विषय सूची
भारत में मेहमानों, दोस्तों, रिश्तेदारों और आने वालों का स्वागत कई तरह से किया जाता है। कोई दोनों हाथ जोड़कर स्वागत करते हैं, तो कोई मिठाइयां खिलाकर। कुछ लोग इन सबसे हटकर अलग स्वागत के तरीकों को अपनाते हैं, जिनमें से एक है वेलकम शायरी। शायराना अंदाज में स्वागत न सिर्फ आने वालों के दिलों को छू जाता है, बल्कि महफिल में चार-चांद भी लगा देता है। स्टाइलक्रेज के इस लेख में हम लेकर आए हैं बिल्कुल नई वेलकम शायरी और कोट्स, जिनके इस्तेमाल से आप किसी भी मेहमान का स्वागत कर सकते हैं।
शुरू करते हैं वेलकम शायरी हिंदी
गेस्ट वेलकम शायरी इन हिंदी लेख में हम विभिन्न भागों में स्वागत शायरी बता रहे हैं।
50+ वेलकम कोट्स | Welcome Quotes in Hindi | shayari welcome in hindi
किसी का भी स्वागत अलग और खास अंदाज में किया जाए, तो उसका मन खुश हो जाता है। इसमें आपकी मदद वेलकम कोट्स और शायरी भी कर सकती हैं। इसी वजह से हम लेख में आगे हम वेलकम शायरी हिंदी को आठ भागों में लेकर आए हैं। उनकी मदद से अतिथियों का ही नहीं, बल्कि दोस्तों, सह-कर्मियों का भी स्वागत करने में आपको मदद मिलेगी।
चलिए, सबसे पहले गर्मजोशी के साथ वेलकम करने वाले कोट्स पढ़ें।
वार्म वेलकम कोट्स हिंदी – Warm welcome Quotes
लेख के इस भाग में सबसे पहले पढ़िए वार्म वेलकम कोट्स, जिनके जरिए आप किसी की भी तारीफ और गर्मजोशी से स्वागत कर सकते हैं।
- हमारी महफिल में दिल वाले ही ही आते हैं,
यहां पर स्वागत में फूल बिछाए जाते हैं।
- हम जिन्हें बुलाते हैं वो बेहद खास होते हैं,
स्वागत है उनका जो हरदम दिल के पास रहते हैं।
- स्वागत है यहां, हमें आपका ही था इंतजार,
आपके आने तक यह दिल था बेकरार।
- आपके चेहरे की यह जो मुस्कान है,
वही तो एक हमारे दिलों की शान है।
स्वागत है आपका!
- कार्यक्रम को खूबसूरत बनाने में,
हर एक दिल पर छा जाने में,
माहिर है जो खुशियां लुटाने में,
आ गए हैं हमारे गरीब खाने में।
- ऐसा लगता है कि घर में चार चांद लग गए हैं,
क्योंकि आपके कदम हमारे घर पर पड़ गए हैं।
- आ गए हैं वो हंसी मुस्कान लेकर,
अपनी वही खुशनुमा पहचान लेकर,
स्वागत करते हैं आपका तहे दिल से,
अपने अरमानों का चिराग लेकर।
- आपके आने से बहार आ गई है,
खुशियां जैसे हमारे द्वार आ गई हैं,
वेलकम करते हैं आपका हमारे घर में,
आप आए तो जैसे रोनक आ गई है।
पढ़ें वेलकम शायरी इन हिंदी
लेख में आगे बढ़ते हुए गेस्ट वेलकम शायरी इन हिंदी पढ़ें।
अतिथि के लिए वेलकम कोट्स – Welcome Quotes for Guest
अतिथियों के स्वागत और सम्मान के लिए बिल्कुल नए वेलकम कोट्स, आर्टिकल के इस भाग में मौजूद हैं। ये कोट्स अतिथियों के दिल को जरूर छू जाएंगे।
- रोशन हो गई ये जगह आपके आने से,
यूं ही आते रहना किसी बहाने से,
आपका स्वागत है हमारे घर में,
हमें आपका इंतजार था जमाने से।
- सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार,
आने वाला हर पल लाए खुशियों की बहार,
इस उम्मीद के साथ भुलाकर सारे गम,
इस आयोजन में करते हैं सबका वेलकम।
- देर लगी आने में तुमको, शुक्र है फिर भी आए तो,
आस ने दिल का साथ न छोड़ा, वैसे हम घबराए तो।
- सौ चांद भी आ जाएं यहां, तो वो बात नहीं रहेगी,
सिर्फ आपके आने से ही इस जगह की रोनक बढ़ेगी।
- आप आए तो बहारों ने लुटाई खुशबू,
फूल तो फूल थे, कांटों से भी आई खुशबू।
- अजीज के इंतज़ार में ही पलके बिछाते हैं,
समारोह की रोनक खास लोग ही बढ़ाते हैं।
वेलकम टू होम!
- जो दिल का हो खूबसूरत खुदा ने ऐसे लोग कम बनाए हैं,
जिन्हें ऐसा बनाया है आज वो हमारे सम्मेलन में आए हैं।
- मीठी बात और चेहरे पर मुस्कान,
ऐसे लोग ही हैं हमारे मजमे की शान।
स्वागत है आपका!
आगे पढ़ें
यहां मौजूद हैं दोस्तों के लिए वेलकम शायरी इन हिंदी।
दोस्तों के लिए वेलकम कोट्स – Welcome quotes for friends
अतिथियों के स्वागत के साथ ही हर मुसीबत में साथ निभाने वाले दोस्तों का स्वागत भी शायरी के जरिए किए जाए, तो दोस्ती का रंग और गहरा हो सकता है। बस तो आगे पढ़िए वेलकम कोट्स फॉर फ्रेंड्स।
- दोस्त आया है आज मेरे गरीब खाने में,
दिल से आवाज आई थी तुमको बुलाने की।
स्वागत है दोस्त!
- तुम आए तो इस सभा की शान बढ़ गई,
दोस्त आने से तेरे, मेरी पहचान बढ़ गई।
- हर गली अच्छी लगी, हर एक घर अच्छा लगा,
दोस्त आया शहर में, तो शहर भी अच्छा लगा।
- दिल को सुकून मिलता है मुस्कुराने से,
समारोह में रोनक छा गई आपके आने से।
- धन्य-धन्य हुए आज तो हम, मिट गए सारे अंधियारे,
आंखों को बहुत सुकून आया, जो आप हमारे द्वार पधारे।
- सजाई हुई सभा में भी लगती है कुछ कमी,
आपके आने से मुकम्मल जिंदगी सजी।
- स्वीकार आमंत्रण किया, रखा हमारा मान,
कैसे प्रकट करें कृतज्ञता, स्वागत है श्रीमान।
- तुम्हारे आने से हर कली खिल गई,
तुम आए तो मानो हर खुशी मिल गई।
पढ़ते रहें
न्यू एंप्लॉय के लिए वेलकम शायरी इन हिंदी फॉर एंकरिंग पढ़ने के लिए नीचे स्क्रॉल करें।
नए सह कार्यकर्ता के लिए वेलकम कोट्स – Welcome quotes for new employee
हमारे साथ दफ्तर में काम करने वाले भी आगे चलकर हमारा साथ निभाते हैं। ऐसे सह-कार्यकर्ताओं के स्वागत के लिए यहां पर न्यू एंप्लॉय कोट्स दिए जा रहे हैं।
- दिल को था आपका बेसब्री से इंतजार,
पलकें भी थी आपकी एक झलक को बेकरार,
आपके आने से आई है रोनक और बहार,
मिले तरक्की की राहें और खुशियां बेशुमार।
- स्वागत करते हैं हमारे बीच आपका,
आपके आने का इंतजार था हमें बेहिसाब-सा।
- तुम आए तो हमें एक उम्मीद सी मिल गई,
दुआओं में जैसे हमें जहां की खुशियां मिल गई।
- मंच रोशन हुआ जगमगाहट मिली,
हर्ष आनंद की खिलखिलाहट मिली,
आपके आगमन से श्रीमान जी,
हर किसी को यहां मुस्कुराहट मिली।
- आप तो एक पारस हैं, जो लोहे को सोना करते हैं,
कुशल शिल्पी कहें पत्थर, सुघड़ मूरत में ढलते हैं,
आप आए मिली सोहबत, हमारे भाग्य हैं,
है अभिनन्दन यहां हम आपका वेलकम करते हैं।
- कभी घर को तो कभी अपना द्वार देखते हैं,
कभी लोगों को कभी तुम्हें बार-बार देखते हैं,
आए हो घर में हमारे, स्वागत है आपका,
हम सब आप में एक नया किरदार देखते हैं।
- नए लोगों के बिना दफ्तर अधूरा-सा लगता है,
वेलकम करते हैं आपका यहां, अब ऑफिस पूरा लगता है।
- रोनक दमक उठती है, नूर फैल जाता है,
जब ऑफिस में आप-सा कोई नया शख्स आता है।
आगे स्क्रॉल करें
आगे पढ़ें छात्रों के स्वागत में कहे जाने वाले वेलकम कोट्स।
छात्रों के लिए वेलकम कोट्स – Welcome quotes for students
यदि कोई नया छात्र स्कूल में प्रवेश लेता है या फिर पुराने छात्र छुट्टियां बिताने के बाद स्कूल वापस आते हैं, तो उनका भी स्वागत शायराना अंदाज में किया जा सकता है। इसके लिए आगे वेलकम कोट्स फॉर स्टूडेंट्स पढ़ें।
- जोड़ने वाले को मान मिलता है,
तोड़ने वाले को अपमान मिलता है,
और जो विद्यार्थी खुशियां बांट सके,
दुनिया में उसे स्वागत-सम्मान मिलता है।
- छात्र को संघर्ष और हर चुनौती का स्वागत करना चाहिए, तभी वो अपने पंख खोलकर ऊंचे आसमान में उड़ सकते हैं।
- जीवन के मंजिल तक पहुंचाने वाले हर अवसर का स्वागत करें,
मौका मिलते ही विपत्ति को भी अवसर में बदल डालें।
- जो मुसीबतों का सामना करते हुए लक्ष्य की प्राप्ति तक न रुके,
ऐसे विद्यार्थियों का स्वागत हम बाहें फैलाकर करते हैं।
- सपने सच करने के लिए पहले जरूरी है सपनों को देखना और उन सपनों को पूरा करने के लिए स्टूडेंट्स को हर पल नई चुनौतियों का स्वागत करना चाहिए।
- जीवन में जटिल समस्याओं का स्वागत करें,
अवसर मिलते ही खुद को साबित करें।
- वे लोग ही सबसे अधिक सफलता प्राप्त करते हैं, जो दूसरों की बातों को ध्यान से सुनकर उनकी राय का स्वागत करते हैं और फिर मंजिल का चुनाव करते हैं।
- सच को गले लगाओ, सच बोलो और सच्चे बनो। जब विद्यार्थी सच्चाई का स्वागत करते हैं, तो आने वाले समय में हर मुश्किल का सामना करने की राह निकल सकती है।
लेख में बने रहें
घर में नवजात शिशु का स्वागत करना है, तो ये वेलकम कोट्स काम आ सकते हैं।
नवजात शिशु के लिए वेलकम कोट्स – Welcome quotes for newborn baby
नवजात शिशु को जब पहली बार घर लाया जाए, तो उसके स्वागत में नीचे दिए गए वेलकम कोट्स घर-परिवार वालों को भेज सकते हैं।
- घर में आया छोटा मेहमान मम्मी-पापा को खूब सताए,
शिशु यशस्वी हो और दीर्घायु हो, ऐसी है मेरी शुभकामनाएं।
- बच्चे के आने से घर में खुशियों की बहार आ जाती है,
इस नन्ही जान को देख सबकी आंखें खुशी से भर आती हैं।
- जब कोई बच्चा इस धरती पर आता है,
हर चेहरा खुशियों से खिल जाता है।
- जब नवजात शिशु को गोद में उठाते हैं,
तब मन के क्रोध और नफरत मिट जाते हैं।
- छोटे राजकुमार को ईश्वर लम्बी उम्र दे,
और आपका घर खुशियों से भर दे।
- दोस्तों खुशियों का त्योहार आया है,
मेरे घर में एक प्यारा-सा राजकुमार आया है।
- सबके चेहरे की खोई मुस्कान लाई है,
मेरे घर में एक प्यारी सी परी आई है।
- मेरे घर की उदासियों को मिटाने आई है,
मेरे घर में प्यारी सी मुस्कान लिए बिटिया रानी आई है।
और भी है कुछ खास
नवजात शिशुओं के स्वागत के बाद यहां पर प्रेरणादायक वेलकम कोट्स दिए जा रहे हैं।
प्रेरणादायक वेलकम कोट्स – Inspirational welcome quotes
कभी-कभी कुछ लोगों के स्वागत में प्रेरणादायक वेलकम शायरी बोलने का मन करता है। ऐसी ही इच्छा आपकी भी हो, तो इस सेक्शन को पढ़ें।
- मंजिल पाने के लिए किसी-न-किसी को आदर्श बनाते हैं,
आप हमारे आदर्श हैं, इसलिए हम आपको बुलाते हैं।
- सफलता के लिए हर किसी को प्रेरणा की जरूरत होती है,
हमें किसी और की नहीं, बस आपकी जरूरत होती है।
- अपनी बाहों को फैलाकर भविष्य का स्वागत करो, अभी तो इससे भी अच्छा समय आना बाकी है।
- देखकर दिल उनको झूमने लगा,
उनकी कामयाबी देख दिल खिल उठा,
वो आए महफिल में तो एक सुकून मिला।
- रास्ते में बिछे कांटे फूल बन जाते हैं,
जब आपके कदम हमारे द्वार आते हैं।
- दिल को सुकून मिला आपके मुस्कुराने से,
आप जैसे मेहनती इंसान के होने से,
महफिल में रोनक आ जाती है आपके आने से।
- आप से मिलता हर समस्या का निवारण है,
स्वागत करते हैं आपका, आप हमारी प्रेरणा का कारण हैं।
नीचे पढ़ें मजेदार शायरी
यहां पर नए अंदाज में दिए गए फनी वेलकम कोट्स और शायरी पढ़ें।
मजेदार वेलकम कोट्स – Funny welcome quotes
किसी भी करीबी रिश्तेदार या फिर मेहमान का स्वागत नीचे दी गई मजेदार शायरी के साथ कर सकते हैं। इससे महफिल में अलग जादू बिखेर सकता है। यहां पर मजेदार वेलकम शायरी दी गई हैं।
- धरती पर जब तक सूरज-चांद रहेगा,
तेरा वेलकम करना और टांग खींचना,
दोनों सिर्फ मेरा-ही-मेरा अधिकार रहेगा।
- आसमां-सा ऊंचा कुछ नहीं,
चांद-सा शीतल कुछ नहीं,
महफिल में स्वागत करते हैं तुम्हारा लेकिन,
दुनिया में नालायक भी तुझसा कोई नहीं।
- तेरी दोस्ती मेरा जहान है,
तेरी दोस्ती ही मेरा ईमान है,
कर तो दूं स्वागत में तेरे सब कुछ कुर्बान,
लेकिन मेरा कुछ और ही प्लान है।
- खुशी में साथ दे जाना,
दुख में छोड़ के न जाना,
जब आओ तो खाली हाथ नहीं,
स्वागत में किंगफिशर ले आना।
- चलो फिर एक बार हल्का-सा मुस्कुराते हैं,
अपने गधे जैसे दोस्त के स्वागत में ताली बजाते हैं।
- नालायक है लेकिन मेरी जान है,
दोस्त है मेरा वो महफिल की शान है।
- तेरे आने पर जो हवा का झोंका आया है,
पता चल गया दोस्त आज भी नहीं नहाया है।
- वो शख्स आ गया, जिसके लिए महफिल को सजाया है,
हाथों में टमाटर अंडे ले लो मेरा दोस्त आया है।
यहां दिए वेलकम कोट्स के माध्यम से आप अपने दोस्तों का स्वागत कर सकते हैं। साथ ही लोगों को जीवन में कामयाबी का स्वागत करने के लिए भी इन वेलकम शायरी की मदद से प्रेरित कर सकते हैं। वेलकम शायरी हिंदी के जरिए आप न सिर्फ महफिल में जान डाल सकते हैं, बल्कि मेहमान का दिल जीत सकते हैं। चाहें तो आप इन गेस्ट वेलकम शायरी इन हिंदी को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर लें।
Community Experiences
Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals.
Read full bio of Saral Jain