विषय सूची
शरीर का जो हिस्सा सूरज की किरणों के संपर्क में आता है, उस हिस्से का रंग अलग और कपड़े से ढके हुए हिस्से का रंग अलग होता है। आम भाषा में इसे बॉडी का टैन होना कहा जाता है। इस टैनिंग के कारण युवतियां अपनी पसंद के कपड़े पहनने से झिझकने लगती हैं। साथ ही टैन को दूर करने के लिए घरेलू उपाय भी करती हैं, लेकिन हर दिन घरेलू उपचार करना संभव नहीं है। यही कारण है कि हम टैन हटाने के लिए बेस्ट फेस पैक लेकर आए हैं। स्टाइलक्रेज के इस लेख में एक या दो नहीं, बल्कि 10 टैन हटाने के फेस पैक की सूची दी गई है। ये टैन दूर करने के फेस पैक न सिर्फ किफायती हैं, बल्कि इसे खरीदने के लिए आपको मार्केट जाने की भी जरूरत नहीं है। यहां हम टैन हटाने के फेस पैक के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
नीचे स्क्रॉल करें
जानिए, इन टैन हटाने के फेस पैक में से आपके लिए सबसे बेस्ट कौन-सा है।
टैन हटाने के सबसे अच्छे फेस पैक के नाम
नीचे पढ़ें टैन दूर करने के फेस पैक के रिव्यू और उनमें से अपनी त्वचा के अनुसार उसे चुनें।
1. बायोटिक बायो फ्रूट व्हाइटिंग, डी-पिगमेंटशन एंड टैन रिमूवल फेस पैक
इन दिनों अगर हर्बल ब्यूटी प्रोडक्ट्स की बात की जाए, तो मार्केट में बायोटिक ने अपनी अच्छी जगह बना ली है। बायोटिक का यह बायो फ्रूट व्हाइटिंग, डी-पिगमेंटशन एंड टैन रिमूवल फेस पैक भी कमाल का है। इस शानदार फेस पैक को अनानास, टमाटर, पपीते और नींबू जैसे के फलों के रस के साथ तैयार किया गया है। कंपनी के अनुसार, इसके नियमित उपयोग से त्वचा अपनी खोई हुई कोमलता और स्मूद टेक्सचर को फिर से पा सकती है।
गुण :
- इसमें जरूरी विटामिन्स हैं, जो त्वचा को पोषण दे सकते हैं।
- यह प्राकृतिक स्किन ब्राइटनर की तरह काम करके रंगत को निखार सकता है।
- टैन को कम करने के अलावा इसका उपयोग फाइन लाइन्स को हल्का कर सकता है।
अवगुण :
- इसकी जार पैकेजिंग है, इसलिए उंगली से पैक निकालना पड़ सकता है।
- इसमें प्राकृतिक तत्व हैं, इसलिए लगाने के बाद कुछ लोगों को त्वचा में थोड़ी सिहरन महसूस हो सकती है।
- हो सकता है, संवेदनशील त्वचा वाले लोगों को यह फेस पैक न सूट करे।
2. मामाअर्थ उबटन फेस मास्क
भारत में उबटन लगाने की प्रथा लगभग कई सालों से चली आ रही है, लेकिन आजकल किसी के पास भी आराम से बैठकर उबटन लगाने का समय नहीं है। ऐसे में मामाअर्थ का उबटन फेस मास्क अच्छा विकल्प हो सकता है। त्वचा के ऊपरी परत से टैन हटाकर त्वचा पर निखार लाने के लिए और डेड स्किन सेल्स को हटाकर त्वचा को स्वस्थ बनाने के लिए यह उबटन फेस पैक लाभकारी हो सकता है। सल्फेट, पैराबेंस, एसएलएस (SLS), मिनरल ऑयल, पेट्रोलियम, आर्टिफिशियल प्रिजर्वेटिव, रंग और खुशबू से मुक्त यह फेस पैक लाभकारी असर दिखा सकता है। इसमें केसर, हल्दी और एप्रिकॉट (खुबानी) ऑयल होता है, जो त्वचा के लिए फायदेमंद है।
गुण :
- यह महिला और पुरुष दोनों के लिए उपयुक्त हो सकता है।
- कंपनी के अनुसार यह हर तरह की त्वचा के लिए असरदार हो सकता है।
- सनबर्न और टैन के असर को कम कर सकता है।
- त्वचा की रंगत को हल्का कर सकता है।
- त्वचा को मॉइस्चर प्रदान कर सकता है।
- त्वचा को कोमल और मुलायम बना सकता है।
- यह हाइपोएलर्जेनिक (hypoallergenic- एलर्जी का खतरा न हो) है।
- त्वचा को हाइड्रेट रख सकता है।
अवगुण :
- हो सकता है कि संवेदनशील त्वचा वालों के लिए उपयुक्त न हो, इसलिए पैच टेस्ट जरूर करें।
- कॉम्बिनेशन स्किन वालों को पिंपल्स हो सकते हैं।
- कुछ लोगों को इसकी खुशबू तीव्र लग सकती है।
3. एम कैफीन नेकेड एंड रॉ कॉफी फेस मास्क
आजकल बाजार में एम कैफीन के ब्यूटी प्रोडक्ट्स काफी चर्चित हो रहे हैं। उसी रेंज में मौजूद है, एम कैफीन का नेकेड एंड रॉ कॉफी फेस मास्क। प्योर कोको, कॉफी, आर्गन आयल व विटामिन-ई से समृद्ध यह फेस मास्क त्वचा से अतिरिक्त तेल और टैन को कम करने में सहायक हो सकता है। किसी विशेष अवसर या पार्टी के लिए तैयार होने से पहले इस फेसपैक का उपयोग किया जा सकता है। इसके उपयोग से त्वचा निखरी हुई और चमकदार हो सकती है।
गुण :
- यह सामान्य से ऑयली त्वचा के लिए उपयुक्त हो सकता है।
- त्वचा को असरदार तरीके से साफ कर सकता है।
- इसके उपयोग से त्वचा में ब्लड सर्कुलेशन में सुधार हो सकता है।
- त्वचा से डेड स्किन सेल्स को भी निकाल सकता है।
- कोलेजन उत्पादन और सेल ग्रोथ को बढ़ावा दे सकता है।
- यह पैराबेंस और मिनरल ऑयल फ़्री है।
- त्वचा की नमी को लॉक कर मॉइस्चराइज कर सकता है।
- त्वचा पर हुए धूप के नुकसान को कम कर सकता है।
- त्वचा को टोन कर फ्रेश व जवां लुक दे सकता है।
- त्वचा को कोमल और मुलायम बना सकता है।
- इसकी खुशबू अच्छी है।
अवगुण :
- हो सकता है, इसका प्रभाव ज्यादा देर तक न रहे।
पढ़ते रहिये
4. प्रोफेशनल ओ3 डी-टैन पैक
प्रोफेशनल का ओ3 डी-टैन पैक न सिर्फ टैन पर असर कर सकता है, बल्कि तुरंत वाइटनिंग परिणाम भी दे सकता है। कंपनी का दावा है कि यह एक फेसपैक 8 फायदे कर सकता है। त्वचा पर सौम्यता से काम करने वाला यह फेस पैक मिंट और यूकलिप्टस (नीलगिरी) ऑयल से समृद्ध है। त्वचा की रंगत में निखार लाने से लेकर स्किन को मॉइस्चराइज तक करने के गुण मौजूद हैं इस फेस पैक में।
गुण :
- यह हर तरह की त्वचा के लिए उपयुक्त हो सकता है।
- यह हल्का और आसानी से फैलने वाला फेस पैक है।
- इसके उपयोग से त्वचा हाइड्रेट और पोषित हो सकती है।
- त्वचा को आराम और ठंडक प्रदान कर सकता है।
- टैन को हल्का कर त्वचा की छिपी हुई रंगत को उभार सकता है।
- इसके उपयोग से त्वचा शुष्क नहीं होती है।
अवगुण :
- इसे लगाने के बाद त्वचा में झुरझुरी-सी महसूस हो सकती है। इसलिए, संवेदनशील त्वचा वाले इसे लगाने से पहले पैच टेस्ट करें।
- कुछ लोगों को इसकी गंध तीव्र लग सकती है।
- अन्य टैन हटाने के फेस पैक की तुलना में यह महंगा है।
5. बेला वीटा ऑर्गेनिक डी-टैन रिमूवल
वॉलकैनो मड, एलोवेरा व कैमोमाइल युक्त यह बेला वीटा का ऑर्गेनिक डी-टैन रिमूवल फेस पैक विकल्प हो सकता है। त्वचा को निखारने में यह फेस पैक बहुत प्रभावी हो सकता है। इसमें मौजूद अन्य प्राकृतिक तत्व जैसे – एप्रिकॉट ऑयल, बेंटोनाइट क्ले, लौंग का तेल, पॉपी सीड एक्सट्रैक्ट, काओलिन, ग्रेपफ्रूट एक्सट्रैक्ट, एलोवेरा, चंदन पाउडर, ग्लिसरीन और विटामिन-ई ऑयल त्वचा को अपने-अपने तरीके से स्वस्थ बनाने में सहायक हो सकते हैं। स्किन में ब्लड सर्कुलेशन के साथ-साथ त्वचा की इलास्टिसिटी में भी में सुधार करने में मदद कर सकता है। इसे लगाने के बाद आपको अपनी त्वचा को बार-बार छूने का मन करने लगेगा। यह फेसपैक सिर्फ टैन को ही कम नहीं करता है, बल्कि इसके कई अन्य फायदे भी हैं, जो कुछ इस प्रकार हैं :
गुण :
- यह कील-मुंहासों को कम कर सकता है।
- यह एक आयुर्वेदिक और ऑर्गेनिक प्रोडक्ट है।
- यह एफडीए द्वारा प्रमाणित है।
- कंपनी के अनुसार इसमें किसी तरह का हानिकारक केमिकल नहीं है।
- इसके उपयोग से कोलेजन में बढ़ावा मिल सकता है, जिससे झुर्रियां कम हो सकती है।
- त्वचा में कसावट आ सकती है।
- इसके उपयोग से रोमछिद्रों से गहराई से अशुद्धियां निकल सकती है।
- धूप की किरणों की वजह से त्वचा को हुए नुकसान में सुधार हो सकता है।
- इसके उपयोग से त्वचा डिटॉक्सिफाई हो सकती है।
अवगुण :
- कुछ लोगों को इसे लगाने के बाद त्वचा में झनझनाहट महसूस हो सकती है।
6. वीएलसीसी स्पेसिफिक्स स्किन ब्राइटनिंग डी-टैन पैक
वीएलसीसी का यह पैक प्रकृति और साइंस का अच्छा कॉम्बिनेशन है। नींबू के छिलके के अर्क, खीरा, पेपरमिंट ऑयल और नीलगिरी के तेल से समृद्ध यह डी-टैन पैक टैन के साथ-साथ त्वचा की डलनेस और सनबर्न्स को भी दूर करने में मदद कर सकता है। हर तरह की त्वचा के लिए उपयोग किया जाने वाला यह फेसपैक हाइड्रोलाइड सोया प्रोटीन और नियासिन के गुणों के साथ स्किन लाइटनिंग का भी काम कर सकता है।
गुण :
- त्वचा को पोषण प्रदान कर सकता है।
- यह महिला और पुरुष दोनों के लिए उपयुक्त है।
- मॉइस्चर को बरकरार रख त्वचा को रूखा होने से बचा सकता है।
- त्वचा की गहराई में जाकर अशुद्धियों को निकाल सकता है।
- स्किन को कोमल और मुलायम बना सकता है।
- इसमें पैराबेंस नहीं है।
- इसके उपयोग से त्वचा कुछ देर के लिए ऑयल फ्री हो सकती है।
- त्वचा को टोन भी कर सकता है।
- इसमें एंटी-एजिंग गुण भी मौजूद हैं।
अवगुण :
- इसका असर होने में वक्त लग सकता है।
7. न्यूईश डी-टैन फेस पैक
चेहरे का टैन हटाना हो या चेहरे पर निखार लाना हो, न्यूईश का यह डी-टैन फेस पैक काफी प्रभावकारी हो सकता है। बेंटोनाइट क्ले, खुबानी का तेल, लौंग का तेल व अंगूर का अर्क जैसे प्राकृतिक तत्वों से युक्त यह फेस पैक दाग-धब्बों को भी हल्का कर सकता है। सन टैन को हटाने और स्किन टोन को हल्का करने के लिए यह फेस पैक एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
गुण :
- यह हर तरह की त्वचा के लिए उपयुक्त हो सकता है।
- महिला और पुरुष दोनों इसका उपयोग कर सकते हैं।
- त्वचा को साफ और स्वस्थ बना सकता है।
- इसमें टी ट्री ऑयल है, जो पिंपल्स से बचाव कर सकता है।
- त्वचा विशेषज्ञ द्वारा टेस्टेड है।
- इसमें हानिकारक केमिकल्स नहीं है।
- यह क्रुएल्टी फ्री है यानी इसका जानवरों पर परीक्षण नहीं हुआ है।
- त्वचा में कसावट ला सकता है।
अवगुण :
- इसकी जार पैकेजिंग है, इसलिए इसे उंगली से निकालना पड़ सकता है।
8. लस्टर लैक्टो टैन रिमूवल (एंटी-टैन) फेस पैक
टैन हटाने के लिए बेस्ट फेस पैक की बात की जाए, तो इसमें लस्टर लैक्टो टैन रिमूवल (एंटी-टैन) फेस पैक शामिल है। कई लोगों के लिए यह नया ब्रांड हो सकता है। एलोवेरा युक्त यह टैन दूर करने का फेस पैक, टैनिंग कम करने के साथ-साथ बेजान त्वचा की समस्या को भी कम कर सकता है। त्वचा की छिपी हुई खूबसूरती को निखारकर, चेहरे को आकर्षक बनाने में सहायक हो सकता है।
गुण :
- यह एलोवेरा और मिल्क प्रोटीन के गुणों से समृद्ध है।
- इसमें पैराबेंस और सल्फेट जैसे हानिकारक रसायनिक तत्व नहीं हैं।
- त्वचा को चमकदार बना सकता है।
- चेहरे और शरीर दोनों की त्वचा के लिए उपयुक्त हो सकता है।
- यह पिगमेंटेशन पर भी असरदार हो सकता है।
अवगुण :
- यह जार पैकेजिंग में है।
- हो सकता है बाजार में उपलब्ध न हो, लेकिन ऑनलाइन मिल जाएगा।
और जानिए
9. खादी मौरी हर्बल चारकोल फेस पैक
टैन हटाने के लिए बेस्ट फेस पैक के इस लिस्ट में जाना-माना आयुर्वेदिक ब्रांड खादी मौरी भी शामिल है। चारकोल और मुल्तानी मिट्टी युक्त यह फेस पैक, टैन के साथ-साथ त्वचा में छिपी गंदगी को भी खींचकर निकाल सकता है। त्वचा की अशुद्धियों के निकल जाने के बाद त्वचा की रंगत में सुधार हो सकता है और स्किन निखरी हुई लग सकती है। इस मास्क में मौजूद तत्व एंटी-ऑक्सीडेंट गुणों से युक्त होते हैं, जो त्वचा को फ्री रैडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाव कर सकते हैं। अगर कोई आयुर्वेदिक ब्यूटी प्रोडक्ट्स उपयोग करना ज्यादा पसंद करता है, तो यह उनके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है। इसके अलावा, अगर कोई केमिकल युक्त ब्यूटी प्रोडक्ट्स से ब्रेक लेकर कुछ नया ट्राय करना चाहता है, तो भी यह अच्छा विकल्प हो सकता है।
गुण :
- यह डी-टैन ही नहीं, बल्कि स्क्रब की तरह भी काम कर सकता है।
- इससे टैन के साथ-साथ ब्लैकहेड और व्हाइटहेड्स भी निकल सकते हैं।
- त्वचा की गंदगी को सही तरीके से निकाल सकता है।
- त्वचा पर सन डैमेज के लक्षणों को ठीक कर सकता है।
- त्वचा पर इंस्टेंट निखार ला सकता है।
- भारत सरकार द्वारा प्रमाणित है ।
अवगुण :
- इससे कुछ लोगों की त्वचा ड्राई हो सकती है।
10. बेटविक्स्ट एक्टिवटेड चारकोल डी-टैन फेस मास्क
टैन हटाने के सबसे अच्छे फेस पैक के लिस्ट में एक और चारकोल युक्त डी-टैन फेस मास्क जुड़ गया है। यह है बेटविक्स्ट एक्टिवटेड चारकोल डी-टैन फेस मास्क, जो न सिर्फ टैन पर असरदार हो सकता है, बल्कि त्वचा में ताजगी भी ला सकता है। यह सिर्फ एक पैक की तरह नहीं, बल्कि एक्सफोलिएटर की तरह भी काम कर सकता है। टी ट्री ऑयल, बादाम तेल, जोजोबा ऑयल, ग्रेपसीड ऑयल, केओलिन क्ले और डेड सी मड जैसे तत्व इसे एक प्रभावकारी टैन हटाने का फेस पैक बनाते हैं। वहीं, इसमें मौजूद ह्यलुरोनिक एसिड और विटामिन-ई त्वचा की डेड स्किन सेल्स को हटाने में और फाइन लाइन्स को कम कर त्वचा को स्वस्थ टेक्सचर देने में सहायक हो सकता है।
गुण :
- यह ऑल स्किन टाइप्स है।
- यह टैन हटाने के लिए बेस्ट फेस पैक महिलाओं और पुरुषों दोनों के लिए है।
- इसमें सिलिकॉन, पैराबेंस और सल्फेट नहीं है और यह नॉन टॉक्सिक प्रोडक्ट है।
- कील-मुंहासों को कम कर सकता है।
- कॉम्प्लेक्शन में सुधार कर सकता है।
- त्वचा से अतिरिक्त तेल को नियंत्रित कर सकता है।
- टैन के साथ-साथ ब्लैकहेड्स और वाइटहेड्स को कम कर सकता है।
- रोमछिद्रों को कम कर सकता है और त्वचा को रिपेयर कर सकता है।
- यह त्वचा को डिटॉक्सिफाई कर सकता है।
- यह जीएमपी प्रमाणित है।
अवगुण :
- संभव है कि यह कुछ लोगों की त्वचा पर असर न दिखाए।
स्क्रोल करें
टैन हटाने के लिए बेस्ट फेस पैक के सही असर के लिए उसे ठीक तरीके से लगाना भी जरूरी है। आइए, टैन हटाने के फेस पैक लगाने के टिप्स जानते हैं।
टैन हटाने के लिए फेस पैक को सही तरीके से इस्तेमाल करने के कुछ टिप्स
नीचे पढ़ें टैन दूर करने के लिए फेस पैक लगाने का सही तरीका क्या है :
- सबसे पहले अपनी त्वचा के अनुसार टैन हटाने के लिए बेस्ट फेस पैक का चुनाव करें।
- अब अपनी त्वचा को अच्छे से किसी माइल्ड क्लीन्जर या फेसवॉश से साफ कर लें।
- अगर चेहरे पर मेकअप है, तो सबसे पहले मेकअप को अच्छी तरह से मेकअप रिमूवर की मदद से निकाल लें।
- अगर कई हफ्तों से स्क्रबिंग नहीं की हैं, तो त्वचा को स्क्रब कर लें।
- स्क्रबिंग करने के कुछ देर बाद त्वचा पर टैन हटाने के फेस पैक का उपयोग करें।
- टाइमर सेट कर लें कि कितने देर बाद पैक को हटाना है।
- जब टाइमर पूरा हो जाए, तो चेहरे को धो लें या साफ तौलिया भिगोकर हल्के-हल्के से पोंछ लें।
- फिर चेहरा धोकर मॉइस्चराइजर लगा लें।
तो ये थे टैन हटाने के लिए बेस्ट फेस पैकस। इनमें से आप अपनी त्वचा के अनुसार किसी भी फेस पैक का चुनाव कर सकती हैं। साथ ही आर्टिकल में दिए गए अमेजन लिंक पर क्लिक कर ऑर्डर भी कर सकती हैं। याद रखें कि टैन दूर करने के फेस पैक के साथ-साथ आपको त्वचा का ध्यान रखना भी आवश्यक है। टैन हटाने के लिए बेस्ट फेस पैक का असर तब और अधिक हो सकता है, जब आप छोटी-छोटी चीजों से त्वचा का ख्याल रखेंगे। जब भी बाहर धूप में जाएं, तो स्कार्फ लेकर निकलें, खूब पानी पिएं, सनस्क्रीन लगाएं और हफ्ते में एक से दो बार अपनी त्वचा के अनुसार टैन हटाने के लिए बेस्ट फेस पैक का उपयोग करें।
Community Experiences
Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals.
Read full bio of Dr. Suvina Attavar