Written by

बहन की शादी का ख्याल आते ही मन में खुशी और गम दोनों साथ में दस्तक देते हैं। एक तरफ बहन के दूर चले जाने के ख्याल सताने लगते हैं, लेकिन साथ ही इस बात की खुशी भी होती है कि वो अपनी नई जिन्दगी में कदम रखने वाली होती है। फिर वो दिन भी आता है जब बहन की शादी की सालगिरह आती है। इस दिन को खास बनाने के लिए गिफ्ट्स के साथ प्यार भरे शुभकामना संदेश के जरिए आप उन्हें स्पेशल महसूस करा सकते हैं। इसलिए, मॉमजंक्शन के इस लेख में हम आपके लिए दीदी और जीजू के लिए मैरिज एनिवर्सरी की शुभकामना संदेश, शायरी व कोट्स लेकर आए हैं। इनकी मदद से आप अपना प्यार उन तक पहुंचा सकते हैं।

लेख की शुरुआत दीदी और जीजू के लिए एनिवर्सरी की शुभकामना संदेश से करते हैं।

100+ दीदी और जीजू के लिए मैरिज एनिवर्सरी की शुभकामनाएं, शायरी व कोट्स

दीदी और जीजू की शादी की सालगिरह पर उन्हें प्रेम भरे संदेश भेजने के लिए आप हमारे इस लेख की मदद ले सकते हैं। यहां हम आपको दीदी और जीजू को एनिवर्सरी की बधाई कोट्स और दीदी और जीजू के लिए मैरिज एनिवर्सरी की शुभकामना संदेश के साथ प्यार भारी शायरियां भी शेयर कर रहे हैं। हमने आपकी पसंद को ध्यान में रखते हुए कुछ सेगमेंट बनाए हैं, जहां शुभकामनाओं, शायरी और कोट्स को क्रमवार रखा है। आप इनमें से अपनी पसंदानुसार शुभकामना संदेश को चुनकर शेयर कर सकते हैं, आइए फिर शुरू करते हैं।

लेख की शुरुआत दीदी और जीजू के लिए मैरिज एनिवर्सरी की शुभकामना संदेश से करते हैं।

दीदी और जीजू के लिए मैरिज एनिवर्सरी की शुभकामना संदेश | Marriage Anniversary Wishes to Sister and Jiju in Hindi

दीदी और जीजू की मैरिज एनिवर्सरी को यादगार बनाने के लिए हम शब्दों में पीरों कर लाए हैं आपका प्यार, जिसे आप दीदी और जीजू के लिए मैरिज एनिवर्सरी की शुभकामना संदेश के माध्यम से उन्हें भेज सकते हैं, उम्मीद करते हैं कि ये आपको बेहद पंसद आएंगे।

1. दीदी तुम्हारी खुशियां बनी रहें,
आप दोनों की जोड़ी यूं ही सजी रहे।
हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी।

2. फूल और खुशबू जैसे,
दोनों साथ जचते हैं ऐसे।
शादी की सालगिरह मुबारक।

3. प्यारी दीदी और जीजू को उनके सफर का ये साल मुबारक, उम्मीद करते हैं दोनों हजारों साल तक साथ रहें। हैप्पी एनिवर्सरी।

4. हाथों में हाथ लिए,
दोनों रहें हमेशा साथ आंखों में प्यार लिए।
शादी की सालगिरह मुबारक दीदी और जीजू।

5. प्यार ये आपका कभी कम न हो,
विश्वास का ये रिश्ता कभी कमजोर न हो।
रहे सलामत मेरी दीदी और जीजू की जोड़ी,
उन्हें कभी कोई गम न हो।
हैप्पी एनिवर्सरी।

6. जीवन दें हर साल नई खुशियों की दस्तक,
ऐसे मनाएं आप दोनों हर साल अपनी बरकत।
हैप्पी एनिवर्सरी दीदी और जीजू।

7. दोनों का साथ बरकत दे दोनों को,
खुशी की झड़ी लगी रहे सपनों को,
खुश रहें, आबाद रहें,
यही दिल से हमारी कामना है आप दोनों को।
शादी की सालगिरह मुबारक दीदी और जीजू।

8. खुशियों की बगिया हरी रहे,
ये जोड़ी हमेशा करीब रहे।
सौ सालों तक मिले दोनों को एक दूसरे का प्यार,
यही कामना हम करते हैं हजार बार।
हैप्पी एनिवर्सरी दीदी और जीजू

9. रब ने कुछ यूं बनाई है आप दोनों की जोड़ी, जिसे देख कर दिल को मिलता है सुकूं। प्यारी दीदी और जीजू को शादी की सालगिरह मुबारक।

10. आने वाले कई साल आप दोनों की जिंदगी में खुशियों के भंडार और समृद्धि के खजाने खोल दें, दिल से यही दुआ करते हैं आप दोनों के लिए। हैप्पी एनिवर्सरी दीदी और जीजू

11. खुश रहो दीदी, खिलखिलाती रहो दीदी,
जीजू संग हमेशा ऐसे ही महकती रहो दीदी।
हैप्पी एनिवर्सरी।

12. दीदी और जीजू को शादी की वर्षगांठ पर अनंत शुभकामनाएं, दुआ है आप दोनों को संसार की सभी खुशियां, वैभव, समृद्धि और स्वस्थ जीवन मिले।

13. फूलों की डाल सा खिलता रहे,
आपका दोनों का साथ यूंही महकता रहे।
मिले अपार खुशियां आपको,
यही कामना मेरा दिल दीदी के लिए करता रहे।
हैप्पी एनिवर्सरी दीदी।

14. प्यारे लोगों के प्यारे पल,प्यारे पलों की ये तारीखें और यादें,
ऐसे ही हर बरस आती रहें और दीदी और जीजू पर प्यार बरसाती रहें।
हैप्पी एनिवर्सरी दीदी और जीजू।

15. दीदी तेरे कंगन, तेरी बाली,
तेरी मेहंदी, गालों की लाली,
सजा रहे ऐसे ही तेरा चेहरा,
लगा रहे तेरे घर खुशियों का पहरा।
हैप्पी एनिवर्सरी दीदी और जीजू।

16. बहुत खूबसूरती से दीदी और जीजू ने अपनी दुनिया बसाई है, दुआ है इसे किसी की नजर न लगे, हैप्पी एनिवर्सरी दीदी और जीजू।

17. तुम्हारी आंखों में कभी न नमी हो, अगर हो तो वो खुशी से भरी हो, प्यारी दीदी और जीजू को शादी की सालगिरह मुबारक।

18. आप दोनों के प्यार का ये बंधन यूं ही बंधा रहे,
आपके प्यार का ये दरिया यूं ही बहता रहे,
आप खुश रहें, आबाद रहें,
ये दिल से है हमारी दुआ।
हैप्पी एनिवर्सरी।

19. हर मुश्किल में एक दूसरे का साथ मिले, हंसते हुए जिंदगी गुजरे, यही दुआ हमारी तरफ से आप दोनों को लगे। हैप्पी एनिवर्सरी दीदी और जीजू।

20. हर साल यूं ही आती रहे आपकी सालगिरह और हम सभी हर साल आप दोनों को ऐसे ही मुस्कुराता हुआ देखते रहें, प्यारे दीदी और जीजू को प्यार और एनिवर्सरी की बधाई।

21. दोनों की जोड़ी सदा बनी रहे,
दुआओं की डोली सदा सजती रहे।
मिले दोनों को सारे जहां की खुशियां,
आती रहें लाखों सौगातें आप दोनों के अंगना।
हैप्पी एनिवर्सरी

22. प्यार ही प्यार दोनों को मिले,
हर खुशी पहले आप दोनों को मिले,
रहो ऐसे ही एक दूसरे के बनकर,
हसरतों की मंजिल दोनों को मिले।
हैप्पी एनिवर्सरी दीदी और जीजू।

23. बधाइयों को लगा हैं आज अम्बार,
आज का दिन लग रहा जैसे त्यौहार,
बरसे आप दोनों पर सबका प्यार,
यही दुआ करते हैं हम बारम्बार।
हैप्पी एनिवर्सरी

24. एक-दूसरे से आप दोनों कभी न रूठें, हर खुशी आपके ही दरवाजे ढूंढे। प्यारी दीदी और जीजू को सालगिरह मुबारक।

25. खुदा ने ये जोड़ी बनाई है कमाल, मचाते रहना दोनों यूंही धमाल, हर साल हम आपको विश करें बस यही चाहते हैं हम फिलहाल, हैप्पी हैप्पी एनिवर्सरी दीदी और जीजू।

अब पढ़िए दीदी और जीजू की मैरिज एनिवर्सरी के लिए बधाई स्टेटस।

दीदी और जीजू को मैरिज एनिवर्सरी की बधाई स्टेटस | Happy Marriage Anniversary Di and Jiju Status in Hindi

इंटरनेट के इस दौर में अपनी भावनाओं का इजहार करना और भी आसान हो गया है। प्यारी दीदी और जीजू को मैरिज एनिवर्सरी विश करने के लिए स्टेटस अपडेट करना चाहते सकते हैं, तो नीचे दिए गए किसी भी शुभकामना संदेश और बधाई स्टेटस को पोस्ट कर सकते हैं।

26. चांद-चांदनी सी जोड़ी तुम्हारी,
फैल रही चमक देखो घर में तुम्हारी।
दोनों के हिस्से आएं संसार की खुशियां,
यही दिल से कामना है हमारी।
हैप्पी एनिवर्सरी।

27. हर साल मनाएं हम आपकी सालगिरह,
घर के आंगन में छाई रहे खुशियां हजार।
दुआ करते हैं हम यही हर बार,
सुख से भर जाए आप दोनों का संसार।
हैप्पी एनिवर्सरी दीदी और जीजू।

28. एक-दूजे के साथ बांट लेना तुम खुशियां,
रखना न कभी अपने बीच गलतफहमियां।
करना एक-दूसरे पर विश्वास और प्यार,
बन जाएगा घर, सुख और संसार।
शादी की सालगिरह मुबारक

29. शादी की सालगिरह पर आप दोनों को मिले ईश्वर का आशीर्वाद, जिंदगी भर जाए खुशियों से यही करते हैं हम फरियाद, हैप्पी एनिवर्सरी दीदी एंड जीजू। आप दोनों को बहुत सारा प्यार।

30. सागर भर प्यार मिले,
झोली भर आशीर्वाद मिले।
साथी का मिले जीवनभर का साथ,
हमारी तरफ से यही दुआ और मुबारकबाद।

31. प्यार ही प्यार मिले दीदी तुम्हें, न मिले कभी कोई गम। जीजू इतना प्यार करें तुम्हें कि कभी याद भी न आएं हम, हैप्पी एनिवर्सरी दीदी और जीजू।

32. शादी की वर्षगांठ मुबारक दीदी, तुम्हें जीजू का साथ मुबारक दीदी। हैप्पी एनिवर्सरी टू बॉथ ऑफ यू।

33. हैप्पी एनिवर्सरी दीदी, तुम मेरी जान हो, जीजू तुम्हारी जान हैं। ये जानें और मोहब्बत यूं ही बरकरार रहें। आप दोनों सदा खुश रहें। हैप्पी एनिवर्सरी लव बर्ड्स।

34. संसार की सारी खुशियां तुम्हारे कदम चूमे,
तुम बन कर रानी जीजू के मन में झूमे।
हैप्पी एनिवर्सरी दीदी और जीजू।

35. मेरी दीदी और जीजू,आप दोनों की झोली में हो खुशियां हजार,
आप पर बरसे सुख, शांति और समृद्धि की बहार।
हैप्पी एनिवर्सरी

36. हाथों में तुम्हारे रची है मेंहदी, होठों पर सजी है लाली।
जीजू की धड़कन हो तुम, मेरी दीदी बड़ी किस्मत वाली।
दीदी और जीजू को हैप्पी एनिवर्सरी।

37. बधाइयों का सिलसिला चलता रहे,
दीदी तेरे घर खुशियों का दीया जलता रहे।
आज इस दिन पर निकली है यही दुआ,
जीजू और तुम्हारा साथ सदा बना रहे।
हैप्पी एनिवर्सरी टू लवली कपल।

38. फूलों सी महकती रहे जिंदगी,
सपनों सी रंगीन रहे जिंदगी।
दीदी और जीजू का साथ रहे हमेशा,
यूं ही हंसते हुए गुजर जाए दोनों की जिंदगी।
हैप्पी एनिवर्सरी।

39. खुशियों के नए साज बजें,
आशाओं के नए ख्वाब सजें,
दीदी और जीजू को हर सुख मिले,
यही दुआ है दोनों हंसते खिलखिलाते रहें।
हैप्पी एनिवर्सरी।

40. सुख के फूलों से सजा रहे आंगन तुम्हारा,
खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा।
इतना हो तुम्हारे नसीब में मेरी दीदी और जीजू,
कि रश खाएं दोस्त भी तुम्हारा।
हैप्पी एनिवर्सरी।

41. खुश रहो दीदी और जीजू सदा,
ये भाई ले लेगा आपकी सारी बला।
आसमां से बरसे सुख आपकी झोली में,
यही अरमां लेकर बैठाया था तुम्हें डोली में।
हैप्पी एनिवेर्सरी।

42. बड़ो के प्रताप से,
ईश्वर के आशीर्वाद से,
तुमको मिली हैं आज खुशियां,
दीदी और जीजू तुमको सालगिरह मुबारक दिल से।

43. जीवन के नए सफर में दीदी और जीजू को मिले कामयाबी और खुशी। यही छोटे भाई की है दुआ। शादी की सालगिरह मुबारक।

44. आप दोनों का रिश्ता अनमोल है, इसका नहीं कहीं कोई मोल है। ये साथ और प्यार हमेशा बना रहे यही दुआ करते हैं, दीदी और जीजू को एनिवर्सरी पर बधाई देते हैं।

45. समर्पण और विश्वास का दूसरा नाम है आपका रिश्ता, प्यार की मिसाल है आपका रिश्ता। ये रिश्ता हेमशा मजबूत और खुशहाल रहे। दीदी और जीजू को शादी की सालगिरह मुबारक।

46. प्यार का ये साथ कभी कमजोर न हो, आप दोनों कभी दूर न हो, खुश रहें हमेशा दीदी और जीजू, आपको शादी की सालगिरह मुबारक।

47. थामे रहें आप दोनों एक दूसरे का हाथ, ऐसे ही बना रहे हमेशा आपका साथ, मुबारक हो शादी की वर्षगांठ।

48. आपकी जोड़ी ईश्वर ने बनाई है खास,
बना रहे दोनों में हमेशा विश्वास,
यही कामना करते हैं हम आज।
हैप्पी एनिवर्सरी।

49. कभी न तुम्हारी खुशियों में कमी हो,
तुम्हारे कदमों में फूलों की जमीं हो।
कभी न आएं आंसू तुम्हारी आंखों में,
अगर आएं तो वो खुशियों की नमी हो।
हैप्पी एनिवर्सरी।

50. लाइफ तुम्हारी रहे यूं ही ग्रीन,
बजाती रहो हमेशा खुशियों की बीन।
दीदी तुम खास हो,
इसलिए दिल के बहुत पास हो।
हैप्पी एनिवर्सरी दीदी और जीजू।

51. दीदी जीजू हमारे अजीज हैं,
इसलिए आप हमारे करीब हैं।
दोनों की जोड़ी हमेशा सलामत रहे,
पास एक दूसरे का साथ रहे।
शादी की सालगिरह मुबारक।

52. प्यारी दीदी और जीजू को शादी की वर्षगांठ मुबारक, दुआ है आपके जीवन में हर दिन प्यार, खुशी, समृद्धि, सफलता और सुख लेकर आए।

53. दिल की गहराईयों से दुआ है आपको,
परिवार का प्यार मिले आपको।
नजर न लगे कभी इसे संसार की,
चांद सितारों से भी लंबा मिले एक दूसरे का साथ आपको।
हैप्पी एनिवर्सरी।

54. ये आपकी मोहब्बत का असर है दीदी जो जीजू का दिल अब कहीं नहीं लगता है। दुआ करते हैं आप दोनों का ये प्यार यूंही बना रहे। हैप्पी एनिवर्सरी दीदी और जीजू।

दीदी और जीजू की मैरिज एनिवर्सरी बधाई स्टेटस के बाद अब पढ़िए कोट्स।

दीदी और जीजू को एनिवर्सरी की बधाई कोट्स | Didi Jijaji Anniversary Quotes in Hindi

दीदी और जीजू की शादी की सालगिरह पर कोई गिफ्ट देना तब तक पूरा नहीं होगा जब तक उसके साथ आपका प्यार भरा कोई बधाई संदेश उन तक न जाए। जी हां दोस्तों, इस कमी को पूरा करने के लिए हम इस सेगमेंट में दीदी और जीजू को एनिवर्सरी की बधाई कोट्स शामिल किए हैं। आईए देखते हैं।

55. दीदी और जीजू, हमने आपके प्यार को देखकर जाना कि सच्चा प्यार इंसान को अंदर से भी बेहद खुबसुरत बना देता है, आप दोनों का ये प्यार ऐसे ही बना रहे, हैप्पी एनिवर्सरी।

56. दुनिया की सबसे प्यारी और भाग्यशाली जोड़ी को मर्रिज एनिवर्सरी की लाखों बधाईयां।

57. ईश्वर से दुआ है कि आप दोनों का प्यार समय के साथ साथ बढ़ता रहे, यूंही आप खुश रहें। हैप्पी एनिवर्सरी।

58. एक-दूसरे पर आप दोनों का विश्वास हमेशा बना रहे, उम्रभर का प्यार हमेशा सलामत रहे, शादी की वर्षगांठ मुबारक दीदी और जीजू।

59. दीदी और जीजू, दुआ करते हैं कि आप दोनों ऐसी लाइफ जियो कि देखने वाले गश खाएं, आपकी तरक्की देखते रह जाएं। हैप्पी एनिवर्सरी।

60. दीदी और जीजू को शादी की सालगिरह मुबारक, ईश्वर से प्रार्थना है कि आपका हर दिन कामयाबी की नई उड़ान भरे, आप दोनों का हर पल खुशियों से भरा रहे।

61. दीया और बाती के जैसे दीदी और जीजू मेरे, जचते हैं किसी राजा-रानी जैसे, यूंही बना रहे आपका साथ, हम करते हैं यही फरियाद, शादी की सालगिरह मुबारक।

62. थाम कर जीजू दीदी का हाथ, बने रहें आप दोनों एक साथ, मुबारक हो शादी की वर्षगांठ।

63. दुआ इतनी कि मेरी दीदी और जीजू हमेशा खुश और सलामत रहें, हैप्पी एनिवर्सरी।

64. गम का साया कभी आप दोनों पर आ न पाए, आप जहां जाएं वहां खुशियां घर बनाए। हैप्पी एनिवर्सरी दीदी और जीजू।

65. दीदी और प्यारे जीजू को उनके साथ का एक और साल मुबारक, दुआ है आप दोनों ऐसे ही हमेशा साथ, खुश और हसंते रहें हैप्पी एनिवर्सरी।

66. परियों सी मेरी दीदी और राजकुमार से मेरे जीजू को शादी के एक और साल की अनुपम मंगलकामनाएं।

67. जैसे तारे सुंदर दिखते हैं आसमां में, वैसे ही आप दोनों सुंदर दिखते हो साथ में, आप दोनों का हमेशा यूंही साथ बना रहे। हैप्पी एनिवर्सरी दीदी और जीजू।

68. महकते रहो एक-दूजे के साथ में, प्यार में या तकरार में, हर लम्हां गुजारो साथ में, हैप्पी एनिवर्सरी दीदी और जीजू।

69. शादी के दूसरे साल की बधाई, बड़े ही विश्वास की है ये कमाई, दोनों ने कैसी है धूम मचाई, ले लो दीदी और जीजू दिल से एनिवर्सरी की बधाई।

70. तुम्हारे जीवन में रंग भरे हजार, छाया रहे एक-दूजे पर प्यार का खुमार, यही दुआ है हमारी कभी न चढ़े गलतफहमियों का बुखार। हैप्पी एनिवर्सरी दीदी और जीजू।

71. सात फेरों से बंधे आपके प्यार के बंधन को हमारा सलाम, यूंही छाए रहो बनकर एक दूसरे पर आसमां। हैप्पी एनिवर्सरी दीदी और जीजू।

72. प्यार की बारिश आप दोनों पर होती रहे, आपके विश्वास की फसल उससे यूंही पकती रहे, आपको मुबारक शादी की सालगिरह आगे भी ये हसीन पल आते रहें।

73. हैप्पी एनिवर्सरी दीदी और जीजू, आशा है ये दिन आपको एक बार फिर आपकी सुनहरी यादों से भर देगा और आपको नई यादें बनाने का मौका देगा।

74. मेरी प्यारी दीदी, आप दोनों का प्यार ऐसे ही जीवन भर बना रहे। आप दोनों हमेशा साथ रहें और दुनिया को अपने प्यार से खुबसूरत बनाते रहें। हैप्पी एनिवर्सरी।

75. दीदी जीजू के साथ आप खूब जचती हो, दोनों का प्यार समय के साथ और समृद्धि पाए, हम आप दोनों से बहुत प्यार करते हैं, खुश रहिए शादी की सालगिरह मुबारक।

76. आप दोनों को शादी की सालगिरह मुबारक। आपकी शादी दोस्ती, विश्वास, समर्पण और प्रोत्साहन की मिसाल है, ये साथ ऐसे ही बना रहे, दिल से बधाई।

77. आप दोनों को मिले दुनिया-जहां की खुशियां और समृद्धि, होती रहे हर दिन आपके सम्मान में वृद्धि। शादी की सालगिरह की बधाई हमारी तरफ से पक्की।

लेख के अंतिम भाग में पढ़िए दीदी और जीजू की मैरिज एनिवर्सरी शायरियां।

मैरिज एनिवर्सरी दीदी और जीजू शायरी |Happy Anniversary Didi and Jiju in Hindi Shayari

सीधे-साधे शब्दों में दीदी और जीजू के लिए मैरिज एनिवर्सरी की शुभकामना संदेश देना ओल्ड फैशन हो गया है, इसकी जगह शायरी ने ले ली है, लेख के इस सेगेमेंट में हम आपके लिए कुछ ऐसी ही एनिवर्सरी विश करने के लिए शायरियां लेकर आए हैं, जिन्हें आप काफी पसंद करेंगे और झट से शेयर कर लेंगे। आप चाहें तो अपने दीदी और जीजू को ये शायरी सुनाकर भी विश कर सकते हैं।

78. दीदी तेरे लिए जीजू दीवाना,
हाय देखो बनाते हैं कैसे बहाना।
दोनों को देख कर प्रेम में आज मन गाए यही गाना,
बहना मेरी बहना तू बस खुश रहना।
हैप्पी एनिवर्सरी दीदी और जीजू।

79. फूल बनकर मुस्कुराना दीदी,
कभी न आंसू बहाना दीदी।
जीजू संग खिलखिलाना दीदी,
जीजू का साथ निभाना दीदी।
हैप्पी एनिवर्सरी।

80. जैसे बनती हैं खुशियां प्यार से,
वैसे ही साथ रहना दोनों विश्वास से।
मिलकर बांट लेना हर दुःख जहां का,
ऐसे ही तो बनते हैं रिश्ते संसार के।
हैप्पी एनिवर्सरी।

81. मुस्कुराते हुए गुजर जाए ये साल,
जीवन में कभी न रहे कोई मलाल।
मिले हर खुशी जो चाहों आप दोनों,
दुआ है, जो पूरी हो जाए तो हो कमाल।
हैप्पी एनिवर्सरी।

82. आज खुशियों की सब बधाई देंगे,
तुम्हारी बलाएं सब उतार लेंगे।
तुम्हारी मुस्कान सबके लिए है खास,
खुश रहो तुम यही तो है सबकी आस।
हैप्पी एनिवर्सरी।

83. प्यार हो, खुशी हो, वफा हो,
महकती हुई शाम में आपकी सालगिरह हो।
आपकी खुशी से जल जाएं ये चांद-सितारे,
आपके कदमों में आकर बिछ जाएं सारे।
हैप्पी एनिवर्सरी।

84. हर मुश्किल में साथ आपका हम देंगे,
आपकी हर मुसीबत हम झेल लेंगे।
बस प्यार से बुला लेना अपना समझ कर,
दीदी और जीजू आपके लिए हम जान भी लुटा देंगे।
हैप्पी एनिवर्सरी।

85. मुबारक दिन है आज,
दीदी जीजू की सालगिरह है आज।
बने हैं जैसे हम बाराती,
ऐसे सजी है महफिल आज।
हैप्पी एनिवर्सरी।

86. दीदी जीजू हैं सबसे कमाल,
जहां रहते हैं वहां मचाते धमाल।
जोड़ी उनकी सबसे बेमिसाल,
जी लो ये दिन न रह जाए कोई मलाल।
शादी की सालगिरह मुबारक।

87. मुद्दतों बाद आया ये समा,
आंगन में बिछ गया जैसे जहां।
जी लो ये पल, ये खुशियों आप दोनों,
जाने फिर मिले ये नजारे कहां।
हैप्पी एनिवर्सरी।

88. रास आते रहें शादी के रंग,
जीवन गुजरे जीवनसाथी के संग।
रहना सदा एक दूजे के संग,
न पड़ने देना कड़वाहट की भंग।
हैप्पी एनिवर्सरी दीदी और जीजू।

89. सालगिरह की इस शुभ घड़ी में,
मिले तुम्हें ईश्वर का आशीर्वाद।
जिंदगी भर जाए खुशियों से,
यही है खुदा से हमारी फरियाद।
आप दोनों का साथ ऐसे ही सदा बना रहे। हैप्पी एनिवर्सरी।

90. तुम्हें मिले जीजू का प्यार,
बड़ों का विश्वास और आशीर्वाद।
एक-दूजे का जीवनभर का साथ,
और हमारी तरफ से सालगिरह की मुबारकबाद।

91. प्यार से भर जाए तेरा दामन,
छू न पाए तुझे कोई गम।
तेरे हिस्से की तकलीफ भी हो जाए हमारी,
यही दुआ खुदा से है हर रोज हमारी।
हैप्पी एनिवर्सरी।

92. जीजू सजे हैं सूट बूट में,
निकले लेकर दीदी साथ।
मिलेगी उनको आज बधाई,
दोनों की आज सालगिरह जो है आई।
हैप्पी एनिवर्सरी।

93. साल मुबारक, सालगिरह मुबारक।
दीदी तुमको आने वाला हर साल मुबारक।
शादी की सालगिरह मुबारक।

94. अपनों का प्यार मिले, जीजू का दुलार मिले।
दीदी तुम जो मांगो, वो हर दिन आपको उपहार में मिले।
हैप्पी एनिवर्सरी

95. अरमानों की उड़ान मिले,
आपके रिश्ते को नई पहचान मिले।
आप जो चाहें वो राह हो जाए आसान,
ईश्वर का यही आपको आशीर्वाद मिले।
हैप्पी एनिवर्सरी

96. आपके जीवन में प्यार की बरसात होती रहे,
आप जहां रहें वहां खुशी का मेला लगता रहे।
आप पर रहे हमेशा ऊपर वाले की कृपा,
दोनों मिलाकर जिंदगी की गाड़ी यूंही चलाते रहे।
शादी की सालगिरह मुबारक।

97. प्यार का ये रिश्ता कभी कमजोर न हो,
विश्वास का ये साथ कभी मजबूर न हो।
हजारों सालों तक ये जोड़ी रहे ऐसे ही सलामत,
कभी दोनों के बीच दूरी की खाई न हो।
हैप्पी एनिवर्सरी दीदी जीजू। आप दोनों ऐसे ही हमेशा साथ रहना।

98. फूल और बहारों सा रिश्ता महकता रहे आपका,
खुशियों से भर जाए ये जीवन आपका।
हम कुछ देने के काबिल नहीं,
देने वाला खूब नसीब चमकाए आपका।
हैप्पी एनिवर्सरी।

99. आज का हर पल आपके नाम है,
इस शाम की चमक आपके नाम है।
आपके होठों पर रहें हमेशा मुस्कान,
यही दुआ है आपके नाम।
हैप्पी एनिवर्सरी।

100. मुबारक हो आपको ये समां,
खुबसूरत हुआ है आपसे ही ये जहां।
प्रेम बांटों आप यूं ही एक दूजे के संग,
बनी रहे दिलों में हमेशा उमंग।
शादी की सालगिरह मुबारक।

101. हर लम्हां खुशी दे आपको,
हर पल जिंदगी का सुख दे आपको।
जहां हर पल होठों पर हंसी रहे आपके,
ईश्वर ऐसी जिंदगी दे आपको।
हैप्पी एनिवर्सरी।

102. आसमां की ऊंचाई तुम्हारी किस्मत में हो,
तुम जो चाहो वो तुम्हारे कदमों में हो।
हर ख्वाब हो पूरा जो तुम्हारी आंखों में हो,
खुशकिस्मती की लकीर तुम्हारे हाथों में हो।
शादी की वर्षगांठ मुबारक।

103. आप हंसों तो खुशी मुझे होती है,
तुम रूठो तो आंखे मेरी नम होती है।
तुम्हारे मुस्कुराने से आ जाती है बहार,
ये ही खुशी तो तुम्हारे भाई को चाहिए बार बार।
खुश रहो दीदी और जीजू हैप्पी एनिवर्सरी

104. इस शाम का नूर है आपसे,
महफिल की जान है आपसे।
आपकी मुस्कान पर हो रहे हैं सभी फिदा,
इस खुशी की ही तो मांग थी आपसे।
हैप्पी एनिवर्सरी।

105. सात जन्म का ये साथ मजबूत रहे,
सात फेरों का ये प्यार हमेशा बना रहे।
बनकर सात रंगों में बरसे तुमपर खुशियां,
ऐसी ही दौलत तुम पर खुदा लुटाता रहे।
मेरे प्यारे दीदी और जीजू को शादी की सालगिराह मुबारक।

106. आसमां से फूल बनकर गिरे खुशियां,
ख्वाबों सी हसीन हो तुम्हारी दुनिया।
छाए रहे तुम पर हमेशा जीजू का खुमार,
बनी रहे दोनों की जोड़ी और मिले सुख अपार।
प्यारे कपल को हैप्पी एनिवर्सरी।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको दीदी और जीजू के लिए मैरिज एनिवर्सरी की शुभकामना संदेश से भरा ये लेख पंसद आया होगा। हम जानते हैं कि आप अपने, अपनों से बेहद प्रेम करते हैं और उसे दर्शाने के लिए शब्दों में पिरोए गए संदेशों को यहां ढूढ़ते हैं। आपकी जरूरत और पसंद को ध्यान में रखते हुए ही हमने मॉमजंक्शन के इस लेख में इन्हें शामिल किया है। ऐसे ही खास संदेशों के साथ हम आपके साथ बने रहेंगे। इस लेख को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ ये लेख शेयर करना न भूलें। इसी तरह की कोट्स, मैसेज, शायरियां और स्टेटस प्राप्त करने के लिए जुड़े रहें मॉमजंक्शन के साथ।

Was this article helpful?
thumbsupthumbsdown

Community Experiences

Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals.