मिलिए बॉलीवुड की 10 सबसे स्टाइलिश मां-बेटी की जोड़ियों से
In This Article
बॉलीवुड फिल्मों में रिश्तों की कहानियां बड़ी संजीदगी के साथ दिखाई जाती हैं। कई बार फैन्स के दिमाग में यह बात आती है कि पर्दे पर दमदार दिखने वाले रिश्ते असल में कितने मजबूत होंगे। दर्शकों को इस बात का जवाब देने के लिए हम लाए हैं 10 ऐसी मां-बेटियों की जोड़ी, जो अक्सर एक साथ स्टेज शेयर करके अपने रिश्ते की मिठास को बिखेरती हैं। इन मां-बेटियों की जोड़ी में प्यार-दुलार के साथ हर बार नजर आता जबरदस्त स्टाइल सेंस। फिर देर किस बात की, आइए जानते हैं इन खूबसूरत बॉलीवुड की बेटियों के बारे में, जो स्टाइल के मामले में बिल्कुल अपनी मां पर गई हैं।
1. अमृता सिंह और सारा अली खान
सारा अली खान अपनी पहली फिल्म केदारनाथ से ही दर्शकों की पसंद बनकर उभरी हैं। सारा की हंसमुख पर्सनालिटी अपनी मां अमृता खान पर गई है। अमृता 80 के दशक की लोकप्रिय अभिनेत्री रह चुकी हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि सारा को एक्टिंग के गुर अपनी मां से सीखने को मिले हैं, लेकिन उनके अंदाज में भी मां अमृता की परछाई नजर आती है।
2. शर्मिला टैगोर और सोहा अली खान
कश्मीर की कली के नाम से मशहूर शर्मिला टैगोर की खूबसूरती के आगे टिकना बहुत मुश्किल है। इतना ही नहीं पुराने जमाने में जब एक्ट्रेस सिर पर पल्लू रखे नजर आती थीं, तब शर्मिला ने फिल्म “एन इवनिंग इन पेरिस” में बिकनी पहनकर काफी सुर्खियां बटोरी थी। शर्मिला की बेटी सोहा अली खान के तेवर भी अपनी मां की तरह भीड़ से अलग नजर आते हैं। इसलिए, बॉलीवुड की चकाचौंध में आने से पहले सोहा, सिटी बैंक और फोर्ड फाउंडेशन में अपनी इंटेलीजेंसी का लोहा मनवा चुकी हैं।
3. डिंपल कपाड़िया और ट्विंकल खन्ना
डिंपल कपाड़िया उन अभिनेत्रियों में शामिल हैं, जिन्होंने काफी कम उम्र में बॉलीवुड में अपना सिक्का जमाया था। महज 16 साल की उम्र में उन्होंने 1973 में आयी फिल्म बॉबी से अपने करियर की शुरुआत की थी। अपनी दमदार एक्टिंग के बल पर उन्होंने राजेश खन्ना जैसे सुपर स्टार को प्रभावित किया और दोनों ने शादी कर ली। अपनी मां के नक्शे कदम पर चलते हुए डिंपल की बेटी ट्विंकल खन्ना ने 90 के दशक में कई शानदार फिल्में की। भले ही ट्विंकल को मां जैसी सफलता हासिल न हुई हो, लेकिन उनकी खूबसूरती और हाजिर जवाबी का जमाना कायल है।
4. सारिका और श्रुति हासन
मशहूर फिल्म निर्माता और अभिनेता कमल हासन की पत्नी सारिका आज भी बेहद खूबसूरत नजर आती हैं। सारिका ने 2005 में आई हॉलीवुड मूवी परजानिया समेत कई बॉलीवुड फिल्मों में एक्टिंग की है। सारिका की बेटी श्रुति हासन के नैन नक्श और अंदाज दोनों अपनी मां पर गए हैं। बी-टाउन पार्टीज में अक्सर मां-बेटी के जलवे देखे जा सकते हैं।
5. श्रीदेवी और जाह्नवी कपूर
श्रीदेवी को उनके उम्दा अभिनय और बेमिसाल खूबसूरती के लिए जाना जाता हैं। भले ही वो आज इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनकी बेटी जाह्नवी कपूर में उनकी झलक देखी जा सकती है। जाह्नवी अक्सर अपने ऑफशियल सोशल अकाउंट पर अपनी मां स्वर्गीय श्रीदेवी के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। दोनों को साथ देखकर उनके बीच एक प्यार भरा बंधन साफ नजर आता है। वहीं, सोशल मीडिया से इतर तमाम पार्टीज और फैशन शोज में जाह्नवी को देखकर ये अनुमान लगाया जा सकता है कि उनका स्टाइल मां से जरा भी कम नहीं है।
6. तनुजा और काजोल
तनूजा अपने जमाने की खूबसूरत अभिनेत्री रह चुकी हैं। उन्होंने मराठी और हिंदी सिनेमा की कई बेहतरीन फिल्में की हैं, जिसमें से ज्वेलथीफ और पैसा या प्यार के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवार्ड भी मिला है। उनकी इस सफलता को आगे बढ़ाया उनकी सांवली सलोनी बेटी काजोल ने। काजोल के अभिनय का कोई सानी नहीं है, लेकिन उससे भी बढ़कर है उनका ड्रेसिंग सेंस, जो उन्हें मां की बदौलत मिला है।
7. गौरी खान और सुहाना खान
गौरी खान भले ही बड़े परदे पर नजर न आई हों, लेकिन उनके स्टाइल का दबदबा बॉलीवुड की हर बड़ी पार्टी में देखने को मिलता है। किंग खान और गौरी के खूबसूरत रिश्ते की तारीफ तो सभी करते थे, लेकिन आजकल चर्चा उनकी बेटी सुहाना खान की है। स्टार किड्स में सबसे ज्यादा ग्लैमर गौरी खान की लाडली सुहाना में ही नजर आता हैं। यह उन्हें अपनी मां से ही विरासत में मिला है। अब सबको इंतजार है कि सुहाना के इस स्टाइलिश और ग्लैमर को बड़े पर्दे पर देखना का।
8. हेमा मालिनी और ईशा देओल
बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी लंबे समय से दर्शकों के दिल पर राज करत रही हैं। वहीं, उनकी बेटी ईशा देओल को मां की तरह नेम और फेम हासिल तो नहीं हुआ, लेकिन ईशा मां की तरह बेहतरीन क्लासिकल डांसर जरूर हैं। इन दोनों का ड्रेंसिंग स्टाइल काफी अच्छा है। पारंपरिक परिधानों में दोनों का स्टाइलिंग टेस्ट कुछ हद तक एक जैसा है।
9. बबीता और करिश्मा कपूर, करीना कपूर
बबीता कपूर ने 60 के दशक में “फर्ज” और “हसीना मान जाएगी” जैसी हिट फिल्मों में अभिनय किया। इसके बाद 1971 में रणधीर कपूर से शादी के बाद उन्होंने अपनी दोनों बेटियों की परवरिश को अपनी प्राथमिकता बना लिया। बबीता की बेटी करिश्मा और करीना कपूर ने बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग और खूबसूरती के लिए बहुत तारीफ बटोरी है। मां-बेटियों की यह तिकड़ी जब भी एक साथ नजर आती है, तो उनसे नजरें हटाना मुश्किल होता है। बबीता की दोनों बेटियां बॉलीवुड की चहेती अभिनेत्रियों में शामिल हैं और उनके लिए इससे बढ़कर गर्व की बात क्या हो सकती है।
10. अपर्णा सेन और कोंकणा सेन
जानी मानी फिल्म निर्माता, पटकथा लेखिका और अभिनेत्री अर्पणा सेन दासगुप्ता ने हिंदी और बंगाली सिनेमा में अच्छा मुकाम हासिल किया है। अपर्णा सेन जितनी प्रतिभाशाली हैं, उतनी ही हुनरमंद हैं उनकी बेटी कोंकणा सेन। अभिनेत्री, लेखक और निर्देशक के रूप में कोंकणा ने बहुत कम उम्र में फिल्म उद्योग की बारीकियों को सीखा है। आज इन दोनों मां-बेटी की जोड़ी बॉलीवुड की सफलतम जोड़ी कही जा सकती है। दोनों का स्टाइल सेंस भी लाजवाब है।
इस लेख से आपको पता चल गया होगा कि मां-बेटी का अनमोल रिश्ता बॉलीवुड की चकाचौंध में भी अपना चार्म नहीं खो सकता। हम दुआ करते हैं कि आने वाले टाइम में कुछ और सफल मां-बेटियों की जोड़ी फिल्म इंडस्ट्री को मिलें। उम्मीद करते हैं कि मां-बेटी की ये ग्लैमरस जोड़ियां आपको पसंद आई होंगी। इस मजेदार जानकारी को अपने सिनेमा प्रेमी दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
Community Experiences
Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals.