मिलिए, बॉलीवुड की इन टॉप 9 मांओं से

Written by Soumya Vyas
Last Updated on

आपकी और हमारी जिंदगी की ही तरह बॉलीवुड की कोई भी फिल्म मां के किरदार के बिना पूरी नहीं होती। फिर चाहे उनका सीन 15 मिनट का हो या उन पर पूरी फिल्म बनी हो, मां के रोल को हमेशा अहमियत दी गई है। 1957 में आई मदर इंडिया की नर्गिस से लेकर 2015 की निलबट्टे सन्नाटा की स्वरा भास्कर तक, हिंदी फिल्मों में मां के रूप में हमने कई चेहरे देखे। इनमें से कुछ चेहरे मां के रूप में हमारे मन में रस-बस चुके हैं। जब भी फिल्मों में मां के किरदार की बात आती है, तो इन अदाकाराओं के चेहरे हमारे सामने आते हैं। आइए, याद करते हैं बॉलीवुड की इन आइकॉनिक मांओं को।

1. निरूपा रॉय

70-80 के दशक में लगभग हर फिल्म में मां के करैक्टर की पहली चॉइस होने वाली निरूपा रॉय को आज भी बॉलीवुड में मां के रूप में देखा जाता है। अमर-अकबर-एन्थोनी, मर्द, दीवार, मुक्कदर का सिकंदर जैसी सुपरहिट फिल्मों में मां के रोल को लाजवाब रूप से निभाने वाली निरूपा रॉय बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन मां की लिस्ट में हमारी पहली चॉइस हैं।

2. दुर्गा खोटे

बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन मां की हमारी इस लिस्ट में अगला नाम है स्व. दुर्गा खोटे का। मुग़ल-ए-आज़म जैसी आइकोनिक फिल्म में मां का किरदार निभाकर ये बॉलीवुड में अमर हो गईं। वहीं बॉबी, नमक हराम, अभिमान जैसी फिल्मो में इन्होंने यादगार किरदार निभाए हैं। 1984 में दुर्गा खोटे को दादासाहेब फाल्के अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था।

3. सुलोचना लाटकर

Sulochana Latkar
Image: Bollywoodirect/Twitter

लगभग आधे दशक तक बॉलीवुड को बेहतरीन फिल्मों का खजाना देने वाली सुलोचना लाटकर ने सन 1942 में मारवी से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की थी। इस सफर में उन्होंने घायल (1951), दिल देके देखो (1959), हवा महल (1962) जैसी हिट फिल्मों में काम किया। इन्होंने, मैं सुंदर हूं, मजबूर, मुकद्दर का सिकंदर व आशा जैसी कई हिंदी फिल्मों में मां का यादगार किरदार निभाया था। हिंदी के साथ-साथ मराठी फिल्म जगत में भी सुलोचना का खासा नाम है।

4. राखी गुलजार

Rakhi Gulzar

“मेरे करण-अर्जुन आएंगे”, 1995 का यह डायलॉग आज भी बच्चे-बच्चे की जुबान पर छपा हुआ है। अगर फिल्म न देखने के बाद भी आपको यह डायलॉग याद है, तो इसका श्रेय जाता है राखी को। अपने करियर की लगभग 90 फिल्मों में मां के इस रोल को राखी एक बेहद अहम किरदार मानती हैं। इसके अलावा, इन्होंने बाज़ीगर, राम-लखन, दिल का रिश्ता व बादशाह जैसी बेहतरीन फिल्मों में भी मां का यादगार रोल प्ले किया है।

5. नर्गिस

Nargis
Image: awadhfilmfest/Instagram

1957 में मदर इंडिया के साथ नर्गिस ने बॉलीवुड में मां का एक अलग किरदार सेट किया था। इसमें मां के प्यार और सख्ती के सटीक तालमेल को दिखाया गया था। इस फिल्म में उन्होंने अपने पति की मां का किरदार बखूबी निभाया था। इस फिल्म में उन्होंने अकेली मां के जीवन की कठिनाइयों को बेहतरीन तरीके से दिखाया था। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था।

6. अचला सचदेव

Achla Sachdev
Image: cinemaazi/Instagram

बात जब बॉलीवुड की आइकॉनिक मां की हो और लिस्ट में अचला सचदेव का नाम शामिल न हो, ऐसा कैसे हो सकता है। इनका चेहरा याद करते ही आज भी कानों में, “ए मेरा जोहरा जबीं” गूंजने लगता है। इन्होंने वक्त, मेरा नाम जोकर व चांदनी जैसी फिल्मों में यादगार रोल निभाया है। अचला को “बॉलीवुड की मां” के नाम से भी जाना जाता है।

7. फरीदा जलाल

Farida Jalal
Image: miss.bollywoodq8/Instagram

फरीदा जलाल ने हिंदी फिल्मों में दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, कुछ-कुछ होता है, लाडला व लोफर जैसी हिट फिल्मों में मां का किरदार निभा कर इन्हें सुपरहिट बना दिया था। अपने इन किरदारों के लिए इन्हें कई अवॉर्ड्स भी मिले हैं, जिसमें फिल्मफेयर फॉर सपोर्टिंग रोल व फिल्मफेयर क्रिटिक प्रमुख हैं। हिंदी फिल्मों के साथ-साथ इन्होंने तेलुगु और तमिल फिल्मों में भी काम किया है।

8. रीमा लागू

Apply rema
Image: allaboutbtown/Instagram

अगर आप 90 के दशक से फिल्में देखते आए हैं, तो ऐसी कई पारिवारिक फिल्में देखीं होंगी, जिनमें आपने रीमा लागू को मां के किरदार में देखा होगा। एक मां के करैक्टर को सहजता से निभाने में इनका बहुत बड़ा नाम है। रीमा ने राजश्री प्रोडक्शन के साथ कुछ सुपरहिट फिल्मों, जैसे – मैंने प्यार किया, हम आपके हैं कौन, हम साथ साथ हैं में काम किया है। अपने दमदार अभिनय की बदौलत इन्होंने इंडियन टेली अवॉर्ड्स फॉर बेस्ट एक्ट्रेस इन कॉमिक रोल भी जीता है।

9. किरन खेर

Kiran Kher
Image: indiagottalent.official/Instagram

बॉलीवुड की कई नई पुरानी फिल्मों में किरन खेर ने मां का पात्र निभाया है। जहां वीर ज़ारा जैसी फिल्म में इन्होंने एक इमोशनल किरदार निभाया है, वहीं दोस्ताना और खूबसूरत जैसी फिल्म में इन्होंने मजेदार और बिंदास मां का रोल निभाया है। फिल्म में इनका पंजाबी मां वाला करैक्टर सभी को खूब लुभाता है।

मां चाहे रील लाइफ में हो या रियल लाइफ में, दोनों ही जगह इनकी भूमिका खास होती है। वहीं, जब बात फिल्मों की हो, तो भले ही मां का करैक्टर लीडिंग रोल में न हो, लेकिन इसके बिना हर फिल्म अधूरी-सी लगती है। आने वाले समय में बॉलीवुड में चाहे कितनी भी मां आ जाएं, लेकिन ऊपर बताई गईं इन 9 बॉलीवुड मांओं को हमेशा याद रखा जाएगा।

Was this article helpful?
thumbsupthumbsdown

Community Experiences

Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals.

Latest Articles