमाल करके देखें। अगर कोई परेशानी महसूस हो, तो इसे सिर पर न लगाएं।

9. आर्गन तेल

सामग्री:

  • एक चम्मच आर्गन तेल
  • तीन से चार बूंद नींबू का रस

कैसे करें इस्तेमाल:

  • आर्गन तेल और नींबू के रस को आपस में मिला लें।
  • अब इस मिश्रण को बालों और स्कैल्प की सतह तक लगाएं।
  • 20 मिनट तक इसे बालों में लगा रहने दें।
  • अंत में बालों को शैंपू से धो लें।
  • इस घरेलू उपाय को सप्ताह में दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं।

कैसे है लाभदायक :

सिर में खुजली का इलाज करने के लिए आर्गन तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है। एक वैज्ञानिक अध्ययन के अनुसार, फंगस के कारण रूसी की समस्या उत्पन्न होती है, जिससे स्कैल्प पर खुजली होना शुरू हो सकती है (10) एक अन्य अध्ययन की मानें, तो आर्गन तेल में मॉइस्चराइजिंग गुण होता है, जो स्कैल्प पर रूखापन होने से रोकने में मदद कर सकता है (11)। इससे सिर की खुजली से राहत मिल सकती है ।

10. प्याज का रस

सामग्री:

कैसे करें इस्तेमाल:

  • प्याज के रस और शहद को मिला लें।
  • अब रूई की मदद से इस मिश्रण को स्कैल्प और बालों में लगाएं।
  • जब पूरे स्कैल्प में प्याज और शहद का मिश्रण लग जाए, तो सिर की हल्के हाथों से मालिश करें।
  • इसे 15-30 मिनट तक लगा रहने दें।
  • फिर शैंपू से बालों को धो लें।
  • इस घरेलू उपचार को हफ्ते में एक बार इस्तेमाल किया जा सकता है।

कैसे है लाभदायक :

प्याज के रस का उपयोग सिर में खुजली के इलाज के लिए किया जा सकता है। इस संबंध में प्रकाशित एक वैज्ञानिक शोध के मुताबिक, प्याज के रस में जिंक होता है, जो रूसी की समस्या को कम करने का काम कर सकता है (12)। जैसा कि हमने ऊपर लेख में बताया है कि रूसी के कारण सिर में खुजली होती है। ऐसे में प्याज के रस का इस्तेमाल कुछ हद तक खुजली से राहत दिला सकता है।

11. नीम का तेल

सामग्री:

  • नीम का तेल एक चम्मच
  • चार-पांच बूंद पानी

कैसे करें इस्तेमाल:

  • नीम के तेल और पानी को मिक्स कर लें।
  • अब इस मिश्रण को बालों और स्कैल्प पर लगाएं।
  • करीब 20 मिनट के बाद इसे हल्के शैम्पू की सहायता से धो लें।
  • इस घरेलू उपाय को हफ्ते में एक बार इस्तेमाल किया जा सकता है।

कैसे है लाभदायक :

सिर में खुजली के लिए घरेलू उपचार के लिए नीम के तेल का उपयोग किया जा सकता है। इससे जुड़े एक वैज्ञानिक शोध के अनुसार, नीम का तेल खुजली से निजात दिलाने का काम कर सकता है (13)। फिलहाल, इस पर अभी और वैज्ञानिक शोध की आवश्यकता है, जिससे नीम में मौजूद कौन-सा गुण खुजली पर किस तरह असर करता है, यह स्पष्ट हो सके।

12. जोजोबा तेल

सामग्री:

  • एक चम्मच जोजोबा तेल

कैसे करें इस्तेमाल:

  • जोजोबा तेल को बालों और स्कैल्प की सतह तक लगाएं।
  • अब इसे करीब 20 मिनट तक लगाए रखें।
  • अब बालों को पानी या शैंपू से धो लें।
  • इस उपाय को हफ्ते में दो बार इस्तेमाल किया जा सकता है।

कैसे है लाभदायक :

जोजोबा तेल का उपयोग सिर की खुजली को दूर करने के लिए प्रभावी रूप से कार्य कर सकता है। एक वैज्ञानिक शोध में दिया हुआ है कि इस तेल में एंटीडैंड्रफ गुण होते हैं, जो रूसी के खिलाफ प्रभाव डाल सकते हैं (14)। रूसी की समस्या कम होने पर स्कैल्प की खुजली कुछ कम हो सकती है। इसलिए, जोजोबा तेल के फायदे स्कैल्प की खुजली से छुटकारा दिलाने के लिए हो सकते हैं।

13. यूकेलिप्टस और लैवेंडर तेल

सामग्री:

  • एक चम्मच यूकेलिप्टस का तेल
  • एक चम्मच लैवेंडर तेल

कैसे करें इस्तेमाल:

  • एक कटोरी में दोनों तेलों को आपस में मिला लें।
  • अब इसे हल्के हाथों से पूरे स्कैल्प पर लगाएं और करीब पांच मिनट तक मसाज करें।
  • इसे आधे घंटे तक स्कैल्प पर लगा रहने दें और फिर बालों को शैंपू से धो लें।
  • इस उपाय को हफ्ते में दो बार इस्तेमाल किया जा सकता है।

कैसे है लाभदायक :

यूकेलिप्टस और लैवेंडर तेल का इस्तेमाल भी सिर में में होने वाली खुजली से राहत दिला सकता है। इसका कारण यह है कि यूकेलिप्टस में एंटीडैंड्रफ गुण पाए जाते हैं, जो रूसी से छुटकारा दिला सकते हैं (7)। वहीं, लैवेंडर तेल भी रूसी और जूं से छुटकारा दिला सकता है (15)। इन दोनों कारणों से सिर में खुजली होती है, जिनके दूर होने से खुजली की समस्या कुछ हद तक कम हो सकती है (1)

14. कैमोमाइल स्प्रे

सामग्री:

  • मुट्ठी भर कैमोमाइल फूल
  • दो कप पानी
  • एक छन्नी

कैसे करें इस्तेमाल:

  • एक बर्तन में कैमोमाइल फूल और पानी को डालें।
  • अब इसे गैस पर रख दें और उबालें।
  • मिश्रण को रंग बदलने तक उबलने दें।
  • अब गैस को बंद कर दें और कैमोमाइल फूल व पानी के इस मिश्रण को ठंडा होने दें।
  • इसके बाद छन्नी से इसे छान लें और एक साफ स्प्रे बोतल में भरें।
  • फिर इससे स्कैल्प पर स्प्रे कर सकते हैं।
  • यह उपाय हफ्ते में तीन से चार बार किसी भी समय इस्तेमाल कर सकते हैं।

कैसे है लाभदायक :

कैमोमाइल स्प्रे के जरिए भी सिर की खुजली को दूर किया जा सकता है। एनसीबीआई की वेबसाइट पर प्रकाशित एक वैज्ञानिक के अनुसार, कैमोमाइल बालों में पनपने वाली जूं को नष्ट करने में मदद कर सकता है (16)। इससे सिर की खुजली कम हो सकती है । फिलहाल, यह परीक्षण जानवरों पर ही किया गया है। मनुष्यों पर यह कितना प्रभावी है, इसकी पुष्टि होना बाकी है।

15. विच हेजेल तेल

सामग्री:

  • दो चम्मच विच हेजेल का अर्क
  • एक चम्मच पानी
  • दो बूंद नारियल तेल

कैसे करें इस्तेमाल:

  • सबसे पहले विच हेजेल अर्क, नारियल तेल और पानी को मिला लें।
  • अब उंगलियों की सहायता से इसे स्कैल्प पर लगाएं।
  • 20-25 मिनट के लिए इसे स्कैल्प पर लगा रहने दें।
  • अंत में बालों को शैंपू कर लें।
  • इस उपाय को हफ्ते में दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं।

कैसे है लाभदायक :

विच हेजेल का प्रयोग भी बालों की खुजली को दूर कर सकता है। विच हेजल में एंटीबैक्टीरियल गुण होता है, जो एक्जिमा के कारण त्वचा में होने वाली समस्या को कम करने का काम कर सकता है (17)। यहां एक बार फिर से सिबोरहिक डर्मेटाइटिस का जिक्र होगा, क्योंकि एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण स्कैल्प में खुजली होने की इस स्थिति को भी  ठीक करने का काम करते हैं।

पढ़ना जारी रखें

इस लेख के अगले भाग में हम सिर में खुजली की समस्या को होने से रोकने के उपाय बता रहे हैं।

सिर में खुजली से बचने के उपाय – Prevention Tips for Itchy Scalp in Hindi

सिर में खुजली से बचने के लिए निम्न बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए:

  • बालों और स्कैल्प में नियमित रूप से अच्छे तेल का इस्तेमाल करें।
  • समय-समय पर सिर की मालिश करें।
  • जिसे सिर में खुजली की समस्या हो उसके साथ कंघी और तौलिये को शेयर न करें।
  • अगर सिर में जूं की समस्या हो गई है, तो उसे दूर करने के लिए अच्छे शैम्पू का इस्तेमाल करें या फिर डॉक्टर से संपर्क करें।
  • अगर सिर में रूसी हो गई है, तो उसे जल्द से जल्द दूर करने की कोशिश करें।
  • धूल भरी सड़क पर चलने से दूर रहें या फिर ऐसे सड़क पर चलते समय टोपी लगाएं।
  • केमिकल युक्त शैम्पू का इस्तेमाल करने से बचें।
  • सिर में खुजली होने पर अन्य किसी भी उपचार से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

कभी-कभी सिर की खुजली इतनी बढ़ जाती है कि उसके कारण बालों का झड़ना भी शुरू हो जाता है। इसलिए, समय रहते हुए इस समस्या का समाधान करना जरूरी है। इसके लिए लेख में बताए गए उपाय को अपनाकर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। वहीं, अगर खुजली की समस्या ज्यादा बढ़ गए है और स्कैल्प पर दाने होने लगे हैं, तो ऐसी स्थिति में डॉक्टरी सलाह लेना ही उचित होता है। हम उम्मीद करते हैं कि इस लेख में दिए गए जानकारी हमारे पाठकों के लिए उपयोगी साबित होगी।

चलिए, अब स्कैल्प में खुजली से संबंधित पाठकों के कुछ सवालों के जवाब जान लेते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

मेरे सिर में बहुत खुजली क्यों हो रही है?

यह रूसी या जूं के कारण हो सकती है, जिसके बारे में हमने ऊपर सिर में खुजली के कारण वाले भाग में बताया है। इसकी मदद से आपको पता चल सकता है कि आपको खुजली क्यों हो रही है (1)

स्कैल्प में खुजली होने से कैसे रोक सकते हैं?

इसके लिए लेख में ऊपर बताए गए खुजली से बचाव के उपाय अपना जा सकते हैं।

खुजली वाली स्कैल्प के लिए सबसे अच्छा शैम्पू कौन-सा है?

खुजली वाली स्कैल्प के लिए केटोकोनाजोल शैम्पू अच्छा हो सकता है। इसमें एंटी फंगल गुण होता है, जो फंगस को खत्म कर खुजली से राहत दिला सकता है (18)

क्या स्कैल्प की खुजली गंभीर हो सकती है?

स्कैल्प में खुजली किसी न किसी समस्या की वजह से होती है। अगर इसे लंबे समय तक ठीक न किया जाए, तो स्कैल्प में इन्फेक्शन या फिर एलोपेशिया यानी बालों के झड़ने से जुड़ी गंभीर समस्या हो सकती है (1)

रात में मेरे सिर में ज्यादा खुजली क्यों होती है?

रात के समय व्यक्ति की गतिविधि बंद हो जाती है, तब जूं स्कैल्प को काटने लगते हैं। इससे रात में खुजली ज्यादा हो सकती है। फिलहाल, इस पर स्पष्ट वैज्ञानिक शोध नहीं है।

मेरे सिर में इतनी खुजली क्यों होती है?

ऐसे रूसी के कारण हो सकता है, जिसके बारे में हमने लेख में ऊपर बताया है (18)

बाल धोने के बाद भी मेरी स्कैल्प में खुजली क्यों होती है?

रूसी की समस्या बालों में नहीं स्कैल्प पर होती है, जो खुजली की असल वजह होती है। इसलिए, अगर बाल धोने के बाद भी स्कैल्प से रूसी साफ न हो, तो उससे खुजली हो सकती है।

सिर में सफेद पपड़ीदार खुजली होने का कारण क्या है?

इसके पीछे भी मुख्य कारण रूसी को ही माना जा सकता है।

References

Articles on thebridalbox are backed by verified information from peer-reviewed and academic research papers, reputed organizations, research institutions, and medical associations to ensure accuracy and relevance. Read our editorial policy to learn more.

  1. The Itchy scalp – scratching for an explanation
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC3233984/
  2. Dandruff and itching scalp
    https://www.betterhealth.vic.gov.au/health/conditionsandtreatments/dandruff-and-itching-scalp
  3. COCONUT OIL: THE HEALTHIEST OIL ON EARTH
    http://citeseerx.ist.psu.edu/viewdoc/download?doi=10.1.1.278.7582&rep=rep1&type=pdf
  4. Ethnopharmacological survey of home remedies used for treatment of hair and scalp and their methods of preparation in the West Bank-Palestine
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC5499037/
  5. AS I AM DRY AND ITCHY SCALP CARE TREATMENT- salicylic acid oil
    https://dailymed.nlm.nih.gov/dailymed/fda/fdaDrugXsl.cfm?setid=71ec25c5-6da5-670a-e053-2a95a90a1b8c&type=display
  6. Antifungal activity of sodium bicarbonate against fungal agents causing superficial infections
    https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/22991095/
  7. SHAMPOOS BASED ON SYNTHETIC INGREDIENTS VIS-A-VIS SHAMPOOS BASED ON HERBAL INGREDIENTS: A REVIEW
    https://globalresearchonline.net/journalcontents/volume7issue1/Article-007.pdf
  8. The Review on Properties of Aloe Vera in Healing of Cutaneous Wounds
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC4452276/
  9. Peppermint Oil Promotes Hair Growth without Toxic Signs
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC4289931/
  10. Malassezia Fungi Are Specialized to Live on Skin and Associated with Dandruff, Eczema, and Other Skin Diseases
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC3380954/
  11. Hair Cosmetics: An Overview
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC4387693/
  12. ALOPECIA: HERBAL REMEDIES
    https://citeseerx.ist.psu.edu/viewdoc/download?doi=10.1.1.278.3702&rep=rep1&type=pdf
  13. Pharmacological and Therapeutical overview of neem (Azadirachta indica): A nature’s drugstore
    https://www.academia.edu/37597362/Pharmacological_and_Therapeutical_overview_of_neem_Azadirachta_indica_A_natures_drugstore
  14. Jojoba oil: Anew media for frying process
    https://juniperpublishers.com/ctbeb/pdf/CTBEB.MS.ID.555952.pdf
  15. Antimicrobial efficacy of five essential oils against oral pathogens: An in vitro study
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC4054083/
  16. Lousicidal, ovicidal and repellent efficacy of some essential oils against lice and flies infesting water buffaloes in Egypt
    https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/19596520/
  17. Antioxidant and potential anti-inflammatory activity of extracts and formulations of white tea, rose, and witch hazel on primary human dermal fibroblast cells
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC3214789/
  18. Ketoconazole Topical
    https://medlineplus.gov/druginfo/meds/a605014.html

और पढ़े:

Was this article helpful?
thumbsupthumbsdown

Community Experiences

Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals.

Dr. Suvina Attavar
Dr. Suvina Attavar - I have a thirst for learning and a passion for Dermatology, Cosmetology and hair transplantation. I am well versed with lasers, chemical peels, and other minor dermatologic procedures. I have been doing hair transplants since 2018.

Read full bio of Dr. Suvina Attavar
Saral Jain
Saral Jainहेल्थ एंड वेलनेस राइटर
सरल जैन ने श्री रामानन्दाचार्य संस्कृत विश्वविद्यालय, राजस्थान से संस्कृत और जैन दर्शन में बीए और डॉ.

Read full bio of Saral Jain