Neelanjana Singh, RD
Written by , (शिक्षा- एमए इन जर्नलिज्म मीडिया कम्युनिकेशन)

ठंड का मौसम आते ही त्वचा को अधिक देखभाल की आवश्यकता होती है। इसके लिए लोग कई तरह की क्रीम व अन्य त्वचा संबंधी उत्पाद का इस्तेमाल करते हैं। इनमें से एक वैसलीन भी है। वैसलीन के बारे में तो लगभग सभी जानते हैं, लेकिन इसके फायदे के बारे में कम ही लोगों को अच्छी तरह से पता होता है। स्टाइलक्रेज के इस लेख में हम इसी वैसलीन के फायदे के बारे में वैज्ञानिक शोध के आधार पर विस्तार से बताएंगे। साथ ही बताएंगे कि वैसलीन का उपयोग किस तरह कर सकते हैं। इसके अलावा, यह भी जानेंगे कि क्या वैसलीन के नुकसान भी हो सकते हैं।

नीचे पढ़ें विस्तार से

वैसलीन के फायदे जानने से पहले हम जान लेते हैं कि वैसलीन क्या है।

वैसलीन क्या है?

वैसलीन एक तरह की पेट्रोलियम जेली है, जो एक प्रकार की सॉफ्ट पैराफिन होती है। यह वसा युक्त पदार्थों का मिश्रण है, जिन्हें पेट्रोलियम से बनाया जाता है (1)। यह गाढ़ा और चिपचिपा पदार्थ होता है, जिसकी न तो कोई गंध होती है और न ही स्वाद होता है। इसे त्वचा की देखभाल के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इस पेट्रोलियम जेली को जली, कटी, छिली और रूखी त्वचा को ठीक करने के लिए उपयोग किया जा सकता है (2)। इन फायदों के अलावा वैसलीन के और भी लाभ हो सकते हैं, जिसके बारे में हम लेख में आगे वैज्ञानिक रिसर्च के आधार पर अच्छी तरह से बताएंगे।

इस लेख के अगले भाग में आप पढ़ेंगे कि वैसलीन के फायदे किस तरह के हो सकते हैं।

वैसलीन के फायदे – Benefits of Vaseline in Hindi

वैसलीन के कई उपयोग होने के साथ ही इसके कई फायदे भी हो सकते हैं। इसके लाभ त्वचा और बालों दोनों पर दिखाई दे सकते हैं, जिसके बारे में नीचे बता रहे हैं:

1. लिप स्क्रब

सामग्री:

  • आधा चम्मच शक्कर
  • वैसलीन (आवश्यकतानुसार)

उपयोग की विधि:

  • आधा चम्मच शक्कर में आवश्यकतानुसार वैसलीन को मिलाकर पेस्ट बना लें।
  • अच्छी तरह से मिलाने के बाद इस पेस्ट की थोड़ी-सी मात्रा लेकर, उंगली या रुई की मदद से होंठों पर लगाकर तीन से चार मिनट तक स्क्रब करें।
  • इसके बाद गीले तौलिये या रूमाल की मदद से स्क्रब को पोंछकर साफ कर लें।
  • अंत में होंठों पर लिप बाम लगा लें।

नोट: ज्यादा रगड़ कर स्क्रब न करें। इससे होंठों को नुकसान पहुंच सकता है।

कैसे है लाभकारी:

वैसलीन का उपयोग लिप्स स्क्रबर के तौर पर किया जा सकता है। इस प्रक्रिया के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले शक्कर के छोटे-छोटे कण होंठों से मृत कोशिकाओं को निकालने का काम कर सकते हैं। इससे होंठों का कालापन दूर हो सकता है। साथ ही पेट्रोलियम जेली यानी वैसलीन में मॉइस्चराइजिंग गुण होता है, जो होंठों में नमी बनाए रखने में सहायक हो सकता है (3) (4)। इस प्रकार शक्कर के साथ वैसलीन का उपयोग लिप स्क्रब की तरह कर सकते हैं।

2. फटी एड़ियों के लिए

सामग्री:

  • वैसलीन (आवश्यकतानुसार)
  • एक जोड़ी मोजे

उपयोग की विधि:

  • रात को सोने से पहले पैरों को गुनगुने पानी से धो लें और साफ तौलिये से पोंछ लें।
  • इसके बाद एड़ियों पर अच्छी तरह वैसलीन लगा लें और फिर मोजे पहन कर सो जाएं।
  • सुबह उठ कर गुनगुने पानी से पैर धो लें।

कैसे है लाभकारी:

वैसलीन के फायदे फटी एड़ियों को आराम देने के लिए भी हो सकते हैं। एनसीबीआई (नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन) की वेबसाइट पर प्रकाशित एक वैज्ञानिक शोध के अनुसार, पेट्रोलियम जेली यानी वैसलीन को एक अच्छा हुमेक्टेंट (humectant) माना जाता है। हुमेक्टेंट त्वचा में मॉइस्चर को बरकरार रखने में मदद कर सकता है। त्वचा में नमी रहने से उसके फटने की आशंका कम रहती है। साथ ही यह फटी एड़ियों की त्वचा को मुलायम रखने में भी मदद कर सकती है (4)।

3. क्यूटिक्ल्स की देखभाल

सामग्री:

  • वैसलीन (आवश्यकतानुसार)
  • एक जोड़ी दस्ताने

उपयोग की विधि:

  • रात को सोने से पहले हाथों को अच्छी तरह से धो लें।
  • इसके बाद हाथों पर खासकर नाखून और उसके आसपास अच्छी तरह वैसलीन लगा कर मसाज कर लें।
  • फिर दस्ताने पहन कर सो जाएं।

कैसे है लाभकारी:

एनसीबीआई की वेबसाइट पर पब्लिश एक रिसर्च पेपर के मुताबिक, एक प्रयोग के दौरान नाखूनों के लिए ग्लाइकोलिक एसिड का उपयोग किया गया। उपयोग से पहले क्यूटिक्ल्स और नाखून के आसपास की त्वचा को ग्लाइकोलिक एसिड के दुष्प्रभाव से सुरक्षित रखने के लिए उन पर पेट्रोलियम जेली लगाई गई। इस प्रयोग से यह स्पष्ट हुआ कि वैसलीन क्यूटिक्ल्स को रसायनों के दुष्प्रभाव से बचा सकती है (5)।

4. उलझे/घुंघराले बालों के लिए

सामग्री:

  • वैसलीन आवश्यकतानुसार

उपयोग की विधि:

  • वैसलीन को उंगलियों पर लेकर दोनों हाथ पर फैला लें।
  • फिर वैसलीन लगे हाथों से धीरे-धीरे बालों की मालिश करें।
  • अब कुछ देर के लिए बालों को ऐसे ही छोड़ दें, ताकि वैसलीन बालों में अवशोषित हो जाए।

कैसे है लाभकारी:

उलझे और घुंघराले बालों को सीधा करने के लिए भी वैसलीन का उपयोग किया जा सकता है। इस संबंध में प्रकाशित एक वैज्ञानिक अध्ययन में दिया हुआ है कि पेट्रोलियम युक्त ऑयल का उपयोग करने पर हेयर स्ट्रेटनर से होने वाली क्षति से बालों को बचाया जा सकता है। साथ ही इससे बालों को आसानी से स्ट्रेट भी किया जा सकता है (6)। जैसा कि हमने पहले भी बताया है कि वैसलीन में मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं, इसलिए यह बालों में नमी को बनाए रखने में भी मदद कर सकते हैं। इस संबंध में वैज्ञानिक अभी और रिसर्च कर रहे हैं।

5. नकली आईलैश निकालने में मददगार

सामग्री:

  • वैसलीन आवश्यकतानुसार

उपयोग की विधि:

  • सबसे पहले वैसलीन को उंगलियों पर निकाल लें।
  • फिर इसे पलकों पर लगाएं। ध्यान रहे कि वैसलीन आंखों में न जाएं।
  • दो से तीन मिनट बाद वैसलीन को साफ कर लें और नकली आईलैश निकाल लें।

कैसे है लाभकारी:

जो लोग नकली आईलैश यानी पलके लगाते हैं, उन्हें कई बार इसे निकालने में परेशानी हो सकती है। ऐसे में उन लोगों के लिए वैसलीन लगाने के फायदे हो सकते हैं। दरअसल, वैसलीन आईलैश के ग्लू यानी गोंद के पकड़ को कम करने का काम कर सकती है। इससे नकली आईलैश को आसानी से निकाल सकते हैं।

नोट: वैसलीन के नुकसान से बचने के लिए ध्यान रहे कि यह आंखों में न जाए। अगर थोड़ी-सी मात्रा चली भी जाए, तो कम से कम 15 मिनट तक अपनी आंखों को साफ पानी से धोएं।

6. लिपस्टिक के दाग के लिए

सामग्री :

  • वैसलीन की थोड़ी मात्रा

उपयोग की विधि :

  • लिपस्टिक लगाने से पहले वैसलीन की थोड़ी मात्रा दांतों पर घिस लें।
  • ध्यान रहे कि वैसलीन की ज्यादा मात्रा न लगाए और न ही वैसलीन को निगलें।

कैसे है लाभकारी:

वैसलीन लगाने के फायदे लिपस्टिक के दाग को दांतों पर लगाने से रोकने के लिए भी हो सकता है। दरअसल, वैसलीन एक जेली पदार्थ होता है, जिस कारण लिपस्टिक लगाने से पहले इसे दांतों पर लगाने से दाग नहीं लगते हैं।

नोट: ध्यान रखें कि लिपस्टिक लगा लेने के बाद दांतों से वैसलीन को पोंछ लें। उसे निगलने से वैसलीन के नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।

7. डायपर रैश को ठीक करने के लिए

सामग्री:

  • वैसलीन आवश्यकतानुसार

उपयोग की विधि:

  • इसे बच्चों के डायपर रैशेज वाली जगह पर लगा लें।
  • जब तक रैशेज ठीक नहीं हो जाते हैं, तब तक इसे दिन में दो बार लगा सकते हैं।

कैसे है लाभकारी:

अगर किसी बच्चे को डायपर की वजह से रैशेज हो गए हैं, तो उसे ठीक करने के लिए वैसलीन का उपयोग कर सकते हैं। वैसलीन एक तरह का जेली पदार्थ होता है, जिसमें रैशेज का उपचार करने की क्षमता होती है (7)। अधिक संवेदनशील त्वचा वाले बच्चों पर उपयोग करने से पहले त्वचा रोग विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।

8. आंखों का मेकअप हटाने में

सामग्री:

  • वैसलीन
  • साफ तौलिया

उपयोग की विधि:

  • सबसे पहले वैसलीन को आंखों के मेकअप पर लगा लें।
  • कुछ मिनट बाद उसे गिले नर्म तौलिये से साफ करें।

कैसे है लाभकारी:

रगड़ कर आंखों से मेकअप हटाने से उन पर जलन महसूस हो सकती है। ऐसे में आंखों का मेकअप आसानी से हटाने के लिए वैसलीन का उपयोग करना अच्छा हो सकता है। दरअसल, वैसलीन त्वचा पर मेकअप के पकड़ को कम कर सकता है, जिससे इसे आसानी से निकाला जा सकता है।

नोट: वैसलीन के नुकसान से बचने के लिए कोशिश करें कि यह आंखों में न जाए।

9. आग जलाने के लिए

सामग्री:

  • वैसलीन
  • लकड़ी
  • रुई

उपयोगी की विधि:

  • सबसे पहले वैसलीन को लकड़ी पर लगा लें या फिर रुई पर लगा कर लकड़ियों के बीच रख दें।
  • अब उस लकड़ी या रुई को माचिस या लाइटर से जला लें।
  • इससे आग आसानी से जल जाएगी।

कैसे है लाभकारी:

जैसा कि लेख के शुरुआत में बताया है कि वैसलीन पेट्रोलियम का एक उत्पाद है और इसमें पेट्रोल के कुछ गुण पाए जाते हैं (1)। जिस तरह से पेट्रोल का उपयोग आग जलाने के लिए किया जाता है, उसी तरह वैसलीन का उपयोग भी आग जलाने के लिए किया जा सकता है। इसकी मदद से लकड़ियां जल्दी आग पकड़ लेंगी।

10. छिली और जली त्वचा को ठीक करने के लिए

सामग्री:

  • वैसलीन आवश्यकतानुसार

उपयोग की विधि:

  • इसे छिली और जली त्वचा पर हल्के हाथ से लगा लें।

कैसे है लाभकारी:

वैसलीन लगाने के फायदे छिली और जली त्वचा को ठीक करने के लिए भी हो सकता है। दरअसल, वैसलीन एक प्रकार की पेट्रोलियम जेली होती है, जिसे त्वचा के छिलने और जलने पर लगाया जा सकता है। यह त्वचा को आराम देकर इस स्थिति में राहत पहुंचा सकती है (2)।

11. चाफिंग में आराम

सामग्री:

  • वैसलीन आवश्यकतानुसार

उपयोग की विधि:

  • इसे रुई या उंगलियों की मदद से प्रभावित जगह पर लगाएं।

कैसे है लाभकारी:

कभी कभी स्किन टाइट कपड़े पहनने से और उनसे पसीना आने के कारण त्वचा पर रैशेज और जलन होने लगती है, जिसे चाफिंग कहा जाता है। इसके अलावा, मोटी जांघें होने की वजह से जांघों के अंदर वाले भाग में भी चाफिंग हो जाती है। ऐसे में प्रभावित क्षेत्र पर वैसलीन का उपयोग करने से चाफिंग से आराम मिल सकता है (8)।

12. कोहनी की त्वचा को कोमल बनाने के लिए

सामग्री:

  • वैसलीन आवश्यकतानुसार

उपयोग की विधि:

  • वैसलीन को हाथों में लेकर कोहनियों पर लगा लें।
  • इसे त्वचा में समाने दें।

कैसे है लाभकारी:

वैसलीन के फायदे कोहनी की त्वचा को कोमल बनाने के लिए भी हो सकते हैं। एक वैज्ञानिक शोध की माने, तो वैसलीन त्वचा को हाइड्रेट करने में मदद कर सकती है। इससे त्वचा में नमी बरकरार रहती है, जिससे त्वचा को रूखा होने से बचाया जा सकता है। त्वचा में नमी होने के कारण मुलायम और कोमलता का अहसास हो सकता है (9)।

स्क्रॉल करें

इस लेख के अगले भाग में जाने वैसलीन इस्तेमाल करने के कुछ और टिप्स के बारे में।

वैसलीन इस्तेमाल करने के कुछ और टिप्स – Tips to Use Vaseline in Hindi

वैसलीन के इस्तेमाल से जुड़े कुछ और टिप्स नीचे बात रहे हैं, जो पाठक के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं। आइए, जाने इन उपयोग के बारे में :

अटके हुए दराज के लिए : अगर कोई दराज बार-बार अटक रहा है, तो वैसलीन लगाने से वह आसानी से खुलने और बंद होने लगेगा।

अटकी हुई चेन के लिए : पेंट, बैग या पर्स की अटकी हुई चेन बंद करने के लिए जिपर के दोनों तरफ थोड़ी-सी वैसलीन लगा सकते हैं। इससे चेन आसानी से खुल व बंद हो सकेगी।

अलमारी या दरवाजों की आवाज के लिए : दरवाजों और अलमारी को खोलते व बंद करते समय आने वाली आवाज बड़ा सिरदर्द साबित होती है। इनसे निजात पाने के लिए उनके जोड़ों पर वैसलीन लगा सकते हैं। यह तेल की तरह काम कर सकती है।

लेख को जारी रखते हुए आगे हम बता रहे हैं कि वैसलीन को कहां से खरीदना चाहिए।

वैसलीन कहां से खरीदें?

जो लोग इस सोच में रहते हैं कि वैसलीन को कहां से खरीदना बेहतर होगा, तो उन्हें बता दें कि इसे हमेशा विश्वसनीय दुकान और वेबसाइट से ही खरीदें। इससे नकली उत्पाद के मिलने का जोखिम कम रहता है। साथ ही इसे खरीदते समय इसके एक्सपायरी डेट की भी जांच कर लें।

बने रहें हमारे साथ

चलिए, अब जानते हैं कि वैसलीन के नुकसान किस तरह के हो सकते हैं।

वैसलीन के नुकसान – Side Effects of Vaseline in Hindi

जिस तरह वैसलीन का उपयोग फायदेमंद हो सकता है, उसी तरह वैसलीन के कुछ नुकसान भी हो सकते हैं। जो इस प्रकार है (1) :

  • अगर वैसलीन का गलती से सेवन कर लिया जाए, तो पेट में दर्द, खांसी, दस्त, गले की जलन और सांस लेने में तकलीफ हो सकती है।
  • वैसलीन के आंखों में जाने से जलन हो सकती है।
  • इससे कुछ लोगों की त्वचा पर जलन भी महसूस हो सकती है।खासतौर पर, संवेदनशील त्वचा वाले लोगों पर क्योंकि कई बार वैसलीन एलर्जी का भी कारण बन जाती है।

अब तो आप समझ ही गए होंगे कि वैसलीन के फायदे कितने सारे हैं। यह त्वचा से लेकर आवाज करते घर के दरवाजों तक को ठीक करने तक में मदद कर सकती है। इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि यह बहुत किफायती है। जहां ऊपर बताए गई समस्याओं के लिए हजारों रुपए खर्च करेंगे, वहीं वैसलीन की एक छोटी-सी डिब्बी इन समस्याओं को हल कर सकती है और जेब को हल्का होने से बचा सकती है। तो अब इंतजार किस बात का है? आज ही वैसलीन का उपयोग करें। हम उम्मीद करते हैं कि हमारे इस लेख में दिए गए सभी जानकारी रीडर के लिए उपयोगी साबित होगी।

नीचे हम वैसलीन से संबंध कुछ सवालों के जवाब बता रहे हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

क्या चेहरे पर वैसलीन लगाना अच्छा है?

जी हां, चेहरे पर वैसलीन लगाना अच्छा हो सकता है। इससे चेहरे की त्वचा कोमल हो सकती है।

क्या वैसलीन खाना स्वस्थ है?

जी नहीं, वैसलीन को खाने के लिए उपयोग नहीं किया जाता है। अगर कोई वैसलीन को गलती से निगल लेता है, तो उनको इससे नुकसान भी हो सकते हैं, जिनके बारे में ऊपर लेख में बताया गया है (1)।

वैसलीन होंठों के लिए खराब क्यों है?

नहीं, वैसलीन होंठों के लिए खराब नहीं होती है। इसे लगाने पर होंठों में नमी को बनाए रखने में मदद मिल सकती है।

क्या पलकों के लिए वैसलीन खराब है?

जी नहीं, वैसलीन पलकों के लिए खराब नहीं होती है। फिलहाल, इस बात की पुष्टि करने के लिए कोई वैज्ञानिक शोध उपलब्ध नहीं है।

क्या वैसलीन में हीलिंग गुण हैं?

जी हां, वैसलीन में हीलिंग गुण होते हैं। इससे यह घाव और जले हुए को ठीक कर सकती है (10)।

क्या आई ब्रो के लिए वैसलीन अच्छी है?

जी हां, वैसलीन आईब्रो के लिए अच्छी होती है।

क्या वैसलीन बालों के लिए अच्छा है?

जी हां, वैसलीन बालों के लिए अच्छी हो सकती है। यह उलझे बालों को स्ट्रेट करने में मदद कर सकती है।

अगर आई ब्रो पर वैसलीन लगाते हैं तो क्या होगा?

वैसलीन के इस्तेमाल से आई ब्रोस को स्वस्थ रखा जा सकता है। साथ ही त्वचा को भी नमी युक्त रखने में मदद मिल सकती है।

वैसलीन को अवशोषित होने में कितना समय लगता है?

यह पूरी तरह से त्वचा की बनावट पर निर्भर कर सकता है। अगर किसी की त्वचा अधिक तैलीय है, तो वैसलीन को त्वचा में समाने में ज्यादा समय लग सकता है। वहीं, रूखी त्वचा में यह जल्दी अवशोषित हो सकती है।

References

Articles on thebridalbox are backed by verified information from peer-reviewed and academic research papers, reputed organizations, research institutions, and medical associations to ensure accuracy and relevance. Read our editorial policy to learn more.

  1. Petroleum jelly overdose
    https://medlineplus.gov/ency/article/002525.htm
  2. petroleum jelly
    https://www.cancer.gov/publications/dictionaries/cancer-terms/def/petroleum-jelly
  3. Dealing with Dry Winter Air
    http://commonhealth.virginia.gov/tlc/documents/wellnotes/dealingwithdryindoorair.pdf
  4. Moisturizers: The Slippery Road
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC4885180/
  5. Glycolic Acid Peels for Nail Rejuvenation
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC4338461/
  6. Hair Cosmetics: An Overview
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC4387693/
  7. Diaper rash
    https://medlineplus.gov/ency/article/000964.htm
  8. Chafing
    https://medlineplus.gov/ency/article/002034.htm
  9. In vivo quantitative analysis of the effect of hydration (immersion and Vaseline treatment) in skin layers using high-resolution MRI and magnetisation transfer contrast
    https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/14731244/
  10. Comparison of the Effect of Vaseline and Bepanthen® “Wund- Und Heilsalbe” on the Wound Healing Following Laser Therapy
    https://clinicaltrials.gov/ct2/show/NCT03095872

और पढ़े:

Was this article helpful?
thumbsupthumbsdown

Community Experiences

Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals.

Neelanjana Singh has over 30 years of experience in the field of nutrition and dietetics. She created and headed the nutrition facility at PSRI Hospital, New Delhi. She has taught Nutrition and Health Education at the University of Delhi for over 7 years.

Read full bio of Neelanjana Singh
Puja Kumari
Puja Kumariहेल्थ एंड वेलनेस राइटर
.

Read full bio of Puja Kumari