लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ऐसे मनाएं ईद
In This Article
रमजान खत्म होने को है और पाक त्यौहार ईद आने को है। महीने भर रोजा रखने और अल्लाह की इबादत करने के बाद जब ईद आती है, तो वो लम्हा हर रोजेदार के लिए खास होता है। ईद आए और जश्न न हो, साथ ही माहौल में मीठी सेवइयों की खुशबू न फैले ऐसा होना लाजमी नहीं है। हां, इस बार जश्न का रंग हर बार की तरह कुछ अलग जरूर है। बेशक, कोरोना के प्रकोप ने इस जश्न में खलल डाला तो है, लेकिन जोश को कम नहीं किया है। देशभर में लॉकडाउन है, जिस कारण इस बार खुल कर ईद मनाना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन मायूस होने की जरूरत नहीं है। हम कुछ ऐसे खास टिप्स लेकर आए हैं, जो न सिर्फ आपके जश्न को दोगुना कर देंगे, बल्कि सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का भी उल्लंघन नहीं होगा।
1. सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शॉपिंग
हर त्यौहार की तरह ही ईद में भी खरीददारी मायने रखती है, लेकिन इस लॉकडाउन में आप घर बैठे भी शॉपिंग कर सकते हैं। सरकार की नई गाइडलांइस के अनुसार, अमेजन जैसे कई ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स को काम करने की इजाजत मिल गई है। कुछ शॉपिंग साइट्स तो ऑनलाइन सेल का ऑफर तक दे रही हैं। ऑनलाइन शॉपिंग की सबसे अच्छी बात यह है कि आपको दुकानदार के साथ किसी कपड़े को दिखाने के लिए झिकझिक करने या भीड़भाड़ वाले दुकानों में जाकर देर तक इंतजार करने की भी जरूरत नहीं है। यहां तक कि ईद में बनने वाली सेवइयां, मिठाइयां और अन्य ड्राई फ्रूट्स तक ऑनलाइन मंगवाए जा सकते हैं। तो हो गया न शॉपिंग की शॉपिंग और सोशल डिस्टेंसिंग की सोशल डिस्टेंसिंग।
2. घर में ही ईद की नमाज
लॉकडाउन के चलते तमाम धार्मिक स्थल बंद हैं। इसलिए, रमजान की तरह ही ईद की नमाज भी घर में ही पढ़नी होगी। इस स्थिति में इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने एक बड़ा कदम उठाया है। इसके अध्यक्ष काजी मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने बताया है कि 20 मई से इस्लामिक सेंटर आफ इंडिया के वेब पेज पर ईद की नमाज पढ़ने के तरीके के बारे में जानकारी दी जा रही है, ताकि घर में रहते हुए नमाज पढ़ने में किसी तरह की परेशानी न हो। इसके साथ ही ख़ुत्बा भी सुनाया जाएगा, ताकि नमाज और ख़ुत्बा दोनों हो जाए। इसके अलावा, गूगल प्ले स्टोर पर ऐसे कई ऐप हैं, जिन्हें आप डाउनलोड करके ईद वाले दिन नमाज पढ़ सकते हैं। इन ऐप में नमाज को पढ़ने का पूरा तरीका बताया गया है। देखिए, मिल गया न घर बैठे-बैठे इसका भी हल।
3. जो हैं घर से दूर
कई लोग ऐसे हैं, जो लॉकडाउन के कारण ईद जैसे खास मौके पर भी घर से दूर हैं। वहीं, कुछ कोरोना वारियर्स की तरह देश की सेवा में जुटे हैं। बेशक, अपनों से दूरी का दर्द तो हर किसी को महसूस हो सकता है, लेकिन इस दर्द को थोड़ा कम जरूर किया जा सकता है। बस आपका एक छोटा-सा कदम उनके चेहरे पर मुस्कान लाने भर के लिए काफी है। आप ऑनलाइन कोई भी सरप्राइज गिफ्ट ऑर्डर करके अपने प्रियजनों को भेज सकते हैं। इसके अलावा, उनके लिए पैक्ड फूड जैसे – चॉकलेट, सोनपापड़ी, खजूर और उनकी पसंद की दूसरी चीजें ऑर्डर कर सकते हैं। साथ ही ईद पर वीडियो कॉल के जरिए उनसे बात कर सकते हैं।
4. स्वादिष्ट पकवान
बिरयानी, मटन कबाब, हलीम, शीर खुरमा, सेवई और ऐसे ही कई लजीज पकवान तो ईद की खासियत हैं। ऐसे में इस लॉकडाउन में अपने स्वाद को कम न होने दें, बल्कि उत्साह के साथ अलग-अलग तरीकों से घर में ही खाने की तैयारी करें। सेवई जो ईद की सबसे महत्वपूर्ण डिशेज में से एक है उसे भी आप घर में बना सकते हैं। यह बात कुछ गृहणियों ने साबित कर दी है। कुछ महिलाएं परिवार के साथ मिलकर मशीन से घर में ही आटा, मैदा, घी और रिफाइन तेल के साथ सेवई बना रही हैं। इस तरह की रेसिपीज आपको कई यूट्यूब चैनलों पर आसानी से मिल सकती हैं। इस बार ईद पर घर के पुरुष भी इस काम में महिलाओं की मदद कर सकते हैं। एक बार करके तो देखिए, यकीन मानिए ईद का मजा दाेगुना हो जाएगा।
5. सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मेहमान नवाजी
इस ईद मेहमान नवाजी का अनूठा तरीका अपनाएं, गले मिलकर नहीं ‘आदाब’ करके ईद की शुभकामनाएं दें। साथ ही घर में बाहर ही सैनिटाइजर की बोतल रखें, ताकि घर आने वाला हर शख्स हाथों को सैनिटाइज करके ही अंदर आए। ऐसा करने से आप न सिर्फ उनको सुरक्षित करेंगे, बल्कि खुद भी सुरक्षित रहेंगे। इसके अलावा, सरकार की सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक घर से बाहर रहने के नियम को फॉलो करें। बेहतर है अगर आपको अपने किसी परिजन के यहां जाना है, तो निर्धारित समय के बीच ही उनसे मुलाकात करके वापस आ जाएं। इसके अलावा, अगर आपके यहां भी कोई आए और उनका घर दूर हो, तो बेहतर है कि आप उन्हें अपने यहां ही रुकने की सलाह दें।
तो ये थे कुछ टिप्स जो लॉकडाउन में ईद के त्यौहार को आसानी से और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाने में आपकी मदद कर सकते हैं। ईद के इस खूबसूरत पर्व को जिंदादिली और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाकर, हम दुनिया को यह संदेश दे सकते हैं कि कोई कोरोना वायरस हमारे उत्साह को कम नहीं कर सकता है। अगर हम सभी साथ हैं, तो जीत जाएगा इंडिया।
Community Experiences
Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals.