ये स्टार किड्स हैं अपने पैरेंट्स की कार्बन कॉपी

Written by Auli Tyagi
Last Updated on

In This Article

स्टार किड्स के बारे में जानने के लिए फैन्स अच्छे-खासे उतावले रहते हैं। आखिर हो भी क्यों न, उन्हें ये उम्मीद जो होती है कि बॉलीवुड सितारों की आंख के तारे, एक न एक दिन बड़े पर्दे पर अपने पैरेंट्स जैसा टैलेंट लेकर आएंगे। यही कारण है कि इंस्टाग्राम हो या फेसबुक पेज, स्टार किड्स हर जगह बड़ी संख्या में फॉलोवर हासिल कर लेते हैं। इन स्टार किड्स के टैलेंट के बारे में अभी कुछ कहना सही नहीं होगा, लेकिन लुक्स की बात तो की जा सकती हैं। इसलिए, हम लेकर आए हैं ऐसे स्टार किड्स की लिस्ट, जो देखने में हुबहू अपने मॉम या डैड पर गए हैं।

1. सैफ अली खान और इब्राहिम अली खान

छोटे नवाब के फॉर्मल लुक की लड़कियां दीवानी हैं। अपनी डाउन टू अर्थ पर्सनालिटी से वो एक नहीं, बल्कि दो-दो बॉलीवुड बालाओं का दिल जीत चुके हैं, जिन्हें आप और हम अमृता सिंह और करीना कपूर के नाम से जानते हैं। इब्राहिम बिल्कुल सैफ के जैसे दिखाई देते हैं, लेकिन फिलहाल उनके फिल्मों में आने की कोई खबर नहीं है। आपको बता दें कि अभी इब्राहिम 20 साल के हैं और अपनी स्टडी में बिजी हैं।

2. शर्मिला टैगोर और सोहा अली खान

Sharmila Tagore and Soha Ali Khan
Image: sakpataudi/Instagram

शर्मिला टैगोर अपने जमाने की खूबसूरत अभिनेत्री रह चुकी हैं। उनकी खूबसूरती इस उम्र में भी कायम है। शर्मिला की बेटी सोहा अली खान बिल्कुल अपनी मां जैसी दिखाई देती हैं। पटौदी खानदान की इन मां-बेटी की जोड़ी काफी ग्लैमरस दिखाई देती है। अगर दोनों किसी पार्टी में शिरकत करें, तो उस पार्टी में चार चांद लगना लाजिमी है।

3. शाहरुख खान और आर्यन खान

Shahrukh Khan and Aryan Khan
Image: iamsrk/Instagram

बॉलीवुड के किंग खान अक्सर अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम गुजारते दिखाई देते हैं। शाहरुख के छोटे बेटे अबराम अभी क्यूट और बहुत छोटे हैं, लेकिन उनके बड़े बेटे आर्यन को देखकर लगता है कि वो असल में जूनियर शाहरुख हैं। आर्यन ने मॉडलिंग या एक्टिंग में भले ही अभी हाथ न आजमाया हो, लेकिन उनमें स्टार किड का शानदार अंदाज जरूर नजर आता है।

4. राकेश रोशन और ऋतिक रोशन

Rakesh Roshan and Hrithik Roshan
Image: rakesh_roshan9/Instagram

अपने ज़माने के प्रतिभाशाली अभिनेता रह चुके राकेश रौशन को फिल्म निर्देशन और स्क्रीन राइटिंग में भी महारत हासिल है। एक एक्टर के रूप में वो जितने सफल हुए,उससे कहीं अधिक बुलंदी उन्हें डायरेक्टर के रूप में मिली।

राकेश रोशन ने अपने बेटे ऋतिक की फिल्म “कहो ना प्यार है” और “कोई मिल गया” को निर्देशित किया और इनके लिए वो फिल्म फेयर अवार्ड भी हासिल कर चुके हैं। पिता और बेटे की जोड़ी देखने में एक जैसी लगती है और दोनों मिलकर अच्छी फिल्मों का निर्माण भी करते हैं। कृष सीरीज की फिल्में तो बच्चों से लेकर बुढ़ों तक को पसंद है। इसे ही तो कहते हैं सोने पर सुहागा।

5. सुनील दत्त और संजय दत्त

Sunil Dutt and Sanjay Dutt
Image: duttsanjay/Instagram

सुनील दत्त को उनकी सहज अदाकारी और प्रभावी शख्सियत के लिए याद किया जाता है। फिल्म इंडस्ट्री में उन्होंने जो जगह बनाई थी, उसे भर पाना किसी के लिए आसान नहीं है लेकिन उनके बेटे संजय दत्त उनके बनाए आदर्शों पर चलने की कोशिश करते नजर आते हैं। संजय दत्त की ऑटोबायोग्राफी फिल्म संजू में इन दोनों बाप बेटों के रिश्ते को बहुत इमोशंस के साथ पेश किया गया है। असल जिंदगी में भी संजू बाबा को देखकर, सुनील दत्त की जिंदादिली याद आती है।

6. अमृता सिंह और सारा अली खान

Amrita Singh and Sara Ali Khan
Image: saraalikhan95/Instagram

अमृता सिंह ने 80 के दशक में एक से बढ़कर एक फिल्में की। अमृता जितनी खूबसूरत थीं, उनकी बेटी सारा अली खान भी उतनी ही हसीन हैं। सारा को अभी बॉलीवुड इंडस्ट्री में आए ज्यादा वक्त नहीं हुआ है, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग हर दिन बढ़ती जा रही है। इसका कारण है उनका दिलकश और बेबाक अंदाज, जो उन्हें अपनी मां अमृता सिंह से मिला है।

7. जैकी श्राफ और टाइगर श्राफ

 Jackie Shroff and Tiger Shroff
Image: tigerjackieshroff/Instagram

जैकी श्राफ हिंदी सिनेमा के ऐसे कलाकार हैं, जो हर तरह के रोल में अपनी छाप छोड़ जाते हैं, चाहे किरदार हीरो का हो या विलेन का। उनके बेटे टाइगर श्राफ बिल्कुल उन्हीं के जैसे नजर आते हैं। टाइगर उन स्टार किड्स में से एक हैं, जिन्होंने अपने डांस और एक्शन के बलबूते अपनी पहचान बनाई है। टाइगर को फिल्म निर्माताओं ने लगे हाथों लिया है और अवार्ड शोज में भी उनका जलवा देखा जा सकता है। बच्चों के बीच भी टाइगर सबसे ज्यादा फेमस हैं।

8. पूजा बेदी और अलाया फर्नीचरवाला

Pooja Bedi and Alaaya Furniturewala
Image: alaya.f / Instagram

पूजा बेदी की बेटी अलाया को भी उनकी डेब्यू फिल्म जवानी जानेमन के बाद पहचान मिली है। अलाया अपनी मां और पूर्व अभिनेत्री पूजा बेदी जितनी ही खूबसूरत हैं। एक्टिंग के अलावा, अलाया एक बेहतरीन डांसर भी हैं। अलाया को डांस की प्रेरणा अपनी दादी प्रोतिमा बेदी से मिली है, जो प्रसिद्ध ओडिसी नृत्यांगना थीं। अलाया कटंपरेरी डांस के अलावा कत्थक भी कर लेती हैं।

9. करीना कपूर और तैमूर 

Kareena-Kapoor-and-Taimur
Image: therealkareenakapoor / Instagram

तैमूर अकेले ऐसे स्टार किड हैं, जिन्हें फैन्स बचपन से जानते हैं और उन्हें प्यार करते हैं। तैमूर के मोटे-मोटे गाल बिल्कुल मां करीना पर गए हैं। सिर्फ तैमूर शक्ल से ही मां पर नहीं हैं, बल्कि वो करीना की तरह बेहद नटखट और शैतान भी हैं। तैमूर को अक्सर करीना के साथ मस्ती के मूड में देखा जा सकता है, दोनों मां-बेटा साथ में परफेक्ट नजर आते हैं।

10. सुनील शेट्टी और अहान शेट्टी

 Sunil Shetty and Ahaan Shetty
Image: suniel.shetty/Instagram,suniel.shetty/Instagram

सुनील शेट्टी की अपनी एक अलग फैन फॉलोइंग है। उन्होंने बॉलीवुड में एंग्री यंग मैन से लेकर आवारा-आशिक टाइप रोल किए हैं। सुनील, हीरो और विलेन दोनों किरदारों में खूब जंचते हैं। उनके बेटे अहान फिल्मी दुनिया से दूर ही रहते हैं। अगर दोनों को साथ में देखा जाए, तो अहान में सुनील शेट्टी की थोड़ी बहुत झलक जरूर दिखाई देगी। बाप बेटे की जोड़ी को भले ही स्टेज शेयर नहीं करती, लेकिन छुट्टियों के दौरान की दोनों की मजेदार तस्वीरें आती रहती हैं।

तो कैसे लगे स्टार किड्स के अपने पैरेंट्स के साथ फोटाे और ये जानकारी? उम्मीद करते हैं कि आपको पसंद आए होंगे। ये सभी स्टार किड्स भले ही शक्ल-ओ-सूरत से अपने पैरेंट्स पर गए हों, लेकिन उनके जैसा मुकाम हासिल करने के लिए इन्हें अभी कड़ी मेहनत करनी होगी। ऐसी ही रोचक और मजेदार जानकारी के लिए हमारे अन्य आर्टिकल भी जरूर पढ़ें। इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें।

Was this article helpful?
thumbsupthumbsdown

Community Experiences

Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals.

Latest Articles