मिलिए बॉलीवुड के इन सिंगल कूल डैड्स से
In This Article
मां के बिना जिंदगी अधुरी है और पिता को जीवन का आधार माना गया है। अगर बात करें बॉलीवुड के फेमस फादर्स की, तो इसकी लंबी-चौड़ी लिस्ट निकलकर सामने आ सकती है। फिलहाल, यहां हम बात कर रहे हैं, ऐसे फादर्स की, जो अकेले अपने दम पर बच्चों का पालन-पोषण कर रहे हैं। इन्होंने अपने सिंगल फादर होने के फैसले को लेकर काफी सुर्खियां भी बटोरी है। बी-टाउन के इन स्टार्स ने अपने बच्चों के लिए न सिर्फ पिता की बल्कि मां की भूमिका भी निभाई है और साबित किया है कि वो ‘मां’ और ‘पिता’ दोनों बन सकते हैं। आइए, जानते हैं बॉलीवुड के इन सिंगल फादर्स के बारे में।
1. करण जौहर
इस लिस्ट में पहला नाम आता है मशहूर डायरेक्टर करण जौहर का। करण एक पक्के जौहरी की तरह फिल्मों को परखने और उसे खूबसूरती से तराशकर बनाने में एक्सपर्ट हैं। उन्होंने कई इंटरव्यूज में अपने पिता बनने की ख्वाहिश को स्वीकारा था। उनकी ये ख्वाहिश 2017 में पूरी हुई, जब सरोगेसी के जरिए वह दो बच्चों के पिता बने। उन्हें एक बेटा और एक बेटी है। उन्होंने अपने बच्चों का नाम ‘यश और रूही’ रखा है, जो उनके माता-पिता पर है। करण आए दिन अपने बच्चों की मस्ती वाली वीडियोज सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं।
2. तुषार कपूर
बॉलीवुड के सुपरस्टार जीतेंद्र के बेटे तुषार कपूर भी सिंगल फादर बनकर एक उदाहरण सेट कर चुके हैं। ‘गोलमाल सीरीज’ से अपनी पहचान बनाने वाले तुषार कपूर का एक बेटा है, जिसका नाम उन्होंने ‘लक्ष्य’ रखा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो करण जौहर की तरह ही तुषार कपूर भी सरोगेसी का सहारा लेकर ही पिता बने हैं। तुषार अपने बेटे लक्ष्य की जिंदगी में बखूबी परफेक्ट पिता की भूमिका निभा रहे हैं।
3. राहुल बोस
अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए पहचाने जाने वाले राहुल बोस भी एक सिंगल पेरेंट हैं। आपको जानकर हैरानी हो सकती है, लेकिन यह सच है कि राहुल बोस ने अंडमान और निकोबार से 6 बच्चों को गोद लिया है। अब वो इन बच्चों की परवरिश अकेले ही कर रहे हैं। क्यों है न राहुल बोस सुपर डैड।
4. राहुल देव
फिल्मों में नेगेटिव किरदारों के जरिए अपनी अलग पहचान बनाने वाले राहुल देव रियल लाइफ में अपने बेटे के लिए किसी हीरो से कम नहीं। अपने बेटे को 10 साल की उम्र से ही पिता और मां का प्यार देने वाले राहुल देव भी एक सिंगल पेरेंट की इस लिस्ट में शामिल हैं। दरअसल, 2009 में अपनी पत्नी की मृत्यु के बाद उन्होंने दोबारा शादी करने की नहीं सोची। वह अपने बेटे सिद्धांत के लिए न सिर्फ एक पिता है, बल्कि एक मां और दोस्त भी हैं।
इसमें कोई शक नहीं कि ये सिंगल फादर्स पूरे समाज के लिए आदर्श उदाहरण हैं। किसी ने सरोगेसी को चुना, तो किसी ने बच्चे को गोद लिया, तो किसी ने अपनी पूरी जिंदगी अपने बच्चे के नाम कर दी। एक चीज जो इन सब कूल डैड्स में सामान्य है, वो है उनका अपने बच्चों के लिए ढेर सारा प्यार। इस फादर्स डे पर हमारी ओर से इन सुपर डैड्स को उनके बेहतरीन स्टेप के लिए सैल्यूट और शुभकामनाएं।
Community Experiences
Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals.