Written by , (एमए इन जर्नलिज्म)

पति-पत्नी हर कदम पर एक दूसरे का सहयोग करते हैं। दोनों कभी किसी काम के लिए एक दूसरे से धन्यवाद की उम्मीद नहीं रखते हैं, क्योंकि दोनों के इस रिश्ते में ऐसे शब्दों की जरूरत नहीं पड़ती हैं। हालांकि, अगर आपको पति द्वारा किए गए किसी खास काम के लिए उन्हें धन्यवाद देने की आवश्यकता महसूस होती है, तो आप हस्बैंड के लिए थैंक यू शायरी की मदद ले सकते हैं। स्टाइलक्रेज के इस लेख में दिए गए पति के लिए धन्यवाद संदेश, शायरी और कोट्स को पढ़कर आपके पति को जरूर अच्छा लगेगा।

स्क्रॉल करें

लेख की शुरुआत करते हैं पति के लिए धन्यवाद शायरी के साथ।

55+ पति के लिए धन्यवाद शायरी – 55+Thanks Messages For Husband In Hindi | Dhanyawad for Husband In Hindi| हस्बैंड के लिए थैंक यू शायरी

  1. आपने जिंदगी के हर पड़ाव में मुझे सहयोग दिया,
    अपने हिस्से की खुशी को भी मेरे नाम कर दिया,
    जो भी किया आपने सिर्फ मेरे लिए किया,
    उन सभी चीजों के लिए दिल से शुक्रिया।
  1. आप मेरे चेहरे की मुस्कान हो,
    आप ही तो मेरे दिल और जान हो,
    मेरी ख्वाहिश पूरी कर देते हो,
    सच में आप बहुत महान हो।
  1. धन्यवाद जो आपने मुझे स्वीकार किया, ​
    जीवन की सारी खुशियां मुझे दे दिया।
  1. उम्रभर आपका साथ चाहते हैं,
    हाथों में आपका हाथ चाहते हैं,
    आप साथ दोगे ये हमें पता है,
    इसलिए, हम आपको धन्यवाद कहते हैं।
  1. आप कभी नहीं रूठते हो, हर बात सुनते हो,
    आप पूरे दिल से शुक्रिया के हकदार हो।
  1. बेपनाह प्यार करते हो,
    मुझसे कभी नहीं लड़ते हो,
    पता नहीं कैसे कहूं थैंक यू आपको,
    आप मेरी हर बात मानते हो।
  1. मेरे अल्फाज कम पड़ जाते हैं और जुबां रुक जाती है,
    जब आपको धन्यवाद कहने की बारी आती है।
  1. मैं भगवान का शुक्रगुजार हूं,
    जो मेरे लिए आप जैसा साथ बनाया,
    मैं आपका भी शुक्रगुजार हूं,
    जो आपने हर समय मेरा साथ निभाया।
  1. आपने जीवन का अनमोल तोहफा दिया है,
    अपना हर लम्हा मेरे नाम किया है,
    कैसे करूं धन्यवाद आपका,
    आपने मुझसे बेपनाह प्यार किया है।
  1. हर दिन आपके साथ खुशी से बितता है,
    ऐसा वक्त नसीब वालों को मिलता है,
    साथ रहने से मेरा चेहरा खुशी से खिलता है।

पढ़ते रहें पति के लिए धन्यवाद शायरी

  1. भगवान ने आपको मेरे लिए बनाया है,
    आपने मेरे जीवन को खुशियों से सजाया है,
    आप जो भी किए हैं मेरे लिए,
    उन सबके लिए धन्यवाद कहने का समय आया है।
  1. हर जन्म आप मेरे पति बनो,
    हर जन्म आप ही मेरा ख्याल रखो।
    धन्यवाद माय लव!
  1. मैं अक्सर आपको सताता हूं,
    कभी-कभी प्यार नहीं जताता हूं,
    पर सच कहूं तो आपको,
    पूरे दिल से चाहता हूं।
    धन्यवाद पति परमेश्वर!
  1. धन्यवाद मुझपर विश्वास बनाए रखने के लिए,
    धन्यवाद मुझे अपने ख्वाबों में सजाए रखने के लिए।
  1. मैं हर जन्म में आपका साथ चाहती हूं,
    हमेशा मेरे हाथों में आपका हाथ चाहती हूं,
    मैं कई बार बोलने की कोशिश करती हूं,
    पर आपको धन्यवाद बोल नहीं पाती हूं।
  1. आपके बिना जीवन अधूरा है,
    आपके साथ ही तो जीवन पूरा है।
    थैंक यू हस्बैंड!
  1. आप दोस्त की तरह मुझे समझते हो,
    मेरे रोने पर रोते हो, मेरे हंसने पर हंसते हो,
    आप ही तो मेरे रूह में बसते हो।
  1. खुदा ने बिन मांगे ही मुझे स्वर्ग दे दिया,
    जब उन्होंने आपको मेरे नाम कर दिया,
    आपने मुझे बेइंतहा मोहब्बत किया,
    आपको मेरा प्यार भरा शुक्रिया।
  1. रास्ते के कांटे को हटाते हो,
    जुबां पर मुस्कान लाते हो,
    पति हो फिर भी आप मुझे,
    बॉयफ्रेंड की तरह चाहते हो।
  1. शुक्रिया कदम-कदम पर साथ निभाने के लिए
    मुश्किल घड़ी में हाथ पकड़कर आगे बढ़ाने के लिए।

आगे और हैं हस्बैंड के लिए थैंक यू शायरी

  1. पति होकर पिता की तरह ख्याल रखते हैं,
    मेरी छोटी-छोटी जरूरत को पूरा करते हैं,
    कभी किसी चीज के लिए मुझसे नहीं लड़ते हैं,
    शुक्रिया पति देव आप ही तो मेरी नजरों में बसते हैं।
  1. पति का धर्म बखूबी निभाया है,
    मेरा जीवन खुशियों से सजाया है,
    आज उस पति परमेश्वर को,
    धन्यवाद कहने का समय आया है।
  1. हमेशा मुझपर भरोसा करते हैं,
    मेरी बहुत परवाह करते हैं,
    जरूरत पड़ने पर आप मेरे लिए
    घर वालों से भी लड़ते हैं।
  1. मेरे ख्वाबों को हकीकत में तब्दील किया,
    मेरे लिए हर मुश्किल को अपने सिर लिया,
    कभी आंखों में आंसू नहीं आने दिया,
    आपके इन सब काम के लिए शुक्रिया।
  1. समाज से डरकर मेरे सपनों को मरने नहीं दिया,
    अपनी हर एक सांस मेरे लिए ही लिया।
    धन्यवाद माय लव!
  1. सपने दिखाने के धन्यवाद,
    उन्हें पूरा करने के लिए,
    आगे बढ़ाने के लिए धन्यवाद।
  1. प्रगति की राह पर आगे बढ़ाया,
    साथ चलकर साथ निभाया,
    जीवन की सभी चीजों के लिए
    धन्यवाद कहने का पल है आया।
  1. आपने मेरा दामन भर दिया है,
    एक नन्हा सा मेहमान दिया है,
    आपने हर एक सांस में मुझे बसा लिया है।
    धन्यवाद, पति देव!
  1. मेरे निर्णय का समर्थन किया,
    हमेशा मेरा सम्मान किया,
    बदले में कभी कुछ नहीं चाहा,
    फिर भी दिल से शुक्रिया।
  1. आप जीवनसाथी के रूप में मिले,
    तो मुझे जीवन में सब मिल गया,
    आपके आने पर मुझे लगा,
    जैसे कि मुझे रब मिल गया।

बने रहें पति के लिए धन्यवाद संदेश के साथ

  1. जन्म-जन्म का रिश्ता है हमारा,
    हर जन्म में साथ मिले तुम्हारा,
    तुमने बहुत किया है मेरे लिए,
    उन सभी के लिए धन्यवाद तुम्हारा।
  1. मुझ पर गुस्सा न किया कर मैं आपके गुस्से से डरती हूं,
    जो भी किया तुमने मेरे लिए उसका शुक्रिया करती हूं।
  1. सभी हसीन रात के लिए शुक्रिया,
    सभी रोमांटिक बात के लिए शुक्रिया।
  1. आपको देखकर चेहरा खिल जाता है,
    मेरे दिल को सुकून मिल जाता है,
    जब भी आपको अपने पास पाती हूं,
    आसमान की तरफ देखकर धन्यवाद कहती हूं।
  1. जीवन के उतार-चढ़ाव में कभी आपने साथ नहीं छोड़ा,
    मुसीबत के समय कभी आपने मुंह नहीं मोड़ा।
    थैंक यू हस्बैंड।
  1. मुझे कामयाबी की राह दिखाया,
    हर पल मेरा साथ निभाया,
    मेरे दिल से आपके लिए,
    धन्यवाद शब्द है आया।
  1. आप कलम हो तो मैं शब्द हूं,
    मुझे अपने जीवन में लिखने के लिए,
    मैं दिल से शुक्रिया कहती हूं।
  1. आपने हमेशा मुझे दिया है सहारा,
    कभी नहीं छोड़ा आपने बेसहारा,
    आपसे बढ़कर कोई नहीं है प्यारा।
    शुक्रिया पति देव!
  1. आपने मुझे अनमोल उपहार दिया,
    खुद से ज्यादा मुझसे प्यार किया,
    मेरी इतनी ध्यान रखने के लिए शुक्रिया।
  1. मेरे दिल में हो आप, मेरे सांसों में हो आप,
    मुझे हमेशा खुश रखने के लिए आपका धन्यवाद।

नीचे पढ़े हस्बैंड के लिए थैंक यू कोट्स और शायरी

  1. मुझे परेशान देखकर वो बेचैन हो जाते हैं,
    मेरी परेशानी दूर किए बिना नहीं रह पाते हैं।
  1. आपका जीवन में आना चमत्कार है,
    ये जीवन भगवान का कर्जदार है,
    मुझे तुमसे बेहद प्यार है,
    क्या तुम्हें मेरा थैंक यू स्वीकार है।
  1. आपने नीचे गिरने से बचाया मुझे,
    पीछे से सहारा देकर आगे बढ़ाया मुझे,
    जब भी जरूरत पड़ी आपकी,
    हमेशा खुद के पास पाया तुझे।
  1. तुम इश्क हो मेरी,
    तुम ही मोहब्बत हो,
    मैं रब से दुआ करती हूं,
    तुम हमेशा सलामत हो।
  1. बिना बताए जान जाता है,
    मेरी ख्वाहिशें पूरी करता है,
    उसे मैं जब भी धन्यवाद करूं,
    वो मेरी लेने से मुकरता है।
  1. मेरी हाथों की लकीर में तेरा नाम लिखा है,
    तुम्हे धन्यवाद कहने के लिए ये पैगाम लिखा है।
  1. आपसे बेहद प्यार करती हूं,
    जीवन आप पर निसर करती हूं,
    जो भी किए हैं आप मेरे लिए,
    उन सभी का मैं शुक्रिया करती हूं।
  1. जब तक सांस चलेगी,
    आपसे ही प्यार करूंगी,
    आपने जितना प्यार दिया है मुझे,
    उसके लिए हर दिन शुक्रिया करूंगी।
  1. आपका साथ मिल जाता है, तो दिन बन जाता है,
    सभी कुर्बानी के लिए ये दिल शुक्रिया अदा करता है।
  1. मुझे सबसे ज्यादा महत्व देता है,
    कभी बुरा भला नहीं कहता है,
    हर पल मेरा बनकर रहता है,
    उसे ये दिल शुक्रिया कहता है।

अंत तक पढ़ें पति के लिए धन्यवाद शायरी

  1. आपको थैंक्यू कहने के लिए प्यार भरा संदेश लिखा है,
    मेरे जीवन में आने से कितनी खुशी हुई वो बात लिखा है।
  1. मुझे बंद पिंजरे से आजाद किया,
    जीवन में खुशियों के रंग भर दिया,
    इन सबके लिए आपका तहेदिल से शुक्रिया।
  1. आपने मुझे बहुत प्यार दिया,
    मुझे अपने जीवन में शामिल किया,
    मुझे स्वीकार करने के लिए आपका शुक्रिया।
  1. आपके आने से जीवन में बहार आ गई,
    खुशियां झूमते हुए मेरे द्वार आ गई,
    जब से मिली हूं मैं आपको,
    मेरे जीवन की हर तकलीफ दूर हो गई।
  1. आपने हर पल साथ निभाया है,
    आपने जीवन में आगे बढ़ाया है,
    जो भी आता है मुझे,
    वो सब आपने ही सिखाया है।
  1. मेरी कामयाबी का राज हो तुम,
    मेरी जुबां से निकलने वाली बात हो तुम,
    जो कभी न भूल सके ऐसी रात हो तुम,
    मुझे जिन्दा रखने वाली सांस हो तुम।

पति अपनी पत्नी की छोटी-छोटी बातों का ख्याल रखता है और उसकी हर इच्छा पूरी करने की कोशिश करता है। इसके लिए आप कभी उन्हें प्यार से धन्यवाद कहेंगी, तो इसकी खुशी उनके चेहरे पर साफ दिखाई दे सकती है। ऐसे में आप अपने पति को लेख में दिए गए थैंक यू मैसेज भेजकर उन्हें अच्छा महसूस करा सकती हैं। इसके लिए लेख में मैसेज से लेकर शायरियां और कोट्स भी दी गई हैं। तो, फिर देर किस बात की आज ही उनपर ढेर सारा प्यार बरसाकर उनका शुक्रिया अदा करें।

Was this article helpful?
thumbsupthumbsdown

Community Experiences

Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals. Let our readers get your unique perspectives and do better together! Read our Comment Policy to know about the guidelines.

Mona Narang
Mona Narangब्यूटी एंड लाइफस्टाइल राइटर
.

Read full bio of Mona Narang