विषय सूची
ज्यादातर महिलाओं के अपर लिप पर हेयर होते हैं, जो भद्दे नजर आते हैं। इसलिए, जब कोई महिला ब्यूटी पार्लर जाती है, तो अपर लिप के बालों को जरूर हटवाती है। जो महिला ऐसा करती हैं, उन्हें पता होता है कि थ्रेड या प्लकर से अपर लिप्स के बाल हटवाने में कितना दर्द होता है। ऐसे में कई महिलाओं के मन में यह सवाल जरूर आता है कि कम दर्द के साथ अपर लिप्स के बाल कैसे हटाएं? अगर आप भी इस सवाल का जवाब जानना चाहती हैं, तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें। स्टाइलक्रेज के इस लेख में हम अपर लिप्स हटाने के घरेलू उपाय विस्तार से बता रहे हैं। साथ ही यहां आपको अपर लिप हेयर बढ़ने के कारणों के बारे में भी पता चलेगा।
शुरू करते हैं लेख
तो आइए पहले हम महिलाओं में अपर लिप के बाल बढ़ने के कारण जान लेते हैं।
महिलाओं में अपर लिप के बाल बढ़ने के कारण
एनसीबीआई (नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन) की वेबसाइट पर प्रकाशित एक रिसर्च की मानें, तो आमतौर पर अपर लिप हेयर बढ़ने की समस्या 5 से 10 प्रतिशत महिलाओं में देखी जाती है (1)। वहीं अपर लिप्स हेयर के कारणों की बात की जाए, तो निश्चित तौर पर इसके सटीक कारण अभी पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है। फिर भी कुछ स्थितियां है, जिन्हें महिलाओं में अपर लिप्स पर बाल आने के कारणों के रूप में देखा जाता है। यह स्थितियां कुछ इस प्रकार हैं :
- महिलाओं में होंठों के ऊपर के बाल का मुख्य कारण हार्मोनल बदलाव (post menopausal-रजोनिवृत्ति के बाद) को माना जाता है (2)।
- कुछ महिलाओं में यह समस्या आनुवांशिक हो सकती है (2)।
नीचे स्क्रॉल करें
यहां अब हम अपर लिप्स के बाल हटाने के उपाय जानेंगे।
अपर लिप हेयर हटाने के घरेलू उपाय – How To Remove Upper Lip Hair Naturally in Hindi
अगर कोई अपर लिप के बाल हटाने के लिए दर्दनाक उपायों से छुटकारा चाहता है, तो वह अपर लिप्स के बाल हटाने के घरेलू उपायों का सहारा ले सकता है। नीचे हम अपर लिप से बाल हटाने के कुछ घरेलू तरीके बता रहे हैं। फिलहाल, अपर लिप के बाल हटाने के लिए यह सभी घरेलू तरीके प्रभावी माने जाते हैं, लेकिन इन घरेलू उपायों को लेकर ज्यादा वैज्ञानिक प्रमाण उपलब्ध नहीं है।
1. दही, बेसन और हल्दी
सामग्री :
- एक चम्मच बेसन
- एक चम्मच योगर्ट
- एक चुटकी हल्दी
कैसे उपयोग करें?
- एक कटोरी में दही, बेसन और हल्दी लें।
- इसे अच्छे से मिलाकर पेस्ट बना लें।
- अब इस पेस्ट को होंठों के ऊपर के बालों पर लगाकर हल्के-हल्के हाथों से मालिश करें।
- लगभग 15-20 मिनट तक इसे लगा रहने दें और फिर इसे धीरे से रगड़ें।
- फिर ठंडे पानी से इसे धो लें।
ऐसा कब–कब करें?
जब तक बाल पूरी तरह न हट जाएं। आप इस प्रक्रिया को सप्ताह में दो बार दोहरा सकते हैं।
कैसे फायदेमंद है?
दही, बेसन और हल्दी को मिलाने से एक स्मूद मिश्रण बनता है। इससे स्क्रब करने से अपर लिप के अनचाहे बाल हटाने में मदद मिल सकती है। ऐसा त्वचा के रोमछिद्रों से सारी गंदगी सोख लेने के कारण होता है। साथ ही ऐसा करने से अपर लिप के बाल छिद्रों से ढीले पड़ जाते हैं। दही त्वचा के लिए फायदेमंद होती है। यह त्वचा को मॉइस्चर करती है और रंगत को निखारती है (3)।
वहीं, बेसन को कई वर्षों से त्वचा संबंधी समस्याओं के लिए उपयोग किया जा रहा है। यह न सिर्फ त्वचा को साफ करता है, बल्कि उसे एक्सफोलिएट करके टैन के प्रभाव को भी कम कर सकता है। इसमें स्किन लाइटनिंग के गुण मौजूद होते हैं, जो त्वचा को पिंपल की परेशानी से राहत दिला सकते हैं (4)। इसके अलावा, हल्दी चेहरे के बालों के विकास को धीमा करने का काम कर सकती है (5)। फिलहाल, इस मिश्रण को लेकर अभी और वैज्ञानिक अध्ययन की जरूरत है। वहीं कुछ लोगों को हल्दी से एलर्जी की समस्या हो सकती है, ऐसे में उपयोग से पहले पैच टेस्ट जरूर करें (6)।
2. हल्दी और दूध
सामग्री :
- एक चम्मच हल्दी
- एक चम्मच पानी या दूध
कैसे उपयोग करें ?
- हल्दी पाउडर को पानी या दूध के साथ मिलाकर अपर लिप पर लगाएं।
- इसे आधा घंटा लगा रहने दें।
- जब यह सूख जाए, तो इसे हाथ से रगड़ते हुए हटाएं और फिर पानी से धो लें।
ऐसा कब–कब करें?
इस प्रक्रिया को कुछ सप्ताह के लिए एक से दो दिन के अंतराल में कर सकते हैं।
कैसे फायदेमंद है ?
हल्दी-दूध के फायदे सेहत के लिए तो है ही, लेकिन त्वचा के लिए भी यह उतना ही महत्वपूर्ण है। अगर बात करें होंठों के ऊपर के बाल हटाने की, तो हल्दी-दूध का मिश्रण इसमें भी लाभकारी है। हल्दी पाउडर का उपयोग सौंदर्य उत्पादों में किया जाता है। हल्दी त्वचा को साफ करती है और चमक लाती है। साथ ही त्वचा संबंधी कई समस्याओं से भी राहत दिला सकती है (7)। इसके अलावा चेहरे के बालों के विकास को कम करने में भी हल्दी मदद कर सकती है (5)। वहीं, दूध में विटामिन ए होता है, जो त्वचा को स्वस्थ बनाने में मदद कर सकता है (8)। यही वजह है कि कई क्रीम और कॉस्मेटिक उत्पादों में भी लैक्टिक एसिड को मुख्य रूप से शामिल किया जाता है (9)।
सावधानी : अगर आपको डेयरी उत्पाद से एलर्जी है, तो दूध का इस्तेमाल न करें।
3. नींबू और चीनी
सामग्री :
- एक नींबू
- एक चम्मच चीनी
कैसे उपयोग करें ?
- होंठों के ऊपर के बाल हटाने की यह विधि बहुत आसान है। इसके लिए नींबू को निचोड़कर इसका रस निकालें।
- अब इस रस में चीनी मिलाएं और पेस्ट बनने तक इसे चलाते रहें।
- इसके बाद इस मिश्रण को अपर लिप्स पर लगा लें।
- इसे 15 मिनट के लिए सूखने दें और फिर पानी से धो लें।
ऐसा कब–कब करें?
इस पेस्ट को हर दूसरे दिन लगाया जा सकता है।
कैसे फायदेमंद है ?
अपर लिप्स के बाल हटाने के उपाय की बात करें, तो यह काफी असरदार उपाय हो सकता है। एनसीबीआई की वेबसाइट पर प्रकाशित एक वैज्ञानिक अध्ययन के मुताबिक, नींबू के रस में ब्लीचिंग गुण होता है। इस गुण के कारण नींबू का रस अपर लिप के बालों के रंग को हल्का करने में मदद कर सकता है (10)। वहीं चीनी में एक्सफोलिएट (मृत त्वचा को निकालना) करने का गुण होता है (11)। चीनी का यह गुण बालों को कमजोर कर इन्हें जड़ से हटाने में मदद कर सकता है।
नोट: ध्यान रहे कि इस मिश्रण को सावधानी से इस्तेमाल करें, नहीं तो त्वचा छिल भी सकती है। वहीं, यह नुस्खा ड्राई स्किन के लिए उपयुक्त नहीं है।
4. अंडे का सफेद भाग
सामग्री :
- एक अंडे का सफेद भाग
- एक चम्मच कॉर्न फ्लोर
- एक चम्मच चीनी
कैसे उपयोग करें?
- अंडे के सफेद भाग में मकई का आटा और चीनी मिलाएं।
- इन सभी को मिलाकर एक चिपचिपा पेस्ट बना लें।
- अब इस पेस्ट को अपने अपर लिप पर लगाएं।
- इसे 30 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें और फिर हटा लें।
ऐसा कब–कब करें?
इस प्रक्रिया को सप्ताह में एक बार दोहराया जा सकता है।
कैसे फायदेमंद है ?
अपर लिप के बाल हटाने के उपाय में अंडे का सफेद उपयोगी साबित हो सकता है। एनसीबीआई की वेबसाइट पर पब्लिश मेडिकल रिसर्च की मानें, तो अंडे का सफेद भाग त्वचा को आराम देता है और रंगत को निखारने में मदद कर सकता है। शोध में जिक्र मिलता है कि अंडे में मौजूद ल्यूटिन और जियाजैंथिन (lutein and zeaxanthin) जैसे तत्व पिगमेंटेशन (त्वचा और बाल के रंग का गहरा होना) को कम करने में सहायक है (12)। इस आधार पर यह माना जा सकता है कि अंडे का यह प्रभाव कुछ हद तक अपर लिप पर आए बालों का रंग हल्का कर सकता है।
5. शुगर वैक्सिंग
सामग्री :
- चार कैमोमाइल टी बैग
- चीनी के दो बड़े चम्मच
- 2 बड़े चम्मच नींबू का रस
- पानी (आवश्यकतानुसार)
- पॉप्सिकल स्टिक या आइसक्रीम स्टिक
कैसे उपयोग करें ?
- कैमोमाइल टी बैग्स लें और उन्हें सॉस पैन में डालें। अब, सॉसपैन में थोड़ा पानी डालें और इसे उबाल लें। एक बार जब यह उबल जाए, तो सॉस पैन को आंच से हटा दें। टी बैग्स को लगभग 30 मिनट के लिए पैन में ही रहने दें। अब टी बैग्स को फेंक दें और आधा कप चाय को निकाल लें।
- अब, सॉसपैन में एक कप पानी डालें और आपके द्वारा निकाले गए कैमोमाइल चाय में भी थोड़ा पानी मिलाकर सॉस पैन में डाल दें।
- इसमें चीनी और नींबू का रस डालकर अच्छी तरह मिलाएं।
- इस मिश्रण को उबलने तक गर्म करें। फिर इसे कुछ मिनट तक और उबालें। इसका रंग गहरा होने तक इंतजार करें।
- अब आप सॉसपैन को आंच से हटा दें और मिश्रण को एक बाउल में निकाल लें।
- फिर इस शुगर वैक्स को ठंडा कर लें। इसे अपनी त्वचा पर गर्म-गर्म न लगाएं।
- पॉप्सिकल स्टिक की मदद से इसे अपने अपर लिप पर लगाएं।
- फिर वैक्सिंग स्ट्रिप रखें और कुछ सेकंड बाद इसे खींचकर हटाएं। ध्यान दें कि इसे आप बालों की विपरीत दिशा में ही खींचें।
ऐसा कब–कब करें?
यह इस बात पर निर्भर करता है कि बालों की ग्रोथ कितनी है। वैक्सिंग करने से पहले बालों की पूरी ग्रोथ होने दें, ताकि एक बार में वैक्सिंग के दौरान ये बाल निकल जाएं।
कैसे फायदेमंद है?
कई महिलाएं बाहर पार्लर जाने की जगह घर में ही वैक्सिंग करना पसंद करती हैं। शुगर यानी चीनी को वैक्सिंग के लिए घरेलू उपाय के तौर पर कई सालों से उपयोग किया जाता रहा है (13), लेकिन इसे उपयोग करने से पहले एक बार पैच टेस्ट भी जरूर कर लें। ताकि आपको पता चल जाए कि यह आपकी त्वचा को सूट कर रहा है या नहीं । वहीं कैमोमाइल टी त्वचा को राहत प्रदान करती है। इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होता है, जो वैक्सिंग के बाद आई सूजन को कम करने में मदद करता है। इसलिए कैमोमाइल टी अपर लिप के बाल हटाने के बाद आई सूजन को कम करने में एक औषधि की तरह काम कर सकती है (14)।
नोट : अगर आप पहली बार वैक्सिंग की प्रक्रिया कर रहे हैं, तो किसी जानकार के देखरेख में ही करें, क्योंकि गलत तरीके से वैक्स करने से आपकी त्वचा को नुकसान भी हो सकता है।
6. शहद और नींबू
सामग्री :
- आधा चम्मच नींबू का रस
- एक बड़ा चम्मच शहद
- गर्म पानी
- वॉशक्लोथ
कैसे उपयोग करें ?
- शहद और नींबू के मिश्रण को अपर लिप पर लगाएं।
- इसे 15-20 मिनट के लिए लगा रहने दें।
- अब गुनगुने पानी में कपड़ा भिगोएं।
- कपड़े को निचोड़कर इससे चेहरे पर लगे शहद और नींबू को साफ करें।
- इसके बाद पानी से चेहरा धो लें।
ऐसा कब–कब करें?
इसे सप्ताह में दो से तीन बार लगाया जा सकता है।
कैसे फायदेमंद है ?
अपर लिप्स के बाल हटाने के घरेलू उपाय की बात करें, तो यह भी एक असरदार उपाय है। नींबू में ब्लीचिंग गुण होते हैं (11), जो बालों को ब्लीच करते हैं। इससे बालों का रंग हल्का पड़ जाता है, जिससे ये नजर नहीं आते। वहीं शहद त्वचा को मॉइस्चराइज करता है और स्वस्थ रखने में मदद करता है। इसलिए, कई कॉस्मेटिक उत्पादों में भी शहद का उपयोग किया जाता है (15)। इसके अलावा शहद चिपचिपा होता है, जिस कारण यह त्वचा से चिपक जाता है और बालों को आसानी से निकालने में मदद करता है।
7. आलू का रस
सामग्री :
- दो बड़े चम्मच पीली दाल
- एक बड़ा चम्मच आलू का रस
- एक चम्मच शहद
- एक बड़ा चम्मच नींबू का रस
- पानी (आवश्यकतानुसार)
कैसे उपयोग करें ?
- दाल को रातभर पानी में भिगो दें।
- सुबह पानी निकाल दें और आलू का रस व नींबू का रस मिलाकर इसे पीस लें।
- इस पेस्ट में शहद डालकर अच्छे से मिलाएं।
- इस पेस्ट को अपने अपर लिप वाले भाग पर लगाएं और 15-20 मिनट के लिए लगा छोड़ दें।
- जब यह सूख जाए, तो इसे हटा दें।
- फिर चेहरा पानी से धो लें।
- आप इस मास्क को पूरे चेहरे पर भी लगा सकती हैं।
ऐसा कब–कब करें?
आप सप्ताह में एक से दो बार ये पेस्ट लगा सकते हैं।
कैसे फायदेमंद है?
होठों के ऊपर के बाल हटाने के उपाय में आलू और नींबू के रस को भी शामिल किया जा सकता है। आलू और नींबू में ब्लीचिंग के गुण होते हैं, जिस कारण अपर लिप्स के हेयर का रंग हल्का हो जाता है और वो आसानी से दिखाई नहीं देते हैं (16)। इसलिए इस आसान तरीके को भी अपर लिप के बालों पर इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन ध्यान रहे पैच टेस्ट जरूर करें। वजह यह है कि हर किसी की त्वचा अलग-अलग होती है। ऐसे में जरूरी नहीं कि यह पैक सभी को सूट कर जाए।
8. मकई का आटा (कॉर्न फ्लोर) और दूध
सामग्री :
- एक चम्मच मकई का आटा
- दो चम्मच दूध
कैसे उपयोग करें ?
- दूध और मकई के आटे को मिलाकर पेस्ट बना लें और इस पेस्ट को अपर लिप पर लगाएं।
- इसे सूखने दें और फिर धीरे-धीरे इस मास्क को हटाएं।
ऐसा कब–कब करें?
इस प्रक्रिया को आप सप्ताह में दो से तीन बार दोहरा सकते हैं।
कैसे फायदेमंद है?
होठों के ऊपर के बाल हटाने में मकई का आटा कितना असरदार है, इस पर किसी तरह का वैज्ञानिक अध्ययन उपलब्ध नहीं है। हालांकि, ऐसा माना जाता है कि यह पेस्ट त्वचा पर अच्छी तरह चिपक जाएगा और जब इसे हटाया जाता है, तो बाल इसके साथ ही निकल आते हैं।
नोट : कॉर्न फ्लोर त्वचा के लिए लाभदायक है या नहीं, इसका अभी तक कोई ठोस प्रमाण नहीं मिला है। इसलिए, इसे उपयोग करने से पहले आप एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें।
9. ओटमील
सामग्री :
- आधा चम्मच दलिया
- आधा केला
कैसे उपयोग करें ?
- केले को मैश कर लें।
- फिर इसमें दलिया डालकर पेस्ट बना लें।
- अब इस पेस्ट को अपने अपर लिप्स पर लगाएं।
- इसे करीब 15 से 20 मिनट तक लगा रहने दें।
- उसके बाद पानी से धो लें।
ऐसा कब–कब करें?
आप हफ्ते में एक से दो बार इस प्रक्रिया को इस्तेमाल में ला सकते हैं।
कैसे फायदेमंद है?
अपर लिप्स के बाल हटाने के उपाय के तौर पर ओटमील का उपयोग भी कर सकते हैं। एनसीबीआई की वेबसाइट पर पब्लिश वैज्ञानिक रिसर्च के अनुसार, ओटमील त्वचा पर मौजूद गंदगी को निकालने में भी मदद कर सकता। साथ ही यह त्वचा को एक्सफोलिएट करने का काम भी कर सकता है (18)। वहीं विशेषज्ञों के मुताबिक एक्सफोलिएट प्रभाव त्वचा पर मौजूद हल्के बालों को हटाने में मदद कर सकता है। ऐसे में ओटमील का उपयोग अपर लिप के बालों को हटाने में कुछ हद तक सहायक माना जा सकता है।
10. हल्दी
सामग्री :
- एक चम्मच हल्दी
- थोड़ा पानी
कैसे उपयोग करें?
- हल्दी में पानी मिलाकर पेस्ट बना लें।
- अब इस पेस्ट को अपने अपर लिप पर लगाएं।
- आधे घंटे तक इसे लगा रहने दें।
- जब पेस्ट सूख जाए, तो हल्का-हल्का रगड़कर इसे निकाल लें और पानी से धो लें।
ऐसा कब–कब करें?
इसे हफ्ते में एक बार उपयोग उपयोग किया जा सकता है।
कैसे फायदेमंद है ?
होंठों के ऊपर के बाल को हटाने के लिए हल्दी का उपयोग कर सकते हैं। एक वैज्ञानिक शोध में दिया हुआ है कि हल्दी महिलाओं के चेहरे के बालों के विकास को कम करने में मदद कर सकती है (6)। ऐसे में माना जा सकता है कि हल्दी अपर लिप के बालों को हटाने में सहायता कर सकती है।
11. चना दाल का आटा (बेसन)
सामग्री :
- बेसन आवश्यकतानुसार
- पानी पेस्ट बनाने के लिए (आवश्यकतानुसार)
कैसे उपयोग करें ?
- बेसन में पानी डालकर पेस्ट तैयार कर लें।
- फिर इस पेस्ट को होंठो के ऊपर के बालों पर लगाएं।
- इसे 30 मिनट तक सूखने दें।
- फिर पानी से धो लें।
ऐसा कब–कब करें?
इस प्रक्रिया को हफ्ते में एक बार इस्तेमाल कर सकते हैं।
कैसे फायदेमंद है?
होंठों के ऊपर के बालों को हटाने के लिए बेसन का उपयोग कर सकते हैं। एनसीबीआई की वेबसाइट पर प्रकाशित एक वैज्ञानिक परीक्षण में दिया हुआ है कि बेसन के उपयोग से त्वचा को एक्सफोलिएट करने में मदद मिल सकती है (5)। वहीं एक्सफोलिएट करने से त्वचा पर स्थिति हल्के बालों को हटाने में मदद मिल सकती है।
12. गेहूं का आटा
सामग्री :
- एक चम्मच गेहूं का आटा
- एक चम्मच दूध
- एक चुटकी हल्दी
कैसे उपयोग करें ?
- इन सभी सामग्रियों को मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें।
- इसे अपने अपर लिप पर लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें।
- सूखने के बाद इसे धीरे-धीरे हटाएं।
- फिर पानी से धो लें।
ऐसा कब–कब करें?
बेहतर परिणाम के लिए इसे तीन से चार दिन तक दिन में एक बार दोहराया जा सकता है।
कैसे फायदेमंद है?
अपर लिप के बाल हटाने के लिए इसे बेहतरीन तरीका माना जाता है। दरअसल, गेहूं के आटे में ल्यूटिन और जेक्सैंथिन मौजूद होते हैं, जो त्वचा को स्वस्थ बनाने में मदद कर सकते हैं (18)। वहीं ऐसा माना जाता है कि इस पैक से बाल ढीले पड़ जाते हैं। इस कारण मास्क हटाते समय अपर लिप के बाल आसानी से बाहर आ सकते हैं।
13. कच्चा पपीता और हल्दी
सामग्री :
- कच्चे पपीते के कुछ टुकड़े
- हल्दी
कैसे उपयोग करें ?
- छिले हुए कच्चे पपीते के कुछ टुकड़े लें और आवश्यकतानुसार पानी के साथ इसका पेस्ट बना लें।
- अब इसमें चुटकीभर हल्दी मिला लें।
- फिर इस पेस्ट को अपर लिप पर लगाएं।
- इसे थोड़ी देर के लिए सूखने दें।
- सूख जाने पर पेस्ट को स्क्रब करें।
- फिर इसे धो लें।
ऐसा कब–कब करें?
इसे हफ्ते में एक बार उपयोग कर सकते हैं।
कैसे फायदेमंद है?
पपीते से न सिर्फ पिंपल की समस्या कम हो सकती है, बल्कि इसमें ब्लीचिंग गुण भी होते हैं (19)। इस गुण के कारण यह कुछ हद तक अनचाहे बालों को हटाने में भी मदद कर सकता है। साथ ही यह त्वचा की रंगत को हल्का कर सकता है और त्वचा को मॉइस्चराइज कर सकता है। वहीं, हल्दी त्वचा की समस्याओं से राहत दिलाने में मदद करती है और रंगत को निखारने में सहायक हो सकती है (8)।
14. शुगर
सामग्री :
- एक से दो चम्मच चीनी
कैसे उपयोग करें ?
- चीनी को होंठों के ऊपर लगाकर थोड़ी देर तक मसाज करें।
- फिर पानी से चेहरे को धो लें।
ऐसा कब–कब करें?
इस विधि को हफ्ते में दो बार कर सकते हैं।
कैसे फायदेमंद है?
अपर लिप्स के बाल हटाने की विधि चीनी को भी शामिल किया जा सकता है। इससे जुड़े एक वैज्ञानिक अध्ययन के अनुसार, चीनी को वैक्सिंग के लिए उपयोग कर सकते हैं। इससे बालों को हटाने में मदद मिल सकती है। यह जानकारी एनसीबीआई की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
नोट : हम पाठक को यही सलाह देंगे कि वे अपने होंठों के ऊपर के बाल हटाने के लिए शेव करने का विकल्प कभी न चुनें। जब चेहरा शेव करते हैं, तो चेहरे के बाल जड़ से न हटकर केवल त्वचा से हटते हैं। इसके बाद ये और कड़े व रूखे हो जाते हैं, जो चेहरे की सुंदरता को खराब करते हैं। अगर जल्दी में हैं, तो शुगर वैक्सिंग को ट्राई करें। वहीं, यहां बताए गए नुस्खे, पतले और हल्के बालों के लिए है। अगर किसी के अपर लिप्स के बाल मोटे हैं, तो उसे रिमूव करने के तरीके के लिए त्वचा विशेषज्ञ से सलाह लें।
इसके अलावा अगर कोई पहली बार अपर लिप के बाल हटाने के लिए घर पर वैक्सिंग का सहारा ले रहा हैं या स्क्रबिंग कर रहा हैं, तो किसी जानकार से इन प्रक्रियाओं को करने सही तरीका सीख लें। वजह यह है कि इन प्रक्रियाओं को गलत तरीके से करने से त्वचा को नुकसान भी हो सकता है।
पढ़ना जारी रखें
ये तो थे अपर लिप्स हटाने के घरेलू उपाय आगे हम आपको कुछ और टिप्स भी बताएंगे।
अपर लिप्स के बाल हटाने की कुछ और टिप्स – Other Tips to Remove Upper Lip Hair in Hindi
अपर लिप्स हेयर हटाने को लेकर कुछ विशेष बातों को ध्यान में रखना जरूरी है। यह बातें कुछ इस प्रकार हैं :
- आजकल कई नए तरह की चीजें जैसे – एपिलेटर भी बाजार में या ऑनलाइन उपलब्ध हैं। उसकी मदद से भी अपने अपर लिप्स हेयर को हटा सकते हैं।
- थ्रेडिंग की मदद से भी होंठों के ऊपर के बाल हटा सकते हैं।
- किसी स्किन विशेषज्ञ से बात करने के बाद लेजर हेयर रिमूवल का भी सहारा लिया जा सकता है।
- ब्लीचिंग क्रीम का भी उपयोग कर सकते हैं।
इसमें कोई शक नहीं कि महिलाओं पर अपर लिप के बाल अच्छे नहीं लगते हैं और इसके लिए महिलाएं चिंतित भी होती हैं। खासतौर पर जब यह बाल बड़े और मोटे होते हैं। होंठों के ऊपर के बाल कैसे हटाएं जैसे सवाल का जवाब आपको ऊपर बताए गए अपर लिप्स हटाने के घरेलू उपाय में मिल ही गया होगा। हम उम्मीद करते हैं कि ऊपर बताए गए अपर लिप्स हटाने के तरीके आपके काम आएंगे। इन तरीकों को अपनाएं और इस लेख को अन्य लोगों के साथ भी जरूर शेयर करें।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
क्या ऊपरी होंठ के बालों को हटाने के लिए प्लक का उपयोग करना बुरा है?
ऊपरी होंठ के बालों को हटाने के लिए अधिकांश महिलाएं प्लकिंग का उपयोग करती है। कई बार प्लकिंग के कारण जलन महसूस हो सकती है। वहीं कुछ मामलों में इसकी वजह से त्वचा पर दाग-धब्बे भी आ सकते हैं। ऐसे में ऊपरी होंठ के बालों को हटाने के लिए का इस्तेमाल करना बुरा माना जा सकता है (1)।
क्या होंठों के ऊपर के बाल प्लकिंग के बाद मोटे उगते हैं?
जी हां, प्लकिंग के बाद पुनः उगने वाले बाल मोटे हो सकते हैं (20)।
मैं अपने होंठों के बालों को स्थायी रूप से कैसे हटा सकती हूं?
इलेक्ट्रोलिसिस प्रक्रिया को हमेशा के लिए बालों को हटाने के लिए उपयोग में लाया जाता है। इससे होठों के बालों को भी हमेशा के लिए हटाया जा सकता है । हालांकि, इस प्रक्रिया को ठीक ढंग से न होने पर त्वचा से संबंधित इन्फेक्शन होने का जोखिम रहता है। इसलिए इस प्रक्रिया को हमेशा विशेषज्ञ के माध्यम से ही करवाना चाहिए।
References
Articles on thebridalbox are backed by verified information from peer-reviewed and academic research papers, reputed organizations, research institutions, and medical associations to ensure accuracy and relevance. Read our editorial policy to learn more.
- Â HIRSUTISM: EVALUATION AND TREATMENT
https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC2856356/ - Excessive or unwanted hair in women
https://medlineplus.gov/ency/article/007622.htm - Clinical efficacy of facial masks containing yoghurt and Opuntia humifusa Raf. (F-YOP)
https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/22152494/ - In-House Preparation and Standardization of Herbal Face Pack
https://pdfs.semanticscholar.org/1ca2/5c17343fd28d0dfa868e2abd0919f8e986dd.pdf - Turmeric: A condiment, cosmetic and cure
https://ijdvl.com/turmeric-a-condiment-cosmetic-and-cure/ - Curcumin: A Contact Allergen
https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/26705440/ - Chapter 13Turmeric, the Golden Spice
https://www.ncbi.nlm.nih.gov/books/NBK92752/ - Milk Nutrition and Perceptions
https://scholarsarchive.jwu.edu/cgi/viewcontent.cgi?article=1032&context=student_scholarship - Probiotic Lactic Acid Bacteria and Skin Health
https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/26287529/ - The Hunt for Natural Skin Whitening Agents
https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC2801997/ - Skin Care with Herbal Exfoliants
https://www.researchgate.net/publication/224892687_Skin_Care_with_Herbal_Exfoliants - Overall skin tone and skin-lightening-improving effects with oral supplementation of lutein and zeaxanthin isomers: a double-blind, placebo-controlled clinical trial
https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC5063591/ - Sugaring: an ancient method of hair removal
https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/11277903/ - Chamomile: A herbal medicine of the past with bright future
https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC2995283/ - Medicinal and cosmetic uses of Beeâs Honey â A review
https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC3611628/ - Knowledge, Attitude and Practice of Skin Whitening among Female University Students in Northeastern Nigeria
https://www.scirp.org/journal/PaperInformation.aspx?PaperID=83813#ref1 - Safety and efficacy of personal care products containing colloidal oatmeal
https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC3508548/ - Nutritional Contents and Medicinal Properties of Wheat: A Review
https://www.researchgate.net/publication/280920597_Nutritional_Contents_and_Medicinal_Properties_of_Wheat_A_Review - Traditional and Medicinal Uses of Carica papaya
https://www.plantsjournal.com/vol1Issue1/Issue_jan_2013/2.pdf - Organ-level quorum sensing directs regeneration in hair stem cell populations
https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC4393531/
Community Experiences
Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals.
Read full bio of Dr. Suvina Attavar