विषय सूची
‘परिवार’ एक ऐसा शब्द है, जिसमें मानों पूरी दुनिया ही बसी हो। एक परिवार ही तो होता है, जहां हर सुख-दुख को मिलकर बांटा जा सकता है। परिवार के सदस्यों के बिना जिंदगी अधूरी होती है। इसलिए, परिवार के हर सदस्य की जिम्मेदारी होती है कि एक दूसरे का हमेशा साथ दें और बीच-बीच में एक दूसरे को खास महसूस कराएं। इस काम में फैमिली कोट्स और सुविचार आपकी मदद कर सकते हैं। यही वजह है कि मॉमजंक्शन के इस लेख में हमने 100 से भी ज्यादा फैमिली कोट्स को जगह दी है। ये फैमिली कोट्स परिवार के आपसी प्रेम को मजबूत करने का काम कर सकते हैं।
आइये, सबसे पहले पढ़ते हैं जॉइंट फैमिली के लिए कुछ शानदार कोट्स।
जॉइंट फैमिली के लिए कोट्स | Joint Family Quotes In Hindi
जॉइंट फैमिली में थोड़ा बहुत मन-मुटाव देखा जा सकता है। ऐसे में नीचे दिए गए जॉइंट फैमिली के लिए कोट्स आपसी प्रेम को बढ़ाने में मदद कर सकते हैं।
- दुनिया में जो सबसे महत्वपूर्ण है,
वो है एक प्यारा सा परिवार।
- अपने परिवार के साथ स्वादिष्ट भोजन करना और,
आराम करना ही दुनिया का सबसे बड़ा सुख है।
- हमारे लिए परिवार मतलब वही है,
जब हम अपनों के बीच होते हैं,
उससे सुरक्षित जगह दुनिया में कोई भी नहीं।
- परिवार हमारे जीवन में एक तेल की तरह है,
जो घिसाव को कम करता है,
और सीमेंट की तरह एक दूसरे से बांधे रखता है।
- बहुत से लोग अपना भाग्य बना सकते हैं,
लेकिन, परिवार हर कोई नहीं बना सकता है।
- परिवार कोई चीज नहीं, जिसे खरीदा जा सके,
यह वो एहसास है, जो प्यार से ही बन पाता है।
- एक परिवार ही एक व्यक्तित्व को पूरा करता है,
और अगर आप पूरे हो गए हैं,
तो आपसे बेहतर दुनिया में कोई नहीं।
- पारिवारिक जीवन एक ऐसा सुख है,
जहां सभी गुनाहों की माफी है।
- अगर आप एक कुशल परिवार का हिस्सा हैं,
तो आप हर तस्वीर में जरूर मुस्कुराएंगे।
- पारिवारिक संबंधों का मतलब ही यही है कि,
आप चाह कर भी अपनों से नहीं भाग सकते।
- परिवार सिर्फ महत्वपूर्ण चीज ही नहीं,
परिवार सब कुछ है।
- आप खुद अपना परिवार नहीं चुनते,
परिवार भगवान का दिया हुआ उपहार है।
- जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है,
एक सच्चा दोस्त और एक अच्छा परिवार।
- परिवार हमें हर मुश्किल से बचाता है,
परिवार अपनेपन का एहसास कराता है।
- जहां हमेशा भरोसा, सुरक्षा और उम्मीद है,
वो कोई और नहीं सिर्फ परिवार में ही है।
- परिवार वही है जहां प्यार और दोस्ती का संगम है।
यहां वह अपनापन है, जो सबसे भरोसेमंद है।
- एक अच्छा परिवार,
दूसरा सच्चा यार,
खुशी के सबसे मजबूत धागे हैं।
- परिवार छिपे हुए खजाने की तरह है,
मिल गया तो बेहतर, न मिले तो बदतर।
- अपने परिवार से दोस्त की तरह व्यवहार करें,
और अपने दोस्तों से एक परिवार की तरह।
- मेरा परिवार ही मेरा अभिमान है,
मेरा अभिमान कोई तोड़ नहीं सकता,
क्योंकि मैं अपना परिवार छोड़ नहीं सकता।
- एक खुशहाल परिवार किसी स्वर्ग से कम नहीं है।
किसी फरेब और धोखे की कोई जगह नहीं है।
- परिवार स्वतंत्रता की परिभाषा है,
जहां इंसान खुलकर सांस ले सकता है।
- आज और कल सिर्फ अपने परिवार का सोंचे,
परिवार से कितना प्यार है दिखाने से न रोकें,
अपने परिवार की खुलकर तारीफ करें।
- हमारा परिवार मजबूत सहारा है,
परिवार बिना नहीं किसी का गुजारा है।
- एक धागे में बुना परिवार है,
जहां प्यार के रंगीन धागे हैं,
ये साथ ही है, जिसके हम सभी सहारे हैं।
- आप क्या हैं, परिवार को फर्क नहीं पड़ता,
परिवार टूटकर प्यार करता है,
परिवार मुस्कुराता हुआ देखना चाहता है,
आप जैसे हैं, अपने परिवार के लाडले हैं।
- परिवार को नहीं किया जा सकता परिभाषित,
परिवार को सिर्फ प्यार से बनाए रखा जाता है।
- मैंने जीवन को कोई उपहार नहीं दिया,
लेकिन, जीवन ने मुझे परिवार जैसा उपहार दिया है।
- परिवार का मतलब है खुशी,
और खुशी छोड़ी या भुलाई नहीं जाती।
- यह मेरा परिवार है,
जो मेरे लिए सबसे महान है,
यह मेरा परिवार है,
बड़ा है, लेकिन मेरी जान है।
- हमारे मतभेद हो सकते हैं,
लेकिन, परिवार से महत्वपूर्ण कोई नहीं।
- जिंदगी गुलजार है,
जब तक परिवार साथ है।
- इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हमारा घर कितना बड़ा है,
मायने यह रखता है कि घर में प्यार कितना है।
- परिवार सच्ची सफलता और मजबूती की जड़ होता है।
जहां पर बच्चों के सिर पर बड़ों का आशीर्वाद होता है।
- सच्चा परिवार खून से नहीं,
बल्कि एक-दूसरे के प्रति सम्मान से बनता है।
- परिवार कम्पास की तरह है,
जो हमें मार्गदर्शन देता है,
हमें ऊंचाइयों तक पहुंचाता है,
हमें भटकने से बचाता है,
और लड़खड़ाने से भी बचाता है।
- एक ऐसी चट्टान जिसे मैं जानता हूं,
एक ऐसी संस्था जहां मैं काम करता हूं,
हां वो मेरा परिवार है।
- हर मुसीबत से जो बचाता है, वो परिवार है।
- एक मजबूत परिवार की जरूरत भला किसे नहीं होती है,
एक परिवार ही है, जो बिना शर्त आपसे प्यार करता है।
- परिवार का जुड़ाव हमारे अतीत से है,
और परिवार ही भविष्य तक पहुंचने का पुल है।
- हमारे जीवन की सबसे बड़ी पाठशाला परिवार है,
जीवन की हर सीख परिवार ही देता है।
- घर में साथ-साथ रहना परिवार नहीं,
लगाव, परवाह और एक साथ जीना ही परिवार है।
- आप जिस भाग्य की तलाश में घर छोड़ते हैं,
वही भाग्य आपको परिवार की कद्र भी सिखाता है।
- परिवार प्रकृति की उत्कृष्ट कृतियों में से एक है।
- परिवार बिना इंसान इस तरह है,
जैसे ठंड में बिना कंबल के खुले आसमान के नीचे सोना।
- परिवार जीवन की खूबसूरत शर्त है,
जो बुराई के बाद भी हमें,
कई बार सुधरने का मौका देता है।
- जिंदगी एक खूबसूरत जमीन है,
इस जमीन पर परिवार एक घनी छांव है,
इस छांव में हर पल खुशी का है,
हर पल त्यौहार का है।
- परिवार की ताकत सदस्यों से नहीं,
परिवार की ताकत प्यार से बढ़ती है।
- परिवार का प्यार किसी विरासत से कम नहीं,
परिवार के होते किसी को कोई गम नहीं,
कद्र करो उस प्यार की यारों,
परिवार से बड़ा कोई भगवान नहीं।
- जिस दिन आप पैदा होते हैं,
और जिस दिन मरते हैं,
सबसे पहला आंसू,
आपका परिवार ही बहाता है।
अब आगे पढ़ें परिवार के लिए कुछ प्रेरणादायक विचार।
परिवार के लिए प्रेरणादायक विचार और कोट्स | Inspirational Family Quotes In Hindi
लेख के इस भाग में पढ़िए परिवार के लिए कुछ शानदार प्रेरणादायक विचार और कोट्स। ये कोट्स परिवार के प्रति प्रेम और सम्मान को बढ़ाने में मदद करेंगे।
- आपके पास घर है,
उस घर में प्यारा सा परिवार है,
उसके लिए आप आभारी रहें,
क्योंकि, इस परिवार के लिए आप कीमती हैं।
- परिवार में प्यार होना जरूरी है,
प्यार ही आपको को जोड़कर रखता है।
- मैं कितना भाग्यशाली हूं,
मैं ऐसे परिवार में रहता हूं,
जहां हर रोज त्यौहार मनाया जाता है।
- परिवार उस दर्पण की तरह है,
जो हमें कल की याद दिलाकर,
आज से लड़ने की सीख देता है,
परिवार हमें वो ताकत देता है,
जो कोई नहीं दे सकता।
- घर एक लंगर होना चाहिए,
एक तूफान में एक बंदरगाह,
और खुश रहने के लिए एक ऐसी जगह,
जहां हमें प्यार किया जाता है,
और जहां हम प्यार कर सकते हैं।
- अपने परिवार को अपनी ताकत समझो, कमजोरी नहीं।
- परिवार एक ऐसी जगह है,
जहां हर सदस्य के पंख सपने देखते हैं।
और उसकी सराहना करते हैं।
- परिवार में बच्चों को आपकी प्रस्तुति से ज्यादा,
आपकी उपस्थिति अच्छी सीख देती है।
- जिंदगी के सबसे अच्छे पल वही होते हैं,
जब आप अपने घर में परिवार के साथ समय बिताते हैं।
- एक अच्छे परिवार का सबसे बड़ा गुण उसकी एकता है।
- पैसा इंसान किसी भी तरह कमा लेता है, लेकिन उस पैसे से परिवार के साथ रोटी खाना सबसे बड़ी बात है।
- परिवार जीवन है,
और सदस्य उस जीवन के मोती हैं।
- मेरे दोस्त और परिवार मेरे सपोर्ट सिस्टम हैं,
वो मुझे बताते हैं कि मुझे क्या सुनना चाहिए,
न कि मैं जो सुनना चाहता हूं,
वो मेरे अच्छे और बुरे समय में हमेशा साथ हैं।
- परिवार खून से परिभाषित नहीं होता,
यह प्रतिबद्धता और प्यार से परिभाषित होता है।
- मेरा परिवार ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है,
मेरा परिवार ही मेरी सबसे बड़ी कमजोरी भी है।
- जीवन की खूबसूरत जमीन पर,
परिवार के साथ आनंद लेना,
सबसे अच्छा नसीब होता है।
- परिवार वो जगह है,
जहां दुनिया की सारी खुशी है,
परिवार वो भगवान है,
जो हर गुनाहों को माफ कर देता है।
- परिवार को एक कबीला कहें,
परिवार को एक नेटवर्क कहें,
परिवार को एक जनजाति कहें,
क्योंकि यह एक परिवार है,
जिसकी सभी को जरूरत पड़ती है।
- एक अच्छे समाज के लिए परिवार का अच्छा होना भी जरूरी है।
- अपने परिवार से प्यार करो,
परिवार के साथ समय बिताओ,
एक दूसरे का आदर और सेवा करो,
क्योंकि परिवार का साथ हर किसी को नहीं मिलता।
- परिवार की ताकत किसी सेना से कम नहीं,
यह ताकत एक दूसरे के प्रति सिर्फ वफादारी में है।
- परिवार एक अनोखा उपहार है,
जो बेहद कीमती है,
क्योंकि परिवार की रोक-टोक ही,
आपको बेहतर इंसान बनाती है।
- साथ होने का सबसे बड़ा उदाहरण एक अच्छा परिवार है।
- दुनिया भर की शांति कहां मिलेगी?
घर जाकर घरवालों से प्यार करने में।
- परिवार वो जहां जीवन शुरू होता है,
जहां प्यार कभी खत्म नहीं होता है।
- दुनिया के लिए खुद को बदलना आसान है,
लेकिन, परिवार के लिए बदलना असंभव है।
- परिवार का प्यार किसी खजाने से कम नहीं,
और इस प्यार का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है।
- परिवार पेड़ की शाखाओं की तरह होता है,
हम विभिन्न दिशाओं में बढ़ते हैं,
फिर भी हमारी जड़ एक ही रहती है।
- जीवन के तूफानी समुद्र में,
परिवार एक सुरक्षा कवच है।
- दुनिया में सबसे ज्यादा मायने रखता है विश्वास,
जो सिर्फ परिवार और सच्चे दोस्त से मिलता है।
- आपको एक मजबूत परिवार की आवश्यकता है,
क्योंकि, अंत में वो आपको प्यार करेंगे,
और बिना शर्त के समर्थन करेंगे।
- सभी को रहने के लिए घर की जरूरत होती है,
लेकिन, साथ देना वाला परिवार ही असल में घर बनाता है।
- परिवार के साथ बिताए पल,
परिवार के साथ जमा की हुईं यादें,
दुनिया का सबसे बड़ा खजाना है।
- परिवार जीवन का केंद्र है,
परिवार ही सुख की कुंजी है।
- परिवार ही असली अभिभावक है,
जो अच्छे बुरे समय में सही काम करने की सीख देता है।
- परिवार ही सिखाता है,
परिवार ही बढ़ाता है।
- परिवार ही संस्कृति की जड़,
परिवार ही विश्वास का आधार,
अगर परिवार न हो तो,
पूरा जीवन हो जाए निराधार।
- सच्चा और सुखी परिवार एक दूसरे से प्यार करने से ही मिलता है।
- परिवार के बंधन हमें बांधते हैं,
हर घड़ी हमारा साथ देते हैं,
और इस बंधन से खुद को,
निकालना मुश्किल है।
- जीवन के आखिरी पड़ाव में,
परिवार होता है साथ,
इसलिए अपने परिवार से,
कभी न छुड़ाना हाथ।
- मेरा परिवार मेरा मार्गदर्शक है,
और यही मेरी वास्तविकता है।
- परिवार की कीमत उसे बनाने वाला ही समझता है, उसे तोड़ने वाला नहीं।
- खट्टी-मीठी यादों का बसेरा हो,
जहां सारे सदस्यों का मेलजोल हो,
हां वही परिवार है, जहां खुशियों का मेला हो।
- परिवार को बांधे रखना है, तो आपसी प्रेम बढ़ाओ, नफरत को नहीं।
- जिन्दगी भर पैसा कमाओ,
उस पैसे का क्या मोल?
अपनों का प्यार साथ हो तो,
हर रिश्ता हो जाए अनमोल।
- गलती तो सिर्फ जीवन का एक पन्ना है,
लेकिन परिवार का रिश्ता पूरी किताब है,
जरूरत पड़ने पर वो पन्ना फाड़ देना,
लेकिन, किताब कभी खो न देना।
- संयम हमारे चरित्र की कीमत को बढ़ाता है,
लेकिन, परिवार हमारी जिंदगी की कीमत बढ़ाता है।
- परिवार की ताकत पहचाननी है, तो परिवार के साथ रहना सीखो।
- जहां सूरज की किरणें पड़ें,
वहीं प्रकाश होता है,
जहां बेहिसाब खुशियां मिले,
वहीं एक प्यारा परिवार होता है।
- दुख के समय जो साथ-साथ होता है,
असल में वही एक प्यारा परिवार होता है।
- व्यक्ति की पहली पाठशाला उसका परिवार ही होता है।
- परिवार ही आपकी नींव है, जिसे प्यार से ही मजबूत बनाया जा सकता है।
हम उम्मीद करते हैं कि इतने प्यारे और इतने खूबसूरत फैमिली कोट्स पढ़ने के बाद आपके अंदर अपने परिवार के लिए सम्मान और प्यार दोगुना हो गया होगा। परिवार के प्यार को यूं ही बरकरार रखने के लिए आप हमारे लिखे फैमिली कोट्स अपने परिवार के सदस्यों को भेज सकते हैं। इसके अलावा, इन फैमिली कोट्स और सुविचार को आप सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं, ताकि अन्य लोग भी इन प्यार भरे कोट्स से लाभान्वित हों। इसी तरह के प्यारे-प्यारे कोट्स पाने के लिए जुड़े रहें मॉमजंक्शन के साथ।
Community Experiences
Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals.