बिग-बी तक को करना पड़ा था मानसिक तनाव का सामना

Written by , BA (Mass Communication) Arpita Biswas BA (Mass Communication)
Last Updated on

सर्दी-जुकाम, पेट दर्द, सिरदर्द या अन्य शारीरिक परेशानी हो, तो हम तुरंत डॉक्टर के पास जाते हैं। वहीं, जब बात आती है मानसिक स्वास्थ्य की, तो इस पर बात करने तक से कतराते हैं, आखिर क्यों? क्यों आज भी हमारा समाज उस स्तर पर नहीं पहुंचा है, जहां मेन्टल हेल्थ से जुड़ी परेशानियां जैसे – डिप्रेशन व चिंता को लेकर खुलकर बात की जाए? हां, यूथ आइकॉन के तौर पर चर्चित बॉलीवुड स्टार्स ने इस विषय को जरूर गंभीरता से लिया है और इस पर खुलकर बात भी करते हैं। यहां हम कुछ ऐसे ही स्टार्स की बात कर रहें, जिन्होंने अपनी जिंदगी में डिप्रेशन व स्ट्रेस जैसी मानसिक परेशानियों का डटकर सामना किया और सभी के सामने इसे स्वीकार भी किया है।

दीपिका पादुकोण

स्टाइल डीवा दीपिका पादुकोण हमेशा अपनी फिल्मों से लोगों का दिल जीतने में कामयाब रही हैं। उनकी डिंपल वाली हंसी के पीछे भी एक वक्त दर्द रहा होगा, यह किसी ने नहीं सोचा होगा। ‘डिप्रेशन’ का शिकार रह चुकी दीपिका ने इस बात का खुलासा एक इंटरव्यू के दौरान किया था। उन्होंने इस विषय पर अपनी भावनाओं को खुलकर व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि कैसे वो डिप्रेशन के दौरान रोती रहती थीं, उन्हें कुछ भी अच्छा नहीं लगता था, लेकिन अपने विल पावर की वजह से इससे बाहर भी आ गईं। बाद में उन्होंने इस विषय को गंभीरता से लेते हुए ‘लाइव लव लाफ फाउंडेशन’ की शुरुआत भी की है।

अनुष्का शर्मा

Anushka Sharma
Image: Instagram @anushkasharma 

‘रब ने बना दी जोड़ी’ से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने वाली अनुष्का शर्मा का बबली अंदाज, उन्हें हर किसी का फेवरेट बना देता है। आप जानकर हैरान होंगे कि चुलबुली अनुष्का भी एक वक्त ‘चिंता’ जैसी मानसिक स्थिति से गुजर चुकी हैं। वह एंग्जायटी डिसऑर्डर यानी चिंता की समस्या की शिकार रह चुकी हैं और इससे उबरने के लिए उन्होंने मेडिकल हेल्प भी ली है। वह कई बार इस विषय पर खुलकर बात कर चुकी हैं। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि जैसे पेट दर्द होने पर हम डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं, तो मेन्टल हेल्थ के मुद्दे पर बात करने में कैसी हिचक।

अमिताभ बच्चन

Amitabh Bachchan
Image: Instagram @amitabhbachchan 

इस लिस्ट में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का नाम देखकर कई लोग चौंक जाएंगे, लेकिन, यह सच है। वर्ष 1996 में अमिताभ बच्चन एक्टर से प्रोड्यूसर बने थे और अपनी प्रोडक्शन कंपनी की शुरूआत की थी। वो बात और है कि इस प्रोडक्शन कंपनी के तहत बनी फिल्में एक बाद एक पिटती चली गईं। बाद में अमिताभ बच्चन को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा, जिस कारण वो काफी चिंतित रहने लगे। मान जाना है कि उनकी आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से वो डिप्रेशन का शिकार हुए थे, लेकिन बिग-बी को एंग्री यंग मैन ऐसे ही नहीं बुलाया जाता। उन्होंने यह बुरा दौर भी हिम्मत के साथ पार किया था। आज 75+ होने के बावजूद बॉलीवुड के सबसे कामयाब और चहेते स्टार्स में से एक हैं। इन दिनों वो फिर से ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में नजर आ रहे हैं।

सुशांत सिंह राजपूत

Sushant Singh Rajput3
Image: Instagram @sushantsinghrajput 

हाल ही में बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने पूरी दुनिया को झकझोर दिया। उभरते कलाकारों में अपना नाम शुमार करने वाले सुशांत ने कई हिट फिल्में दीं। उनकी फिल्म ‘छिछोरे’ में समाज के लिए कई सारे संदेश थे। चाहे वो आज की शिक्षा का विषय हो या बच्चे और माता-पिता के बीच संबंध से जुड़ा मैसेज हो, लेकिन शायद ही किसी ने सोचा था कि इतनी बेहतरीन फिल्म देने वाला सितारा खुद आसमान का सितारा बन जाएगा। सुशांत की मौत 14 जून 2020 को उनके मुंबई स्थित घर में हुई। पुलिस का मानना था कि सुशांत कुछ महीने से डिप्रेशन से पीड़ित थे, जिस कारण से उन्होंने आत्महत्या की।

परवीन बाबी

Parveen Babi
Image: Instagram @parveenbabi 

मानसिक समस्या ने एक और हस्ती की जान ले ली थी, वो कोई और नहीं बल्कि मशहूर एक्ट्रेस परवीन बाबी थीं। अपने जमाने में ग्लैमरस अभिनेत्रियों की लिस्ट में नाम शुमार कर चुकीं परवीन बाबी की जिंदगी उतार-चढाव से भरी थी। कहा जाता है कि उन्हें सिजोफ्रेनिया नामक मानसिक विकार था। जीवित रहते हुए उन्होंने कभी इस बात को स्वीकार नहीं किया। वहीं, परवीन के करीबी रह चुके एक चर्चित निर्माता-निर्देशक ने उनकी जिंदगी पर एक फिल्म भी बनाई थी। परवीन अपनी मौत से पहले बिल्कुल अकेली थीं। ऐसा कहा जाता है कि वो कभी अपने घर में किसी को आने नहीं देती थीं और उन्हें हमेशा अपनी जान का डर लगा रहता था।

इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद शायद आपको एहसास हो गया होगा कि मानसिक स्वास्थ्य के बारे में खुलकर बात करना कितना जरूरी है। यहां हम आपको एक और जानकारी दे दें कि वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) के अनुसार, लगभग 30 करोड़ लोग डिप्रेशन की बीमारी से प्रभावित हैं (1)। ऐसे में इससे बचने के लिए मानसिक स्वास्थ्य पर खुलकर बात करना जरूरी है। हम यही मानते हैं कि न सिर्फ इस विषय पर खुलकर बात करें, बल्कि अगर कोई इस विषय पर कुछ कहे, तो आप सुनें भी। याद रखें, हमें भारत को स्वस्थ बनाना है, सिर्फ शारीरिक ही नहीं, बल्कि मानसिक तौर पर भी।

Was this article helpful?
thumbsupthumbsdown

Community Experiences

Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals.

Arpita Biswas
Arpita Biswasब्यूटी एंड लाइफस्टाइल राइटर
.

Read full bio of Arpita Biswas
Latest Articles