Written by , (एमए इन जर्नलिज्म)

कोरोना महामारी ने सभी की जिंदगी बदल कर रख दी। किसे पता था कि 2020 लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग में ही निकल जाएगा। हालांकि, इस साल इंटरनेट और सोशल मीडिया ने लोगों का खूब साथ दिया। वर्क फ्रॉम होम हो या ऑनलाइन स्टडीज, इंटरनेट और सोशल मीडिया की अहमियत हर किसी को समझ आ गई। सोशल मीडिया के इसी क्रेज को देखते हुए हाल ही में माइक्रोब्लॉगिंग साइट ‘ट्विटर’ ने सभी से एक सवाल पूछा कि अगर वर्ष 2020 को एक शब्द में बयां करना हो, तो वो क्या होगा? ट्विटर ने 3 दिसंबर को #2020InOneWord से ट्रेंड शुरू किया था, जिस पर पल भर में ही रिस्पॉन्स मिलने शुरू हो गए। यकीन मानिए, इस अनोखे सवाल के जवाब भी अतरंगे तरीके से मिल रहे हैं। इन चटपटे नामाें को पढ़िए और लेख के अंत में अपना जवाब भी तैयार रखिए।

सवाल के बदले सवाल

इस मजेदार सवाल-जवाब राउंड में कई ब्रांड्स ने हिस्सा लिया। किसी का जवाब ‘अनसब्सक्राइब’, किसी का ‘डिलीट’, तो किसी का ‘एडिट’। वहीं जाने-माने ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने तो सवाल के बदले सवाल ही पूछ लिया। नेटफ्लिक्स ने ट्विटर का जवाब ‘व्हाई’ रिप्लाई करके दिया। वहीं, आईबीएम ने कोडिंग की भाषा में जवाब दिया, जिसका मतलब ‘हेलो वर्ल्ड’ था। नीचे ऐसे ही कुछ मजेदार ट्वीट्स शेयर किए गए हैं।

ये थे कुछ ब्रांड्स के जवाब, अब आगे हम कुछ आम ट्वीटर यूजर्स के जवाब भी यहां पोस्ट कर रहे हैं।

अन्य ट्विटर यूजर्स ने भी किया ट्वीट

ब्रांड्स के अलावा, अन्य ट्विटर यूजर्स ने भी इस खेल में खूब हिस्सा लिया। किसी ने ‘पेशेंस’ लिखा, तो किसी ने ‘जॉबलेस’। हर किसी ने अपने-अपने तरीके से इस साल को एक शब्द में बयां किया। ऐसे ही कुछ पोस्ट हम यहां शेयर कर रहे हैं :

स्टाइलक्रेज टीम ने भी लिया हिस्सा

ये ट्वीट्स देखते हुए हमारी वेबसाइट स्टाइलक्रेज ने भी इस मजेदार खेल में हिस्सा लिया और हमने हमारी टीम और कुछ अन्य लोगों से साल 2020 को एक नाम देने को कहा। जवाब में कई सारे मजेदार नाम सामने आए। इनमें से कुछ यूनिक नाम हम यहां शेयर कर रहे हैं :

  • शिफ्ट+डिलीट (Shift+Del)
  • मोगैम्बो
  • यम हैं हम
  • बिटरस्वीट (Bittersweet)
  • वायरल ईयर
  • बग
  • ट्रैप
  • दी मास्क
  • दफा हो
  • तबाही
  • 2020 का-रोना
  • ट्रैश

भले ही ये नाम फनी हों, लेकिन इन नामों के पीछे हर किसी की भावनाएं साफ नजर आती हैं। 2020 ने हर किसी को कड़वे पल दिए, जिसकी भड़ास इन नामों में देखने को मिल सकती है। भले ही हम पीछे जाकर सबकुछ ठीक नहीं कर सकते हैं, लेकिन इस मजेदार खेल में हिस्सा लेकर एक शब्द में अपनी भावना तो व्यक्त कर ही सकते हैं। फिर देर किस बात की आप भी शामिल हो जाइए इस खेल में और सोचिए कि आप क्या नाम देंगे इस साल को। साथ ही अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से भी यह सवाल जरूर पूछें और इंतजार करें उनके दिलचस्प जवाबों का।

Was this article helpful?
thumbsupthumbsdown

Community Experiences

Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals. Let our readers get your unique perspectives and do better together! Read our Comment Policy to know about the guidelines.

Mona Narang
Mona Narangब्यूटी एंड लाइफस्टाइल राइटर
.

Read full bio of Mona Narang