Written by , (एमए इन मास कम्युनिकेशन)

शादी का दिन हर किसी के जीवन में खास होता है। तभी तो इस दिन को लोग हर साल सेलिब्रेट करते हैं, ताकि वो फिर से उस खास पल को याद कर सकें। वहीं ये विशेष दिन दोस्त व सगे संबंधियों द्वारा भेजे गए मैसेज से और भी खास हो जाता है। अब सबको एक-एक कर थैंक्यू बोलना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। ऐसे में हर किसी को शादी की सालगिरह पर आभार संदेश भी खास अंदाज मे भेजा जा सकता है। स्टाइलक्रेज के इस लेख में हम लेकर आए हैं 55 से भी अधिक शादी की सालगिरह पर धन्यवाद संदेश। तो प्यारे-प्यारे धन्यवाद संदेश के लिए लेख को पूरा पढ़ें।

पढ़ें विस्तार से

नीचे 55 से भी ज्यादा शादी की सालगिरह पर धन्यवाद संदेश दिए गए हैं।

55+ धन्यवाद सन्देश शादी की सालगिरह – 55+Thanks Messages For Anniversary Wishes in Hindi | Dhanyawad for Anniversary Wishes in Hindi|धन्यवाद संदेश सालगिरह

शादी की सालगिरह यानी एनिवर्सरी के दिन कई सारे मैसेज और गिफ्ट्स आते हैं। ऐसे में उनका रिप्लाई कुछ खास अंदाज में शादी की सालगिरह पर धन्यवाद संदेश भेजकर करना एक प्यारा तरीका हो सकता है। तो शादी की सालगिरह पर धन्यवाद संदेश कुछ इस प्रकार हैं:

  1. आपके शुभकाना भरे मैसेज को पढ़कर,
    मेरा हृदय आनंद से भर आया,
    एनिवर्सरी विशेज के लिए धन्यवाद।
  1. आपके इस सरप्राइज भरे मैसेज ने हमें चौंका दिया,
    धन्यवाद आपके मैसेज ने इस दिन को और खास बना दिया।
  1. सिर्फ शुभकानाओं से कुछ नहीं होगा,
    रात के डिनर पर आना होगा,
    साथ में खूब सारा प्यार लाना होगा
  1. मुझे लगा आपको याद नहीं होगी हमारी शादी,
    लेकिन आपके मैसेज ने बता दिया कि हम आज भी उतने ही खास हैं,
    एनिवर्सरी विशेज के लिए धन्यवाद।
  1. पहले से ही ये दिन था खास,
    आपके मैसेज ने बना दिया इसे और भी खास,
    सच में हमेशा के लिए यादगार हो गया ये पल,
    उम्मीद है जल्द ही आप लोग आएंगे हमारे पास,
    अभी एनिवर्सरी की शुभकामना के लिए थैंक्यू।
  1. आपके साथ ये विशेष दिन मनाना,
    अक्सर आएगा मुझे याद,
    जीवन में बन जाए कितने भी दोस्त,
    लेकिन आप हमेशा मुझे याद रहेंगे, थैंक्यू।
  1. आप सभी ने शादी की सालगिरह पर खूब प्रेम व स्नेह दर्शाया,
    आप सभी का हृदय से धन्यवाद करता हूं,
    जो आप लोगों ने एनिवर्सरी विशेज भेजकर खूब प्यार जताया।
  1. मेरे जीवनसाथी से मिली मुझे आंतरिक दुनिया की खुशियां,
    और बाहरी दुनिया को आप सभी ने खूब सजाया,
    एनिवर्सरी मैसेज के लिए आप सभी का तहे दिल से शुक्रिया।
  1. हमें तो लगा की आप तो भूल गए होंगे,
    लेकिन आपकी इस खास मैसेज ने बता दिया,
    कि हम आपके लिए कितने खास हैं,
    इस एनिवर्सरी मैसेज के लिए धन्यवाद।
  1. एनिवर्सरी के बहाने ही सही मेरी याद तो आई,
    चलो इसी बहाने अब मिलने भी आ जाइए,
    एनिवर्सरी विशेज के लिए धन्यवाद।
  1. एनिवर्सरी के दिन महीनों बाद हुई आपसे बात,
    ऐसा लगता है जैसे सूखे दिल में जान आ गई,
    सारे गिले सिकवे दूर हुए हमारे,
    आज हमने आपसे खुशियों की सौगात जो पाई।
  1. इतने बिजी दिनचर्या में भी आपने निकाला मेरे लिए वक्त,
    शादी की सालगिरह पर आपका मैसेज पाकर हुआ मैं धन्य,
    आपका बहुत-बहुत शुक्रिया
  1. एनिवर्सरी विशेज के लिए आपका धन्यवाद,
    दुआ है ऐसा ही बना रहे हमारी दोस्ती हमारा साथ।
  1. हमारी सालगिरह के अवसर पर शुभकामनाएं देने वाले आप सभी का दिल से धन्यवाद,
    आप जैसे दोस्तों को पाकर हमारी खुशियां दोगुनी हो गई,
    एनिवर्सरी मैसेज के लिए धन्यवाद।
  1. आप जैसा दोस्त हो साथ तो हर दिन बन जाता है खास,
    खुशियों के इस पल में आपके मैसेज ने लगा दिया चार चांद,
    आपको ढ़ेर सारा धन्यवाद।
  1. हर खास पल की खुशियां हो जाए दोगुनी,
    हर जन्म में अगर मिल जाए आप जैसा दोस्त,
    एनवर्सरी की बधाईयां तो खूब सारी आई,
    पर आपकी बधाई सबसे खास है,
    एहसास हुआ कि आप दूर होकर भी पास हैं,
    थैंक यू एनिवर्सरी विशेज के लिए।
  1. धन्यवाद जैसा शब्द भी छोटा है आपके लिए,
    मेरे जीवन में खुशियां लाने के लिए आप जो भी करते हैं,
    उसके लिए मैं आभारी हूं।
  1. मुझे इस दुनिया के सभी गमों से बचाकर रखा आपने,
    हमारे जीवन के आदर्श हैं आप,
    हमारे लिए खास हैं आप,
    सालगिरह का संदेश भेजकर हमारे दिन को और स्पेशल बना दिया आपने,
    एनिवर्सरी मैसेज के लिए धन्यवाद।
  1. आपके शानदार एनिवर्सरी मैसेज ने मेरे दिल को खुशी से भर दिया,
    आपको तहे दिल से धन्यवाद।
  1. किस तरह से करूं आपका धन्यवाद,
    हर पल हमें दिल में बैठाया आपने,
    नजरों ही नहीं पलकों पर सजाकर रखा आपने,
    एनिवर्सरी मैसेज भेजकर हमारे दिन को खास बनाया आपने।
    बहुत-बहुत धन्यवाद!
  1. मैं आपके प्यारे से मैसेज के लिए धन्यवाद देता हूं,
    आपके शुभकामना और आशीर्वाद ने इस दिन को और भी खास बना दिया।
  1. एनिवर्सरी की शुभकामना भेजकर आपने बना दिया मेरा दिन,
    दिल से आप सभी लोगों का बहुत-बहुत शुक्रिया
You made my day by sending anniversary wishes, Heartfelt thanks to all of you guys
Image: Shutterstock
  1. चाहे हम हो देश या विदेश में,
    मिल जाती हैं आपकी शुभकामनाएं,
    ऐसे ही बनाए रखना अपना आशीर्वाद,
    बस यही है हमारा आपसे अनुरोध,
    एनिवर्सरी मैसेज के लिए दिल से शुक्रिया।
  1. ईश्वर को रखता हूं खुद से पहले,
    मांगता हूं आपके लिए आर्शीवाद,
    इतने स्पेशल हैं मेरे लिए आप,
    आपके मैसेज के लिए धन्यवाद।
  1. एनिवर्सरी का ये दिन है बड़ा ही प्यारा,
    आप सभी ने अपने प्यार से है इसे संवारा,
    आप सभी का दिल से धन्यवाद हमारा।
  1. आपके शुभकामनाओं से मिली दिल को खुशियां,
    शब्दों में कैसे करूं मैं इन खुशियों को बयां,
    धन्यवाद करने के लिए नहीं मिल रहे शब्द,
    फिर भी तहे दिल से करता हूं आपका शुक्रिया।
  1. बेहद मजेदार था सालगिरह का ये जश्न,
    आप लोगों ने इस दिन को बना दिया यादगार,
    नहीं भूलेंगे हम कभी ये खास दिन,
    इस सरप्राइज के लिए थैंक्यू।
  1. विशेष दिन पर खास व्यक्ति का संदेश,
    पाकर हो गया मेरा दिल बाग-बाग,
    इससे अनमोल क्या हो सकता है मेरे लिए,
    मैसेज के लिए थैंक्यू।
  1. बहुत-बहुत धन्यवाद,
    हमारी एनिवर्सरी को यादगार बनाने के लिए,
    फिर से हमारे रिश्ते में नई उत्साह लाने के लिए।
  1. आपके भेजे गए फूलों की खूशबू ने,
    मेरे दिल की बगिया को फिर से महकाया,
    बन गया आज का दिन,
    आपका मैसेज जो आया।
  1. आपके प्यार व स्नेह के लिए हूं मैं आभार,
    आपने बना दिया यह विशेष दिन और भी खास,
    धन्यवाद करने के लिए नहीं है शब्द,
    बस इतना ही कहूंगा, तहे दिल से हूं मैं आपका आभारी।
  1. आपकी दुआओं ने बना दिया इस दिन को खास,
    दिल में जगा फिर से खुल के जीने का उमंग,
    बधाई के लिए शुक्रिया
  1. एनिवर्सरी के इस विशेष दिन बढ़ जाती है मिठास,
    जब किसी खास की ओर से मिल जाता है संदेश खास,
    तहे दिल से आपके संदेश के लिए शुक्रिया,
    अगली बार संदेश के साथ-साथ आप रहना हमारे पास।
  1. भले ही मेरे जीवनसाथी को भगवान ने मिलाया हो,
    लेकिन उसके साथ ही साथ आप सभी को शुक्रिया,
    जिन्होंने हमें इस खास दिन पर इतना सारा प्यार भेजा।
  1. दिल की खुशी को शब्दों में बयां कर पाना होता है मुश्किल,
    शुभकामना के लिए धन्यवाद कहने को भी शब्द खोजने में हो रही है मुश्किल।
  1. हमारे एनिवर्सरी पर शामिल होकर,
    हमें दी ढ़ेर सारी खुशियां,
    चेहरे पर एक उज्ज्वल मुस्कान लाने के लिए धन्यवाद।
  1. अपनों के बिना अधूरी सी लगती है जिंदगी,
    अपनों के बिना नहीं जम पाती है महफिल,
    इस विशेष दिन को खास बनाने के लिए शुक्रिया।
  1. आप मेरे जीवन में अच्छे दोस्त नहीं,
    बल्कि मेरे परिवार का हिस्सा हो,
    इस खास दिन पर हमारे साथ होने के लिए
    आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
  1. आपके मैसेज को पढ़कर हुई इस खास दिन की शुरुआत,
    अब इससे अच्छी बात क्या हो सकती है,
    बधाइयों के लिए शुक्रिया
  1. शादी का बंधन होता है बेहद ही प्यारा,
    अपनों का साथ होता है अटूट,
    आप सभी ने इस खास दिन पर भेजी बधाइयां,
    शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।
  1. आपके आने से खुशी मिलती है हर पल,
    आपके रहते कभी ना मिला हमें कोई गम,
    तहे दिल से करता हूं आपका आभार,
    क्योंकि आपके बधाई संदेशों ने खास बनाया हमारा ये दिन ये पल।
Every moment you get happiness from your arrival, We never got any sorrow in your life
Image: Shutterstock
  1. जीवन के इस सफर में,
    छूटे न कभी आपका साथ,
    आपका प्यार मेरे लिए अनमोल है,
    ऐसे ही बना रहे हमारा रिश्ता,
    शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।
  1. शादी का ये सालगिरह है बड़ा ही प्यारा,
    आप सभी के प्यार ने है इसे और भी संवारा,
    आप सबको शुभकामना के लिए दिल से शुक्रिया।
  1. कई सारे लोगों से मिली सालगिरह की शुभकामनाएं,
    इन्हें पढ़कर दिल को हुआ बेहद अच्छा एहसास,
    आपकी विशेज हमेशा रहेगी हमारे पास,
    इस विशेष अवसर को खास बनाने के लिए आप सभी का धन्यवाद।
  1. आप भले ही मेरे एनिवर्सरी पार्टी में मौजूद न हो,
    पर आपकी शुभकामनाओं ने मेरा दिन बना दिया
  1. आपकी उपस्थिति के बगैर अधूरी रह जाती ये एनिवर्सरी पार्टी,
    इस खास दिन पर शामिल होने और शुभकामनाएं देने के लिए धन्यवाद।
  1. बेहद ही यादगार रहा हमारी सालगिरह का जश्न,
    आपकी उपस्थिती ने इसे बना दिया और भी खास,
    आपकी शुभकामनाओं के लिए हमारी ओर से धन्यवाद।
  1. आज की सुबह आपने बना दिया खुशनुमा,
    एक बार फिर से हम पर लूटा दिया अपनेपन का खजाना,
    शुभकामना भरे संदेश के लिए शुक्रिया
    हमारी पार्टी में आप लोग जरूर शामिल होना।
  1. खुदा ने अगर न बनाया होता ये रिश्ता,
    तो कैसे मिले होते एक अच्छे दोस्त,
    कैसे शुक्रिया करूं मैं उस खुदा का,
    हमारी जिंदगी अधूरी रह जाती,
    अगर आप जैसे नहीं होते दोस्त,
    शुभकामना के लिए धन्यवाद प्यारे दोस्तों।
  1. कैसे करूं मैं खुदा का शुक्रिया,
    नहीं मिल रहे अल्फाज,
    जिंदगी न होती इतनी खुबसूरत,
    अगर नहीं मिले होते आप जैसे दोस्त,
    आपके प्यार भरे संदेश के लिए धन्यवाद।
How do I thank God? Not getting alphas, Life would not have been so beautiful, If I had not met friends like you, thank you for your lovely message
Image: Shutterstock
  1. आपके भागीदारी ने इस खास पल को बनाया यादगार,
    इस खुशी व आनंद के लिए आप सभी को धन्यवाद।
  1. केवल शुभकामना भेजकर नहीं चलेगा काम,
    आज आपको रात का खाना हमारे साथ खाना होगा,
    व अपने साथ ढेर सारा प्यार लाना होगा,
    शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।
  1. हमें याद करने और प्यार भरा संदेश भेजने के लिए धन्यवाद,
    आपकी वजह से बन गया ये दिन बेहद खास
  1. आजतक मुझे इतनी खुशी कभी नहीं मिली,
    इतने शुभकामना मैसेज पढ़कर,
    दिल हो गया बाग-बाग,
    हम आप लोगों के लिए हैं इतने खास,
    आज समझ आया,
    आपका इतना सारा शुभकामना संदेश जो आया,
    संदेशों के लिए धन्यवाद।
  1. नहीं है उपहारों की जरूरत,
    इस खास दिन पर शुभकामना संदेश आ गए,
    यही किसी रहमत से नहीं है कम,
    आप सभी का बहुत शुक्रिया।
  1. दिल से रिश्ता निभाना,
    कोई आपसे सीखे,
    वक्त न होने पर भी हर खुशी में होते हैं,
    आप हमारे साथ,
    यूं खुशियों में शामिल होना कोई आपसे सीखे,
    तहे दिल से आपका शुक्रिया।

उम्मीद करते है इस लेख में दिए गए 55 से भी अधिक शादी की सालगिरह पर धन्यवाद संदेश आपको पसंद आए होंगे। इनमें से जो आपको पसंद हो वो अपने दोस्तों या सगे संबंधियों को भेज सकते हैं और उनके उपहारों और संदेशों के लिए उनका विशेष अंदाज में धन्यवाद कर सकते हैं। इससे आपके व उनके बीच का रिश्ता और गहरा हो सकता है। रिश्तों से जुड़े ऐसे ही ही अन्य लेख पढ़ने के लिए विजिट करते रहें स्टाइलक्रेज की वेबसाइट।

Was this article helpful?
thumbsupthumbsdown

Community Experiences

Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals.

Aviriti Gautam
Aviriti Gautamलाइफस्टाइल राइटर
.

Read full bio of Aviriti Gautam