गोदभराई रस्म को यादगार बना देंगे ये 5 अनोखे टिप्स

Written by Auli Tyagi Auli Tyagi
Last Updated on

In This Article

खिलखिलाता बचपन जब घर की दहलीज पर कदम रखने वाला हो, तो उस घर में उत्सव जैसा माहौल बन जाता है। भारत में तो वैसे भी जश्न मनाने का कोई मौका छोड़ा नहीं जाता। वहीं, जब बात हो घर में नन्हे मेहमान के आने की, तो थोड़ा धूम धड़ाका होना लाजिमी है। इसी खुशी को जाहिर करने के लिए गोदभराई यानी बेबी शावर समारोह का आयोजन किया जाता है। एक वक्त था जब गोदभराई की रस्म में सिर्फ पूजा और भोज का आयोजन होता था, लेकिन आजकल पूजा के साथ-साथ पार्टी देने का चलन भी शुरू हो गया है। अब अगर आप अपने या अपने किसी प्रियजन की बेबी शॉवर पार्टी को यादगार बनाना चाहते हैं, तो यहां दिए गए थीम्स आपकी मदद कर सकते हैं।

1. डिज्नी थीम

अगर गोदभराई की रस्म बच्चों की पार्टी की तरह कार्टून कैरेक्टर वाली हो, तो कहना ही क्या। जब बात कार्टून कैरेक्टर की होती है, तो डिज्नी का नाम सबसे पहले लिया जाता है। घर की डेकोरेशन से लेकर मेहमानों के कपड़े तक डिज्नी कैरेक्टर जैसे हो सकते हैं। इस पार्टी में जलपरी, सिंड्रेला और अलादीन जैसे कपड़े पहन कर मेहमान आपके आयोजन की शोभा बढ़ा सकते हैं। इस पार्टी में केक और क्राकरी भी डिज्नी के कार्टून शो से प्रेरित हो, तो इस थीम पार्टी में चार चांद लग जाएंगे।

2. पिलो सिटिंग

Pillow sitting
Image: Shutterstock

अगर आप राजसी ठाट-बाट दिखाना चाहते हैं, तो किसी गार्डन में पिलो सिटिंग का इंतजाम भी कर सकते हैं। घास पर बिछे आरामदायक गद्दे और तकिए आपके मेहमानों को एक अलग और सुविधाजनक अहसास दे सकते हैं। इस थीम के अनुसार आप शास्त्रीय संगीत, नृत्य या फिर भजन का आयोजन भी कर सकते हैं। खाने में मुगल व्यंजनों को शामिल करके इस पार्टी की शान को बढ़ाया जा सकता है। इस पार्टी के लिए आप अपने मेहमानों से पारंपरिक भारतीय परिधान पहन कर आने की गुजारिश कर सकते हैं। ऐसे माहौल में शतरंज या अंताक्षरी की बाजी खूब जमेगी।

3. फेयरी टेल डेकोरेशन

Fairy tale decoration
Image: Shutterstock

गोद भराई समारोह को खास बनाने के लिए यह थीम भी आंखें बंद करके अपनाई जा सकती है। इसके लिए आप व्हाइट कलर के साथ-साथ पिंक, लैवेंडर और आसमानी रंग की सजावट का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप फूलों या गुब्बारों की सजावट में से अपना पसंदीदा विकल्प चुन सकते हैं। इस थीम के साथ महिलाओं के लिए इवनिंग गाउन और पुरुषों के लिए सूट-बूट जैसे ड्रेस कोड खूब जचेंगे। आप चाहें तो चार्ट पेपर और कार्ड बोर्ड से कुछ हैंडमेड शो पीस बनाकर पार्टी एरिया को सजा सकते हैं। इस थीम के अनुसार, मेन्यू कार्ड में आप कॉटन कैंडी, चाकलेट्स, मिल्कशेक, कप केक और लॉलीपाप जैसे आइटम भी जोड़ सकते हैं।

4. डेस्टिनेशन पार्टी

Destination party
Image: Shutterstock

अगर आपका बजट अच्छा है, तो गोदभराई की ग्रैंड पार्टी का आयोजन किसी खास या पसंदीदा स्थान पर भी किया जा सकता है। इसके लिए आप इवेंट मैनेजर की मदद ले सकते हैं। समुद्र के किनारे, क्रूज पर या किसी प्राइवेट गार्डन में पार्टी करने की अनुमति मिल सकती है। सबसे बेहतर होगा कि गोदभराई के लिए पास में ही मौजूद किसी डेस्टिनेशन का चुनाव करें, क्योंकि प्रेगनेंसी में लंबी यात्रा करना असुविधाजनक हो सकता है।

5. कलर ड्रेस कोड पार्टी

Color Dress Code Party
Image: Shutterstock

बेबी शावर के लिए सभी मेहमान एक जैसे परिधान में सजे हों, तो कार्यक्रम की शोभा बढ़ जाती है। आप मेहमानों से वेस्टर्न या ट्रेडिशनल वियर में किसी खास रंग के कपड़े पहनने के लिए गुजारिश कर सकते हैं। अगर ऐसा करना संभव न हो, तो पार्टी के लिए एक जैसी एक्सेसरीज जैसे टोपी, जैकेट या पगड़ी का इंतजाम भी किया जा सकता है। एक जैसा ड्रेस कोड, आपकी गोद भराई की अलबम में शानदार तस्वीरों की वजह बन सकता है।

गोदभराई की रस्म को मनाने के जो टिप्स यहां दिए गए हैं, वो आपके इस खास पल को हमेशा के लिए यादगार बना देंगे। साथ ही ध्यान रहे कि गोदभराई के कार्यक्रम में गर्भवती महिला सबके आकर्षण का केंद्र रहती है, इसलिए हो सकता है वो व्यस्त दिखाई दे। ऐसी स्थिति में उसका विशेष ध्यान रखना भी जरूरी है। होने वाली मां के खान-पान और आराम का जरूर ख्याल रखें।

Was this article helpful?
thumbsupthumbsdown

Community Experiences

Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals.

Latest Articles