बॉलीवुड की 8 अभिनेत्रियां, जो 20-30 साल की उम्र में बनीं मां
In This Article
बॉलीवुड की चकाचौंध भरी दुनिया में ज्यादातर अभिनेत्रियां 30 के बाद शादी करने और मां बनने का फैसला करती हैं। वैसे भी बॉलीवुड में यह एक चलन भी हो गया है। वहीं, कुछ अभिनेत्रियां ऐसी भी हैं, जिन्होंने इस बॉलीवुड परंपरा से हटकर 20-30 साल की उम्र के बीच शादी की और मां बनने का फैसला किया। आइए, कुछ ऐसी ही एक्ट्रेसेस से आपको रू-ब-रू कराते हैं।
1. डिंपल कपाड़िया
सबसे कम उम्र में मां बनने वाली अभिनेत्रियों में पहला नाम डिंपल कपाड़िया का आता है। ‘बॉबी’ जैसी हिट फिल्म से रातों-रात स्टार बनने वाली डिंपल ने महज 16 साल की उम्र में उस समय के सुपर स्टार राजेश खन्ना के साथ शादी की थी। आपको जानकर हैरानी होगी कि जिस साल डिंपल कपाड़िया की पहली फिल्म ‘बॉबी’ आई थी, उसी साल उन्होंने बॉलीवुड से रिटायरमेंट ले लिया था। इतना ही नहीं उसी साल 1973 में उन्होंने अपनी पहली बेटी ट्विंकल खन्ना को दिसंबर में जन्म दिया। ट्विंकल खन्ना के जन्म के 3 साल बाद उन्होंने अपनी दूसरी बेटी रिंकी खन्ना को जन्म दिया।
2. नीतू सिंह
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक नीतू सिंह भी इस लिस्ट में शामिल हैं। कई चर्चित अभिनेताओं के साथ अपनी हिट जोड़ी बना चुकीं नीतू सिंह ने शादी कर बॉलीवुड को बाय-बाय कह दिया था। 1980 में ऋषि कपूर के साथ शादी कर उन्होंने हमेशा के लिए अपनी जोड़ी को हिट बना दिया और उसी साल उन्होंने अपनी बेटी रिद्धिमा को जन्म दिया और दो साल बाद बेटे रणबीर कपूर को। रणबीर कपूर के जन्म के वक्त नीतू अपने ट्वेंटीज में ही थीं।
3. शर्मिला टैगोर
मशहूर अभिनेत्री और पटौदी खानदान की बहु शर्मिला टैगोर ने भी कम उम्र में ही मदरहुड को अपनाया। क्रिकेटर नवाब पटौदी से प्यार होने के बाद शर्मिला ने अपना धर्म परिवर्तन कर उनके साथ शादी रचाई। उन्होंने अपना नाम बदलकर अपना नाम भी बदलकर आयशा सुल्ताना खान कर लिया था। शादी के कुछ समय बाद सिर्फ 25 साल की उम्र में उन्होंने छोटे नवाब यानी सैफ अली खान को जन्म दिया।
4. भाग्यश्री
सलमान खान के साथ बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री करने वाली भाग्यश्री ने जल्द ही फिल्मों से ब्रेक ले लिया था। भाग्यश्री ने बिजनेसमैन हिमालया दासानी से शादी कर ली और अपने एक्टिंग करियर पर ब्रेक लगाकर घर संभालने का फैसला किया। उनके दो बच्चे हैं, एक बेटा और एक बेटी। भाग्यश्री सिर्फ 22 साल की थीं, जब उन्होंने बेटे अभिमन्यु को जन्म दिया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साल 2019 ने भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु ने अपनी फिल्म ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ से बॉलीवुड में एंट्री की थी।
5. काजोल
‘बाजीगर’, ‘गुप्त’, ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ और ‘कुछ-कुछ होता है’ फिल्मों के नाम से आप समझ ही गए होंगे कि हमारी लिस्ट में अगली एक्ट्रेस कौन है। आपने सही पहचाना, हम काजोल की बात कर रहे हैं। इन्हें शायद ही किसी परिचय की जरूरत होगी। अजय देवगन के साथ सात फेरे लेकर ऑनस्क्रीन के साथ-साथ ऑफस्क्रीन भी हिट जोड़ी बना चुकीं काजोल ने 29 साल की उम्र में अपनी बेटी न्यासा को जन्म दिया था। वह घर के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री में भी पूरी तरह सक्रिय हैं।
6. ट्विंकल खन्ना
मम्मी डिंपल कपाड़िया की तरह ही ‘दी फनी बोन्स’ के नाम से चर्चित बॉलीवुड एक्ट्रेस और राइटर ट्विंकल खन्ना भी अपने ट्वेंटीज में मां बनीं। 2001 में फिल्म इंडस्ट्री के ‘खिलाड़ी’ कुमार यानी अक्षय कुमार से शादी करने के बाद उन्होंने 2002 में अपने पहले बच्चे आरव को जन्म दिया। ट्विंकल और अक्षय कुमार की एक बेटी भी है, जिसका नाम ‘नितारा’ है।
7. जेनेलिया
रितेश देशमुख के साथ क्यूट ऑनस्क्रीन और बाद में शादी करके हिट ऑफस्क्रीन जोड़ी बनाने वाली जेनेलिया डीसूजा भी ट्वेंटीज में ही मां बनने वाली एक्ट्रेसेस में से एक है। 2012 में रितेश देशमुख के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली बब्ली गर्ल जेनेलिया ने 2014 में जब वो सिर्फ 27 साल की थीं, अपने पहले बेटे रिआन को जन्म दिया। इसके दो साल बाद 2016 में उन्होंने अपने दूसरे बेटे राहील (Rahy) को जन्म दिया।
8. एमी जैक्सन
‘सिंग इज ब्लिंग’, ‘आई’, ‘रोबोटो 2’ जैसी फिल्मों से मशहूर होने वाली अभिनेत्री एमी जैक्सन भी ट्वेंटीज में मां बनने वाली अभिनेत्रियों में से एक है। हिंदी और साउथ, दोनों तरफ की फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस एमी जैक्सन ने 2019 में अपने बेटे एंड्रेअस (Andreas) को जन्म दिया था।
इन अभिनेत्रियों ने 30 साल से कम उम्र में ही मदरहुड को अपनाकर यह साबित कर दिया कि मां बनने से बड़ा सुखद अहसास कुछ नहीं है। इनमें से कई एक्ट्रेस ने मां बनने के बाद भी अपने करियर और घर दोनों, तरफ की ड्यूटी को बखूबी निभाया। वहीं, कुछ अभिनेत्रियों ने बॉलीवुड की चकाचौंध भरी दुनिया को अलविदा कहकर मदरहुड और फैमिली को प्राथमिकता दी। ये भले ही बड़े पर्दे पर ‘अभिनेत्रियां’ हैं, लेकिन असल जिंदगी में अपने घर की ‘हीरो’ तो यही हैं।
Community Experiences
Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals.